किसी भी सरकारी योजना के पैसे चेक करे चुटकियों में | PFMS Know Your Payment Without OTP 2021 Check Right Now

PFMS Know Your Payment Without OTP: आपके बैंक अकाउंट में भी सरकारी योजना के पैसे आते है। लेकीन आपको अच्छे से पता नही चल पाता की कितने पैसे आए और कितने आपके है। अगर किसी बार आप सरकारी योजना के पैसे चेक भी करना चाहो तो उसमे भी otp चाहीए होता है।लेकीन आज हम आपको इस आर्टिकल की सहायता से बताएंगे की कैसे आप PFMS Know Your Payment Without OTP Check कर सकते हो।

BiharHelp App

PFMS know your payment without otp से सबंधित आपको जो भी जानकारी चाहीए वो सभी हम इस आर्टिकल की सहायता से आपको बताएंगे। कैसे आप PFMS know your payment without otp check कर सकोगे वो भी आप इस article की सहायता से जानोगे। इससे संबंधित सारी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पुरा अंत तक पढे।

PFMS Know Your Payment Without OTP 2021

PFMS Know Your Payment Without OTP

कोई बार आपके बैंक अकाउंट में पैसा क्रेडिट होता रहता है लेकीन आपको पता नहि चल पाता की वो पैसा कोन भेजता है या कहासे आता है। आप कोई बार जानने की बहुत कोशिश करते हो फिर भी आपको पता नहि चल पाता।

आपके इस समस्या का समाधान आज हम इस आर्टिकल में बताएंगे की कैसे आप PFMS know your payment without otp के आप अपने बैंक खाते में जमा होने वाले पैसे के बारेमे जान सकोगे।

उसके लिए आपको किसी cyber cafe ka भी सम्पर्क करने की कोइ जरुरत नही है। आपको सिर्फ अपने फ़ोन में एक एप को Download करना होगा और उसकी सहायता से आप जान सकोगे।



PFMS know your payment without otp क्या है?

PFMS एक Software है , जिसका पूरा नियंत्रण सरकार के पास होता है । इस Software में सरकार भारत ने प्रत्येक नागरिक की Details को Upload कर के रखा हुआ है और समय- समय पर Update करती रहती है । इसी के माध्यम से सरकार लाभार्थी को सब्सिडी या धन लाभ देती है । लोगों के DATA को Update Planning Commission करता है ।

Planning Commission यानि निति आयोग ही उन व्यक्तियों की सूची बनाता है , जिनको लाभ देना होता है । जब सरकार किसी योजना के तहत लोगों को लाभ देने का निर्णय करती है तो निति आयोग उन सभी लोगो की सूची बनाता है , जिन लोगों को लाभ दिया जाना है । अब इनकी Bank Details की सूची बनायीं जाती है और इन सभी के Account में एक साथ धनराशि को डाल दिया जाता है । इस तरह पैसा लाभार्थी के खाते में आसानी से आ जाता है ।

PFMS know your payment without otp Basic Info

Department Name Public Financial Management System (pfms)
शुरूआत  2008
Location All Over India
Mode online
लाभार्थी देश के सभी लोग
उद्देश्य नागरिकों को ऑनलाइन बैंक खाता स्टेटस
देखने की सुविधा प्रदान करना

PFMS know your payment के लाभ

अगर आप भी सरकारी योजना का फ़ायदा ले रहे है तो आपको पता होना चाहिए की pfms के क्या लाभ है। Pfms के लाभ यहा निचे बताई है:

  • PFMS के माध्यम से समस्त जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
  • कोई भी नागरिक ऑनलाइन पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से घर बैठे पेमेंट चेक कर सकते है।
  • इसके उपयोग से नागरिकों के समय की बचत भी होगी।
  • ऑनलाइन जानकारी प्राप्त होने से भुगतान सीधे लाभार्थी क्र बैंक खाते में करने से भ्रष्टाचार में कमी आएगी।
  • लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:

ई श्रम पेंशन योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन | E Shram Pension Yojana 2021

PFMS Know Your Payment Without OTP के ज़रिए payment Check karane ki process

अगर आप भी अपने बैंक खाते में आ रहे पैसे कोनसी  सरकारी योजना से आ रहे है, और कितनी राशि आपके अकाउंट में जमा हो रही है उससे संबंधित अगर आपको भी जानकारी चाहिए तो यहा निचे दी हुई है स्टेप बाय स्टेप।

Step 1

सबसे पहले आपको एक एप की जरुरत पड़ेगी। जिसकी download link यहां निचे important links के table में दी हुई है। इसके अलावा आप सीधे ही pfms की official website पर भी जा सकतें हो।

उस App ka नाम UMANG है सबसे पहले एस ऐप को download कर लीजिए।

PFMS know your payment without otp

PFMS Know Your Payment Without OTP

Step 2

उसके बाद जब आप इस ऐप को फ़ोन में install कर लोगे तो उसके बाद सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करनी होगी।

PFMS know your payment without otp



Step 3

जब आपका registration ho जाए तो उसके बाद आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नम्बर की सहायता से आप login कर सकतें है। तो login कर लीजिए।

PFMS know your payment without otp

PFMS Know Your Payment Without OTP

Step 4

उसके बाद आप UMANG App के official Home Page पर पहोंच जाओगे। वहा आपको All service के नाम से निचे की साइड एक ऑप्शन मील जाएगा। उस पर क्लिक कर दीजिए।

PFMS know your payment without otp

Step 5

जैसे ही आप All service पर क्लीक करोगे तो आप दुसरे पेज पर पहोंच जाएंगे। वहा भारत सरकार के ज़रिए जितनी भी सर्विसेज है वो सभी वहा पर दिखेगी। वहा आपको उपर एक सर्च का आइकन मिलेगा वहासे आपको pfms लिखके सर्च करना है। तो आपको pfms का आइकन दिखेगा उस पर क्लीक कर दीजिए।

PFMS know your payment without otp

Step 6

जैसे ही आप pfms के option पर क्लीक करोगे तो आपके सामने तीन option आ जाएंगे। उसमे आप know your payment Status पर क्लिक करे। जैसे ही आप उस ऑप्शन पर क्लीक करोगे तो आपके सामने दूसरा पेज open हो जाएगा।

PFMS know your payment without otp

PFMS Know Your Payment Without OTP

Step 7

उसके बाद आपके सामने दूसरा पेज ओपन हो जाएगा उसमें आपके बैंक खाते की जानकारी मांगी जाएगी। आप जिस भी बैंक का status Check करना चाहते है। उसी बैंक खाते की जानकारी भरे। इतना होने के बाद  next ke ऑप्शन पर क्लीक कर दीजिए।

उसके बाद आपके सामने तीन option आएंगे उसमे आप जिस भी योजना के पैसे देखना चाहते हो उस पर क्लिक  कर दीजिए। जैसे ही आप क्लिक करोगे आपसे सामने सारी जानकारी आ जाएगी आपके बैंक खाते में कहासे पैसे आए है और  कोनसी योजना से आए है और कितने पैसे आए है वो सारी जानकारी आपके सामने होगी।

तो इस तरह तरह से आप अपने बैक खाते में जमा होने वाले सरकारी पैसे की जानकारी देख सकते है।

Important links



UMANG (Official App) Download now
Official website Visit now

FAQs

PFMS से सम्बंधित आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

पीएफएमएस से सम्बंधित आधिकारिक वेबसाइट pfms.nic.in है।

पेमेंट स्टेटस चेक कैसे करें ?

सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ। होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा। होम पेज पर आपको नो योर स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। फॉर्म भरें और उसके बाद आपके सामने सम्पूर्ण जानकारी आ जाएगी।

PFMS की Full Form क्या है ?

PFMS की फुल फॉर्म Public Financial Management System है।

PFMS से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

1800 118 111

PFMS में कोन पैसा चेक कर सकता है?

वे सभी लोग जिनके पास बैंक खाता है। इसके अलावा जिसके बैंक खाते में सरकारी योजना का पैसा जमा होता है।

Conclusion

आज हमने इस आर्टिकल की सहायता से जाना की कैसे आपके बैंक खाते में सरकारी योजना के ज़रिए जो पैसा जमा होता है वो आप कैसे चेक कर सकते हो (PFMS Know Your Payment Without OTP)। उसे चेक करने के लिए क्या क्या प्रोसेस है वो सभी हमने इस आर्टिकल की सहायता से जाना।

अगर आपको हमारे ज़रिए दी गई जानकारी अच्छी लगती हो आप इस article को अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकतें है।

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Ajit Kumar

अजीत कुमार Digital Creator: Blogger | YouTuber Founder & CEO: Www.BiharHelp.iN मैं बिहार का रहने वाला हूँ और मेरी पहचान एक डिजिटल क्रिएटर, ब्लॉगर, और यूट्यूबर के रूप में है। मैंने www.BiharHelp.in की स्थापना की है, जो लोगों को इंटरनेट से संबंधित सभी प्रकार की ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है। मेरा मकसद है कि हर व्यक्ति को डिजिटल जानकारी और संसाधनों का लाभ मिल सके, चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो। मैंने इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से बिहार और अन्य जगहों के लोगों को सरकारी योजनाओं, शिक्षा, नौकरियों, और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सही और सटीक जानकारी प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं अपने राज्य और देश के विकास में इस छोटे से योगदान के माध्यम से मदद कर पा रहा हूँ। धन्यवाद!

3 Comments

Add a Comment
  1. Pravesh prajapati

    Pravrsh

  2. Pravesh prajapati

    Pravesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *