MPSC Recruitment 2025: Post-wise Details, Exam Pattern & Application Process

MPSC Recruitment 2025:- मेघालय लोक सेवा आयोग (MPSC) ने विभिन्न विभागों के तहत पशु चिकित्सा अधिकारी (Veterinary Officer), कंप्यूटर प्रोग्रामर, जूनियर को-ऑपरेटिव ऑफिसर, जूनियर कराटे कोच, जूनियर बैडमिंटन कोच और स्टेनोग्राफर ग्रेड-III के पदों पर भर्ती की शुरुआत कर दी है। इस भर्ती आधिकारिक नोटिफ़िकेशन MPSC के द्वारा 26 मई 2025 को अपने आधिकारिक वैबसाइट mpsc.nic.in के माध्यम से जारी कर दिया था।

BiharHelp App

जिसके बाद से भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो अभी वर्तमान में 27 जून 2025 को शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। जिसमें देश के सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

MPSC Recruitment 2025

अगर आप भी इस भर्ती के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं परंतु आपको भर्ती के तहत आवेदन प्रक्रिया के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आप आज के हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ सकते हैं क्योंकि इसमें हमने आपको भर्ती के तहत आवेदन प्रक्रिया की स्टेप बाई स्टेप जानकारी प्रदान की हुई है।

MPSC Various Post Recruitment 2025 Official Notification Overview

Name of Article MPSC Recruitment 2025
Article Type Latest Job Notification
Organization Name Meghalaya Public Service Commission (MPSC)
Post Name Various Post
Total Post 93
Application Mode Online
Online Registration Begins 26 May 2025
Last Date for Online Registration 27 June 2025, 17:00 hrs
Official Notification MPSC Recruitment Official Notification 2025 PDF
Official website https://mpsc.nic.in/

MPSC Vacancy Online Form 2025

मेघालय लोक सेवा आयोग (Meghalaya Public Service Commission – MPSC) द्वारा 26 मई 2025 को Advt. No. 10/2025 के तहत विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए एक एक आधिकारिक नोटिफ़िकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत मेघालय सरकार के अंतर्गत आने वाले विभागों जैसे कि पशुपालन एवं पशु चिकित्सा, योजना एवं निवेश संवर्धन, सहकारिता, खेल एवं युवा मामले और पर्यटन विभाग में विभिन्न रिक्त पदों पर नियुक्तियाँ की जाएंगी। भर्ती के तहत इच्छुक एवं योग्य भारतीय नागरिक अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं जिसमें आवेदन करें एक लिए अंतिम तिथि 27 जून 2025 शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है।

इस भर्ती के तहत कुल 6 प्रकार के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं जिनके माध्यम से विभिन्न विभागों के तहत पशु चिकित्सा अधिकारी (Veterinary Officer), कंप्यूटर प्रोग्रामर, जूनियर को-ऑपरेटिव ऑफिसर, जूनियर कराटे कोच, जूनियर बैडमिंटन कोच और स्टेनोग्राफर ग्रेड-III के कुल 93 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

भर्ती के तहत आवेदन करने एक लिए शैक्षणिक योग्यता पदानुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। जिसमें पशु चिकित्सा अधिकारी पद के लिए B.V.Sc & A.H की डिग्री और भारतीय पशु चिकित्सा परिषद से पंजीकरण अनिवार्य है। कंप्यूटर प्रोग्रामर के लिए बी.ई./बी.टेक. (कंप्यूटर साइंस/इलेक्ट्रॉनिक्स) या कंप्यूटर एप्लीकेशन/आईटी में मास्टर्स डिग्री आवश्यक है। जूनियर को-ऑपरेटिव ऑफिसर के लिए किसी भी विषय में स्नातक डिग्री चाहिएकराटे कोच के लिए 10+2 के साथ-साथ 3rd डैन ब्लैक बेल्ट या खेल कोचिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। बैडमिंटन कोच के लिए भी 10+2 के साथ NSNIS पटियाला या समकक्ष संस्थान से कोचिंग डिप्लोमा आवश्यक है। स्टेनोग्राफर पद के लिए स्नातक डिग्री और 80 शब्द प्रति मिनट की शॉर्टहैंड गति होनी चाहिए।

भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए आयु सीमा भी पदों के आधार पर निर्धारित की गई है जिसमें पशु चिकित्सा अधिकारी, कंप्यूटर प्रोग्रामर, जूनियर को-ऑपरेटिव ऑफिसर और स्टेनोग्राफर पदों  के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए और कराटे और बैडमिंटन कोच क लिए यह आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा भर्ती के तहत आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में सरकार के नियमानुसार अतिरिक्त छूट भी प्रदान की जाएगी।

भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन भी पदों के आधार पर विभिन्न चरणों में किया जाएगा जिसमें कुछ पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन केवल इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा, कुछ के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट एवं लिखित परीक्षा के बाद  इंटरव्यू  तथा स्टेनोग्राफर पदों के लिए स्टेनोग्राफी टेस्ट और लिखित परीक्षा को देना होगा। यह भर्ती उन सभी युवाओं के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण होने वाली है जो काफी लंबे समय से किसी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं।

MPSC Various Post Bharti 2025 Post Details

Post Code  Post Name Department Pay Scale Total Post
01 Animal Husbandry & Veterinary Officer Animal Husbandry & Veterinary Level 15 51
02 Computer Programmer Planning, Investment Promotion & SD Level 15 1
03 Junior Co-operative Officer Co-operation Level 11 37
04 Junior Karate Coach Directorate of Sports and Youth Affairs Level 11 2
05 Junior Badminton Coach Directorate of Sports and Youth Affairs Level 11 1
06 Stenographer Grade-III Directorate of Tourism Level 8 1
Category Wise Post Details
Post Code Post Name KJ Garo OST/OSC SC General Total Post
01 Animal Husbandry & Veterinary Officer 08 20 20 03 51
02 Computer Programmer 01 01
03 Junior Co-operative Officer 05 15 15 02 37
04 Junior Karate Coach 01 01 02
05 Junior Badminton Coach 01 01
06 Stenographer Grade-III 01 01

MPSC Vacancy 2025 Eligibility Criteria

हमारे जो भी इच्छुक पाठक उम्मीदवार MPSC Bharti 2025 के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उन्हें भर्ती के तहत अपना आवेदन करने एक लिए निर्धारित की गई कुछ आवश्यक पात्रताओं को पूरा कारण होगा जो इस प्रकार हैं –

MPSC Bharti 2025 Educational Qualification:-

Post Code Post Name Educational Qualification
01 Veterinary Officer B.V.Sc & A.H with registration under the Veterinary Council of India or the State Council as per the Indian Veterinary Council Act 1984
02 Computer Programmer BE/B.Tech in CS/ECE OR Master’s in Computer Engineering/IT/Applications. Khasi, Jaintia, or Garo knowledge is desirable
03 Junior Co-operative Officer Graduate in any discipline
04 Junior Karate Coach 10+2 + 3rd Dan Black Belt or Diploma in Sports Coaching (Karate)
05 Junior Badminton Coach 10+2 + Diploma in Coaching from NSNIS/LNIPE or recognized institute
06 Stenographer Grade-III Graduate + 80 WPM shorthand speed

MPSC Bharti 2025 Educational Qualification:-

Post Code(s) Age Limit (as on 01.01.2025) Age Relaxation
01, 02, 03, 06 18 to 32 years 5 years for SC/ST
04, 05 18 to 40 years 5 years for SC/ST
All (Govt.. Employees) No upper age limit Only if they entered service within the prescribed age
PWD – Group C & D Posts As per Govt. norms 10 years (General), 15 years (SC/ST)
PWD – Group A & B (non-competitive) As per Govt. norms 5 years (General), 10 years (SC/ST)
PWD – Group A & B (competitive) As per Govt. norms 10 years (General), 15 years (SC/ST)

Important Documents for MPSC Recruitment 2025

हमारे जो भी इच्छुक पाठक उम्मीदवार MPSC Bharti 2025 के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उन्हें भर्ती के तहत अपना आवेदन करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी जो इस प्रकार हैं –

  • Matriculation / Secondary School Certificate
  • Degree/Diploma certificates
  • Valid registration certificate (for Veterinary post)
  • Disability certificate
  • Caste Certificate
  • Experience certificate
  • Proof of sports representation (for Coaches)
  • Shorthand certificate (for a Stenographer)

MPSC Recruitment Selection Process 2025

मेघालय लोक सेवा आयोग (MPSC) द्वारा इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों का चयन अलग-अलग चरणों के माध्यम से किया जाएगा।, जिसमें स्क्रीनिंग टेस्ट, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू आदि शामिल हो सकते हैं। भर्ती के तहत विभिन्न पदों के लिए चयन प्रक्रिया इस प्रकार होगी –

Post Name Selection Process
Veterinary Officer
  • Direct Interview only (No written exam)
Computer Programmer
  • Screening Test (MCQ-based)
    • General English (50 marks)
    • General Knowledge & Aptitude (100 marks)
    • Computer Science (200 marks)
  • Total: 350 Marks
Junior Co-operative Officer
  • Screening Test (MCQ-based)
    • General English (100 marks)
    • General Knowledge & Aptitude (100 marks)
    • Mathematics (100 marks)
  • Total: 300 Marks
Junior Karate Coach
  • If applications are few, Direct Interview
  • If applications are many: A Screening Test may be conducted
Junior Badminton Coach
  • If applications are few: Direct Interview
  • If applications are many: A Screening Test may be conducted
Stenographer Grade-III
  • Stenography Test (Qualifying only)
    • Dictation: 5 mins @ 80 WPM
    • Transcription & Typing: 1 hour
  • Written Test (for Merit)
    • English Composition (1 hour)
  • No Personal Interview

MPSC Recruitment Various Post Exam Pattern 2025

Post Name Exam Pattern Total Marks
Veterinary Officer No written exam
Computer Programmer
  • General English – 50 marks
  • General Knowledge & Aptitude – 100 marks
  • Computer Science – 200 marks
350
Junior Co-operative Officer
  • General English – 100 marks
  • General Knowledge & Aptitude – 100 marks
  • Mathematics – 100 marks
300
Junior Karate Coach Screening Test (if many applications) or Direct Interview As decided
Junior Badminton Coach Screening Test (if many applications) or Direct Interview As decided
Stenographer Grade-III
  • Stenography Test (Qualifying only)
  • Written Exam – English Composition (1 hour)
Qualifying + 1 hr written

MPSC Various Post Bharti 2025 Application Fee

Post Code(s) Post Description Application Fee Concession
01, 02 Officer/Programmer Grade ₹460/- Half rate for SC/ST of Meghalaya
03, 04, 05 Junior Officer / Coaches ₹350/- Half rate for SC/ST of Meghalaya
06 Stenographer Grade-III ₹320/- Half rate for SC/ST of Meghalaya
All Persons with Benchmark Disabilities (PWDs) Exempted Must submit Disability Certificate

How to Fill Online Application Form for MPSC Recruitment 2025

हमारे जो भी इच्छुक उम्मीदवार MPSC भर्ती 2025 के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उनको भर्ती के तहत अपना आवेदन करें एक लिए नीचे हमारे द्वारा बताई गई आवेदन प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करना होगा –

  • भर्ती के तहत आवेदन करें के लिए आपको सबसे पहले Meghalaya Public Service Commission – MPSC की आधिकारिक वैबसाइट mpsc.nic.in पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का होम पेज खुलकर आएगा यहाँ पर आपको Online Application के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

How to Fill Online Application Form for MPSC Recruitment 2025

  • इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलकर आएगा यहाँ पर आपको Register yourself in case you haven’t. Click Here To Register के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

MPSC Recruitment 2025

  • इसके बाद आपके सामने एक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म  खुलकर आएगा जो कुछ इस तरह का होगा। इसे आपको ध्यानपूर्वक भरकर अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना है।

MPSC Recruitment 2025

  • अपना रजिस्ट्रेशन करने एक बाद आपको पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए Credentials मिल जाएंगे जिसकी मदद से आपको पोर्टल में लॉगिन कर लेना है।
  • इसके बाद आपके सामने भर्ती में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म खुलकर आएगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक सही से भरना होगा।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • अंत में आपको अपने एप्लिकेशन फॉर्म को सबमिट करके उसकी फ़ाइनल प्रिंटआउट को प्राप्त कर लेना है।
  • इस प्रकार आफ्ना इस भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन सफलता पूर्वक हो जाएगा।

Important Dates

Event Date & Time
Notification Date 26 May 2025
Online Application Begins 26 May 2025
Last Date for Online Application 27 June 2025, 17:00 hrs

Important Links

Online Application Form Click Here to Apply Now (Direct Link)
Official Notification MPSC Vacancy Official Notification 2025 PDF
Official website https://mpsc.nic.in/

MPSC Recruitment 2025 – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs):-

मेघालय लोक सेवा आयोग भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जून 2025 शाम 5 बजे तक है।

इस भर्ती में कितने प्रकार के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं?

कुल 6 विभिन्न प्रकार के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं, जैसे कि पशु चिकित्सा अधिकारी, कंप्यूटर प्रोग्रामर, जूनियर को-ऑपरेटिव ऑफिसर, कराटे कोच, बैडमिंटन कोच और स्टेनोग्राफर ग्रेड-III।

पशु चिकित्सा अधिकारी पद के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

इस पद के लिए उम्मीदवार के पास B.V.Sc & A.H की डिग्री होनी चाहिए और उसे राज्य या भारतीय पशु चिकित्सा परिषद में पंजीकृत होना चाहिए।

कंप्यूटर प्रोग्रामर पद के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

इस पद के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट होगा जिसमें सामान्य अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और कंप्यूटर साइंस से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।

स्टेनोग्राफर पद के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

सबसे पहले स्टेनोग्राफी टेस्ट होगा जो केवल योग्यता के लिए है। उसके बाद अंग्रेजी रचना पर आधारित लिखित परीक्षा ली जाएगी।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Mayank

I am a content writer with more than 2 years of experience in writing about government jobs, admit cards, exam results, and other career updates. I write simple, correct, and on-time information to help students and job seekers stay informed. I have passed 12th class and I am now doing my graduation. Writing is not just my job—I really enjoy it, especially when it helps others. My aim is to share useful information in a way that everyone can easily understand.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *