GRSE Journeyman Recruitment 2025: Apply Online for 56 Posts, Check Eligibility, Selection Process & Exam Pattern

GRSE Journeyman Recruitment 2025:- गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE), भारत सरकार की एक सरकारी कंपनी है जो रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत काम करती है। यह कंपनी जहाजों का निर्माण करती है और देश की सेना को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाती है। GRSE ने अभी हाल ही में जर्नीमैन के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती खास तौर पर देश के उन युवाओं के लिए है जिन्होंने दसवीं कक्षा के साथ-साथ आईटीआई की हुई है।

BiharHelp App

GRSE Journeyman Recruitment 2025

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

इस भर्ती के तहत कुल 56 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसमें 2 पद सामान्य भर्ती के तहत आते हैं और 4 पद विशेष भर्ती ड्राइव (SRD) के तहत दिव्यांगजन (PwBD) उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किए गए हैं।

इस भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है जो अभी आगे 4 अगस्त 2025 तक जारी रहने वाली है। इसमें हमारे जो भी इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन करना चाहते हैं वह अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं परंतु जो भी उम्मीदवार अपना आवेदन करेंगे उन्हें अपना आवेदन फॉर्म को आवश्यक दस्तावेजों के साथ में 11 अगस्त 2025 से पहले निर्धारित किए गए पते Post Box No. 3076, Lodhi Road, New Delhi – 110003 पर भेजना होगा।

अगर आप भी भर्ती के लिए निर्धारित की गई सभी आवश्यक पात्रताओं को तो पूरा करते हैं परंतु आपको भर्ती के तहत आवेदन कैसे करना यह नहीं पता है तो आप आज के हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य ही पढ़ें क्योंकि इसमें हमने इस भर्ती से जुड़ी हुई प्रत्येक जानकारी विस्तारपूर्वक प्रदान की हुई है।

GRSE Journeyman Recruitment Notification 2025 – Overview

Name of Article GRSE Journeyman Recruitment 2025
Article Type Latest Job Notification
Organization Name Garden Reach Shipbuilders & Engineers Limited (GRSE)
Post Name Journeyman
Total Post 56
Application Mode Online
Who Can Apply All Eligible Candidates
Online Registration Begins 05 July 2025
Last Date for Online Registration 04 August 202
Official Notification  Journeyman || Journeyman SRD
Official Website https://grse.in/

GRSE Journeyman Vacancy 2025

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एक सरकारी कंपनी है जो जहाज और युद्धपोत बनाती है। यह कंपनी कोलकाता में स्थित है और इसे “मिनी रत्न कैटेगरी-I” का दर्जा मिला हुआ है। GRSE ने अभी हाल ही में बीते 05 जुलाई 2025 से जर्नीमैन के कुल 56 पदों पर भर्ती की शुरुआत कर दी है जिसके लिए कोई भी उम्मीदवार जो निर्धारित पात्रताओं को पूरा करता हो वह अपना आवेदन कर सकता है।

इस भर्ती के तहत कुल पदों में से 52 पद सामान्य वर्ग और आरक्षित वर्गों के लिए निर्धारित किए गए हैं और 4 पद स्पेशल ड्राइव रिक्रूटमेंट के तहत विशेष रूप से दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किए गए है। इस भर्ती के तहत जारी किए गए कुल पदों में फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीन ऑपरेटर, पाइप फिटर, रिगर, क्रेन ऑपरेटर, पेंटर और कंप्यूटर ऑपरेटर जैसे कई ट्रेड शामिल हैं, जिनके लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है।

इसके अलावा अगर भर्ती के लिए निर्धारित आयु सीमा की बात करें, तो भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 26 वर्ष निर्धारित की गई है परंतु भर्ती के तहत आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों 3 वर्ष से अधिकतम 15 वर्ष तक अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

GRSE Journeyman Notification 2025 Post Details

Trade No. of Posts Category Reservation
Crane Operator 2 UR-1, OBC-1
Diesel Mechanic 5 UR-2, SC-1, OBC-1, EWS-1
Driver (Material Handling) 3 UR-1, SC-1, OBC-1 (Incl. 1 Backlog)
Electronic Mechanic 5 UR-2, SC-1, OBC-1, EWS-1
Electrician 5 UR-2, SC-1, ST-1, OBC-1
Fitter 10 UR-4, SC-2, ST-1, OBC-2, EWS-1
Machinist 4 UR-1, SC-1, OBC-1, EWS-1
Machine Operator 4 UR-1, SC-1 (Backlog), OBC-1, EWS-1
Pipe Fitter 6 UR-2, SC-2, OBC-1, EWS-1
Rigger 4 UR-2, SC-1, OBC-1
Structural Fitter 4 UR-2, SC-1, OBC-1
SRD – Pipe Fitter 1 Reserved for PwBD (VH/LV)
SRD – Painter 2 Reserved for PwBD (HH/PD)
SRD – Computer Operator 1 Reserved for PwBD (HH/PD)

Important Dates for GRSE Journeyman Online Form 2025

Event Date & Time
Start of Online Application 05 July 2025 (10:00 hrs)
Last Date to Apply Online 04 August 2025 (23:59 hrs)
Last Date for Hard Copy 11 August 2025

Application Fee for GRSE Journeyman Online Form 2025

Category Application Fee
General/OBC/EWS ₹472/-
SC/ST/PwBD/Internal Nil

GRSE Journeyman Recruitment Eligibility Criteria 2025

हमारे जो भी इच्छुक पाठक उम्मीदवार जीआरएसई जर्नीमैन भर्ती 2025 के तहत अपना आवेदन करना चाहते हैं उन्हें अपना आवेदन करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी जो इस प्रकार हैं –

GRSE Journeyman Various Trades Bharti 2025 Educational Qualification:-

Trade Educational Qualification Required
All Trades Matriculation (10th Pass) with NAC/NTC in relevant trade
Crane Operator NAC/NTC in Electrician + Desirable Crane Operation Cert.
Diesel Mechanic NAC/NTC in Diesel/Marine Diesel/Mechanic Diesel
Driver (Material Handling) NAC/NTC in Diesel Mechanic + Heavy Vehicle License
Electronic Mechanic NAC/NTC in Electronic Mechanic
Electrician NAC/NTC in Electrician
Fitter NAC/NTC in Fitter/Weapon Fitter/MMTM
Machinist NAC/NTC in Machinist/Turner/Machinist (Grinder)
Machine Operator NAC/NTC in Millwright Mechanic/MMTM
Pipe Fitter NAC/NTC in Pipe Fitter/Plumbing
Rigger NAC/NTC in Rigger/Carpenter
Structural Fitter NAC/NTC in Structural Fitter/Fabricator/Sheet Metal/Fitter
Painter (SRD) NAC/NTC in Painter (General/Marine/Industrial Painter)
Computer Operator (SRD) NAC/NTC in COPA/PASAA/IT/Data Entry/Desktop Publishing

GRSE Journeyman Various Trades Bharti 2025 Age Limit:-

Category Maximum Age (as on 01.07.2025)
General 26 Years
OBC-NCL 29 Years
SC/ST 31 Years
PwBD (UR) 36 Years
PwBD + OBC 39 Years
PwBD + SC/ST 41 Years
Ex-Servicemen Period of service + 3 years
GRSE Apprentice +3 Years

GRSE Journeyman Recruitment Selection Process 2025

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन मुख्य रूप से दो चरणों के माध्यम से किया जाएगा जिसमें पहला चरण लिखित परीक्षा का होगा और दूसरा चरण संबंधित ट्रेड में प्रैक्टिकल टेस्ट का होगा। इसके अलावा भर्ती के तहत कुछ विशेष पदों जैसे की ड्राइवर (मटेरियल हैंडलिंग), क्रेन ऑपरेटर और रिगर के पदों के लिए अतिरिक्त रूप से फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) भी आयोजित किया जाएगा, जो कि केवल क्वालिफाइंग नेचर का होगा।

भर्ती के तहत उम्मीदवारों के चयन के लिए, सभी उम्मीदवारों को बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित एक लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा जो ऑफलाइन मोड में कोलकाता और रांची में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस लिखित परीक्षा के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों को प्रैक्टिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

इसके बाद लिखित परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के सभी आवश्यक दस्तावेजों की जांच की जाएगा और फिर उन्हें प्रैक्टिकल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा। जो भी उम्मीदवार भर्ती के लिखित परीक्षा और प्रैक्टिकल टेस्ट दोनों में न्यूनतम अंक प्राप्त करेंगे उन्हें ही भर्ती के तहत फ़ाइनल मेरिट लिस्ट में शामिल किया जाएगा और उन्ही को भर्ती के तहत अंतिम रूप से नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

GRSE Journeyman Recruitment Exam Pattern 2025

Part Subject Area Marks Type of Questions Duration
Part-I Subject/Trade Related (as per GRSE syllabus) 80 Objective (Multiple Choice) Duration: 2 Hours, OMR-based, Bilingual (Hindi/Eng)
Part-II GK, Reasoning, Numerical & Mental Ability 20 Objective (Multiple Choice)
Total 100

Documents Required for GRSE Journeyman Online Form 2025

जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के GRSE जर्नीमैन भर्ती 2025 के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उन्हें भर्ती के तहत अपना आवेदन करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी जो इस प्रकार हैं –

  • Passport Size Photo
  • Signature
  • 10th Marksheet
  • NAC / NTC Trade Certificate
  • Valid Heavy Vehicle Driving License (for Driver post)
  • Apprenticeship Certificate from GRSE (if any)
  • Educational Degree/ Certificates
  • Caste Certificate
  • Disability certificate
  • Valid ID Proof

How to Apply Online for GRSE Journeyman Recruitment 2025

हमारे देश के जो भी इच्छुक युवा उम्मीदवार GRSE Journeyman Bharti 2025 के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उन्हें इस भर्ती के तहत आवेदन करने एक लिए नीचे बताई गई आवेदन प्रक्रिया फॉलो करना होगा –

  • GRSE Journeyman Vacancy 2025 के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन करने एक लिए आपको सबसे पहले हमारे द्वारा दिये गए डाइरैक्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आआपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलकर आएगा, जहां पर आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे।

How to Apply Online for GRSE Journeyman Recruitment 2025

How to Apply Online for GRSE Journeyman Recruitment 2025

  • इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा, आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यानपुवर्क भरना है और मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को एंटर करना है।
  • इतना सब करने एक बाद आणि में आपको नीचे दिये गए Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपका यहाँ पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा और आपको लॉगिन डिटेल्स मिल जाएंगी।

How to Apply Online for GRSE Journeyman Recruitment 2025

  • रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन डिटेल्स मिलने पर आपको इनकी मदद से पोर्टल पर लॉगिन पर लेना है।
  • पोर्टल पर लॉगिन कअरने एक बाद आपके सामने भर्ती के तहत आवेदन करने एक लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको इस एप्लिकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना है और मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना है।
  • इसके बाद आपको भर्ती के तहत आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करना है और अपने एप्लिकेशन फॉर्म को सबमिट करने फ़ाइनल प्रिंटआउट कॉपी को प्राप्त कर लेना है
  • इस फ़ाइनल प्रिंटआउट कॉपी को आपको एक लिफाफे में पैक कर लेना है और अगर आपने  SRD के तहत अपना आवेदन किया है तो आपको “GRSE EN No. 2025/06 (SRD-J)” and “Post (Trade) applied” अन्यथा “GRSE EN No. 2025/05(J)” and “Post (Trade) applied” लिफाफे के ऊपर लिखना है।
  • इसके बाद आपको यह लिफाफा GRSE द्वारा निर्धारित किए गए पते Post Box No. 3076, Lodhi Road, New Delhi – 110003 पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज देना है।
  • स तरह आपका भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।

Important Links

Online Application Form Click Here to Apply Now (Direct Link)
Official Notification  Journeyman || Journeyman SRD
Official Website https://grse.in/

GRSE Journeyman Recruitment 2025 – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs):-

GRSE क्या है?

GRSE (गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड) भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के तहत काम करने वाली एक सरकारी कंपनी है जो युद्धपोत और जहाज बनाती है।

GRSE भर्ती 2025 किस पोस्ट के लिए है?

यह भर्ती जर्नीमैन पद के लिए विभिन्न ट्रेड्स जैसे इलेक्ट्रीशियन, फिटर, पाइप फिटर, मशीन ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, रिगर, पेंटर आदि में है।

इस भर्ती के लिए कुल कितने पद हैं?

इस भर्ती तहत कुल 56 पदों पर भर्ती हो रही है, जिनमें से 52 सामान्य भर्ती के लिए और 4 पद दिव्यांग उम्मीदवारों (PwBD) के लिए आरक्षित हैं।

भर्ती के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?

भर्ती के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अगस्त 2025 है।

भर्ती के तहत आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि क्या है ?

भर्ती के तहत आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2025 है।

भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है ?

भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10 वीं होने के साथ-साथ ITI पास होना चाहिए।

भर्ती के तहत आवेदन करने एक लिए अधिकतम आयु सीमा किया है ?

भर्ती के तहत आवेदन करने एक लिए अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष निर्धारित की गई है।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Ajit Kumar

अजीत कुमार
Digital Creator | Blogger | YouTuber
Founder & CEO: BiharHelp.in

मैं बिहार का रहने वाला एक डिजिटल क्रिएटर, ब्लॉगर और यूट्यूबर हूँ। मैंने BiharHelp.in की स्थापना की, ताकि लोगों को सरकारी योजनाओं, शिक्षा, नौकरियों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक और उपयोगी जानकारी मिल सके। मेरा लक्ष्य हर व्यक्ति तक डिजिटल संसाधनों की पहुँच बनाना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और आगे बढ़ सकें।

मुझे खुशी है कि मैं अपने काम के जरिए बिहार और देश के विकास में योगदान दे पा रहा हूँ।

धन्यवाद! 🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *