ECGC PO Recruitment 2025 Notification Out, Apply Online For 30 Vacancies

ECGC PO Recruitment 2025 – ECGC ने साल 2025 26 के लिए प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पद पर भर्ती जारी की है जो बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर में करियर बनाने का एक शानदारमौका है। ECGC PO Recruitment एक सरकारी संस्था है जो भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत आता है अगर आप इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो एक ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू की माध्यम से आप नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए कुल पद पात्रता आवेदन प्रक्रिया फीस सैलरी परीक्षा पैटर्न और अन्य जरूरी जानकारी को नीचे सूचीबद्ध किया गया है। आपको बता दे कि इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 नवंबर 2025 से शुरू कर दिया गया है। 

BiharHelp App

ECGC PO Recruitment 2025

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

ECGC PO Recruitment 2025 – Overview

Topic Description
Name of Post ECGC Probationary Officer (PO) Recruitment 2025
संस्था ECGC Limited (Govt. of India Undertaking)
कुल पद (Total Vacancies) 30 पद (Generalist + Specialist)
पोस्ट टाइप Probationary Officer – Generalist & Specialist (Rajbhasha)
नौकरी का प्रकार सरकारी नौकरी / Permanent
वेतनमान (Pay Scale) बेसिक ₹88,635 + Allowances (CTC लगभग ₹20 लाख/वर्ष – मुंबई में)
योग्यता (Eligibility) स्नातक (Generalist), Hindi/Rajbhasha में PG (Specialist)
आयु सीमा 21 – 30 वर्ष (नियत तिथि के अनुसार)
आयु में छूट
  • OBC: 3 वर्ष,
  • SC/ST: 5 वर्ष,
  • PwBD: 10 वर्ष
चयन प्रक्रिया Online Exam + Descriptive Test + Interview
परीक्षा प्रकार MCQ + Descriptive English
ऑनलाइन परीक्षा तिथि 11 जनवरी 2026
परिणाम जारी 31 जनवरी 2026 से
ऑनलाइन आवेदन शुरू 11 नवंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 02 दिसंबर 2025
एप्लिकेशन एडिट विंडो 06–07 दिसंबर 2025
शुल्क (Fees)
  • Gen/OBC/EWS: ₹950,
  • SC/ST/PwBD: ₹175
पोस्टिंग लोकेशन देशभर में, मुख्यतः बड़े शहरों में
प्रोबेशन अवधि सामान्यतः 1 वर्ष
आधिकारिक वेबसाइट https://main.ecgc.in
आवेदन मोड केवल ऑनलाइन
जरूरी दस्तावेज ID Proof, Photo, Signature, Graduation Marksheet, Caste Certificate आदि
सिलेबस (मुख्य विषय) Reasoning, Quant, English, General Awareness, Computer, Professional Knowledge (Specialist)
डिस्क्रिप्टिव टेस्ट Essay + Precis (Generalist) / Essay + Translation (Specialist)

Also Read

ECGC PO Recruitment 2025 | Official Notification Out

ECGC Limited के अंतर्गत ऑफिशल वेबसाइट पर 11 नवंबर 2025 को एक नोटिफिकेशन के जरिए इस भर्ती के बारे में जानकारी दी गई है। ECGC PO Officer में नौकरी प्राप्त करने के लिए आपकी उम्र 30 वर्ष से कम होनी चाहिए जो 1 नवंबर 2025 के आधार पर गिनती की जाएगी। अगर आप इस नौकरी के लिए खुद को योग्य और इच्छुक समझते हैं तो अभी 11 नवंबर 2025 से 2 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसकी पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई है। 

ECGC PO Recruitment Vacancy

पद का नाम कुल
Probationary Officer (Generalist) 28
Probationary Officer (Specialist – Rajbhasha/Hindi) 2
कुल 30

Important Dates for ECGC PO Recruitment

Events Date
विस्तृत विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि On or before 10 Nov 2025
ऑनलाइन पंजीकरण एवं शुल्क भुगतान आरंभ 11 Nov 2025
ऑनलाइन पंजीकरण एवं शुल्क भुगतान का अंतिम दिन 02 Dec 2025
आवेदन सुधार (Edit/Modification)-विंडो 06-07 Dec 2025
पूर्व-परीक्षा प्रशिक्षण (SC/ST/OBC(PwBD) के लिए) हेतु कॉल लेटर डाउनलोड 15 Dec 2025 onwards
लिखित परीक्षा (Online Examination) 11 Jan 2026 (2:00 pm to 5:00 pm)
ऑनलाइन परीक्षा परिणाम घोषित होने का आरंभ 31 Jan 2026 onwards
साक्षात्कार (Interview) Feb / March 2026

Application Fees for ECGC PO 

Section Fees
General / EWS / OBC ₹ 950
SC / ST / PwBD ₹ 175

ECGC PO Salary

Name of Post Salary अन्य भत्ते एवं CTC
Probationary Officer (Executive Officer – Generalist/Specialist) ₹ 88,635/- (प्रति माह)-मान के साथ Pay Scale: 88,635-4,385(14)-1,50,025-4,750(4)-1,69,025 मुंबई में लगभग ₹ 20,00,000/- ( ₹ 20 लाख) प्रति वर्ष CTC।

Eligibility Criteria for ECGC PO Recruitment 

अगर आप इस नौकरी को प्राप्त करना चाहते है तो आपको इसके एलिगिबिलिटी के बारे मे भी मालूम होना चाहिए जिसके लिए पूरी सूची नीचे दी गई है –

Educational Qualification for ECGC PO

विषय विवरण
शैक्षणिक योग्यता – Generalist किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Bachelor’s Degree) होना अनिवार्य।
शैक्षणिक योग्यता – Specialist (Rajbhasha/Hindi) – Hindi/Hindi Translation में Master’s Degree + Bachelor’s में English या Hindi को मुख्य/वैकल्पिक विषय के रूप में; SC/ST के लिए न्यूनतम 55 % और अन्य के लिए 60 % अंक के साथ।

Age Limit for ECGC PO

आयु सीमा 01 Nov 2025 को उम्र 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच।
आयु छूट (उपशीर्षक) SC/ST – 5 वर्ष; OBC (NCL) – 3 वर्ष; PwBD – 10 वर्ष आदि।

Exam Pattern for ECGC PO Recruitment

अगर आप इस नौकरी को प्राप्त करना चाहते है तो आपको एक परीक्षा पास करना होगा जिसके बारे मे पूरी जानकारी नीचे दी गई है –

Exam Name Questions
परीक्षा पैटर्न (Generalist) Objective Test: 200 प्रश्न / 200 अंक / 140 मिनट; 5 सेक्शन

  • Reasoning 50 Q for 50Marks | 40min,
  • English 40Q for 40Marks | 30min,
  • Computer 20Q for 20M | 10min,
  • General Awareness 40Q for 40M | 20min,
  • Quantitative Aptitude 50Q for 50M | 40min

Descriptive Test: 40 अंक / 40 मिनट;

  • Essay (20 अंक) + Precis (20 अंक)
परीक्षा पैटर्न (Specialist) Objective Test: 200 प्रश्न / 200 अंक / 140 मिनट;

  • Reasoning 40Q for 40Marks | 30 min,
  • English 40Q for 40Marks | 20 min,
  • General Awareness 30Q for 30M | 10 min,
  • Quantitative Aptitude 40Q for 40M | 40 min
  • rofessional Knowledge 50Q for 50M | 40 min

Descriptive Test: 40 अंक / 40 मिनट;

  • Essay (20 अंक) + Translation (20 अंक)

Document Required for ECGC Recruitment

अगर आप इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हो तो आपको नीचे दिये गए सभी दस्तावेज़ को इखट्टा करना है और इसके बारे मे अच्छे से बताया गया है –

Name of Document Tips
पहचान प्रमाण (ID Proof) जैसे Aadhaar, PAN, Passport आदि
शैक्षणिक प्रमाणपत्र और अंकपत्र (Graduation Certificate & Marksheet) स्नातक/स्नातकोत्तर की डिग्री तथा अंकपत्र
जाति प्रमाणपत्र (SC/ST/OBC/EWS) यदि लागू हो
PwBD प्रमाणपत्र यदि आप PwBD श्रेणी में हैं
आयु प्रमाण (Date of Birth proof) 10वीं या 12वीं का अंकपत्र या जन्म प्रमाणपत्र
पासपोर्ट आकार फोटो + हस्ताक्षर स्कैन फोटो व हस्ताक्षर का स्कैन फॉर्म में अपलोड हेतु
मोबाइल नंबर एवं ई-मेल आईडी जो संपर्क हेतु सक्रिय हो
अन्य प्रासंगिक दस्तावेज जैसे सादृश्य (if required) – आवेदन विज्ञापन में दिए निर्देश देखें

ECGC PO Recruitment Apply Online

अगर आप इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको नीचे बताए गए कुछ निर्देशों के बारे मे अच्छे से बताया गया है और इसका आपको पालन करना होगा –

  • सबसे पहले आपको आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करना होगा और एक नया पेज आपके सामने खुलेगा।
  • इसके बाद आपको New Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा और एक फॉर्म भरना होगा जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

ECGC PO Recruitment

  • इसके बाद आपको आवेदन के पेज पर आना है और login के विकल्प पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपको अपने रजिस्ट्रेशन की जानकारी को अच्छे से भरना है और आपको login कर लेना है।

ECGC PO Recruitment

  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको आवेदन फॉर्म भरना है और जमा करना है, जिसके बाद आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।
  • जब आपका आवेदन पूरा हो जाएगा, तब आप अपने फॉर्म का preview डौन्लोड कर के रख सकते है.

Quick Links

Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Our Website (Home Page) Click Here

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको ECGC PO Recruitment 2025 के बारे में पूरी जानकारी दी है और सरल शब्दों में बताया है कि आप बैंकिंग के क्षेत्र में सरकारी नौकरी कैसे प्राप्त कर सकते हैं। नौकरी की सुरक्षा आकर्षक वेतन और अंतरराष्ट्रीय व्यापार से जुड़ा यह जॉब आपको भविष्य में बहुत सारी अपॉर्चुनिटी दे सकता है। परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न को अच्छी तरह से समझे और इसके लिए तैयारी करें। उम्मीदवार से यह उम्मीद की जाती है कि आवेदक से पहले आप ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर चेक करेंगे।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *