NCL ICL Apprentice Bharti 2025: ITI, Diploma और Graduate के लिए 1765 पदों पर बंपर भर्ती

NCL ICL Aprentice Bharti 2025: जो अभ्यर्थी Apprentice करना चाहते हैं और अपने Skill को और बेहतर बनाना चाहते हैं, उनके लिए NCL के द्वारा 1765 पदों पर भर्ती निकाली गई है। वे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने ITI, Diploma या Graduation किया है, वे NCL IOCL Apprentice कर सकेंगे।

BiharHelp App

इस लेख में, हम आपको NCL ICL Apprentice Bharti 2025 की सभी जानकारी देने वाले हैं, जो आधिकारिक रूप से NCL ICL के द्वारा जारी की गई है। इसलिए, यदि आप कोई Job खोज रहे हैं या Apprentice करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़ें।

NCL ICL Apprentice Bharti 2025

NCL CIL Apprentice Recruitment 2025 – Overview Table

कंपनी का नाम Northern Coalfields Limited (NCL)
पद का नाम Apprentice
कुल पद 1765
योग्यता ITI / Diploma / Graduation
आयु सीमा 18 से 26 वर्ष (आरक्षित श्रेणियों को छूट)
सैलरी (Stipend) ₹7000 – ₹15000 प्रति माह
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑनलाइन आवेदन शुरू 12 मार्च 2025
अंतिम तिथि 18 मार्च 2025
चयन प्रक्रिया मेरिट बेस्ड बिना परीक्षा

NCL ICL Aprentice Bharti 2025 Short Info

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL), जो Coal India Limited (CIL) की सहायक कंपनी है, इनके द्वारा Diploma, Graduate और ITI के छात्रों के लिए 1765 Apprentice पदों पर भर्ती निकाली गई है।

जो अभ्यर्थी इस फॉर्म को भरना चाहते हैं, उन्हें बता दूं कि इस फॉर्म के लिए आवेदन 12 मार्च 2025 से शुरू हो चुका है और 18 मार्च 2025 आवेदन करने की अंतिम तिथि है।

Important Dates for NCL CIL Apprentice Recruitment 2025

  • Eligibility Cut-off Date (Age Calculation) – March 1, 2025
  • Notification Release Date – 11 March, 2025
  • Online Application Start Date12 March, 2025
  • Last Date to Apply – 18 March, 2025
  • Merit List Announcement – 20-21 March, 2025 (Tentative)
  • Document Verification & Joining – From 24 March, 2025

Total Seats for ITI, Diploma, and Graduate Apprentice in NCL CIL Recruitment 2025

Graduate Apprentice Seats

  • Bachelor of Electrical Engineering – 73
  • Bachelor of Mechanical Engineering – 77
  • Bachelor of Computer Science & Engineering – 2
  • Bachelor of Mining Engineering – 75

Diploma Apprentice Seats

  • Back Office Management (Finance & Accounting) – 40
  • Diploma in Mining Engineering – 125
  • Diploma in Mechanical Engineering – 136
  • Diploma in Electrical Engineering – 136
  • Diploma in Electronics Engineering – 2
  • Diploma in Civil Engineering – 78
  • Diploma in Modern Office Management & Secretarial Practices – 80

ITI Trade Apprentice Seats

  • ITI Electrician – 319
  • ITI Fitter – 455
  • ITI Welder – 124
  • ITI Turner – 33
  • ITI Machinist – 6
  • ITI Electrician (Auto) – 4

Total Seats (All Categories) – 1765

NCL CIL Apprentice Bharti 2025 Exam Fee

NCL CIL Apprentice Recruitment 2025 के लिए कोई आवेदन शुल्क (Exam Fee) नहीं है। सभी वर्ग के उमीदवार निःशुल्क (Free) आवेदन कर सकते हैं।

NCL  Bharti 2025 Age Limit

Category Min Age Max Age Relaxation
General 18 26 No Relaxation
SC/ST 18 31 +5 Years
OBC (NCL) 18 29 +3 Years
PwBD (Gen) 18 36 +10 Years
PwBD (SC/ST) 18 41 +15 Years
PwBD (OBC) 18 39 +13 Years

NCL CIL Apprentice Recruitment Selection Process

1. मेरिट के आधार पर चयन होगा

इस भर्ती में कोई एग्जाम या इंटरव्यू नहीं होगा। सिर्फ मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा।

2. मेरिट कैसे बनेगी?

  • अगर आप ITI कर चुके हैं, तो 10वीं और ITI के अंकों का औसत निकाला जाएगा।
  • अगर आपने डिप्लोमा या ग्रेजुएशन किया है, तो आपकी फाइनल एग्जाम के अंकों के आधार पर मेरिट बनेगी।

3. कुछ उम्मीदवारों को प्राथमिकता मिलेगी

अगर आपने सिंगरौली, सीधी, रीवा (MP) या मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र (UP) से पढ़ाई की है, तो आपको प्राथमिकता मिलेगी।

4. अगर दो लोगों के नंबर बराबर हुए तो क्या होगा?

  • जो उम्र में बड़ा होगा, उसे पहले मौका मिलेगा।
  • अगर उम्र भी समान है, तो नाम का अल्फाबेटिकल ऑर्डर देखा जाएगा।

5. डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन जरूरी होगा

चयन होने के बाद सभी ओरिजनल डॉक्युमेंट जमा करने होंगे।

6. मेडिकल टेस्ट भी होगा

फाइनल जॉइनिंग से पहले मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य होगा।

7. आखिरी स्टेप – जॉइनिंग

जब सब कुछ कन्फर्म हो जाएगा, तब आपको NATS/NAPS पोर्टल पर अप्रेंटिसशिप अनुबंध स्वीकार करना होगा। इसके बाद आपकी ट्रेनिंग शुरू होगी!

NCL CIL Apprentice Recruitment 2025 – Salary (Stipend)

Graduate Apprentice Electrical, Mechanical, Mining, Computer Science 9000
Diploma Apprentice Mining, Mechanical, Electrical, Civil, etc. 8000
ITI Apprentice Electrician, Fitter, Turner, Machinist, Auto Electrician 8050
ITI Apprentice Welder 7700

NCL CIL Apprentice Bharti 2025 के लिए जरूरी दस्तावेज

  • 10वीं का मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • ITI/Diploma/Degree का मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC-NCL) / EWS प्रमाण पत्र
  • PwBD प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
  • बैंक पासबुक (AADHAAR लिंक्ड)
  • पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर (स्कैन की हुई)
  • मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट (सरकारी अस्पताल से)

NCL CIL Apprentice Recruitment 2025 Eligibility

  • NCL CIL अपरेंटिस भर्ती 2025 में केवल वे भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने अपनी (Degree/Diploma/ITI) उत्तर प्रदेश या मध्य प्रदेश के किसी AICTE/BTE/UGC/SCVT/NCVT मान्यता प्राप्त संस्थान से पूरी की हो।
  • इसके अलावा, सिंगरौली, सीधी, रीवा (मध्य प्रदेश) और मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • आवेदन करने से पहले NATS Portal पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

NCL CIL Apprentice Recruitment Apply Process

  • सबसे पहले आपको NCL के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जहां आपको Apprenticeship Training का section मिलेगा,और साथ ही vaccancy की जानकारी दिखेगी और  Apply online का बटन दिखेगा जिसपर आपको click करना हैं।

NCL ICL Apprentice Bharti 2025: Complete Details & Application Process

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको फिर से Apply Online का विकल्प मिलेगा जिसपे आपको क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन का पेज open हो जायेगा
  • अब यहां पर आपको ध्यानपूर्वक सभी आवश्यक जानकारी भरनी होगी।
  • इसके बाद, मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा, जिसमें शामिल हैं –
  • 10वीं, ITI/Diploma/Degree की मार्कशीट और सर्टिफिकेट।
  • आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर।
  • अन्त में, आपको Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा  आवेदन की रसीद मिलेगी उसे डाउनलोड करनी होगी।
  • इस प्रकार, आप इस भर्ती में आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

निष्कर्ष

वह सभी अभ्यर्थी जो Apprentice करना चाहते हैं और अपने Skill को और बेहतर करना चाहते हैं, उनके लिए NCL CIL के द्वारा Apprentice भर्ती निकाली गई थी। इस लेख में, मैंने इस भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको बताई है, जिसे पढ़कर आप यह समझ सकते हैं कि हमें इस Apprentice के लिए आवेदन करना चाहिए या नहीं और किस तरह से हम आवेदन कर सकते हैं।

मुझे उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। यदि उपयोगी लगा तो इसे अपने दोस्तों से भी शेयर करें। धन्यवाद!

QUICK LINKS

NCL Official Website Website
Direct Apply Link Apply
NCL ICL Notification Download Notification

FAQs – NCL ICL Apprentice Bharti 2025

एनसीएल की योग्यता क्या है?

NCL के द्वारा 1765 पदों पर Apprentice के लिए जो भर्ती निकाली गई है, उसके लिए कोई भी छात्र जिन्होंने ITI, Diploma या Graduation किया है, वह इस फॉर्म के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एनसीएल जॉब सैलरी कितनी होगी?

NCL के द्वारा जो भर्ती निकाली गई है, यह एक Apprentice भर्ती है। इसमें आपको संबंधित Field में ट्रेनिंग दी जाती है और उसके हिसाब से Stipend दिया जाता है, जो कि 7000 से लेकर 15000 तक हो सकता है।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Golioffical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *