Indian Army TES Recruitment 2025 (TES-55): Apply Online for 90 Technical Entry Scheme Vacancies – Check Eligibility, Course Details, Selection Procedure & Last Date

Indian Army TES Recruitment 2025: अगर आपने भी 12वीं कक्षा साइंस में पास की है और आप भारतीय सेना में टेक्निकल साइड से जाने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर आ गई है। इंडियन आर्मी ने हालही में अपनी आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर Technical Entry Scheme (TES-55) के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। इस नोटिफिकेशन में जुलाई 2026 से शुरू होने वाले कोर्स के लिए इच्छुक युवाओं से आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती में 10+2 साइंस पास अविवाहित पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।

BiharHelp App

आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए कुल 90 रिक्तियों को भरा जाने वाला है। पर ये रिक्तियाँ अभी संभावित है इनको कभी भी बदला जा सकता है। और इन पदों के लिए आवेदन 14 अक्टूबर 2025 से शुरू हो गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 13 नवंबर 2025 तक Joinindianarmy की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माद्यम से आवेदन आकर सकता है। आवेदन की पूरी जानकरी आपको आगे लेख में मिल जाएगी।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

Indian Army TES Recruitment 2025

इस लेख में हम आपको Indian Army TES Recruitment 2025 की पूरी जानकारी सरल हिंदी में बतायंगे जैसे आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, चयन प्रक्रिया और अन्य जरूरी जानकारी को डिटेल में बतायंगे। तो लेखे को अंत तक पूरा पढ़ना, साथ ही लेख के अंत में आवेदन का डायरेक्ट लिंक भी देंगे, जिससे आप आसानी से आवेदन कर पाएगे।

Indian Army TES Recruitment 2025: Overview

Particulars

Details

Organization

Indian Army

Course Name

Technical Entry Scheme (TES-55)

Advertisement No.

Not Specified in Notification

Total Vacancies

90 (Provisional)

Application Start Date

14 October 2025

Last Date to Apply

13 November 2025

Selection Process

  • Shortlisting,
  • SSB Interview,
  • Medical Examination,
  • Merit List,
  • Joining Letter

Application Mode

Online

Training Academy

Cadets Training Wing (CTW) & Indian Military Academy (IMA), Dehradun

Official Website

joinindianarmy.nic.in

Indian Army TES-55 Notification 2025: Details

अगर आप भी इंडियन आर्मी में जाने का सपना देख रहे हैं और इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपका हमारे इस लेख में स्वागत है। आपको बता दें कि इंडियन आर्मी ने 14 अक्टूबर 2025 को TES-55 कोर्स के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमे Technical Entry Scheme (TES-55) जुलाई 2026 कोर्स के लिए आवेदन मांगे हैं। इस कोर्स के तहत उम्मीदवारों को कैडेट्स ट्रेनिंग विंग (CTW) और इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA), देहरादून में 4 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी।

आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए unmarried पुरुष जिन्होंने Physics, Chemistry और Math(PCM) के साथ कम से कम 60% नम्बरों में अपनी 12वीं पास की हो और इस साल JEE Mains 2025 में शामिल हुए हों। ट्रेनिंग के बाद उम्मीदवारों को लेफ्टिनेंट के रैंक पर कमीशन के तौर पर रखा जाएगा। इस 4 साल के कोर्स में पहले 3 साल CTW (CME पुणे, MCTE मऊ, या MCEME सिकंदराबाद) में ट्रेनिंग दी जाएगी और आखिरी 1 साल IMA, देहरादून में ट्रेनिंग होगी। और ट्रेनिंग पूरी होने पर उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग डिग्री दी जाएगी। इसकी पूरी जानकरी के लिए लेख को अंत तक पूरा पढ़े।

official notification image of Indian Army TES Recruitment 2025

Also Read…

Important Dates of Indian Army TES Recruitment 2025

Events

Dates

Short Notice Date

7 October 2025

Notification Release Date

14 October 2025

Online Apply Start Date

14 October 2025

Online Apply Last Date

13 November 2025

Cut-off % Publication Date

Third week of November 2025 (Tentative)

SSB Interview Dates

February to March 2026

Training Start Date

July 2026

Merit List Release Date

After SSB and Medical Examination

Indian Army TES Vacancy Details

Course Name Vacancy
Technical Entry Scheme (TES-55) 90

Indian Army TES Vacancy Training Wing and Engineering Stream

Training Wing

Engineering Stream

Parent Arm/Service

CTW CME, Pune

Civil & Mechanical Engineering

Corps of Engineers

CTW MCTE, Mhow

Telecom & IT Engineering (Dual Degree)

Corps of Signals

CTW MCEME, Secunderabad

Electrical & Mechanical Engineering

Corps of Electronics & Mechanical Engineers

Indian Army TES Application Fee

Category

Fee

All Candidates

No Fee

Payment Mode

Not Applicable

नोट: TGC-143 भर्ती के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। आवेदन पूरी तरह मुफ्त है।

ndian Army TES Eligibility Criteria 2025

इंडियन आर्मी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार योग्यता मानदंड इस प्रकार हैं:

Educational Qualifications

  • उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त से 10+2 (PCM – Physics, Chemistry, Mathematics) में कम से कम 60% नम्बरों के साथ पास की हो।
  • और उम्मीदवार ने JEE Mains 2025 का एग्जाम दिया हो।
  • मान्यता प्राप्त बोर्ड (जैसे CBSE, State Boards, ICSE) से 10+2 पास होना चाहिए।

Age Limit

  • न्यूनतम आयु: 16½ वर्ष

  • अधिकतम आयु: 19½ वर्ष (01 जुलाई 2026 के अनुसार)

  • जन्म तिथि: 02 जनवरी 2007 से 01 जनवरी 2010 के बीच में हो और ये दोनों तिथियाँ भी शामिल है।

  • नोट: आयु के लिए केवल 10वीं का सर्टिफिकेट या उसके समकक्ष मान्य डॉक्यूमेंट चाहिए। जन्म तिथि में बाद में कोई बदलाव नहीं होगा।

Nationality

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक हो, या

  • नेपाल का विषय हो, या

  • पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, केन्या, युगांडा, तंजानिया, जाम्बिया, मलावी, जायरे, इथियोपिया, या वियतनाम से भारतीय मूल का प्रवासी हो, जिसके पास भारत में स्थायी रूप से बसने का इरादा हो।

  • नेपाल के गोरखा उम्मीदवारों को पात्रता प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है, लेकिन अन्य विदेशी मूल के उम्मीदवारों को यह देना होगा।

Marital Status

  • केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।

  • ट्रेनिंग पूरी होने तक शादी नहीं कर सकते। अगर कोई उम्मीदवार ट्रेनिंग के दौरान शादी करता है, तो उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा और सरकार द्वारा उस पर खर्च की गई राशि वसूल की जाएगी।

Physical Standards

Activity

Minimum Standards

2.4 Km Run

10 Minutes 30 Seconds

Push Up

40

Pull Up

06

Sit Up

30

Squats

Two Sets of 30 Repetitions

Lunges

Two Sets of 10 Repetitions

Swimming

Should know fundamentals of swimming

नोट: शारीरिक मानकों में किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी।

Indian Army TES Selection Process 2025

TES-55 के लिए चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:

चरण 1 – शॉर्टलिस्टिंग

  • सबसे पहले आवेदनों की स्क्रीनिंग JEE Mains 2025 CRL और 12वीं PCM के आधार पर कट-ऑफ बनाई जायगी।
  • शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को उनके द्वारा दी गई ईमेल के जरिए SSB इंटरव्यू के लिए केंद्र और डेट्स बताई जाएगी।
  • कट-ऑफ का फैसला इंडियन आर्मी करेगी, और इस पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता है।

चरण 2 – SSB इंटरव्यू

  • स्थान: प्रयागराज (UP), भोपाल (MP), बेंगलुरु (कर्नाटक), या जालंधर (पंजाब)

  • अवधि: 5 दिन

  • प्रक्रिया: दो चरणों में (Stage-1 और Stage-2)

    • Stage-1: जो उम्मीदवार पास नहीं होंगे, उन्हें उसी दिन वापस भेज दिया जाएगा।

    • Stage-2: पास होने वाले उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा।

  • SSB में साइकोलॉजिस्ट, ग्रुप टेस्टिंग ऑफिसर, और इंटरव्यूइंग ऑफिसर द्वारा प्रश्न पूछे जाएगे।

चरण 3 – मेडिकल टेस्ट

  • SSB में पास हुए उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा।
  • मेडिकली अनफिट उम्मीदवार डिविजनल बोर्ड में अपील कर सकते हैं, लेकिन अंतिम निर्णय स्टेट मेडिकल बोर्ड का होगा।
  • मेडिकल प्रक्रिया की जानकारी joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है।

चरण 4 – मेरिट लिस्ट

  • मेरिट लिस्ट केवल SSB इंटरव्यू के अंकों के आधार पर बनेगी।

  • उच्च शैक्षिक योग्यता, NCC बैकग्राउंड, या अन्य उपलब्धियों का मेरिट में कोई रोल नहीं होगा।

  • अगर दो उम्मीदवारों के अंक बराबर हैं, तो आयु में बड़ा उम्मीदवार ऊपर रैंक करेगा।

चरण 5 – जॉइनिंग लेटर

  • मेरिट लिस्ट में शामिल और मेडिकली फिट उम्मीदवारों को CTW और IMA, देहरादून में ट्रेनिंग के लिए जॉइनिंग लेटर जारी होगा।

  • उम्मीदवारों को तीन CTW (CME पुणे, MCTE मऊ, MCEME सिकंदराबाद) में से अपनी पसंद भरनी होगी, लेकिन अंतिम आवंटन इंडियन आर्मी करेगी।

Indian Army TES Salary and Stipend Details 2025

Particulars

During Training (Stipend)

After Commissioning (Lieutenant Salary)

Basic Pay

₹56,100 per month (at IMA only)

₹56,100 – ₹1,77,500 (Pay Level 10)

Military Service Pay (MSP)

Not Applicable

₹15,500 per month

Dearness Allowance (DA)

Included in Stipend

Approx. 50% of Basic Pay (as per current rates)

Other Allowances

Basic allowances only

Kit Maintenance, Transport, Field Area, etc. (₹20,000 – ₹30,000 additional)

Total Monthly In-Hand

₹56,100

Approx. ₹68,000 – ₹80,000

Annual CTC

Not Specified

Approx. ₹17-18 Lac (including perks like free medical, travel)

जरूरी दस्तावेज

  • सेल्फ-अटेस्टेड आवेदन फॉर्म की कॉपी

  • 10वीं का सर्टिफिकेट और मार्कशीट (जन्म तिथि के लिए)

  • 12वीं का पास सर्टिफिकेट और मार्कशीट

  • JEE Mains 2025 का रिजल्ट

  • पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर ID, आदि)

  • 20 सेल्फ-अटेस्टेड पासपोर्ट साइज फोटो

How to Apply Online for Indian Army TES Recruitment 2025?

Indian Army TES Recruitment 2025 के लिए आवेदन 14 अक्टूबर 2025 से शुरू हो गए हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

  • सबसे पहले इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।

homepage of joinindianarmy website for Indian Army TES Recruitment 2025

  • होमपेज पर ‘Officer Entry Apply/Login’ पर क्लिक करें।
  • अगर आप पहले से रजिस्टर्ड हैं, तो लॉगिन करें। नहीं तो ‘Registration’ पर क्लिक करें। एक popup आएगा जिसमे बताई गई चीज़ों को पहले ही तैयार कर लें।

Register and login option for Indian Army TES Recruitment 2025

  • फिर continue पर क्लिक करें, नए पेज पर Instruction को पढ़ कर Continue पर क्लिक करें।

rule for registration for Indian Army TES Recruitment 2025

  • आधार नंबर, मैट्रिक सर्टिफिकेट के साथ रजिस्ट्रेशन करें। इसके लिए आपका DigiLocker पर अकाउंट होना चाहिए।

need digiloker account and regisatration form for Indian Army TGC Recruitment 2025

  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपको ‘Username’ और Password मिलगा।
  • फिर ‘Apply Online’ पर क्लिक करें और ‘Technical Entry Scheme’ के सामने ‘Apply’ चुनें।

Apply form for Indian Army TES Recruitment 2025

  • आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी, संपर्क विवरण, शैक्षणिक योग्यता भरें।
  • सभी जानकारी ध्यान से चेक करें और ‘Submit’ पर क्लिक करें।
  • आवेदन सबमिट करने के बाद, फॉर्म का प्रिंटआउट लें और उस पर सेल्फ-अटेस्टेड फोटो चिपकाएं।
  • SSB इंटरव्यू के समय सभी जरूरी दस्तावेज (मैट्रिक सर्टिफिकेट, डिग्री, मार्कशीट आदि) साथ लाएं।

निष्कर्ष

अगर आप भी Indian Army TES Recruitment 2025 के लिए आवेदन कर रहे है, तो इस लेख में हमने इस भर्ती के बारे में सारी जानकारी ऊपर दी है। यह भर्ती 12वीं पास युवाओं के लिए है, जो भी युवा देश की सेवा करने और परमानेंट कमीशन के तहत लैप्टिनैंट बनाना चाहते हैं। उनके लिए यह एक अच्छा मौका हो सकता है। इस लेख मेंआपको भर्ती की पूरी जानकारी मिलेगी जैसे योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, और चयन प्रक्रिया आदि।

अगर आपको यह लेख पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। इन पदों के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं जिसका लिंक आपको निचे मिल जायगा। और भी अपडेट्स के लिए हमें फॉलो करें।

क्विक लिंक्स

Direct Apply Click Here
Official Website Click Here
Direct Link To Download Official Notification Download Now
Biharhelp Official Website Link Visit Now
Join Our Telegram Channel Join Now

FAQs – Indian Army TES Recruitment 2025

TES-55 के लिए आवेदन कब शुरू होंगे?

आवेदन प्रक्रिया 14 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और 13 नवंबर 2025 तक चलेगी।

TES-55 में चयन प्रक्रिया क्या है?

चयन प्रक्रिया में शॉर्टलिस्टिंग, SSB इंटरव्यू (5 दिन), मेडिकल टेस्ट, मेरिट लिस्ट, और जॉइनिंग लेटर शामिल हैं।

क्या JEE Mains 2025 में शामिल होना अनिवार्य है?

हां, JEE Mains 2025 में शामिल होना अनिवार्य है। बिना इसके आवेदन स्वीकार नहीं होगा।

TES-55 में ट्रेनिंग कितने साल की होगी?

ट्रेनिंग 4 साल की होगी, जिसमें 3 साल CTW (पुणे, मऊ, या सिकंदराबाद) और 1 साल IMA, देहरादून में होगा।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *