DSSSB MTS Syllabus 2026: Exam Pattern, Selection Process & Subject-wise Topics PDF

DSSSB MTS Syllabus 2026: Delhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB) ने Multi-Tasking Staff (MTS) पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जारी कर दी है। इस भर्ती के अंतर्गत विभिन्न सरकारी विभागों में कुल 714 MTS पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

BiharHelp App

DSSSB MTS Syllabus 2026

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

जो उम्मीदवार DSSSB MTS परीक्षा 2026 की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। सही सिलेबस को समझकर और परीक्षा पैटर्न के अनुसार तैयारी करके उम्मीदवार पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

आज के इस लेख में हम आपको DSSSB MTS Syllabus 2026, Exam Pattern, Selection Process, और Minimum Qualifying Marks की संपूर्ण जानकारी विस्तार से प्रदान कर रहे हैं। यदि आप भी इस भर्ती में शामिल होने वाले है, तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत ही उपयोगी है। इसलिए आप इसे पूरे ध्यान से और अंत तक पढ़ें।

DSSSB MTS Syllabus 2026: Overview

Organization Delhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB)
Post Name Multi Tasking Staff (MTS)
Total Vacancies 714
Exam Mode Computer Based Test (CBT)
Question Type Objective Type (MCQs)
Total Questions 200
Total Marks 200
Exam Duration 2 Hours (120 Minutes)
Exam Level Matriculation (10th Pass)
Negative Marking 0.25 Marks
Selection Process Written Exam, DV, Medical Test
Official Website dsssb.delhi.gov.in

DSSSB Multi Tasking Staff Exam Pattern and Syllabus 2026

आज के इस लेख में हम उन सभी उम्मीदवारों का हार्दिक स्वागत करते हैं जो Delhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB) द्वारा आयोजित Multi Tasking Staff (MTS) भर्ती परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले हैं। यदि आप भी DSSSB MTS Exam 2026 की तैयारी कर रहे हैं और परीक्षा पैटर्न व सिलेबस की सही जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।

DSSSB द्वारा MTS पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसके अंतर्गत विभिन्न विभागों जैसे Excise, Labour, Development, Food & Supplies, NCC, GAD आदि में कुल 714 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन Computer Based Test (CBT) के माध्यम से किया जाएगा।

Read Also…

यदि आप भी DSSSB MTS Syllabus 2026 PDF डाउनलोड करना चाहते हैं या परीक्षा की सुनियोजित और सही रणनीति के साथ तैयारी करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें। इसमें हम इस भर्ती परीक्षा के पैटर्न और परीक्षा के सिलेबस से जुड़ी हर एक जानकारी को पूरे विस्तृत में बताए हुए है। इसलिए आप इसे पूरे ध्यान से अंत तक पढ़ें।

DSSSB MTS Selection Process 2026

DSSSB MTS 2026 के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन एक पारदर्शी और चरणबद्ध प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित इस भर्ती में योग्य अभ्यर्थियों का चयन मुख्य रूप से लिखित परीक्षा (CBT) के आधार पर किया जाएगा, जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल फिटनेस टेस्ट आयोजित किया जाएगा। चयन प्रक्रिया को समझना उम्मीदवारों के लिए बेहद आवश्यक है, ताकि वे प्रत्येक चरण के लिए सही रणनीति के साथ तैयारी कर सकें।

DSSSB MTS Recruitment 2026 के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के माध्यम से किया जाएगा:

  1. One-Tier Written Examination (CBT)
  2. Document Verification (DV)
  3. Medical Fitness Test

लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और उसी के अनुसार अगले चरणों के लिए उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा।

DSSSB MTS Exam Pattern 2026

DSSSB MTS Exam Pattern 2026 को दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा आधिकारिक अधिसूचना के साथ जारी किया गया है। यह परीक्षा Computer Based Test (CBT) के माध्यम से आयोजित की जाएगी और इसका स्तर 10वीं कक्षा (Matriculation Level) का होगा। परीक्षा पैटर्न की सही जानकारी होने से उम्मीदवार प्रश्नों की संख्या, अंक वितरण और समय प्रबंधन को समझकर अपनी तैयारी को अधिक प्रभावी बना सकते हैं।

DSSSB MTS परीक्षा पैटर्न कुछ इस प्रकार है:

  • Exam Mode: Computer Based Test (CBT)
  • Question Type: Objective Type (MCQs)
  • Total Questions: 200
  • Total Marks: 200
  • Exam Duration: 2 hours (120 minutes)
  • Exam Level: 10th Pass (Matriculation Level)
  • Negative Marking: 0.25 marks deducted for each incorrect answer
  • Question Language: Both Hindi and English
  • Selection Basis: Marks obtained in the written examination
Subject No. of Questions Marks
General Awareness 40 40
General Intelligence & Reasoning 40 40
Arithmetic & Numerical Ability 40 40
Hindi Language & Comprehension 40 40
English Language & Comprehension 40 40
Total 200 200

DSSSB MTS Minimum Qualifying Marks 2026

DSSSB ने विभिन्न श्रेणियों के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक निर्धारित किए हैं। जो की कुछ इस प्रकार है:

Categories Minimum Qualifying Marks
General / EWS 40%
OBC (Delhi) 35%
SC / ST / PwBD 30%
Ex-Servicemen 5% relaxation in the respective category (minimum 30%)

नोट: कट-ऑफ अंक रिक्तियों की संख्या और उम्मीदवारों के प्रदर्शन के अनुसार अधिक भी हो सकते हैं।

DSSSB Multi Tasking Staff Syllabus 2026

DSSSB Multi Tasking Staff Syllabus 2026 को दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा आधिकारिक भर्ती अधिसूचना के साथ जारी किया गया है। यह सिलेबस 10वीं कक्षा स्तर पर आधारित है और इसका उद्देश्य उम्मीदवारों की सामान्य जागरूकता, तर्कशक्ति, गणितीय क्षमता तथा हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा ज्ञान का मूल्यांकन करना है। सिलेबस की सही और स्पष्ट जानकारी होने से अभ्यर्थी अपनी तैयारी को सुव्यवस्थित कर सकते हैं और परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने की रणनीति बना सकते हैं।

DSSSB MTS 2026 का सम्पूर्ण सिलेबस निम्नलिखित है:

Sections Topics Covered
General Awareness
  • History
  • Geography
  • Indian Polity
  • Indian Constitution
  • Economics
  • Sports
  • Art and Culture
  • National & International Organizations
  • Scientific Research
  • Everyday Science
  • Current Affairs
General Intelligence & Reasoning Ability
  • Analogies
  • Similarities & Differences
  • Space Visualization
  • Problem Solving
  • Analysis & Judgement
  • Decision Making
  • Visual Memory
  • Discrimination
  • Observation
  • Relationship Concepts
  • Arithmetical Reasoning
  • Number Series
  • Verbal & Figure Classification
Arithmetic & Numerical Ability
  • Number System
  • LCM & HCF
  • Ratio and Proportion
  • Percentage
  • Average
  • Profit and Loss
  • Discount
  • Simple Interest
  • Compound Interest
  • Time and Work
  • Time and Distance
  • Mensuration
  • Decimals and Fractions
English Language & Comprehension
  • Vocabulary
  • Synonyms & Antonyms
  • Grammar
  • Tenses
  • Subject Verb Agreement
  • Articles
  • Verbs & Adverbs
  • Idioms and Phrases
  • Sentence Rearrangement
  • Fill in the Blanks
  • Error Correction
  • Reading Comprehension
  • Unseen Passage
Hindi Language & Comprehension
  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • तत्सम-तद्भव
  • अनेकार्थी शब्द
  • संधि-विच्छेद
  • समास
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • शुद्ध-अशुद्ध वाक्य
  • लिंग और वचन
  • अलंकार
  • गद्यांश आधारित प्रश्न

How To Download DSSSB MTS Syllabus 2026?

यदि आप DSSSB द्वारा जारी किया गया Multi Tasking Staff Syllabus 2026 PDF डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप हमारे द्वारा नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके इस भर्ती परीक्षा का ऑफिशियल सिलेबस आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। सिलेबस डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक भी नीचे टेबल में उपलब्ध कराया गया है।

  • DSSSB MTS Syllabus PDF Download करने के लिए सबसे पहले आपको Delhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB) की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाना होगा।

How To Download DSSSB MTS Syllabus 2026?

  • DSSSB के ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद Menu सेक्शन में दिए गये Important Information पर क्लिक करें।

DSSSB MTS Syllabus Pdf Download

  • अब आपके सामने एक नया पेज आएगा, जिसमें से आप I-T-G One Tier(General) – 200 marks से संबंधित लिंक पर क्लिक कर देंगे।
  • उसके बाद सिलेबस PDF ओपन होने के बाद उसमें दिए गए Syllabus / Exam Pattern सेक्शन को ध्यानपूर्वक देखें।

I-T-G One Tier(General) – 200 marks

  • अब आप DSSSB MTS Syllabus 2026 PDF को अपने स्क्रीन पर देख पाएंगे।
  • अंत में Download / Save PDF के ऑप्शन पर क्लिक करके सिलेबस को आसानी से डाउनलोड कर लें।
  • ऑफिशियल सिलेबस डाउनलोड करने के बाद आप आगामी परीक्षा की तैयारी इसी सिलेबस के अनुसार शुरू करें।

नोट: उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे केवल DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट से ही सिलेबस डाउनलोड करें ताकि किसी भी प्रकार की गलत या पुरानी जानकारी से बचा जा सके।

Conclusion

इस लेख में हमने आपको DSSSB MTS Syllabus 2026 और Exam Pattern से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ विस्तारपूर्वक उपलब्ध कराई हैं। ऊपर दिए गए विवरणों को ध्यानपूर्वक पढ़कर आप DSSSB Multi Tasking Staff परीक्षा की पैटर्न, विषयवार सिलेबस, प्रश्नों का स्वरूप और चयन प्रक्रिया को आसानी से समझ सकते हैं। इन जानकारियों के आधार पर उम्मीदवार अपनी तैयारी को सही दिशा में आगे बढ़ा सकते हैं और एक प्रभावी रणनीति के साथ परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।

DSSSB MTS Exam 2026 में सफलता प्राप्त करने के लिए नियमित अभ्यास, मॉक टेस्ट, पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का विश्लेषण और समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है। साथ ही परीक्षा से जुड़ी नवीनतम सूचनाओं, अधिसूचनाओं और अपडेट्स के लिए उम्मीदवारों को DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर नियमित रूप से विजिट करते रहना चाहिए।

यदि यह लेख आपको उपयोगी लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों और उन सभी उम्मीदवारों के साथ जरूर साझा करें जो DSSSB MTS Recruitment 2026 की तैयारी कर रहे हैं। सिलेबस, परीक्षा पैटर्न या भर्ती प्रक्रिया से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपने सवाल लिख सकते हैं।

Important Links

Download Syllabus Click Here to Download
Recruitment Notification Official Notification Download
DSSSB Official Website DSSSB Website
Our Telegram Channel Join Telegram Channel
Our Homepage BiharHelp

FAQs’ – DSSSB Multi Tasking Staff 2026

DSSSB MTS Syllabus 2026 क्या है और यह किस स्तर पर आधारित है?

DSSSB MTS Syllabus 2026 दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा जारी किया गया आधिकारिक पाठ्यक्रम है, जो Multi Tasking Staff भर्ती परीक्षा के लिए लागू होता है। यह सिलेबस पूरी तरह से 10वीं कक्षा (Matriculation Level) के स्तर पर आधारित है।

DSSSB MTS Exam 2026 का आयोजन किस माध्यम से किया जाएगा?

DSSSB MTS Exam 2026 का आयोजन Computer Based Test (CBT) के माध्यम से किया जाएगा। यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी और सभी प्रश्न Objective Type (MCQs) होंगे।

DSSSB MTS परीक्षा 2026 में कुल कितने प्रश्न और अंक होंगे?

DSSSB MTS Exam 2026 में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके लिए कुल 200 अंक निर्धारित हैं। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।

DSSSB MTS Exam 2026 की समय अवधि कितनी होगी?

DSSSB MTS परीक्षा 2026 के लिए उम्मीदवारों को कुल 2 घंटे यानी 120 मिनट का समय दिया जाएगा, जिसमें सभी 200 प्रश्नों को हल करना होगा।

DSSSB MTS Exam 2026 में नेगेटिव मार्किंग है या नहीं?

हाँ, DSSSB MTS Exam 2026 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।

DSSSB MTS Selection Process 2026 क्या है?

DSSSB MTS Recruitment 2026 में उम्मीदवारों का चयन One-Tier Written Examination (CBT), उसके बाद Document Verification और अंत में Medical Fitness Test के आधार पर किया जाएगा।

DSSSB MTS Exam 2026 में कौन-कौन से विषय शामिल हैं?

इस परीक्षा में General Awareness, General Intelligence & Reasoning, Arithmetic & Numerical Ability, Hindi Language & Comprehension और English Language & Comprehension विषय शामिल हैं।

DSSSB MTS General Awareness सिलेबस में कौन-कौन से टॉपिक आते हैं?

General Awareness सेक्शन में History, Geography, Indian Polity, Constitution, Economics, Sports, Art & Culture, Scientific Research, Everyday Science और Current Affairs से प्रश्न पूछे जाते हैं।

DSSSB MTS Reasoning Syllabus 2026 में क्या-क्या पढ़ना होगा?

Reasoning सेक्शन में Analogies, Similarities & Differences, Number Series, Problem Solving, Decision Making, Relationship Concepts, Arithmetical Reasoning और Visual Memory जैसे विषय शामिल हैं।

DSSSB MTS Mathematics Syllabus 2026 में कौन से अध्याय शामिल हैं?

Arithmetic & Numerical Ability में Number System, LCM-HCF, Ratio-Proportion, Percentage, Average, Profit-Loss, Simple Interest, Compound Interest, Time & Work और Mensuration शामिल हैं।

DSSSB MTS English Language Syllabus 2026 में क्या पूछा जाएगा?

English Language & Comprehension में Vocabulary, Synonyms-Antonyms, Grammar, Tenses, Articles, Error Correction, Fill in the Blanks, Idioms & Phrases और Reading Comprehension शामिल हैं।

DSSSB MTS Hindi Language Syllabus 2026 में कौन-कौन से टॉपिक आते हैं?

Hindi Language सेक्शन में पर्यायवाची, विलोम, तत्सम-तद्भव, समास, संधि-विच्छेद, मुहावरे, लोकोक्तियाँ, वाक्य शुद्धि और गद्यांश आधारित प्रश्न शामिल हैं।

DSSSB MTS Exam 2026 का प्रश्न पत्र किस भाषा में होगा?

DSSSB MTS परीक्षा का प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा, ताकि सभी उम्मीदवार आसानी से प्रश्नों को समझ सकें।

DSSSB MTS Minimum Qualifying Marks 2026 क्या हैं?

General और EWS वर्ग के लिए न्यूनतम 40%, OBC (Delhi) के लिए 35% और SC/ST/PwBD के लिए 30% न्यूनतम उत्तीर्ण अंक निर्धारित किए गए हैं।

DSSSB MTS Exam 2026 में कट-ऑफ कैसे तय होगी?

DSSSB MTS Exam 2026 की कट-ऑफ रिक्तियों की संख्या, परीक्षा के कठिनाई स्तर और उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर तय की जाएगी, जो न्यूनतम योग्यता से अधिक हो सकती है।

DSSSB MTS Syllabus 2026 PDF कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर I-T-G One Tier (General) – 200 Marks से संबंधित लिंक से DSSSB MTS Syllabus 2026 PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

DSSSB MTS Exam 2026 की तैयारी कैसे करें?

उम्मीदवारों को आधिकारिक सिलेबस के अनुसार अध्ययन, नियमित अभ्यास, मॉक टेस्ट और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का विश्लेषण करके प्रभावी तैयारी करनी चाहिए।

DSSSB MTS Exam 2026 किस स्तर की परीक्षा है?

DSSSB MTS Exam 2026 का स्तर Matriculation यानी 10वीं पास स्तर का है, इसलिए उम्मीदवारों को बेसिक कॉन्सेप्ट पर मजबूत पकड़ बनानी चाहिए।

DSSSB MTS Recruitment 2026 में कुल कितने पद हैं?

DSSSB MTS Recruitment 2026 के अंतर्गत दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 714 Multi Tasking Staff पदों पर भर्ती की जाएगी।

DSSSB MTS Syllabus 2026 से जुड़ी आधिकारिक जानकारी कहां मिलेगी?

DSSSB MTS Syllabus 2026, Exam Pattern और भर्ती से जुड़ी सभी आधिकारिक और नवीनतम जानकारी केवल DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर उपलब्ध कराई जाएगी।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Ankit Aman

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses. @iankitaman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *