Patliputra University UG Part 3 Exam Routine 2025 Released: पार्ट 03 परीक्षा का रुटीन हुआ जारी, यहां से देखें @ppu.ac.in

Patliputra University UG Part 3 Exam Routine 2025 Released: नमस्कार दोस्तों, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-25 से स्नातक कोर्स BA, BSC तथा BCOM करने वाले सभी छात्र/छात्रा का पार्ट 03 परीक्षा का रूटीन जारी कर दिया गया हैं। सभी विद्यार्थी इस लेख के माध्यम से परीक्षा का रूटीन देख पाएंगे। एवं परीक्षा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। इसलिए पाठकों से अनुरोध हैं, लेख को ध्यान पूर्वक शुरू से अंत तक पढ़े……

BiharHelp App

Patliputra University UG Part 3 Exam Routine 2025

Patliputra University UG Part 3 Exam Routine 2025 ~ OverAll

Name Of The University Patliputra University, Patna
Name Of The Article Patliputra University UG Part 3 Exam Routine 2025 Released: पार्ट 03 परीक्षा का रुटीन हुआ जारी, यहां से देखें @ppu.ac.in
Course Name UG Like – B.A, B.Sc & B.Sc
Course Duration 3 Year’s
Course Session 2022-25
Exam Start Date 21 Appril 2025
Exam End Date 30 Appril 2025
Official Website @ppu.ac.in

Patliputra University UG Part 3 Exam Routine 2025 ~ संपूर्ण जानकारी

नमस्कार दोस्तों, पटना स्थित पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (PPU) ने स्नातक पार्ट 3 (UG Part-III) की परीक्षा 2025 का रूटीन जारी कर दिया है। यह रूटीन BA, B.Sc, B.Com (Hons & General), और Vocational Courses के लिए अलग-अलग तिथियों में निर्धारित किया गया है। परीक्षाएं 21 अप्रैल 2025 से शुरू होकर 30 अप्रैल 2025 तक चलेंगी।

इस लेख में हम आपको पूरी डेटशीट, परीक्षा का समय, विषयवार परीक्षा की जानकारी और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में विस्तार से बताएंगे।

Patliputra University UG Part 3 Exam 2025 – मुख्य बातें

  • विश्वविद्यालय का नाम: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना
  • परीक्षा का नाम: स्नातक पार्ट 3 परीक्षा 2025
  • कोर्स: BA, BSc, BCom (Hons & General), Vocational
  • परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि: 21 अप्रैल 2025
  • परीक्षा समाप्त होने की तिथि: 30 अप्रैल 2025
  • सत्र: 2022-25
  • ऑफिशियल वेबसाइट: www.ppup.ac.in

PPU UG Part 3 Exam Routine 2025

दोस्तों, BA, B.Sc, B.Com (Hons & General), और Vocational Courses के लिए अलग-अलग परीक्षा तिथि निर्धारित की गई हैं, जिसे आप नीचे देख सकते है –

परीक्षा का समय:

  • प्रथम पाली: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक
  • द्वितीय पाली: दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक

PPU Part 3 Hons Exam Routine 2025

तारीख प्रथम पाली (Science & Commerce) द्वितीय पाली (Arts)
21/04/2025 Paper V (5th) Paper V (5th)
22/04/2025 Paper VI (6th) Paper VI (6th)
24/04/2025 Paper VII (7th) Paper VII (7th)
25/04/2025 Paper VIII (8th) Paper VIII (8th)
26/04/2025 General Studies General Studies

 

 

Patliputra University

नोट: प्रोजेक्ट, प्रैक्टिकल और वाइवा टेस्ट कॉलेज स्तर पर होंगे।

PPU Part 3 General Exam Routine 2025

तारीख प्रथम पाली द्वितीय पाली
21/04/2025 Chemistry, Political Science English, Urdu
22/04/2025 Math, Business Mathematics & Elementary Statics Economics, Music
24/04/2025 Botany, Philosophy Geography
25/04/2025 Zoology, Advance Account, Home Science Psychology
26/04/2025 General Studies (Science & Commerce) General Studies (Arts)
28/04/2025 Physics, Auditing, Sociology, AI&AS
29/04/2025 History
30/04/2025 Hindi

Patliputra University

PPU Part 3 Vocational Exam Routine 2025

Courses: BCA, BBM, BBA, ASPM, TTM, Bio-Tech, EWM, Industrial Microbiology, B.Sc. (IT), B.Sc. Bio-Chemistry

तारीख प्रथम पाली (10:00 AM – 01:00 PM)
21/04/2025 Paper V (5th)
22/04/2025 Paper VI (6th)
24/04/2025 Paper VII (7th)
25/04/2025 Paper VIII (8th)
26/04/2025 General Studies

Patliputra University

नोट: थ्योरी परीक्षा यूनिवर्सिटी सेंटर पर और प्रैक्टिकल/वाइवा कॉलेज में होंगे।

परीक्षा में शामिल होने से पहले ध्यान देने योग्य बातें

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करना जरूरी है। परीक्षा केंद्र में बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं मिलेगा।
  • परीक्षा में समय से कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचें।
  • सभी प्रश्न पत्रों की तैयारी रूटीन के अनुसार करें, जिससे आखिरी समय में कोई गड़बड़ी न हो।
  • कोविड या किसी अन्य मेडिकल कारण से छूट की कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  • Patliputra University की आधिकारिक वेबसाइट ppup.ac.in पर जाएं।
  • “Examination” सेक्शन में “Admit Card” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट लें।

PPU Part 3 परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

दोस्तों, चूंकि ये आपका अंतिम परीक्षा हैं, इसलिए इसमें केवल आपके ऑनर्स पेपर का परीक्षा होगा। और यदि आप इस परीक्षा की तैयारी नहीं करेंगे तो हों सकता हैं, आपके Finel Result में बड़ा असर देखने को मिलेगी। इसलिए छात्रों को यह निर्देश दिए जाता है, आप इस परीक्षा की तैयारी के लिए यूनिवर्सिटी का गेस पेपर को अच्छे से पढ़िए क्योंकि परीक्षा में सारे के सारे प्रश्न आपको गेस पेपर से ही देखने को मिलेगा।

यदि आप पार्ट 03 की परीक्षा में फेल हो गए तो क्या होगा ?

पार्ट 03 की परीक्षा में Fail / Promoted / Pending दिखे तो आपको Part 3 का विशेष परीक्षा देकर परीक्षा पास करने होंगे। इसलिए ध्यान पूर्वक पढ़ाई कीजिए एवं परीक्षा पास कीजिए।

Some Important Links – 

Routine  Download Routine(Link Active) 
Admit Card  Download Admit Card
Join Us Telegram Channel

सारांश

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय द्वारा जारी यह डेटशीट UG Part 3 के विद्यार्थियों के लिए बेहद अहम है। सभी स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे दिए गए शेड्यूल के अनुसार तैयारी करें और परीक्षा में पूरी तरह से सिलेबस को रिवाइज करके जाएं। अगर आप कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं या रूटीन से संबंधित जानकारी चाहिए तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं।

अपने दोस्तों के साथ यह रूटीन जरूर शेयर करें ताकि सभी समय पर परीक्षा की तैयारी कर सकें।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Nesar Alam

नेसार biharhelp.in वेबसाइट पर एक लेखक हैं जहाँ वे बिहार बोर्ड न्यूज, एडमिशन, रजिस्ट्रेशन, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख लिखता हैं। नेसार रामनगरा, सीतामढ़ी, बिहार के रहने वाला हैं। उन्हें लेख लिखने का 4 साल से ज़्यादा का अनुभव है। नेसार लेखक के साथ-साथ कक्षा 12वीं आर्ट्स के बच्चों को ऑनलाइन के माध्यम से तैयारी भी करवाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *