Freelancing से करें कमाई – स्किल का सही उपयोग जानें 

Freelancing – आज के समय में educational degree से ज्यादा स्किल की मांग हो गई है। आप आसानी से अपनी skills के दम पर घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हैं। वर्तमान समय में इसके लाखों उदाहरण आपके आसपास मिल जाएंगे। बहुत सारे लोग छोटी-मोटी चीजों को यूट्यूब के जरिए सीख कर घर बैठे अपना काम शुरू कर रहे हैं और इसके जरिए काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं।

BiharHelp App

अगर आपको भी किसी भी चीज के बारे में अच्छी नॉलेज है तो आप अपनी skills के दम पर घर बैठे पैसा कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए शुरुआत में मेहनत, धैर्य और लगातार सीखना जरूरी होता है। सफलता एक दिन में नहीं मिलती। इसके बारे में कुछ रोचक जानकारी नीचे बताई गई है। 

Freelancing

Must Read

Freelancing क्या है और कैसे पैसा मिलता है 

जब कोई कंपनी या व्यक्ति किसी काम के लिए Full Time कर्मचारी नहीं रखना चाहता, तब वह Freelancers को hire करता है, जो प्रोजेक्ट के हिसाब से काम करके पैसे लेते हैं।। इसे देखकर कुछ लोग काम करने को राजी हो जाते हैं और इस काम के बदले कुछ पैसा लेते हैं, इसी प्रक्रिया को फ्रीलांसिंग कहा जाता है। 

सरल शब्दों में अगर आप किसी का काम कर सकते हैं तो उसका काम ऑनलाइन कर दीजिए और बदले में उससे कुछ पैसे ले लीजिए। internet की मदद से यह आज के समय में संभव है इसके लिए अलग-अलग वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अहम भूमिका निभाती है।

फ्रीलांसिंग से पैसा कैसे कमाते हैं | Earn with Freelancing 

अगर आपके घर बैठे फ्रीलांसिंग के जरिए या फिर अपने स्किल के जरिए पैसा कमाना है तो आपको कुछ जरूरी निर्देशों के बारे में मालूम होना चाहिए – 

सबसे पहले आपको किसी भी तरह के स्किल को सिखाना होगा 

आपको जो काम अच्छा लगता है यूट्यूब से उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें। इसके अलावा अलग-अलग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके भी आप यह पता कर सकते हैं कि उसमें कौन-कौन से तरह के फ्रीलांसिंग काम आते हैं और अपने काम को और बेहतर बना सकते हैं। आपको अपने किसी भी काम को सीखने की जरूरत है और उसे बार-बार प्रेक्टिस करने की जरूरत है और जब आपको लगे कि आप लगभग अपना काम सीख चुके हैं तो अपने लिए ऑनलाइन क्लाइंट ढूंढना शुरू कर सकते हैं। 

अलग-अलग फ्रीलांसिंग वेबसाइट का इस्तेमाल करें 

आपने जो भी स्किल सीखी है उसकी जानकारी अलग-अलग फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर दें। आज के समय में बहुत सारे फ्रीलांसिंग वेबसाइट मौजूद है आप किसी भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से फ्रीलांसिंग वेबसाइट की लिस्ट प्राप्त कर सकते हैं और उसमें खुद को रजिस्टर करना Fiverr या Upwork जैसी वेबसाइट्स पर प्रोफाइल बनाना आसान है, लेकिन वहां अपनी स्किल और अनुभव को अच्छे से प्रेजेंट करना जरूरी होता है ताकि क्लाइंट आप पर भरोसा करे।

इसके बाद फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपना कुछ काम डालें 

Freelancing वेबसाइट पर आपको अपने बारे में कुछ बताना होता है और अपने काम और अपने अनुभव के बारे में कुछ बताना होता है। आपके द्वारा दी गई इसी जानकारी को पढ़कर कोई भी व्यक्ति यह निश्चित करेगी कि आपको काम देना चाहिए या नहीं।

इसके लिए आपको कुछ काम करना है और अपने काम को प्रूफ के तौर पर अलग-अलग फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर डाल देना है। इसके अलावा फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर एक अट्रैक्टिव इमेज कैसे तैयार किया जाता है और जानकारी को कैसे अच्छे से लिखा जाता है इसे आप किसी भी Artificial Intelligence की मदद से तैयार करवा सकते हैं। 

अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें 

आप चाहे कितने भी फ्रीलांसिंग वेबसाइट का इस्तेमाल कर ले लेकिन आज के समय में बहुत ज्यादा कंपटीशन उधर बढ़ चुका है इस वजह से आपको अलग-अलग फेसबुक ग्रुप और फेसबुक पेज के साथ-साथ इंस्टाग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप का इस्तेमाल करना चाहिए।

इसके लिए आपको गूगल पर अलग-अलग फेसबुक ग्रुप इंस्टाग्राम ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप के बारे में सर्च करना है और जितना ज्यादा हो सके उसे ज्वाइन करना है।  इन ग्रुप्स से आपको काम मिल सकता है, लेकिन सतर्क रहना जरूरी है क्योंकि इनमें कई बार फ्रॉड भी हो सकते हैं। हमेशा भरोसेमंद लोगों से ही डील करें।

ध्यान रहे आप इस ग्रुप या community का हिस्सा बने जिसमें आपको काम करना है। उदाहरण के तौर पर अगर आपको वीडियो एडिटिंग आती है तो आप वीडियो एडिटिंग के व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें। इसके अलावा आप अलग-अलग फेसबुक पेज को भी ज्वाइन कर सकते हैं। इन सभी सोशल मीडिया पर लोग अपने काम के बारे में लिखते रहते हैं आप कमेंट करके उनसे संपर्क कर सकते हैं इसके अलावा आप अगर आप इन सभी जगह पर एक्टिव रहेंगे तो आप आसानी से तुरंत कोई काम प्राप्त कर लेंगे। 

अपना कांटेक्ट बढ़ाने की कोशिश करें 

जब आपको कोई व्यक्ति मिले जो आपको काम दे रहा है तो उसके जरिए आप उसके website या फिर उसके क्लाइंट को जानने की कोशिश करें। आप उसके जरिए और भी अलग-अलग लोगों से संपर्क कर सकते हैं और अपना एक बड़ा क्लाइंट तैयार कर सकते हैं जब आपके पास बहुत सारे क्लाइंट होंगे तब आप एक अच्छा पैसा कमा पाएंगे। इसमें कुछ समय लगता है लेकिन आप जितना ज्यादा इस फील्ड में एक्टिव रहेंगे आपके लिए चीज उतनी तेजी से होती जाएंगी।

Top 5 freelancing वेबसाइट्स की लिस्ट

निष्कर्ष

उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी को पढ़कर आप आसानी से समझ पाए होंगे कि Freelancing का इस्तेमाल कैसे किया जाता है और किस प्रकार आप आसानी से घर बैठे अलग-अलग फ्रीलांसिंग काम प्राप्त कर सकते हैं। हम आपके स्किल के जरिए पैसा कमाने की पूरी जानकारी सरल शब्दों में आपको समझाएं हैं अगर यह जानकारी आपको लाभदायक लगती है तो कमेंट करके हमें बताएं और हमारे अन्य आर्टिकल को पढ़ें। 

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *