High Paying Jobs Without Coding: बिना कोडिंग के भी मिलेगी लाखों की सैलरी, करियर बनाने का सुनहरा अवसर

High Paying Jobs Without Coding: ज्यादा सैलरी की जब भी बात आती है तो हमारे दिमाग में IT ही आता है लेकिन क्या आपको पता है की आईटी के अलावा भी बहुत सारी ऐसी फील्ड्स है जहाँ आपको High Paying Jobs मिल सकती है वो भी बिना कोडिंग के। आइए जानते है की High Paying Jobs Without Coding In India कौन कौन सी है।

BiharHelp App

कोडिंग के क्षेत्र में करियर बनाना एक बहुत अच्छा विकल्प है लेकिन यह अधिक जटिल और आसानी से न सीखा जाना वाला विषय है इसलिए कुछ लोगों को कोडिंग बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है लेकिन इसका अर्थ ये बिल्कुल भी नहीं है की आप High Paying Jobs के लायक नहीं है। अभी के समय में बहुत से ऐसे क्षेत्र है जहाँ आप बिना कोडिंग के अपना करियर बना सकते है।

High Paying Jobs Without Coding

High Paying Jobs Without Coding – Overview

Name Of The Article  High Paying Jobs Without Coding
Type Of Article  Career 
Article Useful For  Students 
Year 2024
Detailed Information of High Paying Jobs Without Coding  Please Read Full Article 




High Paying Jobs Without Coding – बिना कोडिंग के हाई सैलरी वाली जॉब कैसे पाएं

कोडिंग सीखना एक जटिल कार्य है जिसके कारण ज्यादातर लोग कोडिंग को पसंद नहीं करते है, यदि आप भी उनमे से एक है तो आपको किसी अन्य फील्ड में अपना करियर बनाने के बारे में सोचना चाहिए. यहाँ हम आपको 5 ऐसे जॉब्स के बारे में बताएंगे जिसमे कोडिंग की जरूरत नहीं होती है जबकि सैलरी हाई मिलती है।

Read Also..

1) Data Analyst

 6 Figure Non Coding Tech Jobs में Data Analyst की जॉब उत्तम विकल्प है, किसी भी कंपनी के लिए उसके ग्राहक का डाटा बहुत इम्पॉर्टन्ट होता है इस डाटा की मदद से कंपनी को आय, मार्केट साइज़ और प्रॉफ़िट बढ़ाने के लिए निर्णय लेने में मदद मिलती है। Data Analyst किसी भी बड़े डाटा सेट में से विश्लेषण करके यूस्फल डाटा निकालकर ग्राहक से संबंधित समस्या का समाधान करते है। डाटा ऐनलिस्ट बनने के लिए एडवांस प्रोग्रामिंग की जरूरत नहीं होती है डाटा ऐनलिस्ट की कुछ महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ इस प्रकार है।

  • डेटाबेस का रखरखाव करना
  • दूषित डाटा को हटाना
  • डाटा विश्लेषण करना
  • डाटा को ग्राफिक फॉर्मैट में बदलना जिससे उसे आसानी से समझा जा सके
  • कोडिंग त्रुटियों कॉ ठीक करना
  • विश्लेषण रिपोर्ट बनाना

Skills Required

  1. Data Visualization
  2. Microsoft Excel
  3. SQL
  4. Python
  5. Data Cleaning
  6. Critical Thinking
  7. Communication
  8. Power Bi, Tableau
  9. Advance Mathematical Skills




2) Business Analyst

High Paying Jobs In India की लिस्ट में Business Analyst भी एक ऐसा करियर है जिसमे आपको High Salary मिलती है. यह काफी हद तक डाटा ऐनलिस्ट की तरह ही होता है लेकिन इसमे बिजनेस पर फोकस किया जाता है।

Skills Required

  • Communication Skills
  • Microsoft Excel
  • Power BI, Tableau
  • Problem Solving Skills
  • Business Understanding
  • Analytical Skills
  • Data Visualization
  • Database SQL

Read Also 

3) Product Manager

IT Sector में बिना कोडिंग की जॉब्स में Product manager एक बेहतरीन जॉब विकल्प है, प्रोडक्ट मैनेजर कंपनी की ब्रांडिंग और प्रोडक्शन से सबंधित कार्य करता है। प्रोडक्ट प्लैनिंग, मैन्युफैक्चरिंग, डिज़ाइनिंग, मार्केटिंग, रिसर्च, पॅकिंग, लेवलिंग और प्राइसिंग आदि काम प्रोडक्ट मैनेजर का होता है।

 Skills Required

  • Effective Communication
  • Risk Management
  • Time Management
  • Leadership
  • Technical Expertise
  • Critical Thinking
  • Problem Solving

4) UX Designers

यूजर को समझना, यूजर को जानना और यूजर के हिसाब से प्रोडक्ट को डिजाइन करना, समय समय पर प्रोडक्ट को यूजर की जरूरत के हिसाब से बदलना, कमियों का पता लगाकर सुधार करना और प्रोडक्ट को सरल बनाना ये सभी एक UX Designer का होता है. यानि UX Designers का लक्ष्य ऐसा प्लेटफॉर्म, ऐप्लकैशन ओर सॉफ्टवेयर का बनाना है जो यूजर की आवश्यकता को पूरा करता हो।

Skills Required

  • Visual And UI Design Skills
  • User Research And Analysis
  • Wireframing
  • Prototyping
  • Critical Thinking
  • Communication And Collaboration
  • Time Management
  • Continuous Learning




5) Digital Marketing

डिजिटल मार्केटिंग एक हाई डिमांड फील्ड है क्योंकि हर किसी को अपना बिजनेस ऑनलाइन लेकर जाना है और डिजिटल मार्केटर इसमे माहिर होते है. किसी भी बिजनेस को ऑनलाइन ले जाना और सेल्स को बढ़ाने का काम डिजिटल मार्केटर करता है. इस क्षेत्र में आपकी डिग्री मायने नहीं रखती है। डिजिटल मार्केटर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ निम्न है।

  •  SEO करके गूगल पर रैंक कराना
  • ब्रांडिंग करना
  • Social Media Handle करना
  • Content की योजना बनाना
  • सेल्स बढ़ाना
  • मार्केट की गतिविधियों पर नजर रखना

Top Companies Hiring for Digital Marketing

Skills Required

  • Social Media Marketing
  • SEO (Search Engine Optimization)
  • Google Ads
  • Video Marketing
  • Content Marketing
  • Email Marketing
  • Web Design
  • Brand Development
  • Automation

High Paying Jobs Without Coding – FAQ’s

1) क्या डिजिटल मार्केटिंग के लिए कोडिंग आना चाहिए

नहीं, डिजिटल मार्केटिंग के लिए आपको मार्केटिंग की समझ होनी चाहिए न की कोडिंग की। यदि आपको मार्केटिंग की अच्छी समझ है और आपको मार्केटिंग में मजा आता है तो आप डिजिटल मार्केटिंग में अपना करियर बना सकते है।

2) बिना कोडिंग के हाई सैलरी वाली जॉब्स

1) Data Analyst 2) Business Analyst 3) Product Manager 4) UX Designers 5) Digital Marketing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *