Phonepe Se Train Ticket Kaise Book Kare : जानें फोनपे से ट्रेन टिकट कैसे बुक करें?

तो आप लोग घर बैठे आसानी से घर बैठे PhonePe एप्लीकेशन के द्वारा ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं जिसके लिए आज के इस आर्टिकल के द्वारा हम आप लोगों को विस्तार पूर्वक Phonepe Se Train Ticket Kaise Book Karen के बारे में बताएंगे, जिसे पढ़कर बिना कहीं गए आप लोग आसानी से ट्रेन का टिकट बुक करके रेलवे के सफर का आनंद उठा सकते हैं, तो आज के इस पोस्ट को धैर्यपूर्वक पूरा जरूर पढ़ें।

BiharHelp App

Phonepe Se Train Ticket Kaise Book Kare

Read Also

CUET 2025: सीयूईटी 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रैशन प्रक्रिया हुई सुरु, जाने क्या है पूरी रजिस्ट्रैशन प्रक्रिया, किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरुरत और लास्ट डेट?

Phonepe Se Train Ticket Kaise Book Kare 2025 : Overview

Name Of The App PhonePe
Name Of The Article Phonepe Se Train Ticket Kaise Book Kare Oniine 2025 | Phonepe Se Train Ticket Kaise Book Karen
Objective Of Article Phonepe Se Train Ticket Kaise Book Karte Hain के बारे में पूर्ण जानकारी बताना
Mode Of Booking Online
Type Of Article Latest Update
Official Website Click Now
Full Details Information Of Phonepe Se Train Ticket Kaise Book Kare कृपया इस आर्टिकल को धैर्यपूर्वक पूरा पढ़ें।

Phonepe Se Train Ticket Kaise Book Karen – जान इसके महत्वपूर्ण सुविधा

Phonepe Se Train Ticket Kaise Book Kare के कुछ सुविधा निम्न है:-

  • किसी भी एजेंट के पास जाने का झंझट खत्म,
  • कंफर्म टिकट चेक करने का विकल्प,
  • टिकट बुक करने हेतु पेमेंट जमा करने का यूपीआई, डेबिट कार्ड जैसे बहुत सारा विकल्प,
  • IRCTC लॉगिन सीधे फोनपे एप्लीकेशन से लिंक,
  • यात्रा का संपूर्ण जानकारी एक ही स्थान पर

Step By Step Procces For Phonepe Se Train Ticket Kaise Book Kare

यहां पर आपको स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया Phonepe Se Train Ki Ticket Kaise Book Kare के बारे में बताएंगे, जो नीचे कुछ इस प्रकार है :-

Phonepe एप्लीकेशन खोलें:-

  • Phonepe Me Train Ticket Kaise Book Kare के लिए सर्वप्रथम अपने फोन के प्ले स्टोर पर आना होगा।
  • यहां पर आ जाने के बाद Phone Pe एप्लीकेशन को अपडेट कर लेना होगा।
  • अपडेट कर लेते हैं तो डिवाइस में ओपन कर लेना होगा।
  • ओपन करने के बाद इंटरफेस कुछ इस प्रकार से मिलेगा।
  • Phonepe Se Train Ticket Kaise Book Kare

Travel सेक्शन में आ जाएँ :

  • Phonepe एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करना होगा।
  • थोड़ा नीचे आप लोगों को “Travel & Transit” विकल्प मिलेगा,
  • जहां पर क्लिक करना होगा।
  • Phonepe Se Train Ticket Kaise Book Kare

“Train” ऑप्शन का चुनाव करें:-

  • Travel” के क्षेत्र में आने के बाद यहां पर ‘Train Ticket’ अर्थात “Train” का विकल्प मिलेगा,
  • जहां पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर ” IRCTC ” से जुड़ा इंटरफेस दिखाई देने लगेगी,
  • यह इंटरफेस सभी अन्य टिकट बुकिंग एप्लीकेशन के जैसा ही होगा।
  • Phonepe Se Train Ticket Kaise Book Kare

स्टेशन का चुनाव करें :-

  • आप सभी को यहां पर दो स्थान का नाम दर्ज करना है।
  • Phonepe Se Train Ticket Kaise Book Kare
  • ‘पहले” Form : – { जहां से यात्रा शुरू करना चाहते हैं वहां का स्टेशन का नाम चयन करना है (जैसे: पटना) }
  • अब To : { जहां तक जाना है वहां का स्टेशन का नाम चयन करना है (जैसे: दिल्ली) }

आप निर्धारित स्टेशन का नाम जैसे ही लिखेंगे एक से दो अक्षर तो उससे संबंधित स्टेशन का सूची आप लोगों के सामने आ जाएगा तो सही विकल्प का चुनाव कर ले ना है।

Phonepe Se Train Ticket Kaise Book Kare

यात्रा की तिथि का चुनाव करें:-

  • स्टेशन चयन करने के बाद आपको उस तिथि का चयन करना है,
  • जिस दिन आप लोग यात्रा करने हेतु इच्छुक हैं।
  • Phonepe Se Train Ticket Kaise Book Kare
  • नीचे जो दिख रहा है कैलेंडर इसमें महीना सेलेक्ट करने के लिए महीना वाला ऑप्शन (May 2025) पर क्लिक करना है।
  • और जून / जुलाई या अपने यात्रा अनुसार महीना का चयन करना है।
  • इसके बाद जिस तिथि को यात्रा का आनंद लेना चाहते हैं अर्थात यात्रा सफल करना चाहते हैं, उस तिथि का चयन करना है।

‘Train’ खोजें :-

  • स्टेशन एवं तिथि का चुनाव कर लेने के बाद ट्रेन खोजने के लिए “Search Trains” पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपका डिवाइस में चुनी गई तिथि एवं स्टेशन के आधार पर सभी उपलब्ध ट्रेन का लिस्ट नजर आने लगेगा।
  • Phonepe Se Train Ticket Kaise Book Kare

ट्रेन तथा क्लास का चुनाव करें :-

  • आपको ट्रेन का संपूर्ण जानकारी मिलेगा:-
    • ट्रेन का नाम एवं नंबर
    • ट्रैन कितना बजे खुलेगी इसकी समय और कहां रुकेगी इसकी जानकारी,
    • कौन-कौन सा सीट रिक्त है- 2S (जनरल), SL ( स्लीपर), 3AC, 2AC इत्यादि
    • सीट की रिक्त (AVL का अर्थ है की सीट उपलब्ध है, WL का अर्थ है कि वेटिंग लिस्ट है।
    • Phonepe Se Train Ticket Kaise Book Kare
  • महत्वपूर्ण बातें :- जहां पर! AVL ” लिखा दिखाई दे रहा है वही बुक करना है क्योंकि इसका मतलब की सीट मिलने की 99.9% संभावना है

अपना पसंदीदा क्लास में टिकट बुकिंग करें :-

  • आप जिस भी क्लास में सफर का आनंद लेने हेतु इच्छुक है उस पर टच कर देना है।
  • फिर किराया नजर आएगा अगर कीमत एवं सीट आपको अच्छा लगता है यानी कि आपका बजट के अनुसार है,
  • एवं इसे बुक करना चाहते हैं,
  • तो “Book Ticket” पर क्लिक कर देना है।

यात्री की जानकारी सही-सही दर्ज करें:-

  • जिसके नाम पर टिकट बुकिंग करना चाहते हैं उस यात्री की जानकारी सही-सहीदर्ज दर्ज करना है।
    • आधार के अनुसार पूरा नाम,
    • आयु,
    • जेंडर,
    • बर्थ प्रेफरेंस:- लोअर, मिडल, अप्पर साइड, लोअर इत्यादि।
  • हमारी राय :- बुजुर्ग / महिलाओं का टिकट बुक कर रहे हैं तो लोअर बर्थ का चुनाव अत्यधिक सुविधाजनक होता है।

1 से अधिक यात्री जोड़ने हेतु यें करें :

  • यदि एक से अधिक यात्री का टिकट बुक करना चाहते हैं तो “Add New Passenger” ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • तथा नया पैसेंजर की एक-एक जानकारी सही-सही दर्ज करना है।

मोबाइल नंबर एवं IRCTC लॉगिन :-

  • पहले से लिंक हुआ मोबाइल नंबर आपको दिखेगा,
  • यदि आईआरसीटीसी अकाउंट पहले से आप लिंक नहीं किए हैं,
  • तो लिंक करने की आवश्यकता पड़ेगी,
  • इस स्थिति में आप Phone Pe के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं।

एक्स्ट्रा चार्ज से बचने के लिए यें करें :-

  • पेज के नीचे आपको कोई ऑप्शन दिखेंगे, उदाहरण :- “No, I don’t want free cancellation”। अगर आप एक्स्ट्रा चार्ज देने से बचना चाहते हैं, तो इस ऑप्शन को टीक ✅ कर देना है।
  • टीक नहीं करने पर सिस्टम एक्स्ट्रा शुल्क जोड़ देता है।

पेमेंट करें एवं टिकट बुकिंग कंफर्म करें:-

  • अब आप सभी पेमेंट ऑप्शन पर आ जाएंगे,
  • तो यहां यूपीआई / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड वाले इत्यादि में से कोई एक विकल्प चयन करना है।
  • और पेमेंट भुगतान कर देना है।
  • तथा टिकट बुकिंग कंफर्म करना है।

अतः इस प्रकार टिकट बुक हो जाएगा तथा उसका विवरण एसएमएस एवं ईमेल के द्वारा आप लोगों को प्राप्त होगा।

टिकट बुकिंग करने के बाद क्या करें

  • SMS या ईमेल के द्वारा मिला हुआ टिकट को सुरक्षित रखें।
  • PNR स्टेटस चेक करें, इसके लिए Train Man या NTES एप्लीकेशन का उपयोग करें।
  • सीट वेटिंग में होने पर ट्रैक करते रहें।
  • यात्रा से पहले अर्थात यात्रा के दौरान पहचान पत्र या आधार कार्ड अपने पास जरूर रखें।

निष्कर्ष

दोस्तों ट्रेन से सफर का आनंद लेने हेतु टिकट बुकिंग का आसानी एवं तेज तरीका की खोज कर रहे हैं तो फोन पे एप्लीकेशन के द्वारा टिकट बुकिंग करना आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है, जिसके लिए इस आर्टिकल के द्वारा Phonepe Se Train Ka Ticket Kaise Book Kare के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा किए हैं।

अंत आर्टिकल के अंतिम चरण में आप सभी से उम्मीद है कि इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट जरुर कर देंगे।

क्विक लिंक्स

Direct Link To Download App
Official Website Visit Now
Join Our Telegram Channel Join Now

FAQs – How To Book Train Ticket In Phonepe

1. Phonepe Se Train Ticket Kaise Book Kare In Hindi ?

App में जाकर Travel क्षेत्र से Train चयन करके, आगे की प्रक्रिया पूरा करके टिकट बुक कर सकेंगे।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

rajeev

Rajeev is a passionate and trustworthy author at BiharHelp, bringing you the freshest updates on government schemes, job openings, exam results, and admit cards. He focuses on delivering clear, accurate, and useful information that helps readers stay ahead in their government job journey. Rajeev believes that good information can make all the difference, so he works hard to keep content simple and reliable. If you have any questions or want more details, just leave a comment — Rajeev is always ready to help!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *