IOB LBO Admit Card 2025 Download Link (Out) – Check Exam Centre, Pattern & Important Instructions

IOB LBO Admit Card 2025:- इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) पद के लिए 400 रिक्तियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी जिसमें देश भर के हजारों युवाओं ने अपना ऑनलाइन आवेदन किया था। अब उन सभी युवाओं को भर्ती की परीक्षा का इंतजार था परंतु इंडियन ओवरसीज बैंक ने उन सभी युवाओं का इंतजार खत्म करते हुए 7 जुलाई 2025 को भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) जारी कर दिया है और भर्ती के लिए आधिकारिक रूप से परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है।

BiharHelp App

IOB LBO Admit Card 2025 Card Out – Check Exam Centre, Pattern & Important Instructions

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

यह परीक्षा 12 जुलाई 2025 (शनिवार) को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित की जाएगी। अतः हमारे जो भी पाठक उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में भाग ले रहे हैं आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर परीक्षा के Admit Card PDF Download कर सकते है।

आज के इस लेख में हम आपको IOB LBO Admit Card 2025 के बारे में बताने वाले हैं। यदि आप भी इंडियन ओवरसीज बैंक लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले हैं, तो आपके लिए आज का हमारा यह लेख बहुत ही महत्त्वपूर्ण होने वाला है।

IOB LBO Admit Card 2025 – Overview

Organization Name Indian Overseas Bank (IOB)
Post Name Local Bank Officer (LBO)
Total Vacancies 400
Advt. No. HRDD/RECT/01/2025-26
Admit Card Release Date 7th July 2025
Exam Date 12th July 2025 (Saturday)
Exam Mode Online (Computer-Based Test)
Exam Duration 3 Hours
Total Questions / Marks 140 Questions / 200 Marks
Negative Marking 0.25 marks for each incorrect answer
Selection Process Online Exam → Language Proficiency Test → Interview
Admit Card Download Mode Online Only
Login Credentials Required Registration No. & Password/Date of Birth
Official Website www.iob.in
Exam Centre Details Mentioned on the Admit Card

Indian Overseas Bank LBO Admit Card 2025

अभी हाल ही में इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड 7 जुलाई 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर पर जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि की मदद से अपना IOB LBO Admit Card 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

यह परीक्षा 12 जुलाई 2025 (शनिवार) को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से 400 रिक्त पदों को भरने के लिए ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी, जिसमें कुल 140 प्रश्नों के लिए 200 अंक निर्धारित किए गए हैं और परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी। इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के बाद उनको लोकल भाषा टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के चरण से गुजरना होगा। जिसके बाद ही उनका भर्ती के तहत चयन किया जाएगा।

Important Dates for IOB LBO Admit Card 2025

Events Dastes
Payment of Application Fee / Intimation Charges 12.05.2025 to 31.05.2025
Opening Date of Online Registration 12.05.2025
Closing Date of Online Registration 31.05.2025
Official Admit Card Release Date 07.07.2025
Exam Date 12.07.2025

IOB LBO Examination 2025 Exam Pattern

इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) द्वारा आयोजित लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) परीक्षा एक कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा होगी जिसमें कुल 140 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी और इसकी अवधि 3 घंटे (180 मिनट) की होगी। परीक्षा में चार भाग होंगे शामिल होंगे जिनमें रीजनिंग एवं कंप्यूटर एप्टीट्यूड, सामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता, डेटा विश्लेषण एवं व्याख्या, और अंग्रेजी ज्ञान से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।

इस परीक्षा के तहत प्रत्येक भाग के लिए अलग-अलग समय सीमा निर्धारित की गई है, जिससे उम्मीदवारों की सिलेक्शन एफिशिएंसी की जांच की जा सके। इस परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी, जहाँ प्रत्येक गलत उत्तर देने के लिए 1/4 अंक की कटौती की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा का एकसां पैटर्न कुछ इस प्रकार होगा जो आपको नीचे दिया हुआ है –

Sections No. of Questions / Marks Duration
Reasoning & Computer Aptitude 30 Questions / 60 Marks 60 minutes
General / Economy / Banking Awareness 40 Questions / 40 Marks 30 minutes
Data Analysis and Interpretation 30 Questions / 60 Marks 60 minutes
English Language 40 Questions / 40 Marks 30 minutes
Total 140 Questions / 200 Marks 3 hours (180 mins)

Important Documents for IOB LBO Exam 2025

ऐसे सभी उम्मीदवार जो इंडियन ओवरसीज बैंक की लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2025 के तहत भाग लेना चाहते हैं उन्हे लिखित परीक्षा में भाग लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ में निर्धारित परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा –

  • Printed copy of IOB LBO Admit Card 2025
  • One original photo identity proof (Aadhaar/ PAN/ Voter ID/ Passport/ DL)
  • Photocopy of the same ID proof
  • Two recent passport-size photographs

IOB LBO Exam 2025 Exam Centre List

इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा यह भर्ती परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा के तहत उम्मीदवार को जो भी परीक्षा केंद्र एलोट किया जाएगा, वहाँ पर उम्मीदवार को निर्धारित समय एवं तिथि पर लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। इस भर्ती के लिए विभिन्न परीक्षा केन्द्रों की लिस्ट इस प्रकार है –

State/UT Exam Centres
Andaman & Nicobar Port Blair
Andhra Pradesh Guntur, Vijayawada, Kurnool, Vishakhapatnam
Arunachal Pradesh Naharlagun
Assam Guwahati, Jorhat, Silchar, Dibrugarh
Bihar Arrah, Patna, Muzaffarpur, Gaya
Chandigarh Chandigarh, Mohali
Chhattisgarh Raipur, Bhilai Nagar
Goa Panaji
Gujarat Ahmedabad, Gandhinagar, Anand, Vadodara, Surat, Mehsana, Bhavnagar, Rajkot
Haryana Ambala, Hisar, Faridabad, Gurugram
Himachal Pradesh Shimla, Solan, Bilaspur
Jammu & Kashmir Jammu, Srinagar, Samba
Jharkhand Jamshedpur, Ranchi, Dhanbad
Karnataka Bengaluru, Hubli-Dharwad, Mysuru
Kerala Kochi, Thiruvananthapuram, Kozhikode, Alappuzha, Kottayam
Madhya Pradesh Bhopal, Indore, Ujjain, Jabalpur
Ladakh Leh, Kargil
Lakshadweep Kavaratti
Maharashtra Aurangabad, Nagpur, Pune, Mumbai, Thane, Navi Mumbai, Amaravati, Latur, Nanded, Jalgaon, Dhule, Akola, Ahilya Nagar, Nashik, Kolhapur, Satara, Sangli, Solapur, Ratnagiri, Jalna
Manipur Imphal
Meghalaya Shillong
Mizoram Aizawl
Nagaland Kohima
Delhi-NCR New Delhi, NCR
Odisha Bhubaneswar, Cuttack, Balasore, Berhampur-Ganjam, Dhenkanal, Rourkela, Sambalpur
Puducherry Puducherry
Punjab Bhatinda, Jalandhar, Ludhiana, Amritsar, Patiala, Phagwara
Rajasthan Jaipur, Jodhpur, Udaipur, Kota
Sikkim Gangtok
Tamil Nadu Chennai, Madurai, Tirunelveli, Salem, Coimbatore, Tiruchirappalli, Vellore, Namakkal, Erode, Tirupur, Virudhunagar, Kanyakumari, Thanjavur, Karur, Cuddalore, Dindigul, Ramanathapuram
Telangana Hyderabad, Karimnagar, Warangal
Tripura Agartala
Uttar Pradesh Agra, Prayagraj (Allahabad), Ghaziabad, Noida, Greater Noida, Kanpur, Lucknow, Meerut, Varanasi
Uttarakhand Dehradun, Haldwani
West Bengal Hooghly, Kalyani, Kolkata, Siliguri, Howrah, Burdwan, Durgapur, Asansol

Important instructions for IOB LBO Exam 2025

IOB LBO परीक्षा 2025 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण निर्देश नीचे प्रदान किए गए हैं, जिन्हें परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों को ध्यानपूर्वक पढ़ना और उनका पालन करना होगा

  • परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए प्रिंटेड एडमिट कार्ड साथ लाना अनिवार्य है। मोबाइल में दिखाया गया एडमिट कार्ड मान्य नहीं होगा।
  • एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को वैलिड आईडी कार्ड और उसकी फोटोकॉपी अपने साथ ले जानी होगी।
  • उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर कम से कम 1 घंटे पहले पहुंचाना होगा अगर कोई उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचता तो उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • गेट क्लोजिंग टाइम के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर, या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाना वर्जित है।

How to Download IOB LBO Admit Card 2025

हमारे हमारे उम्मीदवार जो इंडियन ओवरसीज बैंक लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2025 में भाग लेना चाहते हैं उन्हें परीक्षा में भाग लेने के लिए एड्मिट कार्ड डाउनलोड करना होगा, क्योंकि बिना एड्मिट कार्ड के उन्हें इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने का अवसर नहीं दिया जाएगा। अतः अगर आप भी अपना IOB LBO Admit Card PDF डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं –

  • अपना एड्मिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले हमारे द्वारा दिये गए डाइरैक्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलकर आएगा जहां पर आपको एक लॉगिन फॉर्म देखने को मिलेगा।
  • आपको इस लॉगिन फॉर्म में Registration No / Roll No और Password / DOB(DD-MM-YY) और फिर कैप्चा कोड एंटर करके लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

How to Download IOB LBO Admit Card 2025

  • जैसे ही आप पोर्टल पर लॉगिन कर लेते हैं वैसे ही आपके सामने पोर्टल का डैशबोर्ड खुलकर आएगा, जहां पर आपको View/ Download Admit Card का ऑप्शन मिलेगा।
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने आपका Admit Card PDF फ़ारमैट में आपके सामने खुलकर आ जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

Important Links

Admit Card Download Link Download Admit Card 
Applicant Login Click Here To Login
Download Notification Click Here For Notification
Official Website Open Official Website

IOB LBO Admit Card 2025 – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs):-

IOB LBO Admit Card 2025 कब जारी हुआ?

IOB LBO Admit Card 2025 को 7 जुलाई 2025 को जारी किया गया है।

IOB LBO की परीक्षा कब होगी?

IOB LBO परीक्षा 12 जुलाई 2025 (शनिवार) को आयोजित की जाएगी।

IOB LBO Admit Card कहां से डाउनलोड कर सकते हैं?

IOB LBO Admit Card आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी कर सकते हैं।

IOB LBO की परीक्षा कितने अंकों की होगी ?

IOB LBO की परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी।

IOB LBO की परीक्षा में कुल कितने प्रश्न होंगे?

IOB LBO की परीक्षा में कुल 140 प्रश्न होंगे।

IOB LBO की परीक्षा की कुल अवधि कितनी होगी?

IOB LBO की परीक्षा की कुल अवधि 3 घंटे (180 मिनट) की होगी।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Ajit Kumar

अजीत कुमार
Digital Creator | Blogger | YouTuber
Founder & CEO: BiharHelp.in

मैं बिहार का रहने वाला एक डिजिटल क्रिएटर, ब्लॉगर और यूट्यूबर हूँ। मैंने BiharHelp.in की स्थापना की, ताकि लोगों को सरकारी योजनाओं, शिक्षा, नौकरियों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक और उपयोगी जानकारी मिल सके। मेरा लक्ष्य हर व्यक्ति तक डिजिटल संसाधनों की पहुँच बनाना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और आगे बढ़ सकें।

मुझे खुशी है कि मैं अपने काम के जरिए बिहार और देश के विकास में योगदान दे पा रहा हूँ।

धन्यवाद! 🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *