NIA Recruitment 2025: Apply for 40 Deputation Posts of Data Entry Operator & LDC – Salary, Eligibility, Application Process & Last Date

NIA Recruitment 2025: अगर आप भी National Investigation Agency (NIA) में डेपुटेशन बेस पर नौकरी लेना चाहते हैं। तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। NIA ने हाल ही में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें Data Entry Operator (DEO) और Lower Division Clerk (LDC) के कुल 40 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

BiharHelp App

NIA Recruitment 2025:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

आपको बता दें कि यह पद डेपुटेशन बेस पर भरे जा रहे हैं, मतलब यह एक temporary बेस पर भरे जायंगे, जब तक आधिकारिक Employee फिर से काम पर नहीं आ जाता। साथ ही जिन भी उम्मीदवारों को चुना जाएगा उनकी पोस्टिंग पूरे भारत में कहीं भी हो सकती है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 अक्टूबर 2025 तक ऑफलाइन यानि पोस्ट के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की पूरी प्रक्रिया और फॉर्म आपको आगे लेख में मिल जाएगा। इस फॉर्म को अच्छे से भर कर मांगे गए डॉक्यूमेंट के साथ आपको नीचे दिय गए पते पर भेजना होगा, जिसकी पूरी जानकरी आपको आगे लेख में मिल जाएगी। NIA Recruitment 2025 की सारी जरूरी जानकारी के लिए लेख को अंत तक पूरा पढ़े।

NIA Recruitment 2025: Overview

Particulars

Details

Organization

National Investigation Agency (NIA), Ministry of Home Affairs, Government of India

Post Name

Data Entry Operator (DEO), Lower Division Clerk (LDC)

Advertisement No.

E-78/001/Dep-DEO/NIA/2025/11880

Total Posts

40 (on Deputation Basis)

Application Start Date

Immediately after publication (11 September 2025)

Last Date to Apply

25 October 2025 (45 days from publication in Employment News)

Selection Process

To be decided by NIA (based on eligibility and documents)

Application Mode

Offline (By Post – Hard Copies)

Official Website

nia.gov.in

Address for Application

SP (Adm), NIA HQ, Opposite CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi-110003

NIA Recruitment 2025: Notification Details

जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NIA के Data Entry Operator (DEO) और Lower Division Clerk (LDC) के पदों के लिए आवेदन करना चाहता है उसका हमारे लेख में स्वागत है। आपको बता दें कि National Investigation Agency (NIA) गृह मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन काम करती है। NIA ने 11 सितंबर 2025 को नोटिफिकेशन जारी की थी। इस नोटिफिकेशन Advt No. E-78/001/Dep-DEO/NIA/2025/11880 के अनुसार DEO के लिए 35 और LDC के लिए 5 पदों पर आवेदन मांगे हैं।

आपको बता दें कि यह भर्ती केवल केंद्रीय/राज्य सरकार, PSU, और Autonomous Government संस्थाओं के उन कर्मचारियों के लिए ही है, जो डेपुटेशन पर आना चाहते हैं। इसकी पूरी जानकारी आपको आगे इस लेख में मिल जाएगी। इसलिए लेख को अंत तक पूरा पढ़ें।

Official notification image of NIA Recruitment 2025

Also Read…

Important Dates of NIA Recruitment 2025

Events

Dates

Notification Release Date

11 September 2025 (Employment News)

Application Start Date

September 2025

Last Date to Apply

25 October 2025

Exam/Interview Date

To be notified later

Result Declaration

After Selection Process

NIA Recruitment 2025 Vacancy Details

NIA ने दो पदों के लिए कुल 40 वैकेंसी निकाली हैं। नीचे वैकेंसी की सामान्य जानकारी दी गई है। ये वैकेंसी डेपुटेशन बेस पर हैं और इन्हें बाद में जरूरत के हिसाब से बदला जा सकता हैं:

Post Name

Total

Data Entry Operator (DEO)

35

Lower Division Clerk (LDC)

05

Grand Total

40

NIA Recruitment 2025 Application Fee

इन पदों के लिए कोई भी फीस नहीं ली जा रही है।

Category Fee
All Category Fees Nil

NIA Recruitment 2025 Eligibility Criteria

अगर आप इन पदों को भरने का सोच रहे हैं तो इन पदों के लिए जरुरी Eligibility Criteria नीचे दिया गया है। फॉर्म भेजने से पहले चेक कर लें कि आप योग्य हैं या नहीं।

Eligibility Criteria (Post-wise)

Post Name

Eligibility Details

Data Entry Operator (DEO)

  • केंद्रीय/राज्य सरकार, PSU, या ऑटोनॉमस संस्था के अधिकारी, जो रेगुलर बेस पर एनालॉगस पोस्ट (समान लेवल) पर हों।
  • साथ में सरकारी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से ‘O’ या ‘A’ लेवल IT सर्टिफिकेट। अधिकतम आयु 56 वर्ष (25 अक्टूबर 2025 तक)।

Lower Division Clerk (LDC)

  • केंद्रीय/राज्य सरकार या UT प्रशासन के अधिकारी, जो रेगुलर बेस पर एनालॉगस पोस्ट पर हों।
  • साथ में 12वीं पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से या समकक्ष। अधिकतम आयु 56 वर्ष (25 अक्टूबर 2025 तक)।

Age Limit and Relaxation

  • न्यूनतम आयु: कोई तय सीमा नहीं।

  • अधिकतम आयु: 56 वर्ष (25 अक्टूबर 2025 तक)।

  • डेपुटेशन होने के कारण आयु में छूट सरकार के नियमों के अनुसार लागू होगी।

Deputation Period

डेपुटेशन का समय सामान्य सिर्फ 3 साल का ही होगा वो भी अधिकतम समय अवधि इससे पहले अगर आधिकारिक कर्मचारी आ जाता है, तो डेपुटेशन का समय खतम हो जाएगा।

और अगर कोई उम्मीदवार पहले ही किसी ex-cadre यानि अपने विभाग से बाहर के किसी पद पर डेपुटेशन पर रह रहा है या कर चूका है, तो उसका पहले वाले समय को भी कुल 3 साल की सीमा में गिना जाएगा।

NIA Recruitment 2025 Salary and Allowances

इन पदों पर सैलरी के साथ-साथ DA, HRA, TPT और अन्य भत्ते भी मिलेंगे। खास तौर पर 20% स्पेशल सिक्योरिटी अलाउंस बेसिक Pay पर दिया जाएगा।

Post Name

Salary Range

Special Allowance

Data Entry Operator (DEO)

Rs. 29,200 – 92,300 (Level 5)

20% of Basic Pay

Lower Division Clerk (LDC)

Rs. 19,900 – 63,200 (Level 2)

20% of Basic Pay

नोट: भत्ते समय-समय पर सरकार के नियमों के अनुसार बदल सकते हैं।

Documents Required for NIA Recruitment 2025

Form भेजते समय निम्नलिखित दस्तावेजों की सेल्फ-अटेस्टेड कॉपीज जरूर जोड़ें:

  • हाल की पासपोर्ट साइज फोटो

  • बायो-डेटा फॉर्म (Annexure-II, NIA वेबसाइट से डाउनलोड करें)

  • APAR डोजियर (2020-21 से 2024-25 तक, अटेस्टेड कॉपीज)

  • विभागीय जांच/विगिलेंस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट

  • इंटीग्रिटी सर्टिफिकेट

  • पिछले 10 साल में लगी मेजर/माइनर पेनल्टी की डिटेल्स

  • DEO के लिए ‘O’ या ‘A’ लेवल IT सर्टिफिकेट की कॉपी

  • क्रेडेंशियल्स सर्टिफिकेट (प्रॉपर चैनल से)

How to Apply Offline for NIA Recruitment 2025?

अगर आप NIA Recruitment 2025 के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको ऑफलाइन ही आवेदन करना होगा। जिसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले NIA की ऑफिशियल वेबसाइट nia.gov.in पर जाएं।

NIA official website for NIA Recruitment 2025

  • होम पेज पर आने के बाद थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करने पर आपको ‘Recruitment & Training’ का सेक्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करें।

recruitment and training section for NIA Recruitment 2025

  • अब नया पेज ओपेन होगा, ‘Recruitment’ सेक्शन पर क्लिक करें। फिर नए पेज में ‘Recruitment Notices’ पर क्लिक करें।

Recruitment notification section for NIA Recruitment 2025

  • फिर इस पेज पर आपको ‘Inviting Nominations for the Post of Data Entry Operator (DEO) and Lower Division Clerk (LDC) in NIA on deputation basis’ नोटिफिकेशन दिख जाएगी।

Notification Inviting Nominations for the Post of Data Entry Operator (DEO) and Lower Division Clerk (LDC) in NIA on deputation basis for form of NIA Recruitment 2025

  • इस PDF को डाउनलोड करें। PDF को ओपन करें। और Annexure-I(A), I(B), और II निकल लें।
  • Annexure-II का बायो-डेटा फॉर्म प्रिंट करने के बाद, कैपिटल लेटर्स में अंग्रेजी या हिंदी में भरें। इसे कम्पीटेंट अथॉरिटी से काउंटरसाइन करवाएं।

ANNEXURE - II Form image for NIA Recruitment 2025

  • जो भी डॉक्युमनेट लगेंगे उनको सेल्फ-अटेस्टेड करें और फॉर्म के साथ जोड़ लें।
  • DEO के लिए IT सर्टिफिकेट की कॉपी जरूर लगाएं।
  • सभी दस्तावेज एक लिफाफे में डालकर स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट से इस पते पर भेजें:

SP (Adm), NIA HQ, Opposite CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi-110003

  • आपका आवेदन 24 नवंबर 2025 तक पहुंचना चाहिए। देरी से पहुंचने पर रद्द हो जाएगा।

क्विक लिंक्स

Application form Download Now Page No. 8
Official Website Click Here
Direct Link To Download Official Notification Click Here
Biharhelp Official Website Link Visit Now
Join Our Telegram Channel Join Now

FAQs – NIA Recruitment 2025

NIA Recruitment 2025 में कितने पद हैं?

कुल 40 पद हैं: DEO के 35 और LDC के 5।

नामांकन कैसे और कब करें?

ऑफलाइन, प्रॉपर चैनल से, 25 अक्टूबर 2025 तक पोस्ट के जरिए।

चयन प्रक्रिया क्या है?

एलिजिबिलिटी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर।

आवेदन शुल्क कितना है?

कोई शुल्क नहीं।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *