E Shram Pension Yojana 2021: असंगठित क्षेत्र में, कार्य करने वाले अपने सभी श्रमिक भाई – बहनो के लिए हमारे पास बहुत बड़ी खुशखबरी है कि, भारत सरकार द्धारा उनके सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए राष्ट्रीय स्तर पर E Shram Pension Yojana 2021 को लांच कर दिया गया है जिसकी पूरी जानकारी आप https://maandhan.in/ से प्राप्त कर सकते है।
भारत सरकार द्धारा जारी इस कल्याणकारी योजना के तहत भारत के असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले लगभग 38 करोड़ श्रमिक भाई – बहनों को शामिल करके उन्हें लाभान्वित किया जायेगा।
e shram card benefits in hindi के तहत हम, आपको बता दें कि, सभी पंजीकृत श्रमिकों को उनकी 60 साल की आयु पूरी होने पर मासिक तौर पर 3,000 रुपयो पेंशन प्रदान किया जायेगा और यदि किसी लाभार्थी श्रमिक की मृत्यु हो जाती है तो योजना के नियमो के अनुसार उनकी धर्मपत्नी को 1500 रुपयो का मासिक पेंशन प्रदान किया जायेगा।
अन्त, हम अपने इस आर्टिकल में आपको विस्तार से E Shram Pension Yojana 2021, e shram card benefits in hindi, e shram gov in registration की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि हमारे सभी श्रमिक भाई – बहन इस योजना में, जल्द से जल्द आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें और अपने व अपने परिवार के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें।
योजना का नाम | E Shram Pension Yojana 2021 |
योजना लांच किया | भारत सरकार |
योजना का लक्ष्य | देश के असंगठित क्षेत्र के कर्मचारीयों का सामाजिक व आर्थिक विकास करना। |
योजना क लाभ | सभी पंजीकृत श्रमिकों को उनकी 60 साल की आयु पूरी होने पर मासिक तौर पर 3,000 रुपयो पेंशन प्रदान किया जायेगा और यदि किसी लाभार्थी श्रमिक की मृत्यु हो जाती है तो योजना के नियमो के अनुसार उनकी धर्मपत्नी को 1500 रुपयो का मासिक पेंशन प्रदान किया जायेगा। |
योजना के तहत कितने श्रमिको को लाभ मिलेगा | लगभग 38 करोड़ श्रमिको को लाभान्वित किया जायेगा। |
योजना के तहत कितने रुपयो की पेंशन दी जायेगी | 3000 महिना पेंशन प्रदान किया जायेगा |
कितने रुपयो का बीमा कवर दिया जायेगा | ई- श्रम कार्ड बनवाते है तो उस पर आपको कुल 2,00,000 ( 2 लाख ) रुपयो का दुर्घटना बीमा प्रदान किया जायेगा |
Applying Method | Online or Offline |
Official Website | Click Here |
E- Shram Pension Yojana 2021
Contact Us |
Helpline: 1800 267 6888 E-Mail: vyapari@gov.in | shramyogi@nic.in |
E Shram Pension Yojana 2021
E Shram Pension Yojana 2021: देश में, लम्बे समय से असंगठित क्षेत्र में, हमारे असंख्य श्रमिक भाई – बहन अमानवीय परिस्थितियों में मजदूरी का कार्य करते आ रहे जिससे ना तो आज तक उनका कोई विकास हुआ है और ना ही आगामी भविष्य में होगा।
लेकिन इस दुखद स्थिति व तस्वीर को बदलने के लिए भारत सरकार ने, आधिकारीक तौर पर E Shram Pension Yojana 2021 को लांच कर दिया है जिसके तहत भारत के असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले लगभग 38 करोड़ श्रमिक भाई – बहनों को शामिल करके उन्हें लाभान्वित किया जायेगा।
हम, अपने सभी श्रमिक भाई – बहनो को बताना चाहते है कि, E Shram Pension Yojana 2021 के तहत सभी पंजीकृत श्रमिकों को उनकी 60 साल की आयु पूरी होने पर मासिक तौर पर 3,000 रुपयो पेंशन प्रदान किया जायेगा और यदि किसी लाभार्थी श्रमिक की मृत्यु हो जाती है तो योजना के नियमो के अनुसार उनकी धर्मपत्नी को 1500 रुपयो का मासिक पेंशन प्रदान किया जायेगा।
अन्त, हमारे सभी श्रमिक भाई – बहन इस योजना में, ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो ही माध्यमों से आवेदन कर सकते है और ई श्रम पेंशन योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
Read Also – PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2021
E Shram Pension Yojana 2021 – प्राथमिक उद्धेश्य
इस E Shram Pension Yojana 2021 के तहत प्राप्त किये जाने वाले सभी प्राथमिक उद्धेश्यों को हम, कुछ बिंदुओं की मदद से आपके सामने प्रस्तुत करना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
- देश के सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिक भाई- बहनो को सामाजिक व आर्थिक तौर पर सुरक्षित करना,
- सभी श्रमिको को उनके बुढ़ापे अर्थात् 60 साल के बाद 3000 रुपयो की मासिक पेंशन देकर उनकी आर्थिक जरुरतो की पूर्ति करना,
- इस E Shram Pension Yojana 2021 के तहत देश के लगभग 38 करोड़ असंगठित क्षेत्र के श्रमिको को इस योजना में, शामिल करके लाभान्वित किया जायेगा,
- सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिको को समाज की मुख्यधारा से जोड़कर उनका सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करना आदि।
उपरोक्त सभी लक्ष्यों को इस योजना के तहत प्राप्त किया जायेगा ताकि देश के श्रमिकों का सामाजिक व आर्थिक उत्थान किया जा सकें।
e shram card benefits in hindi
आइए अब हम, अपने सभी श्रमिक भाई – बहनो को विस्तार से e shram card benefits in hindi में प्रदान करेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –
- देश के तमाम पंजीकृत असंगठित क्षेत्र में मजदूरी का कार्य करने वाले श्रमिक भाई- बहनो को को उनकी 60 साल की आयु के बाद कुल 3,000 रुपयो का मासिक पेंशन प्रदान किया जायेगा,
- हम आपको बता दें कि, इस योजना के तहत अभी तक कुल 3 करोड से अधिक श्रमिको ने, अपने ई – श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रैशन किया है,
- योजना के तहत श्रमिको को बुढ़ापे में अपनी छोटी – छोटी जरुरतो के लिए किसी का मोहताज ना बनना पड़े इसे सुनिश्चि करने के लिए उन्हें 3000 रुपयो का मासिक पेंशन प्रदान किया जायेगा जिससे उनकी आर्थिक जरुरत पूरी होंगी,
- हम, आपको बता दें कि, E Shram Pension Yojana 2021 के तहत यदि किसी लाभार्थी श्रमिक की मृत्यु हो जाती है तो योजना के नियमो के अनुसार उनकी धर्मपत्नी को 1500 रुपयो का मासिक पेंशन प्रदान किया जायेगा,
- इस योजना के तहत यदि आप ई- श्रम कार्ड बनवाते है तो उस पर आपको कुल 2,00,000 ( 2 लाख ) रुपयो का दुर्घटना बीमा प्रदान किया जायेगा,
- इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि, E Shram Pension Yojana 2021 के तहत एक श्रमिक जितने रुपय जमा कर सकता है ठीक उतन ही रुपय श्रमिक के विकास के लिए भारत सरकार द्धारा जमा की जायेगी
- E- Shram Pension Yojana 2021 के तहत देश सभी श्रमिकों का सामाजिक व आर्थिक विकास सुनिश्चित होगा और उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण होगा आदि।
इस प्रकार हमने आपको कुछ बिंदुओं की मदद से योजना के तहत प्राप्त होने वाले लाभों व विशेषताओँ के बारे में बताया ताकि हमारे सभी श्रमिक भाई – बहन जल्द से जल्द इस योजना में, ऑनालइन आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
Who Can Apply Fore shram gov in registration 2021
- स्मॉल एंड मार्जिनल फार्मर
- एग्रीकल्चरल लेबरर्स
- शेयर क्रॉपर
- फिशरमैन
- लेबलिंग एंड पैकेजिंग
- बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन वर्कर
- लेदर वर्कर
- कारपेंटर
- मिडवाइफ
- घरेलू कामगार
- नाई
- सब्जी एवं फल विक्रेता
- अखबार विक्रेता
- रिक्शा चालक
- सीएससी केंद्र चालक
- मनरेगा कामगार
- आशा वर्कर आदि
Essential Eligibility for e shram gov in registration 2021?
- सभी आवेदक, भारत के स्थायी व मूल निवासी होने चाहिए,
- आवेदक, असंगठित क्षेत्र का श्रमिक होना चाहिए,
- श्रमिको की मासिक आय 15,000 रुपयो से कम होनी चाहिए,
- आवेदक,किसी अन्य सरकारी योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए और
- आवेदक के पास योजना के तहत मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों की उपलब्धता होनी चाहिए आदि।
Required Documents for E Shram Pension Yojana 2021?
- Aadhar Number of Applicant,
- Aadhar Linked Mobile Number of Applicant,
- Bank Account Number,
- IFSC Code of the Bank,
- Ration Card of the Applicant,
- Income Certificate of the Applicant,
- Residential Certificate of the Applicant,
- Age Certificate of the Applicant,
- Passport Size Photograph and
- Active Mobile Number Etc.
How to Apply Online In E Shram Pension Yojana 2021?
देश के हमारे सभी आवेदक, आसानी से इस कल्याणकारी व आर्थिक कल्याणकारी योजना में, ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया इस प्रकार से हैं –
- सबसे पहले हमारे सभी इच्छुक आवेदकों को E- Shram Pension Yojana 2021 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इसकी Official Website के होम – पेज पर आना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का होम – पेज खुलेगा-
- होम – पेज पर ही आपको Click Here to Apply Now का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- अब यहां पर आपको दो विकल्प मिलेगें – Self Enrolment or CSC VLE,
- इसके बाद हमारे सभी आवेदकों को Self Enrolment के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- अब आपको यहां पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा,
- मोबाइन नंबर दर्ज करने के बाद आपसे कुछ अन्य जानकारी मांगी जायेगी जिसे आपको दर्ज करना होगा जिसके बाद ओ.टी.पी प्राप्त होगा,
- अब आपको लॉगिन आई.डी व पासवर्ड की प्राप्ति होगी जिसकी मदद से आपको पोर्टल में लॉगिन करना होगा,
- लॉगिन करने के बाद आपके सामने योजना के तहत जारी आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,
- मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा और
- अन्त में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।
उपरोक्त सभी चरणो को पूरा करने के बाद देश के हमारे इच्छुक आवेदक, इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर पायेंगे औऱ इसका लाभ प्राप्त कर पायेगें।
e shram gov in registration – ऑफलाइन आवेदन करें
हमारे सभी इच्छुक आवेदक, ऑफलाइन भी इस योजना में, आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं –
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र में जाना होगा,
- वहां पर आपको अधिकारी से ई-श्रम योजना 2021 में आवेदन के लिए कहना होगा,
- अब आपको योजना के तहत मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो की छायाप्रति को जन सेवा केद्र संचालक को सौंपना होगा और
- अन्त में, आपको जन सेवा केंद्र संचालक को आवेदन शुल्क देना होगा और इस प्रकार आप आसानी से इस योजना में, ऑफलाइन आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर पायेंगे।
अन्त, हमारे सभी आवेदक, इस योजना में जन सेवा केंद्र की मदद से ऑफलाइन आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
निष्कर्ष
भारत के तमाम असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले हमारे श्रमिक भाई – बहनो के लिए भारत सरकार द्धारा आधिकारीक तौर पर प्रधानमंत्री ई-श्रम योजना 2021 को लांच किया गया है जिसके सभी श्रमिको को 60 साल की आय़ु के बाद 3000 रुपयो का मासिक पेंशन प्रदान करके उनका आर्थिक विकास किया जायेगा।
अन्त, हमने अपने इस आर्टिकल मे आपको विस्तार से इस योजना की पूरी जानकारी प्रदान की ताकि हमारे सभी श्रमिक भाई – बहन जल्द से जल्द इस योजना में, ऑनलाइन आवेदन करके E Shram Pension Yojana का प्राप्त कर सकें और अपने उज्ज्वल भविष्य को सुरक्षित कर सकें।
हम आशा करते है कि, आपको हमारा ये आर्टिकल बेहद पंसद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक करेंगे, शेयर करेंगे और साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमारे साथ सांक्षा करेंगे ताकि हम, इसी तरह के आपके लिए आर्टिकल लाते रहें।
E Shram Pension Yojana 2021 – लिंक्स
Direct Link of Login | Click Here |
Applying | Click Here |
Join Our Telegram Group | Click Here |
Official Website | Click Here |
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन | PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2021 Check Now
- बिहार बाढ़ राहत योजना 2021: मिलेगा 6,800 रु० प्रति हेक्टेयर की दर से क्षतिपूर्ति का लाभ
FAQ’s – E Shram Pension Yojana 2021
What is E Shram Yojana 2021?
Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan is a voluntary and contributory Pension Scheme for Unorganized Workers for entry age of 18 to 40 years with monthly income of Rs.15000 or less.
Who Can Apply For This Scheme?
Any unorganized worker in the age group of 18-40 years, whose job is casual in nature , such as home based workers, street vendors, head loaders, brick kiln, cobblers, rag pickers, domestic workers, washer-men, Rickshaw Pullers, Rural landless labourers, own account workers, agricultural workers, construction workers, beedi workers, handloom workers, leather workers, etc. with monthly income less than Rs 15,000/-. The worker should not be covered under any statutory social security schemes such as National Pension Scheme (NPS), Employees’ State Insurance Corporation scheme, Employees’ Provident Fund Organization Scheme and is not an income tax payee.
What is the Benefit of this Scheme?
If any Unorganized worker subscribes the scheme and has paid regular contribution up to the age of 60 years, he will get a minimum monthly pension of Rs. 3000/-. After his/ her death, spouse will receive a monthly family pension which is 50 % of the pension.
How Can We Apply Under this scheme?
All are labours can simply apply under this scheme through onlne mode or CSC VLE.
Gouind
Bari Bigha
Me thakurdas rajsthan se hu me lewar rojgar hu muje sahayeta chahiye 3000 sarmik kist ki
Hi