IOCL Apprentice Recruitment 2025 Notification Out, Apply Now for 1770 Vacancies

IOCL Apprentice Recruitment 2025:- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अपनी रिफाइनरी डिवीजन के तहत 1770 अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफ़िकेशन को जारी कर दिया है। जिसमें हमारे देश के सभी इच्छुक उम्मीदवार जिनके पास संबंधित क्षेत्रों में ITI सर्टिफिकेट, तीन वर्षीय डिप्लोमा, या स्नातक डिग्री (B.Sc, B.A, B.Com) है, सभी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

BiharHelp App

इस भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए आधिकारिक नोटिफ़िकेशन अनुसार 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष निर्धारित की गई है परंतु अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग और अन्य आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में कुछ अतिरिक्त छूट भी प्रदान की जाएगी।

इस भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 मई 2025  से शुरू हो चुकी है जिसके लिए अंतिम तिथि 2 जून 2025 निर्धारित की गई है। IOCL Apprentice Vacancy के तहत विभिन्न ट्रेडों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रखी गई है, जैसे कुछ पदों के लिए ITI प्रमाण पत्र, कुछ के लिए डिप्लोमा और कुछ के लिए स्नातक डिग्री (B.Sc, B.A, B.Com) आवश्यक है।

IOCL Apprentice Recruitment 2025

IOCL Apprentice Recruitment 2025 के तहत विभिन्न पदों के लिए जो आवश्यक पात्रता, आयु सीमा, या आवेदन प्रक्रिया उसकी जानकारी आपको हम आपको अपने इस लेख में विस्तारपूर्वक प्रदान करने वाले हैं। इसलिए आप आज के हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य ही पढ़ें।

IOCL Apprentice Vacancy Overview:-

Name of Article IOCL Apprentice Recruitment 2025
Article Type All India Job Notification
Organization Name INDIAN OIL CORPORATION LIMITED
Post Name Apprentices
Total Post 1770
Application Mode Online
Online Application Begins 03 May 2025
Last Date for Online Application Submission 02 June 2025
Age Limit 18- 24 Years
Educational Qualification ITI/Diploma/Degree
Official Notification Download Now
Official Website https://www.iocl.com/

IOCL Various Trades Apprentice Recruitment 2025:-

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने हाल ही में बीते 3 मई 2025 को एक आधिकारिक नोटिफ़िकेशन को जारी किया था जिसमें कुल 1770 अप्रेंटिस पदों पर पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवारों के भर्ती किए जाने की घोषणा की गई थी। यह भर्ती उन सभी युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका जो IOCL जैसे भारत के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (PSU) में काम करने की इच्छा रखते और कुछ नया सीखना चाहते हैं।

भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 3 मई 2025 से शुरू को चुकी है जो आगे अभी 2 जून 2025 तक जारी रहेगी। पात्र एवं सभी इच्छुक उम्मीदवारों से मेरी यही सलाह है की  वे आवेदन की अंतिम तारीख का इंतजार न करें और समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें, अन्यथा अंतिम तिथि निकल जाने के बाद आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

इस भर्ती के तहत विभिन्न ट्रेडों में भर्ती की जाएगी जिसमें ट्रेड अप्रेंटिस में फिटर, बॉयलर, अटेंडेंट ऑपरेटर, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, अकाउंटेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर और टेक्नीशियन अप्रेंटिस में केमिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन इत्यादि पद शामिल हैं।  इन सभी पदों के लिए IOCL के द्वारा शैक्षणिक योग्यता के तौर पर ITI सर्टिफिकेट, तीन वर्षीय डिप्लोमा, या स्नातक डिग्री (B.Sc, B.A, B.Com) रखी गई है, जो ट्रेड के अनुसार अलग-अलग निर्धारित होगी।

भर्ती के तहत चयन प्रक्रिया में मुख्य रूप से दस्तावेज़ों का सत्यापन शामिल होगा, जिसके लिए उम्मीदवारों की सूची 9 जून 2025 को जारी की जाएगी और दस्तावेज़ सत्यापन 16 से 24 जून 2025 के बीच किया जाएगा।

IOCL Apprentice 2025 Post Details:-

Code Trade/Discipline Training Period Total Post
101 Trade Apprentice – Attendant Operator (Chemical Plant) Discipline – Chemical 12 Months 421
102 Trade Apprentice (Fitter) Discipline – Mechanical 12 Months 208
103 Trade Apprentice (Boiler) Discipline – Mechanical 24 Months 76
104 Technician Apprentice Discipline – Chemical 12 Months 356
105 Technician Apprentice Discipline – Mechanical 12 Months 169
106 Technician Apprentice Discipline – Electrical 12 Months 240
107 Technician Apprentice Discipline Instrumentation 12 Months 108
108 Trade Apprentice Secretarial Assistant 15 Months 69
109 Trade Apprentice Accountant 12 Months 38
110 Trade Apprentice Data Entry Operator (Fresher Apprentices) 12 Months 53
111 Trade Apprentice Data Entry Operator (Skill Certificate Holders) 12 Months 32
Total Post 1770

Eligibility Criteria:-

हमारे जो भी इच्छुक उम्मीदवार भाई इस भर्ती के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उनको निर्धारित की गई कुछ आवश्यक पात्रताओं को पूरा करना होगा जो इस प्रकार हैं –

Educational Qualification:-

Trade/Discipline Educational Qualification
Trade Apprentice – Attendant Operator (Chemical Plant) Discipline – Chemical 3 years B.Sc (Maths, Physics, Chemistry or Industrial Chemistry)
Trade Apprentice (Fitter) Discipline – Mechanical Matric with ITI in Fitter Trade of minimum 2 years duration with Pass class
Trade Apprentice (Boiler) Discipline – Mechanical 3 years B Sc (Maths, Physics, Chemistry or Industrial Chemistry)
Technician Apprentice Discipline – Chemical 3 years Diploma in Chemical Engg/Petrochemical Engg./Chemical Technology / Refinery and Petrochemical Engg.
Technician Apprentice Discipline – Mechanical 3 years Diploma in Mechanical Engineering.
Technician Apprentice Discipline – Electrical 3 years Diploma in Electrical Engineering. / Diploma in Electrical and Electronics Engineering
Technician Apprentice Discipline Instrumentation 3 years Diploma in Instrumentation Engg/ Instrumentation & Electronics/ Instrumentation & Control Engg, / Applied Electronics and Instrumentation Engineering
Trade Apprentice Secretarial Assistant 3 years B.A./B.Sc/B.Com
Trade Apprentice Accountant 3 years B.Com
Trade Apprentice Data Entry Operator (Fresher Apprentices) Class XII pass
Trade Apprentice Data Entry Operator (Skill Certificate Holders) Class XII pass with Skill Certificate holder in Domestic Data Entry Operator’

Age Limit:-

  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 24 Years
  • Age Relaxation: As per the Indian Government Rules.

Selection Procedure:-

भर्ती के तहत कहयन प्रक्रिया बिलकुल ही आसान है जो इस प्रकार होगी –

1. Screening of Applications:- सबसे पहले सभी ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों की IOCL द्वारा प्रारंभिक जांच की जाएगी। इसमें देखा जाएगा कि उम्मीदवार ने सभी आवश्यक योग्यताएँ (शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, ट्रेड आदि) पूरी की हैं या नहीं। जो उम्मीदवार निर्धारित योग्यता और मानदंडों को पूरा करेंगे, उन्हें आगे के चरण में शामिल किया जाएगा।

2. Shortlisting of Candidates:- जांच के बाद योग्य उम्मीदवारों की एक शॉर्टलिस्ट तैयार की जाएगी। शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों की सूची 9 जून 2025 को IOCL की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें।

3. Document Verification:- शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 16 जून से 24 जून 2025 के बीच दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इस चरण में उम्मीदवारों को अपने सभी मूल दस्तावेज़ (शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण, आरक्षण प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, पंजीकरण प्रमाण पत्र आदि) प्रस्तुत करने होंगे।

How to Apply Online for the IOCL Apprentice Recruitment 2025:-

हमारे देश के जो भी इच्छुक युवा नागरिक जिनके पास ITI/Diploma/Degree है, IOCL Apprentice Program 2025 के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उनको नीचे हमारे द्वारा बताई गई स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया फॉलो करनी होगी –

  • IOCL Apprentice 2025 के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले हमारे द्वारा दिये गए Direct Link पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जो कुछ इस प्रकार का होगा।
  • यहाँ पर आपको एक ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म देखने को मिलेगा जो की 6 चरणों में पूरा होगा।
  • आवेदन के पहले चरण में आपको कुछ आवश्यक Instructions देखने को मिल जाएंगे आपको इन सभी को ध्यानपूर्वक पढ़ना है और फॉलो करना है।

How to Apply Online for the IOCL Apprentice Recruitment 2025

  • Instructions पढ़ने के बाद आपको Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आप आवेदन के दूसरे स्टेप में आ जाएंगे।
  • यहाँ पर आपको आपलीकटीओन फॉर्म देखने को मिलेगा जिसमें आपकी सभी आवश्यक जानकारी मांगी गई होंगी आपको इन सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक सही से भरना है।

How to Apply Online for the IOCL Apprentice Recruitment 2025

  • सभी आवश्यक जानकारियों को भरने के बाद आपको फिर से Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिससे आप आवेदन के तीसरे चरण Qualifications में जाएंगे।
  • यहाँ पर भी आपको सभी Qualifications के बारे में जानकारी देनी है और फिर Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आप आवेदन के चौथे चरण Experience में आ जाएंगे यहाँ पर आपको Experience से संबंधित सभी जानकारी को दर्ज करना है और इसके फिर से Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप आवेदन के पांचवे चरण में आ जाएंगे यहाँ पर आपको Application Fee का भुगतान करना होगा।
  • इसके बाद आप आवेदन के अंतिम चरण Application Submission में आ जाएंगे यहाँ पर आपको अपने एप्लिकेशन फॉर्म को सबमिट करके उसकी एक फ़ाइनल प्रिंटआउट प्राप्त कर लेनी है।
  • इस प्रकार आपका ऑनलाइन आवेदन सफलता पूर्वक हो जाएगा।

Important Dates:- 

Events Dates
Official Notification Released 03 May 2025
Application Begins 03 May 2025
Last Date for Registration 02 June 2025
Candidates Final List 09 June 2025
Documents Verification 16-24 June 2025

Important Links:-

Apply Now Direct Links
Official Notification Download Now
Official Website https://www.iocl.com/
BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Mayank

I am a content writer with more than 2 years of experience in writing about government jobs, admit cards, exam results, and other career updates. I write simple, correct, and on-time information to help students and job seekers stay informed. I have passed 12th class and I am now doing my graduation. Writing is not just my job—I really enjoy it, especially when it helps others. My aim is to share useful information in a way that everyone can easily understand.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *