MP Police Constable Exam Date 2025 Out: Check Shift Timings, Exam Pattern, Admit Card, and 7500 Vacancy Details Released at esb.mp.gov.in

MP Police Constable Exam Date 2025: जिन भी उम्मीदवारों ने MP Police Constable Recruitment 2025 के लिए आवेदन किया है और इनके एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। Madhya Pradesh Staff Selection Board (MPESB) ने पुलिस आरक्षक (कांस्टेबल) की 7500 रिक्तियों के लिए परीक्षा की तिथि जारी कर दी है।

BiharHelp App

आपको बता दें की यह परीक्षा 30 अक्टूबर 2025 से शुरू होने वाली है। MPESB ने भर्ती की नोटिफिकेशन में ही परीक्षा की तिथि और परीक्षा का शेड्यूल की पूरी जानकारी बता दी है। इस भर्ती में जनरल ड्यूटी (GD) के पद पर पहले लिखित परीक्षा होगी। जो दो शिफ्ट में होगी, सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक। इसकी पूरी जानकारी आपको आगे लेख में मिल जाएगी।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

MP Police Constable Exam Date 2025

जिन भी उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है, उन्हें बता दें कि इस परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जारी हो जाएगा। इस आर्टिकल में हम MP Police Constable Exam Date 2025 और परीक्षा की पूरी जानकरी देंगे। पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

MP Police Constable Exam Date 2025 – Overview

Details

Information

Exam Authority

Madhya Pradesh Employee Selection Board (MPESB), Bhopal

Post Names

Constable (General Duty – GD)

Vacancies

7500

Category

Govt Jobs (Police Department)

Application Mode

Online

Exam Dates

From 30th October 2025 onwards (Two Shifts Daily)

Job Location

Madhya Pradesh

Selection Process

  • Written Exam (OMR Based),
  • Physical Efficiency Test (PET),
  • Physical Standard Test (PST),
  • Medical Test,
  • Document Verification

Exam Language

Hindi/English

Salary

Rs. 19,500 to Rs. 62,000 (as per 7th CPC)

Official Website

esb.mp.gov.in

MP Police Constable Exam Date 2025 – Notification Details

जिन भी उम्मीदवारों ने MP Police Constable का फॉर्म भरा है, उनका हम इस लेख में स्वागत हैं। MPESB ने 13 सितंबर 2025 को भर्ती की नोटिफिकेशन जारी की थी, जिसमें 7500 कांस्टेबल पदों के लिए पूरी जानकारी दी थी। नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन 15 सितंबर 2025 से शुरू हुए थे, लेकिन आवेदन भरने की तिथि कम थी जिसे 29 सितंबर से बढ़ा कर 6 अक्टूबर 2025 कर दिया था और सुधार की तारीख 8 अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दी गई थी।

इस नोटिफिकेशन में परीक्षा की तिथि को भी बताया गया है इन पदों के लिए 30 अक्टूबर 2025 से परीक्षा शुरू होने वाली है। यह परीक्षा OMR आधारित ही होगी और इस परीक्षा को देश के अलग-अलग शहरों के अलग-अलग सेण्टर मेंआयोजित किया जायगा। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी, जिसकी पूरी डिटेल आपको आगे लेख में पता चल जाएगी।

Official notification image of MP Police Constable Exam Date 2025

Also Read…

MP Police Constable Exam Date 2025 – Important Dates

Event

Dates

Notification Release Date

13th September 2025

Online Application Start Date

15th September 2025

Online Application Last Date (Extended)

06th October 2025

Correction Window Start

15th September 2025

Correction Window Last Date (Extended)

08th October 2025

Exam Dates

From 30th October 2025 onwards

Admit Card Release

To be notified (Before Exam)

Result Date

After Exam

MP Police Constable Vacancy Details 2025

Category

UR

Total

Open

877 3245

Ex-Servicemen (10%)

203 750

Home Guard (15%)

303 1125

Female (35%)

642 2380

Total

2025 7500

MP Police Constable Exam Date 2025 – Exam Schedule

परीक्षा 30 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर आगे चलेगी। रोजाना दो शिफ्ट होंगी, जिसकी अगली डेट्स आपको जल्द ही बताई जाएगी।:

  • पहली शिफ्ट: सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक (रिपोर्टिंग समय: 7:30 से 8:30 बजे तक, निर्देश पढ़ने का समय: 9:20 से 9:30 बजे तक)

  • दूसरी शिफ्ट: दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक (रिपोर्टिंग समय: 12:30 से 1:30 बजे तक, निर्देश पढ़ने का समय: 2:20 से 2:30 बजे तक)

Shift Exam Timing Reporting & Instruction Time
First Shift 9:30 AM to 11:30 AM Reporting: 7:30 AM to 8:30 AM / Instruction Reading: 9:20 AM to 9:30 AM
Second Shift 2:30 PM to 4:30 PM Reporting: 12:30 PM to 1:30 PM / Instruction Reading: 2:20 PM to 2:30 PM

Note:

  • परीक्षा केंद्रों की पूरी जानकारी एडमिट कार्ड पर मिल जाएगी।
  • परीक्षा के दिन आपको अपना फोटो आईडी कार्ड जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट लेकर जाना होगा।
  • इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल फोन, कैलकुलेटर आदि ले जाना पूरी तरह मना है।

MP Police Constable Recruitment Exam Pattern 2025

Details

Information

Mode of Exam

OMR Based (Offline)

Type of Questions

Objective Type (Multiple Choice)

Total Questions

100

Total Marks

100

Negative Marking

No

Duration

2 Hours

Qualifying Marks

As per category (Category-wise merit)

Medium of Exam

Hindi/English

MP Police Constable Selection Process 2025

चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण होंगे:

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam): OMR आधारित, 100 अंकों की।

  2. शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET): दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक आदि। कम से कम 30% अंक अनिवार्य।

  3. शारीरिक मानक परीक्षण (PST): ऊंचाई, छाती आदि की माप। केवल क्वालिफाइंग।

  4. मेडिकल टेस्ट: जिला/राज्य मेडिकल बोर्ड द्वारा।

  5. दस्तावेज सत्यापन: मूल प्रमाण-पत्रों का सत्यापन।

चरण 1 – लिखित परीक्षा (Written Exam)

Mode: Offline (OMR आधारित)
प्रश्न प्रकार: वस्तुनिष्ठ (Multiple Choice Questions) – सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति, बौद्धिक क्षमता, गणित और विज्ञान
भाषा: हिंदी
समय: 2 घंटे
अंक: 100 अंक

Subject Marks Questions
General Knowledge & Logical Reasoning 40 40
Intellectual Ability & Mental Aptitude 30 30
Science and Simple Arithmetic 30 30
Total 100 100

मुख्य बिंदु:

  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए +1 अंक मिलेगा।

  • गलत उत्तर पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

  • सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) होंगे।

  • प्रत्येक वर्ग (Vertical Category) के प्रकाशित पदों के विरुद्ध लगभग 7 गुना अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा।

  • विशेष सशस्त्र बल और अन्य बलों के लिए समान कट-ऑफ होगा।

चरण 2 – शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)

शारीरिक दक्षता परीक्षण के अंक भी मेरिट में जोड़े जाएंगे।
इसका आयोजन पुलिस महानिदेशक द्वारा गठित चयन समिति की निगरानी में होगा।
PET में कम से कम 30% अंक (100 में से 30 अंक) लाना अनिवार्य होगा।

PET मुख्य बिंदु:

  • PET में दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक जैसे इवेंट शामिल होंगे।

  • थ्योरी (लिखित) परीक्षा में प्राप्त अंकों के साथ PET के अंक मिलाकर अंतिम मेरिट बनाई जाएगी।

  • जो अभ्यर्थी कट-ऑफ के बराबर अंक प्राप्त करेंगे, वे भी बुलाए जाएंगे भले ही 7 गुना से अधिक हो जाएं।

चरण 3 – शारीरिक मापदंड परीक्षण (PST)

  • PST केवल क्वालिफाइंग नेचर का होता है, इसमें अंक नहीं दिए जाते।
  • यह परीक्षण जिला चिकित्सा बोर्ड द्वारा कराया जाएगा।

PST Standards (For Special Armed Force Only)

Category Height (Male) Chest (Unexpanded) Chest (Expanded)
UR / OBC (Male) 168 cm 79 cm 84 cm
Gorkha / Garhwal / Kumaon (Male) 157 cm 79 cm 84 cm
Maratha / SC / ST (Male) 165 cm 79 cm 84 cm

PST Standards (For Other Forces)

Category Gender Height Chest (Unexpanded) Chest (Expanded)
UR / OBC / SC (Constable) Male 168 cm 81 cm 86 cm
UR / OBC / SC (Constable) Female 155 cm
ST (Constable) Male 160 cm 76 cm 81 cm
ST (Constable) Female 155 cm

MP Police Constable Physical Efficiency Test 2025

Post Details 800m Race Time Shot Put Distance Long Jump Distance
Constable GD 2 min 45 sec 19 ft (7.26 kg) 13 ft 12 in (Radio Constable)
Constable GD – Female/Home Guard 4 min 15 ft (4 kg) 10 ft
Ex-Serviceman 3 min 15 sec 15 ft (7.26 kg) 10 ft
Home Guard Soldiers 3 min 15 sec 17 ft (7.26 kg) / 15 ft (Radio Constable) 12 ft / 10 ft (Radio Constable)

नोट्स:

  • सीने का फुलाव कम से कम 5 सेमी होना चाहिए।

  • PST में किसी भी स्तर पर छूट नहीं दी जाएगी।

  • PST के समय दृष्टि परीक्षण, रंग पहचान, नॉक-नी, फ्लैट-फुट आदि मेडिकल जाँच भी की जाएगी।

चरण 4 – चिकित्सा परीक्षण (Medical Test)

  • PST पास करने वाले उम्मीदवारों का District / Divisional / State Medical Board द्वारा मेडिकल परीक्षण होगा।

  • जो उम्मीदवार अस्वस्थ घोषित होते हैं, वे Divisional Board में अपील कर सकते हैं।

  • अंतिम निर्णय State Medical Board का होगा।

  • मेडिकल परीक्षण के समय वीडियो रिकॉर्डिंग और नामित पुलिस अधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य होगी।

चरण 5 – दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)

  • सभी योग्य उम्मीदवारों को अंतिम चरण में अपने मूल प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित होना होगा।

  • प्रमाण-पत्रों के सत्यापन के बाद ही नियुक्ति दी जाएगी।

Note: हाल के भारत-पाक संघर्ष में शहीद सैनिकों के आश्रितों को 5% अंक। NCC ‘C’ सर्टिफिकेट धारकों को 5% अंक।

MP Police Constable Exam Date 2025 – How to Check

अगर आप एग्जाम की तारीख को Official वेबसाइट से चेक करना चाहते हैं, तो आपको MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.i पर जा कर नोटिफिकेशन को डाउनलोड करना होगा। इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।

MPESB website home page for MP Police Constable Exam Date 2025

  • होमपेज पर ‘Latest Updates’ का सेक्शन सामने popup हो जाएगा इसमें ‘ Online Form – Police Constable Recruitment Test – 2025 Start From 15/09/2025’ लिंक के आगे आपको ‘Advertisement ‘ का लिंक दिखेगा। उस पर क्लिक करें।
  • या फिर ‘Advertisements / Notices’ सेक्शन में जा कर ‘Police Constable Recruitment Test – 2025’ वाला नोटिस ढूंढें और क्लिक करें।

Notification page for MP Police Constable Exam Date 2025

  • नोटिफिकेशन PDF ओपन हो जाएगी। उसे डाउनलोड करें। जिसमें परीक्षा तारीख, नियम और अन्य डिटेल्स होंगी।

Conclusion

इस लेख में हमने MP Police Constable Exam Date 2025 के बारे में सब कुछ बताया है, जैसे एग्जाम कब होगा, कितने पद हैं, चयन प्रक्रिया और एग्जाम डेट कैसे चेक करें। यह एग्जाम 30 अक्टूबर 2025 से शुरू होने वाला है और इस एग्जाम का एडमिट कार्ड जल्द जारी होगा। जैसे ही इन पदों का एडमिट कार्ड आएगा आपको सबसे पहले पता करने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करना होगा।

अपनी तैयारी अच्छे से करें और आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें। अगर यह लेख पसंद आया, तो इसे उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो इस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं।

क्विक लिंक्स

Direct Link To Download Notice Download Now
Direct Admit Card Download Link Download Soon…
Date Extended Notice Download Here
Full Notification Download Here
Official Website Visit Now
Join Our Telegram Channel Join Now

FAQs – MP Police Constable Exam Date 2025

MP Police Constable Exam 2025 कब होगा?

परीक्षा 30 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर आगे चलेगी, दो शिफ्ट में।

इस भर्ती में कितने पद हैं?

MP Police Constable कुल 7500 कांस्टेबल (GD) पद हैं।

एडमिट कार्ड कब जारी होगा?

परीक्षा से पहले esb.mp.gov.in पर आवेदन संख्या से डाउनलोड करें।

परीक्षा का पैटर्न क्या है?

100 MCQ प्रश्न, 100 अंक, कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं, हिंदी/अंग्रेजी में।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *