MPSC Recruitment 2025: Apply Online for Technical Officer & Instructor Posts – PAN India Eligibility, 25 Vacancies

MPSC Recruitment 2025:- मेघालय लोक सेवा आयोग (MPSC) ने विभिन्न तकनीकी पदों जैसे सहायक मृदा एवं जल संरक्षण अधिकारी (Assistant Soil & Water Conservation Officer), मोटर वाहन मैकेनिक प्रशिक्षक (Mechanic Motor Vehicle Instructor) और इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षक (Electrician Instructor) के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसके लिए आयोग ने 25 जून 2025 को विज्ञापन क्रमांक Advt. No. 14/2025 के माध्यम से आधिकारिक नोटिफ़िकेशन जारी किया है।

BiharHelp App

MPSC Recruitment 2025:

इस भर्ती की आधिकारिक नोटिफ़िकेशन जारी होने के साथ ही उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी जो अगले महीने में आने वाली तारीख 25 जुलाई 2025 को शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। इस भर्ती के तहत भारत के सभी राज्यों के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए उनको भर्ती के लिए निर्धारित की गई सभी आवश्यक पात्रताएँ पूरी करनी होंगी।

अगर आप भी इस भर्ती के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन करके सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, लेकिन आपको इस भर्ती से जुड़ी आवेदन प्रक्रिया, पात्रता या चयन प्रक्रिया की जानकारी नहीं है, तो आप हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। क्योंकि इसमें हमने आपको भर्ती की आवेदन प्रक्रिया से लेकर परीक्षा के पैटर्न और आवश्यक दस्तावेजों तक हर जानकारी स्टेप बाई स्टेप और सरल भाषा में प्रदान की हुई है।

MPSC Recruitment Notification 2025 – Overview

Name of Article Meghalaya PSC Recruitment 2025
Article Type Meghalaya PCS Job Notification
Organization Name Meghalaya Public Service Commission (MPSC)
Post Name Assistant Soil & Water Conservation Officer (AS&WCO), Mechanic Motor Vehicle (M.V.) Instructor, Electrician Instructor
Total Post 25
Application Mode Online
Who Can Apply Eligible Candidates From All India
Online Registration Begins 25 June 2025
Last Date for Online Registration 25 July 2025 (5:00 PM)
Age Limit 18-32 Years
Official Notification Meghalaya PSC Recruitment Notification 2025
Official Website https://mpsc.nic.in/

Meghalaya PSC Online Application Form 2025

मेघालय लोक सेवा आयोग (Meghalaya Public Service Commission – MPSC) द्वारा 25 जून 2025 को Advt. No. 14/2025 के अंतर्गत विभिन्न तकनीकी विभागों में भर्ती के लिए एक आधिकारिक नोटिफ़िकेशन नजरिए किया गया है। इस भर्ती के माध्यम से मेघालय सरकार के अधीन संचालित विभागों जैसे कि मृदा एवं जल संरक्षण विभाग, और श्रम, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत आने वाले कार्यालयों में तकनीकी प्रशिक्षक एवं अन्य अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती के लिए भारत के सभी राज्यों के नागरिक, जो निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा को पूरा करते हैं, वह अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती के तहत कुल 3 प्रकार के पदों के लिए नियुक्तियाँ की जाएंगी, जिनमें सहायक मृदा एवं जल संरक्षण अधिकारी (Assistant Soil & Water Conservation Officer – AS&WCO), मोटर वाहन मैकेनिक प्रशिक्षक (Mechanic Motor Vehicle Instructor) तथा इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षक (Electrician Instructor) के पद शामिल हैं। इस भर्ती के तहत कुल मिलाकर इन पदों के अंतर्गत 25 रिक्तियों को भरा जाएगा, जो मेघालय सरकार के आरक्षण नियमों के अनुसार विभिन्न श्रेणियों में विभाजित की गई हैं।

इस भर्ती के तहत इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता पदों के आधार पर अलग-अलग निर्धारित की गई है जिसमें सहायक मृदा एवं जल संरक्षण अधिकारी के लिए कृषि/बागवानी/वानिकी में स्नातक डिग्री अथवा पांच वर्ष का क्षेत्रीय अनुभव सहित ICAR से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण प्रमाणपत्र आवश्यक है। वहीं इंजीनियरिंग के उम्मीदवारों के लिए सिविल/कृषि/जल संसाधन इंजीनियरिंग में B.E./B.Tech. की डिग्री मान्य होगी। इसके अलावा मोटर वाहन मैकेनिक प्रशिक्षक पद के लिए मैकेनिकल या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा तथा इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षक पद के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

इसके साथ ही भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की 1 जनवरी 2025 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 15 वर्ष तक की छूट प्रदान की गई है।

Meghalaya PSC Notification 2025 Post Details

Post Code Name of Post Department Pay Scale Total Posts
01 Assistant Soil & Water Conservation Officer (AS&WCO) Soil and Water Conservation Department Level 15 19
02 Mechanic Motor Vehicle (M.V.) Instructor Directorate of Employment & Craftsmen Training, Labour, Employment & Skill Development Department Level 11 04
03 Electrician Instructor Same as Above Level 11 02

Category Wise Post Details

Post Code Name of Post UR Khasi-Jaintia (KJ) Garo OSTs / SCs Engineering (All Category) Total Posts
01 Assistant Soil & Water Conservation Officer 03 07 06 01 02 19
02 Mechanic Motor Vehicle (M.V.) Instructor 01 01 02 04
03 Electrician Instructor 01 01 02
Total 04 09 09 01 02 25

Meghalaya PSC Recruitment Eligibility Criteria 2025

हमारे देश के जो भी इच्छुक युवा उम्मीदवार इस भर्ती के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उन्हें भर्ती के तहत अपना आवेदन करने के लिए निर्धारित की गई आवश्यक पात्रताओं को पूरा करना होगा जो इस प्रकार हैं –

MPSC Bharti 2025 Educational Qualification:-

Post Code Post Name Required Qualification
01 Assistant Soil & Water Conservation Officer Non-Engineering: Bachelor’s in Agriculture / Horticulture / Forestry OR Certificate in Soil and Water Conservation / Ranger Training with 5 years experience. Engineering: B.E/B.Tech in Civil/Agriculture/Water Resource Engineering
02 Mechanic Motor Vehicle Instructor 3-year Diploma in Mechanical/Automobile Engineering
03 Electrician Instructor 3-year Diploma in Electrical Engineering

MPSC Bharti 2025 Age Limit:-

  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 32 Years

MPSC Bharti 2025 Age Relaxation:-

Category Age Relaxation
General 10 years
SC/ST 15 years
Govt Employees (within age entry) No Age Bar

Meghalaya PSC Recruitment Selection Process 2025

मेघालय लोक सेवा आयोग द्वारा इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन विभिन्न चरणों के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें उम्मीदवारों के चयन के लिए सबसे पहले बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित प्रारंभिक परीक्षा (Screening Test) से गुजरना होगा, जिसमें सामान्य अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति और संबंधित तकनीकी विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के तहत सफल होंगे उन्हें भर्ती के तहत आगे मुख्य लिखित परीक्षा ( Mains Written Examination) में में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

मुख्य लिखित परीक्षा के उपरांत सफल उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जहां पर उनके शैक्षणिक योग्यता, तकनीकी ज्ञान, अनुभव और व्यक्तित्व का मूल्यांकन किया जाएगा। जिसके बाद आयोग द्वारा उम्मीदवारों के द्वारा विभिन्न चरणों में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी  और इसी के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का फ़ाइनल सिलेक्शन किया जाएगा।

Meghalaya PSC Recruitment Screening Test Exam Pattern 2025

For Assistant Soil & Water Conservation Officer (AS&WCO) Posts
Subject Marks
General English 80
General Knowledge & Current Affairs 100
Reasoning and Aptitude 60
Elementary Mathematics (Class X level) 60
Total 300
For Mechanic Motor Vehicle Instructor Posts
Subject Marks
General English 50
General Knowledge & Current Affairs 30
Reasoning and Quantitative Aptitude 20
Mechanical/Automobile Engineering (Diploma) 200
Total 300
For Electrician Instructor Posts
Subject Marks
General English 50
General Knowledge & Current Affairs 30
Reasoning and Quantitative Aptitude 20
Electrical Engineering (Diploma Level) 200
Total 300

Documents Required for Meghalaya PSC Vacancy 2025

मेघालय पीएससी भर्ती 2025 के तहत अपना आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के पास अपना आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक है –

  • Passport Size Photo
  • Signature
  • 10th & 12th Marksheet
  • Age Proof
  • Educational Certificates or Degree
  • Caste Certificate
  • Disability Certificate
  • Experience Certificate (if applicable)
  • Sports Certificate (if claiming reservation under sports quota)

How to Fill Online Form for MPSC Recruitment 2025

हमारे देश के जो भी इच्छुक युवा नागरिक इस भर्ती के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उनको हमारे द्वारा नीचे बताई गई स्टेप बाई स्टेप आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –

  • भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले Meghalaya Public Service Commission – MPSC की आधिकारिक वैबसाइट mpsc.nic.in पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का होम पेज खुलकर आएगा यहाँ पर आपको Online Application के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

How to Apply Online for the Meghalaya PSC Recruitment 2025

  • इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलकर आएगा यहाँ पर आपको Register yourself in case you haven’t. Click Here To Register के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

How to Fill Online Form for MPSC Recruitment 2025

  • इसके बाद आपके सामने एक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म  खुलकर आएगा जो कुछ इस तरह का होगा। इसे आपको ध्यानपूर्वक भरकर अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना है।

How to Fill Online Form for MPSC Recruitment 2025

  • अपना रजिस्ट्रेशन करने एक बाद आपको पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए Credentials मिल जाएंगे जिसकी मदद से आपको पोर्टल में लॉगिन कर लेना है।
  • इसके बाद आपके सामने भर्ती में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म खुलकर आएगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक सही से भरना होगा।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • अंत में आपको अपने एप्लिकेशन फॉर्म को सबमिट करके उसकी फ़ाइनल प्रिंटआउट को प्राप्त कर लेना है।
  • इस प्रकार आफ्ना इस भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन सफलता पूर्वक हो जाएगा।

Meghalaya PSC Bharti 2025 Application Fee

Post Code Application Fee for All SC/ST (Meghalaya Resident) PWD
01 ₹460 ₹230 Exempted
02 & 03 ₹350 ₹175 Exempted

Important Dates

Event Date & Time
Official Notification 25 June 2025
Online Registration Begins 25 June 2025
Last Date for Online Registration 25 July 2025 (5:00 PM)

Important Links

Online Application Form Click Here to Apply Now (Direct Link)
Official Notification Meghalaya PSC Recruitment Notification 2025
Official Website https://mpsc.nic.in/

MPSC Recruitment 2025 – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs):-

इस भर्ती में कौन आवेदन कर सकता है?

इस भर्ती में भारत का कोई भी नागरिक जो शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की शर्तों को पूरा करता हो, आवेदन कर सकता है।

क्या यह भर्ती केवल मेघालय के लिए है?

नहीं, यह भर्ती पैन इंडिया है यानी भारत के सभी राज्यों से उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती के तहत आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

भर्ती के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2025 शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है।

इस भर्ती के तहत कुल कितने पदों पर नियुक्तियाँ की जाएंगी ?

इस भर्ती के तहत कुल 25 पदों पर नियुक्तियाँ की जाएंगी।

इस भर्ती के तहत कौन-कौन से पास शामिल हैं ?

इस भर्ती के तहत सहायक मृदा एवं जल संरक्षण अधिकारी (Assistant Soil & Water Conservation Officer), मोटर वाहन मैकेनिक प्रशिक्षक (Mechanic Motor Vehicle Instructor) और इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षक (Electrician Instructor) के पद शामिल हैं।

भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है ?

भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता पदों के आधार पर अलग-अलग निर्धारित की गई है जिसमें सहायक मृदा एवं जल संरक्षण अधिकारी के लिए कृषि/बागवानी/वानिकी में स्नातक डिग्री अथवा पांच वर्ष का क्षेत्रीय अनुभव सहित ICAR से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण प्रमाणपत्र आवश्यक है। वहीं इंजीनियरिंग के उम्मीदवारों के लिए सिविल/कृषि/जल संसाधन इंजीनियरिंग में B.E./B.Tech. की डिग्री मान्य होगी। इसके अलावा मोटर वाहन मैकेनिक प्रशिक्षक पद के लिए मैकेनिकल या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा तथा इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षक पद के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Mayank

I am a content writer with more than 2 years of experience in writing about government jobs, admit cards, exam results, and other career updates. I write simple, correct, and on-time information to help students and job seekers stay informed. I have passed 12th class and I am now doing my graduation. Writing is not just my job—I really enjoy it, especially when it helps others. My aim is to share useful information in a way that everyone can easily understand.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *