राकेश झुनझुनवाला जीवन परिचय, नेट वर्थ, शिक्षा और परिवार इत्यादि | Rakesh Jhunjhunwala Biography In Hindi

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

Rakesh Jhunjhunwala Biography In Hindi: कुछ लोग ना केवल जीते – जीते धुम मचाते है बल्कि अपने जाने के बाद ही उनके नाम का सिक्का धुम मचाता रहता है और ऐसे ही एक व्यक्तित्व जिन्हें  बिग बुल व वॉरन बफेट  कहा जाता था, जो कि,  भारतीय स्टॉक मार्केट के सबसे बड़े झे हुए व अनुभवी निवेशक माने जाते थे जी हां, आप सही अनुमान लगा रहे है हम,  स्व. श्री. राकेश झुनझनवाला जी  की बात रहे है और उन्हीं पर आधारित होगा हमारा यह आर्टिकल जिसमे हम आपको विस्तार से Rakesh Jhunjhunwala Biography In Hindi  मे प्रस्तुत करेगे।

BiharHelp App

आपको बता दें कि, हमारे वे सभी युवा जो कि,  भारतीय स्टॉक मार्केट  मे, अपना  – अपना करियर बनाना चाहते है उनके लिए  राकेश झुनझुनवाला,  केवल एक  निवेशक या व्यापारी  ना हो कर पने – आप मे एक विश्वविघालय  हुआ करते थे जिनसे हमारे युवाओं को ना केवल  प्रेरणा  मिली है बल्कि स्टॉक मार्केट  में,  अपार सफलता प्राप्त करने के लिए  संतोषदायक प्रोत्साहन भी प्राप्त हुआ था।

लेकिन बडे ही दुख और अभाव के साथ हमें,  14 अगस्त, 2022 को  स्टॉक मार्केट के बिग बुल को  अन्तिम बिदायी  देनी पड़ी है क्योंकि इस प्रकार भले ही  राकेश झुनझुनवाला  हमारे बीच से चले गये है लेकिन उनके  टिप्स, स्टॉक मार्केट पर बादशाहत कायम  करने की ललक और जुनून  हर युवा में जीवित रहेगी और इसी जूनुन मे जीवित रहेगे  स्व. श्री राकेश झुनझुनवाला जी।

अन्त, हम आप सभी पाठको, युवाओं व निवेशको को विस्तार से Rakesh Jhunjhunwala Biography In Hindi  प्रस्तुत करने की कोशिश करेगे जिसके लिए आपको अन्त तक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा।

Rakesh Jhunjhunwala Biography In Hindi

Rakesh Jhunjhunwala Biography In Hindi – संक्षिप्त परिचय

नाम राकेश
पुरा नाम राकेश झुझुनवाला
लोकप्रिय नाम बिग बुल व वॉरेन फगेट
जन्म तिथि 5 जुलाई, 1960
जन्म स्थान हैदराबाद ( तेलंगाना )
निधन तिथि 14 अगस्त, 2022
निधन स्थान मुम्बई
पिता का नाम श्री.  राधे श्याम झुनझुनवाला
माता का नाम श्रीमति. उर्मिला झुनझुनवाला
शैक्षणिक योग्यता सी.ए
कॉलेज  सिडेनहेम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुम्बई
विश्वविघालय The Institute of Charted Accountant of India 
पेशा शेयर बाजार निवेशक, व्यापारी, व्यवसायी व सी.ए
राष्ट्रीयता भारती
कुल सम्पत्ति 4.2 बिलियन



राकेश झुनझुनवाला का जन्म कब, कहां और किस घराने मे हुआ था

स्टॉक मार्केट के बेताज बादशाह या फिर स्टॉक मार्कट का बिग बुल  कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला  का जन्म मूलतौर पर हैदराबाद ( तेलंगाना ) के रहने वाले चर्चित श्री. राधे श्याम जी झुनझुनवाला ( पिता ) व श्रीमति. उर्मिला झुनझुनवाला ( माता )  नामक दम्पत्ति के यहां पर  5 जुलाई 1960  मे हुआ था और यहीं से उनका शुरुआती जीवन शुरु हुआ जो कि, एक बाद एक सफलता की सीढ़िया चढ़ता गया।

Read Also – BCECE LE Rank Card 2022 Direct Link, How to Check & Download

Rakesh Jhunjhunwala Biography In Hindi

राकेश झुनझुनवाला के परिवार के सदस्य

पिता श्री. राधे श्याम जी झुनझुनवाला
माता जी श्रीमति. उर्मिला झुझुनवाला
पत्नी श्रीमति. रेखा झुनझुनवाला
पुत्र का नाम आर्यमन झुनझुनवाला और आर्यवीर झुनझुनवाला
पुत्री का नाम निष्ठा झुनझुनवाला

राकेश झुनझुनवाला की शैक्षणिक योग्यता क्या थी?

आईए अब, हम आप सभी पाठको व युवाओँ को विस्तार से कुछ बिंदुओं की मदद से बताते है कि, राकेश झुनझुनवाला  की  शैक्षणिक योग्यता  क्या थी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • राकेश झुनझुनवाला  की  शुरुआती शिक्षा  उनके  पैतृक शहर  अर्थात् हैदराबाद से ही शुरु हुई,
  • हैदराबाद से सामान्य शिक्षा  प्राप्त करने के लिए  राकेश  ने,  मायानगरी मुम्बई का रुख किया जहां पर उन्हें वाणिज्य शिक्षा की प्राप्ति हेतु वहां से सुप्रसिद्ध  सिडेनहेम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स  में, दाखिला लिया,
  • इसके बाद राकेश झुनझुनवाला  ने,  अपनी चार्टेड अकाउंटेन्ट  की शिक्षा प्राप्त करने के लिए The Institute of Charted Accountant of India  मे दाखिला लिया और
  • साल 1985 में  अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद उन्हें  सी.ए  के तौर पर कार्य करना शुरु किया आदि।

अऩ्त, इस प्रकार हमने आपको बताया कि,  राकेश झुनझुनवाला  की  शैक्षणिक योेग्यता  क्या थी लेकिन क्या आप जानते है कि,  राकेश जी, स्कॉक मार्केट की फील्ड मे कैसे आये यदि नहीं तो आईए जानते है……………..

राकेश झुनझुनवाला कैसे आयें स्कॉक मार्केट की लाईन में?

यहां पर हम व हमारे सभी युवाओं के लिए यह जानना बेहद जरुरी है कि, आखिर राकेश झुनझुनवाला  का  रुझान स्टॉक मार्केट में कैसे आया जिसे बताने के लिए हम, कुछ बिंदुओं की मदद लेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. कहा जाता है कि, राकेश झुनझुनवाला  के  पिता श्री. राधे श्याम जी झुनझुनवाला  एक जाने – माने सी.ए थे औऱ स्टॉक मार्केट  की भी गहरी समझ रखते थे जिसकी वजह से उनके घर पर आमतौर पर  स्टॉक मार्केट की बाते व चर्चायें होना बेहद स्वाभाविक था और इन सभी बातो व चर्चाओं का सीधा प्रभाव  राकेश झुनझुनवाला पर होना भी बेहद स्वाभाविक ही था जो कि, हुआ,
  2. राकेश झुनझुनवाला  अपने पिता जी से  स्टॉ मार्केट  को लेकर  सामान्य तौर पर बाते किया करते थे, अखबारो में,  स्टॉक मार्केट  की खबरो को बेहद रोचकता औऱ समर्पण के साथ पढा करते थे आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको बताया कि,  राकेश झुनझुनवाला  कैसे  शेयर बाजार  की दुनिया से प्रभावित हुए लेकिन क्या आप जानते है कि, जब राकेश झुनझुनवाला  ने,  शेयर बाजार मे अपना करियर बनाने  की बात कही तो उनके पिता  ने क्या था यदि नही तो आईए जानते है………………



शेयर बाजार मे करियर बनाने के राकेश के फैसले पर क्या कहा था उनके पिता जी ने?

आपको जानकर बेहद हैरानी होगी कि, जब  साल 1985 में राकेश झुनझुनवाला  ने,  अपनी सी.ए की पढ़ाई पूरी करके डिग्री  प्राप्त कर ली थी और  शेयर बाजार  में, अपने करियर बनाने के विचार को अपने  पिता  जी के सामने प्रस्तुत किया तो उनके पिता जी ने,  सीधे ही कहा था कि, बेशक तुम शेयर बाजार मे अपना करियर बनाओं लेकिन शेयर बाजार मे निवेश के लिए मैं तुन्हें 1 रुपया  ही नहीं दूंगा……………………..

अपने पिता जी से यह बात सुनकर ना केवल  राकेश सन्न रह गये बल्कि बुरी तरह से टूट भी गये थे लेकिन आखिर उनकी रगो मे भी खून तो उनके पिता का ही था सो निकल पड़े शेयर बाजार पर अपनी बादशाहत कायम करें  लेकिन किया आप जानते है कि, राकेश की शेयर बाजार पर बादशाहत कायम  करने की यात्रा कैसे रही यदि नहीं तो आईए जानते है………………….

राकेश लेकर शेयर बाजार के बिग बुल बनने तक का सफर कैसे रहा?

आइए अब हम आप सभी पाठको व युवाओं को विस्तार से कुछ बिंदुओं की मदद से बताते है कि,  राकेश झुनझुनवाला  ने, बिना पिता की सहायता लिये ही  शेयर बाजार पर अपनी हुकुमत  कायम करने के लिए कैसे अपनी यात्रा तय की जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • आपको बता दें कि, जिन दिनो  राकेश  अपनी  सी.ए  की पढ़ाई कर रहे थे उन्हेीं दिनो उन्होंने इधऱ – उधर काम करके कुल  5,000  रुपय जमा किये थे जिसे वे  शेर बाजार  में लगाने की सोच रहे थे लेकिन कोई अच्छा मौका नहीं मिल पा रहा था,
  • लेकिन कुछ ही समय के बाद  राकेश झुनझुनवाला  को शेयर बाजार में निवेश करने का एक सुनहरा अवसर मिला लेकिन रुपय कम पड़ गये जिसके चलते उन्होंने अपने भाई के किसी ग्राहक से , फिक्स्ड् डिपॉजिट की तुलना मे 18 प्रतिशत राशि लौटान के वादे के साथ ही 1.25 लाख रुपय उधार लिये,
  • शेयर बाजार  में, अपने  करियर के शुरुआती चरणो में,  राकेश झुनझुनवाला ने,  टाटा टी  के 5,000 शेयर को 43 रुपय  के भाव से खरीदा था और कुछ समय बाद ही टाटा टी के शेयर के दाम 43 से बढ़कर 143 हो गये और तब राकेश ने अपने 5,000 शेयर बेच दिये और लागत राशि से 3 गुणा अधिक मुनाफा कमाया औॅऱ
  • इसी प्रकार राकेश झुनझुनवाला  लगातार  शेयर बाजार  की  बारीकियो को समझते हुए इस क्षेत्र मे अपने पैर पसारने लगे औऱ आखिरकार उनकी बादशाहत, शेयर बाजार पर कामय हो गई आदि।

इस प्रकार कुछ बिंदुओं की मदद से हमने आपको विस्तार से राकेश झुनझुनवाला  के शेयर बाजार की सफल यात्रा के बारे में बताया लेकिन क्या आप जानते है कि,  शेयर बाजार पर सफलता प्राप्त करने की राकेश झुनझुनवाला की रणीनिती किया थी  यदि नहीं तो आईए जानते है……………………..



किस रणनीति के बल पर राकेश झुनझुनवाला ने शेयर बाजार पर कामय की अपनी बादशाहत?

चलिए अब, हम आपको  कुछ बिंदुओं की मदद से राकेश झुनझुनवाला  की  शेयर बाजार को लेकर  रणनीति के बारे मे बतायें जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • राकेश, सदैव गलतियां करने के लिए तैयार रहते थे लेकिन साथ ही साथ वो अपनी इन सभी गलतियो से पूरा – पूरा सबक भी सिखा करते ताकि आगे इसी प्रकार की गलती ना हो,
  • किसी गलत कम्पनी का शेयर खऱीदने औऱ हानि उठाने के बावजूद भी  राकेश झुनझुनवाला  ने, किसी भी कम्पनी को गलत नहीं ठहराया बल्कि अपनी गलती को पहचाना और उससे सबक सीखा,
  • राकेश झुनझुनवाला ने,  चुनौतियो को सदैव अवसर  के तौर पर लिया और उसके लिए खुद को तैयार रखा आदि।

अऩ्त, उपरोक्त बिंदुओं की मदद से हमने आपको राकेश झुनझुवाला  की  शेयर बाजार  को लेकर जारी रणनीतियो के बारे मे बताया लेकिन क्या आप जानते है कि,  राकेश झुनझुनवाला का निधन कब और कैसे हुआ  यदि नहीं तो आईए जानते है…………..

राकेश झुनझुनवाला का निधन कब, कैसे और कहां पर हुआ?

शेयर बाजार के  बिग बुल  के निधन पर पूरे देश मे  शोक  की लहर दौड़  गई है और इसीलिए आइए अब हम आपको  कुछ बिंदुओं की मदद से बताते है कि, उनका निधन कब, कैसे औऱ कहां हुआ  जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • राकेश झुनझुनवाला का जब निधन हुआ तब वे  62 साल  के थे,
  • वे लम्बे समय से बीमारी के शिकार थे और  14 अगस्त, 2022  को  सुबह के 6 बजकर 45 मिनट पर  राकेश झुनझुनवाला को  मुम्बई के ब्रीच कैंडी  अस्पताल मे भर्ती किया गया,
  • लेकिन भर्ती करने के  कुछ पलो बात ही  चिकित्सो  ने, यह  आधिकारीक पुष्टि की कि, राकेश झुनझुनवाला का निधन अस्पताल लाने से पहले ही हो गया था औऱ वे मृत अवस्था मे अस्पताल मे लाये गये थे और
  • अन्त मे, इस प्रकार  शेयर बाजार एक बादशाह  के जीवन का एक पहलू का अन्त हुआ क्योंकि राकेशन झुनझुनवाला अपने युवाओं व प्रशंसको  के लिए सदैव जीवित रहेंगे।

इस प्रकार हमने आपको बताया कि,  राकेश झुनझुनवाला का  निधन कब , कहां और कैसे हुआ लेकिन  प्रधानमंत्री मोदी ने, उनके निधन पर क्या कहा, क्या ये आप जानते है यदि नहीं तो आईए जानते है



शेयर बाजार के बादशाह के निधन पर क्या बोले पी.एम मोदी?

पी.एम मोदी, 14 अगस्त, 2022  को  राकेश झुझुनवाला  के  निधन की खबर पाते ही शोकातुर  हो गये औऱ खुद को संभालते हुए उन्होंने ट्विटर पर अपने विचार सांझा किये जो कि, इस प्रकार से हैं –

राकेश झुनझुनवाला अदम्य थे। जीवन से भपूर, मजाकिया और अंर्तदृष्टिपूर्ण वह वित्तीय दुनिया मे एक अमिट योगदान छोड़ गये । वे भारत की प्रगति के बारे मे भी बहुत भावुक थे। उनका निधन दुखद है। उनके परिवार व प्रशंसको के प्रति मेरी संवेदना।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से बताया कि,  राकेश झुनझुनवाला  के निधन पर  पी.एम मोदी  ने क्या  कहा ताकि आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।

राकेश झुनझुनवाला नेट वर्थ क्या है?

कुल सम्पत्ति 4.2 बिलियन
कुल सम्पत्ति रुपयो में 31,320 करोड़ रुपय
महिने की आमदनी 100 करोड़ से अधिक
सालाना आमदनी 1,120 करोड़ से अधिक

सारांश

अपने इस आर्टिकल मे, हमने अपने सभी युवाओं, पाठको व  शेयर बाजार मे करियर बनाने वाले या बनाने जा  रहे युवाओं को विस्तार से Rakesh Jhunjhunwala Biography In Hindi के बारे मे बताया ताकि आप उनके जीवन से प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त करके अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।

अन्त, हमें उम्मीद है कि, आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।

क्विक लिंक्स

Join Our Telegram Group Click Here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *