MHSRB Telangana Assistant Professor Recruitment 2025 Notification Released for 607 Posts in Medical Colleges – Apply Online

MHSRB Telangana Assistant Professor Recruitment 2025:- तेलंगाना सरकार के मेडिकल एवं हेल्थ सर्विसेस भर्ती बोर्ड (MHSRB) द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के 607 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह भर्ती डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन (DME) के तहत विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में होगी। इस भर्ती में अनेक विषयों जैसे एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, मेडिसिन, सर्जरी, गायनोकोलॉजी, रेडियोलॉजी, कार्डियोलॉजी इत्यादि में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जाएगी।

BiharHelp App

MHSRB Telangana Assistant Professor Recruitment 2025

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

इस भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई 2025 से शुरू की जाएगी जो आगे 17 जुलाई 2025 (शाम 5 बजे तक) जारी रहेगी। अतः हमारे देश के जो भी इच्छुक उम्मीदवार भर्ती के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वह भर्ती के तहत निर्धारित की गई अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन केवल उनकी शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के आधार पर किया जाएगा, जिसमें किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा या पर्सनल इंटरव्यू नहीं होगा।

अतः यह भर्ती उन सभी युवा उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन अवसर है जो भर्ती के लिए निर्धारित की गई सभी आवश्यक पात्रताओं को पूरा परंतु वह किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं देना चाहते हैं। अगर आप भी उन्हीं उम्मीदवारों में से एक हैं तो आपके लिए आज का हमारा यह लेख बेहद ही महत्त्वपूर्वक होने वाला है अतः आप हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य ही पढ़ें।

MHSRB Telangana Assistant Professor Recruitment Notification 2025 – Overview

Name of Article MHSRB Telangana Assistant Professor Recruitment 2025
Article Type Latest Job Notification
Organization Name Medical Health Services Recruitment Board (MGHSRB), Telangana
Post Name Assistant Professor
Total Post 607
Application Mode Online
Who Can Apply All Eligible Candidates
Online Registration Begins 10 July 2025
Last Date for Online Registration 17 July 2025 (5:00 PM)
Official Notification Telangana MHSRB Assistant Professor Recruitment Notification 2025
Official Website https://mhsrb.telangana.gov.in/

MHSRB Telangana Assistant Professor Vacancy 2025

तेलंगाना राज्य के मेडिकल एवं हेल्थ सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड (MHSRB) ने डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन (DME) के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 607 पदों पर भर्ती करने की घोषणा की है। यह भर्ती दो भागों मल्टी ज़ोन-I और मल्टी ज़ोन-II के तहत की जा रही है जिसमें मल्टी ज़ोन-I के तहत 379 पद और मल्टी ज़ोन-II के तहत 228 पद निर्धारित किए गए हैं।

इस भर्ती के तहत मेडिकल तथा सुपर-स्पेशलिटी विषयों में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास MD/MS/DNB या DM/M.Ch की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा भर्ती के तहत विषयों में मेडिकल टीचर्स उपलब्ध नहीं होंगे, वहाँ पर सीमित मात्रा (15%) में नॉन-मेडिकल टीचर्स को भी नियुक्त किया जा सकता है, बशर्ते उनके पास M.Sc व संबंधित विषय में Ph.D की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा भर्ती के तहत सभी उम्मीदवारों के आवेदन करने एक लिए कम-से-कम एक वर्ष का अनुभव एक मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट/डिमॉन्स्ट्रेटर/ट्यूटर/सीनियर रेजिडेंट के रूप में होना चाहिए।

इस भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 01 जुलाई 2025 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 46 वर्ष निर्धारित की गई है जिसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को भर्ती के तहत अधिकतम 65 वर्ष तक की आयु में छूट प्रदान की जाएगी। 

भर्ती के तहत उम्मीदवारों के चयन के लिए कुल 100 अंकों का मूल्यांकन किया जाएगा, जिसमें से 80 अंक संबंधित विषय में प्राप्त अंक के प्रतिशत के आधार पर और शेष 20 अंक राज्य सरकार के अस्पतालों या कार्यक्रमों में अनुबंध या आउटसोर्स सेवा अनुभव के आधार पर प्रदान किए जाएंगे। जिसमें उच्चतम अंक प्रापर करने वाले उम्मीदवारों को वरीयता प्रदान की जाएगी।

MHSRB Telangana Assistant Professor Vacancy 2025 Post Details

S.No Name of the Post Multi Zone-I Multi Zone-II Total Vacancies
1 Assistant Professor (Anatomy) 14 8 22
2 Assistant Professor (Physiology) 19 10 29
3 Assistant Professor (Pathology) 9 6 15
4 Assistant Professor (Community Medicine / SPM) 16 9 25
5 Assistant Professor (Microbiology) 8 7 15
6 Assistant Professor (Pharmacology) 16 12 28
7 Assistant Professor (Forensic Medicine and Toxicology) 15 6 21
8 Assistant Professor (Biochemistry) 10 8 18
9 Assistant Professor (Transfusion Medicine) 4 5 9
10 Assistant Professor (General Medicine) 27 20 47
11 Assistant Professor (General Surgery) 27 16 43
12 Assistant Professor (Paediatrics) 15 13 28
13 Assistant Professor (Anaesthesia) 26 18 44
14 Assistant Professor (Radio-Diagnosis) 14 7 21
15 Assistant Professor (Psychiatry) 5 3 8
16 Assistant Professor (Respiratory Medicine – TB & CD) 4 1 5
17 Assistant Professor (Dermatology, Venereology and Leprosy) 3 2 5
18 Assistant Professor (Physical Medicine and Rehabilitation) 2 1 3
19 Assistant Professor (Obstetrics & Gynaecology) 66 24 90
20 Assistant Professor (Ophthalmology) 3 1 4
21 Assistant Professor (Orthopaedics) 8 4 12
22 Assistant Professor (ENT / Otorhinolaryngology) 3 2 5
23 Assistant Professor (Hospital Administration) 16 5 21
24 Assistant Professor (Emergency Medicine) 9 6 15
25 Assistant Professor (Cardiology) 3 6 9
26 Assistant Professor (Thoracic/Cardiac Surgery) 7 7 14
27 Assistant Professor (Endocrinology) 4 3 7
28 Assistant Professor (Medical Gastroenterology) 4 5 9
29 Assistant Professor (Neurology) 3 0 3
30 Assistant Professor (Neuro-surgery) 5 2 7
31 Assistant Professor (Plastic & Reconstructive Surgery) 6 4 10
32 Assistant Professor (Paediatric Surgery) 1 4 5
33 Assistant Professor (Urology) 4 2 6
34 Assistant Professor (Nephrology) 3 1 4
Grand Total 379 228 607

Important Dates for MHSRB Telangana Assistant Professor Online Form 2025

Even Date & Time
Notification Date 28 June 2025
Online Registration Begins 10 July 2025
Last Date for Online Registration 17 July 2025 (5:00 PM)
Application Form Correct Date 18 – 19 July 2025

Application Fee for MHSRB Telangana Assistant Professor Online Form 2025

Category Application Fee
General (Unreserved) ₹500 Application Fee + ₹200 Processing Fee = ₹700/-
OBC (Other Backwards Classes) ₹500 Application Fee + ₹200 Processing Fee = ₹700/-
EWS (Economically Weaker Section) ₹500/- (Processing Fee Exempted)
SC / ST (of Telangana State) ₹500/- (Processing Fee Exempted)
PwBD (Persons with Benchmark Disabilities) ₹500/- (Processing Fee Exempted)
Ex-Servicemen (of Telangana State) ₹500/- (Processing Fee Exempted)
Unemployed Applicants (Age 18–46, Telangana only) ₹500/- (Processing Fee Exempted)
Applicants from Other States (All Categories) ₹500 + ₹200 = ₹700/- (No Exemption)

MHSRB Telangana Assistant Professor Recruitment Eligibility Criteria 2025

MHSRB Telangana Assistant Professor Vacancy 2025 के तहत अपना आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित की गई आवश्यक पात्रताओं को पूरा करना होगा जो इस प्रकार हैं –

MHSRB Telangana Assistant Professor Bharti 2025 Educational Qualification:-

Post Type Educational Qualification
Medical Specialties MD/MS/DNB in concerned subject + 1-year experience as Resident/Tutor/Registrar after PG + TSMC Registration
Super Specialty Posts DM/M.Ch/DNB in relevant specialty + TSMC Registration
Non-Medical (for some posts) M.Sc (Medical Subject) + Ph.D (Regular) in relevant discipline

MHSRB Telangana Assistant Professor Bharti 2025 Age Limit:-

  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 46 Years

MHSRB Telangana Assistant Professor Bharti 2025 Age Relaxation:-

Category Age Relaxation
Telangana Govt. Employees Up to 5 years
Ex-Servicemen 3 years + service
NCC Instructors 3 years + service
SC/ST/BC/EWS 5 years
Physically Handicapped 10 years
Max permissible age after relaxation 65 years

MHSRB Telangana Assistant Professor Recruitment Selection Process 2025

तेलंगाना मेडिकल एवं हेल्थ सर्विसेस भर्ती बोर्ड (MHSRB) द्वारा जारी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के तहत योग्य उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। भर्ती के तहत यह मेरिट लिस्ट कुल 100 अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी, जिसमें उम्मीदवारों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के लिए अधिकतम 80 अंक प्रदान किए जाएंगे वहीं शेष 20 अंक उम्मीदवारों को राज्य सरकार के अस्पतालों या कार्यक्रमों में अनुबंध/आउटसोर्स आधार पर की गई सेवाओं एवं उनके अनुभव के आधार पर प्रदान किया जाएगा। जिसमें ट्राइबल क्षेत्रों में 6 माह की सेवा पर 2.5 अंक जबकि अन्य क्षेत्रों में 2 अंक दिए जाएंगे।

इसके बाद संस्था द्वारा योग्य उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जिसमें उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेजों के सत्यापन के बाद अंतिम रूप से नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

Documents Required for Telangana MHSRB Assistant Professor Online Form 2025

तेलंगाना सरकार के मेडिकल एवं हेल्थ सर्विसेस भर्ती बोर्ड द्वारा निकली गई असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी जो इस प्रकार हैं –

  • Passport Size Photo
  • Signature
  • 10th Marksheet
  • PG / Super Specialty Degree and Consolidated Marks Memo
  • Telangana Medical Council Registration
  • Caste Certificate
  • Disability certificate
  • Ex-serviceman certificate
  • Valid ID Proof
  • Sports certificate

How to Apply Online for MHSRB Telangana Assistant Professor Recruitment 2025

हमारे जो भी इच्छुक पाठक उम्मीदवार MHSRB असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के तहत अपना आवेदन करना चाहते हैं उन्हें अपना आवेदन करने के लिए नीचे बताई गई आवेदन प्रक्रिया फॉलो करनी होगी –

  • भर्ती के तहत अपना आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले MHSRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने आधिकारिक वैबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा, यहाँ पर आपको भर्ती के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का ऑप्शन मिलेगा।
  • आपको रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको इसकी मदद से पोर्टल पर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके पोर्टल की लॉगिन डिटेल्स को प्राप्त कर लेना है।
  • लॉगिन डिटेल्स मिलने के बाद आपको इनकी मदद से पोर्टल में लॉगिन कर लेना है।
  • पोर्टल में लॉगिन करने के बाद आपके सामने भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए एप्लिकेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको इस एप्लिकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद आपको इसमें मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना है।
  • दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आपको भर्ती में आवेदन के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • अंत में आपको अपने इस एप्लिकेशन फॉर्म को सबमिट करना है और सबमिट करने के बाद उसकी फ़ाइनल प्रिंटआउट कॉपी प्राप्त कर लेनी है।
  • इस तरह आपका भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।

Important Links

Online Application Form Click Here to Apply Now (Direct Link)
Official Notification Telangana MHSRB Assistant Professor Recruitment Notification 2025
Official Website https://mhsrb.telangana.gov.in/

MHSRB Telangana Assistant Professor Recruitment 2025 – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs):-

तेलंगाना MHSRB असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 क्या है ?

यह भर्ती डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन (DME), तेलंगाना के अधीन विभिन्न सरकारी मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 607 पदों के लिए निकाली गई है।

इस भर्ती के तहत आवेदन कब से शुरू होंगे और अंतिम तिथि क्या है ?

इस भर्ती के तहत आवेदन 10 जुलाई 2025 से शुरू होंगे और भर्ती के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।

भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन कैसे किया जाएगा ?

भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन केवल उनकी शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के आधार पर किया जाएगा जिसके लिए कोई भी लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा।

भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए आयु सीमा क्या है ?

भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 65 वर्ष तक की छूट प्रदान की जाएगी।

इस भर्ती के अठट असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है ?

इस भर्ती के अठट असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में MD/MS/DNB या DM/M.Ch की डिग्री होनी चाहिए और कम से कम एक वर्ष का पोस्ट-पीजी अनुभव होना अनिवार्य है। साथ ही तेलंगाना मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण भी आवश्यक है। कुछ विषयों में M.Sc + Ph.D धारकों को भी मौका मिल सकता है, यदि मेडिकल शिक्षक उपलब्ध नहीं होते हैं।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Ajit Kumar

अजीत कुमार
Digital Creator | Blogger | YouTuber
Founder & CEO: BiharHelp.in

मैं बिहार का रहने वाला एक डिजिटल क्रिएटर, ब्लॉगर और यूट्यूबर हूँ। मैंने BiharHelp.in की स्थापना की, ताकि लोगों को सरकारी योजनाओं, शिक्षा, नौकरियों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक और उपयोगी जानकारी मिल सके। मेरा लक्ष्य हर व्यक्ति तक डिजिटल संसाधनों की पहुँच बनाना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और आगे बढ़ सकें।

मुझे खुशी है कि मैं अपने काम के जरिए बिहार और देश के विकास में योगदान दे पा रहा हूँ।

धन्यवाद! 🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *