IOCL Apprentices Recruitment 2025: Apply Online for 2,757 Trade, Technician & Graduate Apprentice Posts — Golden Opportunity for ITI, Diploma & Degree Holders from 28 Nov to 18 Dec

IOCL Apprentices Recruitment 2025: अगर आपने भी ITI, डिप्लोमा या ग्रेजुएशन की है, और अब IOCL जैसी बड़ी सरकारी कंपनी में अप्रेंटिस ट्रेनिंग के जरिए स्किल सीखना चाहते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर आ गई है। Indian Oil Corporation Limited (IOCL) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की है, जिसमें अलग-अलग ट्रेड्स के लिए अलग-अलग शहरों की IOCL रिफाइनरी यूनिट्स में अप्रेंटिस ट्रेनिंग के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।

BiharHelp App

आपको बता दें कि यह IOCL Apprentices भर्ती ट्रेनिंग अप्रेंटिसशिप एक्ट 1961 के तहत होने जा रही है। इस भर्ती के तहत ट्रेड अप्रेंटिस (ITI), ग्रेजुएट अप्रेंटिस और टेक्निशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के लिए कुल 2757 पदों पर आवेदन मांगे हैं। जो अलग-अलग शहरों की अलग-अलग रिफाइनरी में भरे जाएंगे। और इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आज यानी 28 नवंबर 2025 से शुरू हो गया है और 18 दिसंबर 2025 तक चलेगा।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

IOCL Apprentices Recruitment 2025

जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हैं, वे IOCL की वेबसाइट iocrefrecruit.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन आवेदन से पहले आपको NAPS/NATS पोर्टल पर जाकर रजिस्टर करना होगा। तभी आप अप्लाई कर सकेंगे। NAPS और NATS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस और ऑनलाइन अप्लाई की पूरी जानकारी आपको आगे लेख में मिल जाएगी। तो लेख को अंत तक पूरा पढ़ें।

IOCL Apprentices Recruitment 2025: Overview

Particulars Details
Organization Indian Oil Corporation Limited (IOCL)
Department Refineries Division (Various Units)
Post Name
  • Trade Apprentice (ITI),
  • Graduate Apprentice,
  • Technician (Diploma) Apprentice
Advertisement No. Various (Unit-wise)
Total Slots 2757
Application Dates 28 November 2025 to 18 December 2025
Selection Process
  • Merit-based (No Written Test),
  • Document Verification
Application Mode Online (After NAPS/NATS Registration)
Official Website iocrefrecruit.in

IOCL Apprentices Notification 2025: Details

अगर आप भी IOCL Apprentices Recruitment 2025 के इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं और इस Apprentices भर्ती की पूरी जानकारी लेना चाहते हैं, तो आपका हमारे इस लेख में स्वागत है। आपको बता दें कि IOCL भारत सरकार की एक बड़ी ऑयल रिफाइनिंग कंपनी है, जो देश भर में रिफाइनरी चलाती है। IOCL ने 28 नवंबर 2025 को इन अप्रेंटिस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है, इस नोटिफिकेशन के अनुसार यह अप्रेंटिस ट्रेनिंग 12-24 महीने की होने वाली है। कुछ ट्रेड्स के लिए 12 महीने की है और कुछ के लिए 24 महीने यानि 2 साल की है।

इन पदों के लिए सिर्फ भारत के ही लोग अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को क्वालिफिकेशन पास किए हुए 5 साल से ज्यादा का गैप नहीं होना चाहिए। और उम्मीदवार पहले से ही NATS/NAPS पोर्टल पर रजिस्टर होना चाहिए। इन पोर्टल पर रजिस्टर करने की पूरी प्रोसेस आपको आगे मिल जाएगी।

Notification image of IOCL Apprentices Recruitment 2025

Also Read…

Important Dates of IOCL Apprentices Recruitment 2025

Events Dates
Notification Release Date 28 November 2025
Online Application Start Date 28 November 2025 (10:00 AM)
Online Application Last Date 18 December 2025 (5:00 PM)
Document Verification (Tentative) January 2026 (2-7 Jan, Unit-wise)
Selected List Display 27 December 2025 (Tentative)
Joining Date (Tentative) February 2026

IOCL Apprentices 2025 Vacancy Details

Refinery Unit Total Seats
Guwahati Refinery 82
Barauni Refinery 313
Gujarat Refinery 583
Haldia Refinery 216
Mathura Refinery 189
Panipat Refinery & Petrochemical Complex 707
Digboi Refinery 112
Bongaigaon Refinery 142
Paradip Refinery 413
Total 2757

Application Fee Details For IOCL Apprentice Recruitment 2025

आप सभी के लिए एक अच्छी खबर यह है कि इस भर्ती के लिए फॉर्म भरने की कोई भी फीस नहीं है। इसका मतलब है कि आप बिना किसी फीस के यह फॉर्म भर सकते हैं।

Category Application Fee
General/ OBC/ EWS Rs. 0/-
SC/ ST/ PWD Rs. 0/-
Mode of Payment Online (No Fee)

IOCL Apprentice 2025 Eligibility Criteria

फॉर्म भरने से पहले चेक करें कि आप इस ट्रेनिंग के लिए योग्य हैं या नहीं। Eligibility Criteria की पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

Educational Qualification

इस भर्ती का फॉर्म भरने के लिए आपके पास नीचे बताई गई Educational Qualification होनी चाहिए:

  • ट्रेड अप्रेंटिस (ITI): आप 10वीं पास होने चाहिए और जिस फिल्ड में आप ट्रेनिंग करना चाहते हैं उसके रेलेवेंट जैसे फिटर, वेल्डर आदि NCVT/SCVT से ITI कोर्स पूरा होना चाहिए।
  • ग्रेजुएट अप्रेंटिस: आपके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से BE/BTech या B.Sc/B.Com/B.Pharma (केमिकल, मैकेनिकल आदि) की डिग्री कम से कम 50% मार्क्स के साथ और SC/ST/PwBD के लिए 45% के साथ होनी चाहिए।
  • टेक्निशियन अप्रेंटिस: 3 साल का डिप्लोमा केमिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल आदि में 50% मार्क्स के साथ होना चाहिए।
  • डेटा एंट्री ऑपरेटर: 12वीं पास होनी चाहिए और डेटा एंट्री ऑपरेटर का फ्रेशर या स्किल सर्टिफिकेट होल्डर होना चाहिए।

नोट: रेगुलर फुल-टाइम कोर्स, पार्ट-टाइम/डिस्टेंस नहीं चलेंगे। पहले अप्रेंटिसशिप गैप 1-3 साल का होना चाहिए।

Age Limit

Parameter Details
न्यूनतम उम्र 18 Years
अधिकतम उम्र (General/EWS) 24 Years (as on 30.11.2025)
Relaxation SC/ST: +5 Years, OBC(NCL): +3 Years, PwBD: +10 Years

Selection Process for IOCL Apprentice 2025

IOCL Apprentice 2025 में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का सिलेक्शन सिर्फ मेरिट पर बेस्ड होगा।

  • मेरिट लिस्ट: सबसे पहले, आपकी पढ़ाई में मिले नंबरों के आधार पर एक लिस्ट बनाई जाएगी।
  • फर्स्ट-टाइम प्रेफरेंस: पहली बार अप्लाई करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • टाई-ब्रेक: अगर किन्ही उम्मीदवारों के मार्क्स बराबर हैं, तो सरकारी रूल्स से सिलेक्शन होगी। ज्यादा उम्र वालों को पहले बुलाया जाएगा।
  • PwBD: आरक्षित सीट्स पर, लेकिन फिटनेस चेक के बाद।
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: जिनका नाम लिस्ट में आएगा, उन्हें अपने सभी असली कागज (documents) की जाँच के लिए बुलाया जाएगा। इसलिए, अपने सभी जरूरी कागज तैयार रखें।

नोट: सिलेक्शन मैनेजमेंट का फैसला अंतिम। जॉब गारंटी नहीं होगी।

IOCL Apprentice 2025 Stipend

अगर आप सिलेक्ट हो जाते हैं, तो ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड अप्रेंटिसशिप एक्ट के अनुसार मिलेगा।

Category Monthly Stipend (Approx.)
Trade Apprentice ₹7,000 – ₹8,000
Technician (Diploma) ₹8,000
Graduate Apprentice ₹9,000

Required Documents

अप्लाई और वेरिफिकेशन के समय ये डॉक्यूमेंट्स ओरिजिनल और फोटोकॉपी लेकर रखें:

  • NAPS/NATS रजिस्ट्रेशन प्रूफ (प्रोफाइल पेजेस)।
  • बायो-डेटा फॉर्म + पासपोर्ट साइज फोटो।
  • 10वीं सर्टिफिकेट (उम्र प्रूफ)।
  • क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट्स (ITI/डिप्लोमा/डिग्री) – सेल्फ-अटेस्टेड कॉपीज।
  • कैटेगरी सर्टिफिकेट (SC/ST/OBC/EWS/PwBD – सही फॉर्मेट में)।
  • PwBD/Ex-serviceman सर्टिफिकेट (अगर लागू)।
  • आधार कार्ड/PAN/वोटर ID (ID प्रूफ)।
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स।
  • CGPA कन्वर्जन सर्टिफिकेट (अगर लागू)।
  • अफिडेविट (प्रीवियस अप्रेंटिसशिप के लिए, अगर लागू)।

How to Apply for IOCL Apprentices Recruitment 2025?

IOCL Apprentices Recruitment 2025 के लिए आपका ऑनलाइन ही अप्लाई करना होगा, जिसके लिए आपको निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करने होंगा। IOCL पर आवेदन से पहले आप NAPS/NATS पर रजिस्टर होने चाहिए।

For Graduate Engineering and Diploma (NATS Portal):

  • सबसे पहले आपको NATS की वेबसाइट nats.education.gov.in पर जाकर रजिस्टर करना होगा।
  • रेजिस्टशन के लिए को सबसे पहले इसकी nats.education.gov.in के होम – पेज पर आना होगा।

Home page of NATS website for IOCL Apprentices Recruitment 2025

  • होम पेज पर आपको ‘Student’ की ऑप्शन दिखेगी उस पर क्लिक करें। अपनी कैटेगेरी चुने। और ‘Student Registration’ पर क्लिक करें।

Student registration option for IOCL Apprentices Recruitment 2025

  • नेक्स्ट पेज पर ज भी डॉक्युमनेट लिखे हैं वे आपके पास होने चाहिए। फिर ‘Do you have above data to Enroll ?’ के निचे ‘Yes’ पर क्लिक करें।

Need document for register in NATS for IOCL Apprentices Recruitment 2025

  • अब आपको इस एनरोलमेंट फॉर्म को ध्यान से भरना होगा और सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा जिससे आपको लॉगिन ID व Password मिलेगा जिसकी मदद से आपको पोर्टल मे, लॉगिन करना होगा,
  • पोर्टल में, लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा और
  • अन्त मे, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा करें और अपनी एनरोलमेंट ID लें।

ITI Trade Apprentice के लिए (NAPS Portal):

  • NAPS Apprenticeship Registration Online करने के लिए आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in  पर जाएँ।

NAPS Website homepage image for IOCL Apprentices Recruitment 2025

  • ऑफिसियल वेबसाईट के होमपेज पर “Login/Register” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा, जिसमें से आप Register as a candidate के ऑप्शन का चयन कर लेंगे।

Register in NAPS website for IOCL Apprentices Recruitment 2025

  • उसके बाद पंजीकरण के लिए अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें।
  • मांगे गये जानकारी को दर्ज करने के बाद आप Register ऑप्शन का चरण कर लेंगे।
  • आपको बता दे की इस पोर्टल पर नए उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन तभी पूरा माना जाएगा जब वह अपना आधार नंबर दर्ज कर और e-KYC प्रक्रिया पूरी कर लेगा।
  • फिर इस पोर्टल पर सभी उम्मीदवारों के लिए मोबाइल OTP आधारित सत्यापन अनिवार्य होगा।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा करें और अपनी एनरोलमेंट ID लें।

IOCL पोर्टल पर अप्लाई (Step II):

  • सबसे पहले आपको IOCL वेबसाइट iocl.com की वेबसाइट पर जाना होगा।

IOCL website home page image for IOCL Apprentices Recruitment 2025

  • फिर होम पेज पर आपको navbar में ‘IndianOil For You’ पर क्लिक करना है और फिर ‘IndianOil For Career’ और फिर Apprenticeships पर क्लिक करना होगा।
  • नया पेज ओपन होगा, यहाँ पर आपको सभी Refineries Division की नोटिफिकेशन के नीचे ‘NATS/ NAPS portal’ का लिंक भी मिल जाएगा। आप यहाँ से भी रजिस्टर कर सकते है। उसके नीचे ‘Click here to apply Online on IOCL portal’ की ऑप्शन होगी उस पर क्लिक करें।

Apply option for IOCL Apprentices Recruitment 2025

  • नई वेबसाइट ओपन होगी, यहाँ आपको ‘View Openings and Apply’ सेक्शन में जिस भी आप Refinery यूनिट के लिए अप्लाई करना चाहते है उस पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में ‘Apply Now’ पर क्लिक करें और अपना फॉर्म भरें। Instructions पढ़ने के बाद अपनी Post सेलेक्ट करें, और अपनी पर्सनल डिटेल डालें।

apply form for IOCL Apprentices Recruitment 2025

  • NAPS/NATS एनरोलमेंट नंबर डालें। ईमेल और मोबाइल वेरिफाई करें।
  • फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें, और क़ुलीफिकेशन डिटेल और आपने डॉक्यूमेंट अपलोड करें। फोटो (10-100 KB) और सिग्नेचर (3-30 KB) अपलोड।
  • सबमिट करें। कन्फर्मेशन पेज प्रिंट लें।

नोट: एक से ज्यादा ट्रेड अप्लाई न करें, रिजेक्ट हो जाएगा। प्रोफाइल सही रखें। क्वेरी के लिए jr-recruitment@indianoil.in या 0265-2238154।

Important Links

Direct Registration For NATS Portal (Graduate/Diploma) Click Here
Direct Registration For NAPS (ITI) Click Here
IOCL Direct Apply Link Click Here
Official Notification PDF (Guwahati Refinery) Download PDF
Official Notification PDF (Barauni Refinery) Download PDF
Official Notification PDF (Gujarat Refinery) Download PDF
Official Notification PDF (Haldia Refinery) Download PDF
Official Notification PDF (Mathura Refinery) Download PDF
Official Notification PDF (Panipat Refinery & Petrochemical Complex) Download PDF
Official Notification PDF (Bongaigaon Refinery) Download PDF
Official Notification PDF (Paradip Refinery) Download PDF
Official Notification PDF ( Digboi Refinery) Download PDF
Join Our Telegram Channel Join Now

FAQs – IOCL Apprentices Recruitment 2025

IOCL Apprentices Recruitment 2025 के कुल कितने स्लॉट्स हैं?

कुल 2,757 स्लॉट्स (ट्रेड: 1,058, ग्रेजुएट: 120, टेक्निशियन: 1,458)। यूनिट-वाइज चेक करें।

अप्लाई की तारीखें क्या हैं?

28 नवंबर 2025 से 18 दिसंबर 2025 तक। NAPS/NATS पहले रजिस्टर।

क्वालिफिकेशन क्या चाहिए?

ट्रेड: ITI पास, ग्रेजुएट: डिग्री 50% (45% SC/ST/PwBD), डिप्लोमा: 3 साल का कोर्स।

क्या फीस लगेगी?

नहीं, IOCL Apprentice Recruitment 2025 पूरी तरह फ्री है। कोई आवेदन शुल्क नहीं।

क्या सिर्फ लोकल वाले अप्लाई कर सकते हैं?

नहीं, सभी भारतीय नागरिक अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन NAPS/NATS पर रजिस्ट्रेशन जरूरी।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *