Your Quaries : Drishti Current affairs or Current affairs for UPSC , Vision IAS Daily Current affairs , Today Current Affairs.
About this Post : आज की करंट अफेयर्स हम इस लेख में जानेंगे Drishti Ias Current Affairs हिंदी में ।
जैसे : World News , National News , Business News etc.
Drishti Current affairs for UPSC : दुनिया की प्रमुख घटनाएं।
PM मोदी की कतर यात्रा : माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने हाल ही हाल UAE की यात्रा के बाद कतर पहुंचे जहां उनकी मुलाकात अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से की।
USA में गोलीबारी : हाल ही हाल में usa में एक दंगा हुआ। जिसमें America के एक व्यक्ति की मौत हो गई और 20 American घायल हो गए और USA की पुलिस ने हमलावर को पकड़ लिया है।
Eleven भारतीयों को नेपाल में बंदी बनाया गया :नेपाल में भारतीयों लोगो America भेजने का झांसा देकर 11 भारतीयों को बंधक बनाया। भारत ने उन्हें बचाने हेतु विशेष प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली, नेपाल ने अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उत्तर कोरिया का मिसाइलें परीक्षण: हाल ही हाल में उत्तर कोरिया ने इस साल पांचवीं बार मिसाइल परीक्षण किया है। इस परीक्षण से बहुत अधिक मात्रा मे प्रदूषण होता है इसलिए परीक्षण से उसके पड़ोसी देशों में तनाव बढ़ने की आशंका है।
अमेरिका को मिली चुनौती: हाल ही हाल में चीन ने अंटार्कटिका में अपना 5वां रिसर्च सेंटर खोला है, जिससे अमेरिका को एक बड़ा झटका लगा है। क्योंकि USA पहले से ही अंटार्टिका में अपना रिसर्च सेंटर खोले हुए है, इससे उसको जलन होती है।
कैंसर का टीका : हाल ही हाल में रूस ने विश्व की सबसे ख़तरनाक बीमारी का टीका बनाया है। श्री राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बताया है कि उनका देश कैंसर के टीके के विकास में विश्व से काफी आगे है और जल्द ही यह कैंसर का टीका मार्केट में उपलब्ध कराएंगे।
UAE में हिंदू मंदिर का उद्घाटन: पीएम मोदी ने अबू धाबी में UAE के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया है, जो भारत के लिए बहुत गौरव की बात है इस हिन्दू मंदिर का निर्माण मुस्लिम शासक ने करवाया है और इसे क्रिश्चियन आर्किटेक्ट द्वारा डिजाइन किया गया है।
चीन के शेयरों में विदेशी निवेशकों का भरोसा घटा: चीन की रियल एस्टेट संकट के कारण बाह्य देशों अब चीन शेयरों में निवेश हेतु उत्सुक नहीं हैं।
इजरायल हमले का मास्टरमाइंड : हाल ही हाल में इजरायल पर हमले करवाने वाला मास्टरमाइंड एक सुरंग में परिवार सहित भागता दिखा, जो हमले की साजिश रचने वाला हमास कमांडर था।
पाकिस्तान के पूर्व डिप्लोमैट : मुस्लिम देशों में भारत की पहुंच बड़ी पाकिस्तान के एक पूर्व डिप्लोमैट ने कहा है कि मुस्लिम देशों में भी भारत की तारीफ हो रही है, जिससे पाकिस्तान चिड़ रहा है।
‘जासूसी जहाज’ : 08 जनवरी को मालदीव पहुंचने वाले चीनी अनुसंधान जहाज़ को लेकर चीन और भारत के बीच तनाव बढ़ सकता है। चीन का दावा है कि यह जहाज़ सिर्फ वैज्ञानिक खोज कर रहा है।
ऑस्ट्रेलियाई लेखक को चीन में दी गई मौत की सजा: हाल ही हाल में चीन ने चीनी मूल के ऑस्ट्रेलियाई लेखक को जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई है, इस फैसले से दोनों देशों के आपसी संबंध विगड़ सकते है।
नेपाल में हिंदू राष्ट्र की मांग : हाल ही हाल में नेपाल 16 साल बाद फिर से हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग उठ रही है, इस देश का इतिहास और वर्तमान स्थिति को देखते ऐसा लग रहा है कि नेपाल जल्द ही हिन्दू राष्ट्र घोषित होगा।
साधन : Drishti Current affairs in Hindi is the conclusion of Many news papers like Hindustan, Jagran , indian express , Drishti IAS.