LNMU PG 4th Semester Exam Routine 2025 (Out) – ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा का रूटीन जारी किया, यहां से देखें @lnmu.ac.in

LNMU PG 4th Semester Exam Routine 2025 (Out) – नमस्कार दोस्तों, ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (Lalit Narayan Mithila University), दरभंगा ने M.A., M.Sc., और M.Com. (CBCS) चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षा 2023-25 सत्र के लिए आयोजित की जा रही है। यदि आप भी इस सत्र के छात्र हैं, तो आपके लिए यह महत्वपूर्ण सूचना है। यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट और अधिसूचना के अनुसार परीक्षा 21 मई 2025 से शुरू होकर 26 मई 2025 तक चलेगी।

BiharHelp App

आइए, इस लेख में जानते हैं कि परीक्षा की तारीखें क्या हैं, किस ग्रुप की परीक्षा कब है, और केंद्र (Exam Centre) कहां बनाए गए हैं। साथ ही हम इस रूटीन को आसान भाषा में भी समझाएंगे ताकि सभी छात्रों को सही जानकारी मिल सके।

LNMU PG 4th Semester Exam Routine 2025

LNMU PG 4th Semester Exam Routine 2025 – Overall

Particulars Details
University Name Lalit Narayan Mithila University (LNMU), Darbhanga
Course & Semester M.A., M.Sc., M.Com. – 4th Semester (CBCS)
Session 2023–2025
Exam Dates 21 May 2025 to 26 May 2025
Exam Timing
  • 1st Sitting: 10:00 AM – 01:00 PM
  • 2nd Sitting: 02:00 PM – 05:00 PM
Subjects Grouped In Group A, B, C, D
Last Paper (DSE/GE) 26 May 2025 (All Subjects of Arts, Science & Commerce)
Exam Mode Offline (Pen & Paper)
Official Website www.lnmu.ac.in

LNMU PG 4th Semester Exam Routine 2025 – सम्पूर्ण जानकारी

नमस्कार दोस्तों, ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा से जितने भी विद्यार्थी शैक्षणिक सत्र 2023-25 से स्नातकोत्तर कर रहे हैं, उसके लिए खुश खबरी हैं, यूनिवर्सिटी के द्वारा परीक्षा 21 मई 2025 से 26 मई 2025 तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। जिसका अधिकारिक नोटिस आप नीचे देख सकते हैं –

LNMU PG 4th Semester Exam Routine 2025

दोस्तों, यदि आपको परीक्षा का रूटीन समझ नहीं आता है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। हमारे द्वारा आपको नीचे बहुत ही आसान भाषा में परीक्षा का रूटीन समझाया गया हैं –

परीक्षा तिथि और समय

LNMU की चौथे सेमेस्टर की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी:

  • प्रथम पाली (1st Sitting): सुबह 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक
  • द्वितीय पाली (2nd Sitting): दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक

परीक्षा की तारीखें और विषयवार जानकारी नीचे दी गई है:

तिथि  पहली पाली ग्रुप दूसरी पाली ग्रुप
21.05.2025 EC-1 A EC-1 B
22.05.2025 EC-1 C EC-1 D
23.05.2025 EC-2 A EC-2 B
24.05.2025 EC-2 C EC-2 D
26.05.2025 DSE-1/G.E-1 सभी आर्ट्स विषय DSE-1/G.E-1 सभी साइंस और कॉमर्स विषय

ये भी देखें – 

विषयों के ग्रुप की जानकारी

सभी विषयों को चार ग्रुप में बांटा गया है, जिससे छात्रों को समझना आसान हो जाता है कि उनकी परीक्षा किस दिन है।

Group – A

  • Chemistry
  • Botany
  • Economics
  • Home Science
  • Psychology

Group – B

  • Commerce
  • Political Science
  • AIH & Culture
  • Sanskrit
  • Music & Dramatics

Group – C

  • Mathematics
  • English
  • Hindi
  • Sociology
  • Geography

Group – D

  • Zoology
  • Physics
  • History
  • Philosophy
  • Urdu
  • Persian
  • Maithili

परीक्षा केंद्र की सूची – LNMU PG 4th Semester Exam Centre List 2055

LNMU ने इस बार परीक्षा केंद्र भी तय कर दिए हैं, जो निम्नलिखित हैं:

स्ल. संबंधित कॉलेज / जिला परीक्षा केंद्र
01 LNMU, दरभंगा और दरभंगा जिला के सभी P.G. टीचिंग कॉलेज K.S. कॉलेज, लहेरियासराय, दरभंगा
02 मधुबनी जिला के सभी P.G. टीचिंग कॉलेज B.M. कॉलेज, रहिका, मधुबनी
03 समस्तीपुर जिला के सभी P.G. टीचिंग कॉलेज M.N.D. कॉलेज, चांदौली, उजियारपुर, समस्तीपुर
04 बेगूसराय जिला के सभी P.G. टीचिंग कॉलेज G.M. कॉलेज ऑफ फार्मेसी, बेगूसराय

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने कॉलेज से एडमिट कार्ड समय पर प्राप्त करें और केंद्र की जानकारी की पुष्टि करें।

जरूरी निर्देश (Instructions)

  • सभी परीक्षार्थियों को समय से 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है।
  • अपने साथ यूनिवर्सिटी का जारी किया गया एडमिट कार्ड और पहचान पत्र अवश्य रखें।
  • परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग करना सख्त वर्जित है।
  • मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ी और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाना मना है।

सारांश

अतः ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी द्वारा M.A., M.Sc., और M.Com. के छात्रों के लिए जारी किया गया 4th सेमेस्टर परीक्षा रूटीन अब उपलब्ध है। सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने विषय और ग्रुप के अनुसार परीक्षा तिथि को ध्यानपूर्वक देखें और समय से तैयारी करें। यह रूटीन यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल नोटिस के अनुसार है, और परीक्षा केंद्र की जानकारी भी स्पष्ट रूप से दी गई है। शुक्रियां

अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों और ग्रुप्स में जरूर शेयर करें।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Nesar Sir

नेसार biharhelp.in वेबसाइट पर एक लेखक हैं। वे 5 साल के अनुभवी और समर्पित ब्लॉगर हैं, जो शिक्षा, नौकरी, छात्रवृत्ति और सरकारी योजनाओं की सटीक जानकारी देने के लिए जाने जाते हैं। इनका उद्देश्य युवाओं को सही जानकारी देकर उनका भविष्य बेहतर बनाना है। #NesarSir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *