Pan Card Download Kaise Karen: अब पेन कार्ड डाउनलोड करने में लगता हैं चार्ज, जानिए कैसे करना हैं पेन कार्ड डाउनलोड

PAN Card Download kaise karen: यदि आप Digital PAN Card Download करना चाहते हैं, तो इस लेख में हम आपको PAN Card Download करने की Latest प्रक्रिया बताने वाले हैं। इसे देखकर आप बहुत आसानी से अपना PAN Card Download कर सकेंगे।

BiharHelp App

जिनके पास Computer या Laptop नहीं है, वे लोग भी बहुत आसानी से PAN Card Download kaise karen समझिए क्योंकि इस लेख में हम आपको जो Process बताने वाले हैं, उसके द्वारा आप अपने Mobile से भी PAN Card बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Pan Card Download Kaise Karen

तो यदि आप अपना पेन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं और उसका Step-by-Step Process समझना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़िए। आपको पूरी जानकारी बहुत ही सरल तरीके से समझ में आ जाएगी।

Pan Card Download – Overview  

लेख का नाम Pan Card Download Kaise Karen
उदेश्य पेन कार्ड डाउनलोड कैसे करना हैं इसकी जानकारी देना
लेख क्यों पढ़ें पेन कार्ड डाउनलोड करने में जो समस्या आ सकती हैं उसका समाधान बताया गया हैं
डाउनलोड करने का शुल्क ₹8.26
फॉर्मेट PDF जो आपके जीमेल पर भेज दिया जायेगा
कैसे डाउनलोड करना हैं लेख में पढ़िए

Pan Card Download करने के नियम और शर्ते

  • E-PAN Card Download करने के लिए PAN Card में Mobile Number Registered होना चाहिए।
  • आप PAN Card Mobile और Computer दोनों से Download कर सकते हैं।
  • PAN Card Download करने में आपको ₹8.26 का शुल्क देना होता है, जिसे आप Paytm, Card और UPI के माध्यम से Pay कर सकते हैं।
  • जब आप Payment कर देते हैं, तो आपको PAN Card Download करने का Option मिल जाता है और साथ ही PAN Card आपकी Gmail ID पर भेज दिया जाता है।
  • दो Companies के द्वारा PAN Card बनाया जाता है, तो जिस भी Company के द्वारा आपका PAN Card बना है, आपको PAN Card Download करने के लिए उनकी Website पर जाना होता है।
  • यदि आपको यह जानकारी नहीं है कि आपका PAN Card किस Company द्वारा बनाया गया है, तो आप अपने PAN Card में यह Check कर सकते हैं।

Pan Card Company Check Kaise Kare

 

  • अधिकतर PAN Card NSDL और UTI-ITSL के द्वारा बनाया जाता है।
  • PAN Card Company Check करने के लिए आपको अपना Physical PAN Card लेना है और PAN Card को दूसरी तरफ घुमाना है, जिस तरफ आपका Photo नहीं रहता है।
  • पीछे की तरफ आपको यह Mention मिलेगा कि आपका PAN Card किस Company का है। वहां यह Hindi और English दोनों Languages में लिखा रहेगा। आपको Check करना है कि उस पर NSDL लिखा हुआ है या UTI-ITSL लिखा है।

PAN Card Download kaise karen

  • जो भी Company का नाम लिखा होगा, आपको उस Company की Official Website पर जाकर अपना E-PAN Card Download करना होगा।

NSDL Se Pan Card Download Kaise Kare

अगर आपने चेक कर लिया है कि आपका PAN Card NSDL के द्वारा बना है, तो किस तरह से आप PAN Card Download कर सकते हैं, चलिए आपको मैं बताता हूं। उसके बाद आपको UTI-TSL से बना PAN Card डाउनलोड कैसे करना है, यह बताऊंगा।

  • NSDL PAN Card Download करने के लिए आपको Google पर सर्च करना होगा Download PAN Card NSDL। आपके सामने बहुत सारी Websites खुलेंगी, तो इसमें से आपको NSDL वाली Website को Open करना है।
  • यदि आपको यह Website नहीं मिल रही है, तो हमने डायरेक्ट Link नीचे Quick Link क्षेत्र में दिया है, वहां से आप Direct Website पर जा सकते हैं।
  • जब आपके सामने Website ओपन होगा तो आपके सामने कुछ इस तरह का दिखाई देगा।

PAN Card Download kaise karen

  • Website पर PAN Card Download करने के लिए आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी, जैसे कि PAN Number, Aadhaar Number और Date of Month और Year। सभी जानकारी आपको दिए गए Boxes में Fill कर देनी है।
  • आपको GST Number का भी Box दिखेगा, तो उसमें आपको कुछ नहीं Fill करना है। उसके नीचे आपको Terms & Conditions का एक छोटा सा Box दिखेगा, उस पर आपको Click कर देना है।
  • अब आपको नीचे की तरफ आना है और I’m not a Robot वाले Box पर Click कर देना है और सबसे नीचे आपको Submit का Button दिखेगा, उस पर आपको Click कर देना है।
  • Submit करने के बाद आपके सामने आपका PAN Number, Aadhaar Number, Mobile Number और Email ID की जानकारी दिख जाएगी, जो अपने PAN Card बनाते हुए दिया होगा।

PAN Card Download kaise karen

  • अब आपको Verification के लिए Email ID और Mobile Number का Option मिलेगा, तो इसमें से आपको एक Select कर लेना है और नीचे Generate OTP का Button दिखेगा, उस पर आपको Click करना है।
  • जो भी माध्यम आपने Verification के लिए Select किया है, उस पर एक OTP भेजा जाएगा, जिसे आपको Enter OTP वाले Box में Fill कर देना है और Validate पर Click करना है।

PAN Card Download kaise karen

  • अब आपके सामने एक नया Page Open होगा, Continue with Paid e-PAN Download Facility का Button दिखेगा, इस पर आपको Click करना है।

PAN Card Download kaise karen

  • अब आपको अपना PAN Card Download करने के लिए Payment करना होगा, तो आपको दोनों Payment Gateway में से किसी एक को चुन लेना है।
  • नीचे आपके सामने Terms & Conditions का Box Open हो जाएगा, उस पर आपको Click करना है और Proceed to Payment वाले Button पर Click कर देना है।

PAN Card Download kaise karen

  • अब आपको कितना Fees लग रहा है, वह दिख जाएगा और साथ ही आपको एक Transaction ID दिख जाएगी। आपको Transaction ID को Copy कर लेना है और उसके बाद Pay Confirm पर Click करना है।

PAN Card Download kaise karen

  • आपको Payment करने के लिए Net Banking, UPI और Debit Card का Option मिल जाता है। आप जिस भी माध्यम से Payment करना चाहते हैं, Payment कर दीजिए।
  • Payment होने के बाद आपको E-PAN Card Download करने का Button मिल जाएगा, जहां से आप PAN Card Download कर सकेंगे और आपके Email ID पर भी PAN Card PDF भेज दिया जाएगा, जिसे आप Download कर सकते हैं।

UTI Pan Card Download Kaise Kare

जिस तरह से आप NSDL के द्वारा E-PAN Card Download करते हैं, उसी तरह से आपको UTI से भी PAN Card Download करना होता है। और जितना Charge आपको NSDL से PAN Card Download करने में लगता है, उतना ही Charge आपको इसमें भी लगता है।

  • UTI से PAN Card डाउनलोड करने के लिए आपको Google पर UTI PAN Card Download लिखना है, और आपके सामने जो UTI की Official Website खुलेगी, उस पर आपको Click करना है। इस Website का Link नीचे आपको मिल जाएगा।

PAN Card Download kaise karen

  • Website पर जाने के बाद आपसे आपका PAN Number पूछा जाएगा और साथ ही Date of Month और Year पूछा जाएगा, जिसे आपको Enter करना है।
  • आपको एक Code भी दिखेगा Website पर, जिसे आपको दिए गए Box में उसी तरह Enter करना है, जैसा वह लिखा होगा। इसके बाद Submit बटन पर Click करना है।
  • अब आपके PAN Card की Verification OTP के द्वारा होगी। फिर आपको Payment करना होगा और उसके बाद आपका E-PAN Card आपके Email ID पर भेज दिया जाएगा। साथ ही, आपको Download करने का भी Option मिल जाएगा, जहां से आप बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे।

निष्कर्ष

अगर आपने इस लेख को अंत तक पढ़ा है, तो आपने जाना होगा कि किस तरह से आप NSDL PAN Card Download कर सकते हैं और UTI PAN Card Download कर सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा, क्योंकि इस लेख में मैंने आपको Step-by-Step Process बताया है और आपके मन में जो भी Confusion PAN Card डाउनलोड करने से संबंधित है, उसका भी समाधान किया है।

यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों से भी Share करिए, और यदि पेन कार्ड डाउनलोड करने में आपको कोई समस्या आ रही है, तो हमें नीचे Comment में बताइए। हम उसका समाधान आपको जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।

QUICK Links

NSDL Pan Download Link Visit
UTI Pan Download Link Visit

FAQsPan Card Download Kaise Karen

पैन कार्ड मोबाइल से डाउनलोड कैसे करें?

आप PAN Card की Official Website पर जाकर बहुत आसानी से अपने Mobile या Laptop से PAN Card Download कर सकते हैं। कई लोगों को लगता है कि वे अपने Mobile के द्वारा PAN Card Download नहीं कर सकते, लेकिन ऐसा नहीं है। आप Browser के द्वारा अपने Mobile से भी PAN Card Download कर सकते हैं।

पैन कार्ड डाउनलोड करने में कितना चार्ज लगता है?

यदि आप अपना Digital PAN Card Download करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ₹8.26 का Charge देना होता है। आप यह Charge UPI, ATM Card और Net Banking के द्वारा Pay कर सकते हैं।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Golioffical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *