LNMU 3rd Semester Admission 2025: नमस्कार दोस्तों, ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा (LNMU Darbhanga) से शैक्षणिक सत्र 2023-27 से स्नातक (B.A, B.Sc & B.Com) करने वाले छात्रों का द्वितीय सेमेस्टर की रिजल्ट जारी करने के बाद, अब यूनिवर्सिटी ने तृतीय सेमेस्टर में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी हैं, इस लेख के माध्यम से नामांकन की संपूर्ण प्रक्रिया जानेंगे, इसलिए लेख को ध्यान पूर्वक शुरू से अंत तक पढ़े….
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

LNMU 3rd Semester Admission 2025: Session 2023-27 ~ Overall
Post Category | LNMU |
Name Of The University | Lalit Narayan Mithila University, Darbhanga |
Name Of The Article | LNMU 3rd Semester Admission 2025: Session 2023-27, B.A, B.Sc & B.Com 3rd Semester Admission Start, Full Details, Check Here |
Course Name | UG (B.A, B.Sc & B.Com) |
Course Duration | 4th year |
Course Session | 2023-27 |
Exam & Result Done Semester Name | Semester 1 ✅
Semester 2 ✅ |
Admission Start Semester Name | 3rd Semester |
Official Website | @Lnmuniversity.com |
LNMU 3rd Semester Admission 2025 ~ ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, तृतीय सेमेस्टर नामांकन प्रारंभ
नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आपको पता होगा, ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा से स्नातक सत्र 2023-27 से करने वाले बच्चों का सेमेस्टर 1 & 2 का परीक्षा पूर्ण रूप से सम्पन्न हो गई हैं। परीक्षा सम्पन्न होने के बाद दोनों सेमेस्टर के रिजल्ट को भी प्रकाशित कर दिया गया हैं।
हाल ही में, Lnmu semestet 2 Result घोषित किया गया था। अब यूनिवर्सिटी ने नए सूचना जारी करते हुए यह बताया हैं कि अब आप सभी विद्यार्थियों का सेमेस्टर 3 में नामांकन की प्रकिया शुरू होगी।
यूनिवर्सिटी की माने तो, सेमेस्टर 3 में नामांकन दिनांक 04 मार्च 2025 से 10 मार्च 2025 तक चलेगी। विश्वविद्यालय ने इसको लेकर अधिकारिक नोटिस भी जारी किया हैं, जिसे आप नीचे देख सकते हैं –
नामांकन के लिए आवश्यक दस्तावेज
दोस्तों, LNMU 3rd Semester Admission 2025 के लिए छात्रों के पास निम्न दस्तावेज होनी चाहिए –
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल I’d
- Semester I का मार्कशीट
- Semester II का मार्कशीट
- सेमेस्टर 1&2 का Admit Card
- Passport size 2 फोटो
- इत्यादि
How To LNMU 3rd Semester Admission 2025 ? ~ एल.एन.एम.यू तृतीय सेमेस्टर में दाखिला कैसे लें ???
दोस्तों, तृतीय सेमेस्टर में नामांकन के लिए आप अपने संबंधित कॉलेज का नोटिफिकेशन पढ़े एवं उसमें बताए गए सभी प्रक्रियाओं को फॉलो करें एवं अपना नामांकन सुनिश्चित करें। यदि किसी भी प्रकार का नामांकन लेने में कठिनाई का सामना करना पड़े तो आप यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी ईमेल पे बात कीजिए।
हालांकि दोस्तो, यदि नामांकन की प्रकिया ऑनलाइन होगी तो आपको नं चरणों का पालन करना होगा –
Step 1 – सबसे पहले यूनिवर्सिटी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
Step 2 – अब यहां पे Students Login के बटन पे क्लिक करें।
Step 3 – अब अपने User I’d तथा Password से Login करें।
Step 4 – अब मांगे गई सभी जानकारी को Fill-Up करें। तथा यदि कोई डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के लिए कहे है रहे हैं, तो आप उस डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके PDF या GPJ फाइल में अपलोड करें।
STEP 5 – नामांकन शुल्क Online के माध्यम से भुगतान (Pay) करें।
Step 6 – अब Submit बटन पे क्लिक करके Admission Form को सबमिट करें।
अंत में, एडमिशन फॉर्म का फाइनल रसीद दिख जाएगा, जिसे Print बटन पे क्लिक करके प्रिंट आउट निकाल ले, एवं हार्डकॉपी कराके अपने कॉलेज में जमा करें।
Some Important Links
Official Website | Website |
Our Telegram | Website |
सारांश
अतः इस लेख के माध्यम से मैंने आप सभी को ललित नारायण मिथिला, यूनिवर्सिटी से स्नातक करने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए सेमेस्टर 3 में नामांकन लेने की संपूर्ण जानकारी दिया हूं। उम्मीद करते हैं, आपको यह लेख पसंद आया होगा। शुक्रिया
ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
BiharHelp App :
आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।