SP Ki Salary Kitni Hoti Hai – जानिए एसपी कितना कमाते है

SP Ki Salary Kitni Hoti Hai – एसपी जिसे सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस भी कहा जाता है। हिंदी में इस पद को अधीक्षक भी कहा जाता है। एक जिला में जितने भी पुलिस अधिकारी होते हैं एसपी उन सब का मुखिया होता है। एसपी के कार्य को सरल बनाने के लिए अधीक्षक (SP) को तीन भागों में विभाजित किया गया है। सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP), उपा अधीक्षक (DSP) कुछ बड़े इलाकों में (SSP) भी होता है। मगर क्या आप जानते हैं कि एक पुलिस अधीक्षक की कितनी तनख्वाह होती है। आज इस लेख में हम आपको SP Ki Salary Kitni Hoti Hai के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने जा रहे है। SP Ki Salary Kitni Hoti Hai

BiharHelp App

समाज में शांति बना कर रखना लोगों को एक साथ बिना लड़ाई झगड़े के लेकर चलने की जिम्मेदारी सपा की होती है। एक जिले में नियम कानून को बरकरार रखना और अपराध का रोकथाम करना उनका मुख्य कार्य होता है। जिले में हर तरह की सुरक्षा का प्रबंध करना एक एसपी का कार्य होता है इसके लिए सरकार उन्हें कितनी तनख्वाह और कौन-कौन सी सुविधा देती है उसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है।

Must Read

SP Ki Salary Kitni Hoti Hai – Overview

Name of Article SP Ki Salary Kitni Hoti Hai
Category of Article Salary
Job Location All India
Average Salary Rs. 56,000 to Rs. 70,000 per month
Eligibility Clear UPSC Exam
Apply Date Not Known



SP का क्या काम होता है?

एसपी का कार्य एक जिले में शांति बनाकर रखना होता है। किसी भी जिले के सभी पुलिस का मुखिया एसपी होता है। इस पद को अधीक्षक के नाम से भी जाना जाता है और इनका मुख्य कर्तव्य जिले में सुरक्षा बरकरार रखना है।

किसी भी जिले में अपराध चोरी डकैती लड़ाई झगड़े पर रोकथाम रखना एसपी का महत्वपूर्ण कार्य होता है। किसी भी जिले में अधीक्षक का काम सबसे महत्वपूर्ण होता है इस वजह से सरकार एसपी को एक बंगला देती है और उनकी सुरक्षा के लिए बॉडीगार्ड दिया जाता है साथ ही नौकर चाकर और एक अच्छी तनख्वाह भी दी जाती है।

SP Ki Salary Kitni Hoti Hai 2023

अधीक्षक या सुपर इंडेंट ऑफ पुलिस का कार्य करने पर सरकार लगभग हर जिले में इस पद पर विराजमान व्यक्ति को कितनी तनख्वाह देती है उसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है – 

Name of Post  Salary 
Deputy Superintendent of Police  ₹56,100
Additional Superintendent of Police  ₹67,700
Senior Superintendent of Police  ₹78,800
Deputy Inspector General of Police  ₹1,31,000
Inspector General of Police  ₹1,45,000
Director General of Police  ₹2,25,000



SP का पावर क्या है? 

Superintendent of Police या सपा जिला का एक बड़ा पद होता है जिस पर कार्य करने वाले व्यक्ति को सरकार की तरफ से कुछ खास ताकत दिया जाता है जिसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है – 

  • एसपी जिला के किसी भी पुलिस अधिकारी को उसके गलती पर सस्पेंड कर सकता है।
  • एक जिला में जितने भी पुलिस अधिकारी और जितने भी थाना होते हैं इसमें उन सब का मुखिया होता है।
  • एसपी पुलिस फोर्स की मदद से जिला को शांत करने के लिए जिला में किसी भी प्रकार की कार्रवाई कर सकता है।
  • एक जिला के सभी पुलिस अधिकारियों को अपना कार्य एसपी से पूछ कर करना होता है।

एसपी कैसे बने?

अगर आप एसपी के पद पर विराजमान होना चाहते हैं और जिला में अपनी धवस बरकरार रखना चाहते हैं तो आपको स्पीक इन नौकरी प्राप्त करने के लिए यूपीएससी की परीक्षा पास करनी होगी जिसकी कम दर प्रक्रिया नीचे बताई गई है – 

  • सबसे पहले यूपीएससी की प्रेलिम्स परीक्षा पास करनी होगी।
  • इसके बाद आपको यूपीएससी की मेंस परीक्षा पास करनी होगी जिसमें अलग-अलग विषय की लिखित परीक्षा होती है।
  • अब आपको इंटरव्यू पास करना होगा जहां आपको कुछ सवालों का जवाब देकर अपनी एक अच्छी पर्सनालिटी की छाप छोड़नी होगी।
  • इसके बाद 1 साल की ट्रेनिंग होगी और आपको किसी जिले में ASP या DSP के पद पर नौकरी दी जाएगी।
  • जब आप 3 से 5 साल का अनुभव प्राप्त कर लेंगे तब आपको किसी जिले में एसपी के रूप में भेजा जाएगा और वहां आप उसे जिले के अभी पुलिस के मुखिया होंगे।

 निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको SP Ki Salary Kitni Hoti Hai के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है जिसे पकड़ने के बाद आप आसानी से समझ गए होंगे कि एसपी की तनख्वाह कितनी होती है और किस तरह की सुविधा इस पद पर दी जाती है अतः इस लेख को अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूले।

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *