Medical Lab Technician Jobs in Patna | vacancy for lab technician in Patna |
अधीक्षक का कार्यालय
पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल पटना
Medical Lab Technician Jobs in Patna:स्वास्थ्य विभाग के पत्रांक 329 (11) दिनांक 27-04-2021 है एवं दिनांक 345 (11) दिनांक 05-05-2021 के आलोक में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए इसके रोकथाम हेतु मानव बल स्वास्थ्य प्रबंधक Laboratory Technician, एवं मैकेनिक कार्यों के शुद्धीकरण हेतु अनुबंध/ मानदेय पर आवश्यकता है
उक्त के आलोक में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल पटना में सं
विदा एवं मानदेय के आधार पर 3 माह (अगस्त-2021) तक के लिए नियुक्ति हेतु walk-in-interview में सम्मिलित होने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाने हैं सत्कार प्रातः 11:00 से 1:00 तक अधीक्षक कार्यालय पटना चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल पटना में उपस्थित होंगे 1:00 बजे अपहरण के बाद आने वाले अभ्यर्थी की उम्मीदवारी नहीं होगी | उम्मीदवार के चयन का अंतिम निर्णय समिति का होगा | आने -जाने का खर्च उम्मीदवार को स्वयं वाहन करेंगे इसके अतिरिक्त और कोई राशि दे नहीं होगा
How Tp Apply :Medical Lab Technician Jobs in Patna
- उपरोक्त योग्यता एवं अनुभव को रखने वाले उम्मीदवार विहित प्रपत्र में आवेदन तथा सभी आवश्यक प्रमाण पत्र की मूल एवं प्राण प्रतिष्ठा शैक्षणिक योग्यता एवं कार्य अनुभव किसी भी फौजदारी मुकदमे में नहीं होने होने के का आशा के रक्षक कार्यालय पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल पटना में 11:00 पूर्वाहन से साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं
- दूरस्थ शिक्षण संस्थान से दूरस्थ शिक्षा से प्राप्त डिग्री डिप्लोमा पर विचार नहीं किया जाएगा इस आशय का बिहार राज्य संबंधित विभाग का आदेश दंगल करना अनिवार्य होगा अथवा यूजीसी बिहार राज्य से मान्यता प्राप्त होना चाहिए अन्यथा उनके डिग्री डिप्लोमा पर विचार नहीं किया जाएगा
- सीमा अधिकतम दिनांक 315 द्वारकेश के अनुसार 45 वर्ष होगी
- वर्तमान में यह नियुक्ति योगदान की तिथि दिनांक 308 तक के लिए वैध होगी
- कार्य संपादन संतोषजनक नहीं पाए जाने पर 1 माह की सूचना पर उनका अनुबंध समाप्त किया जा सकता है अधीक्षक कार्यालय पीएमसीएच पटना द्वारा बिना सूचना या इसका कारण बताएं क्या परिवर्तन करने का अधिकार सुरक्षित रखा गया है विस्तृत जानकारी के लिए बिहार सरकार के द्वारा उनके ऑफिशियल वेबसाइट पर पूरी जानकारी मौजूद हैं