CSIR NML MTS Recruitment 2026 – Apply Online Now for 22 Multi Tasking Staff Posts

CSIR NML MTS Recruitment 2026: अगर आप केंद्रीय सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। CSIR–National Metallurgical Laboratory (CSIR-NML) ने 01 जनवरी 2026 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक अधिसूचना जारी की है, जिसके तहत Multi Tasking Staff (MTS) के कुल 22 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए 10वीं पास और ITI योग्यताधारी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

BiharHelp App

आपको बता दें कि CSIR NML MTS Recruitment 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 05 जनवरी 2026 (11:00 बजे) से शुरू होगी, जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हैं, वे 06 फरवरी 2026 (शाम 05:00 बजे) तक CSIR-NML की आधिकारिक वेबसाइट nml.res.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

CSIR NML MTS Recruitment 2026

इस भर्ती के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को लेवल-1 (₹18,000 – ₹56,900) के वेतनमान पर नियुक्त किया जाएगा, जिसमें कुल मासिक वेतन लगभग ₹36,000 तक हो सकता है।

इस लेख में हम आपको CSIR NML MTS Recruitment 2026 से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाले हैं, जैसे – आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क और महत्वपूर्ण तिथियाँ। लेख के अंत में आपको आवेदन का डायरेक्ट लिंक भी मिलेगा, जिससे आप आसानी से आवेदन कर सकें। इसलिए लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें।

CSIR NML MTS Recruitment 2026: Overview

Particulars
Details
Organization
CSIR – National Metallurgical Laboratory
Advertisement No.
10/2025
Post Name
Multi Tasking Staff (MTS)
Total Vacancies
22
Job Category
Central Government Job
Pay Level
Level-1 (7th CPC)
Application Mode
Online
Job Location
Jamshedpur (All India Transferable)
Official Website  Click Here

CSIR NML MTS Recruitment 2026: Notification Detail

अगर आप भी सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं और CSIR NML MTS Recruitment 2026 की पूरी जानकारी लेकर इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपका हमारे इस लेख में स्वागत है। आपको बता दें कि CSIR–National Metallurgical Laboratory (CSIR NML) ने 22 Multi Tasking Staff (MTS) पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के अंतर्गत 10वीं पास और ITI योग्यताधारी उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

CSIR NML MTS भर्ती 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 05 जनवरी 2026 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार 06 फरवरी 2026 तक आधिकारिक वेबसाइट nml.res.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के लेवल-1 के तहत आकर्षक वेतन, भत्ते और केंद्र सरकार की अन्य सुविधाएँ प्रदान की जाएँगी।

यदि आप CSIR NML MTS Recruitment 2026 – Apply Online for 22 Multi Tasking Staff Posts से जुड़ी योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतन, आवेदन शुल्क और आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया जानना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें।

CSIR NML MTS Recruitment 2026: Notification Detail

CSIR NML MTS Recruitment 2026: Important Dates

Event
Date
Online Application Start
05 January 2026 (11:00 AM)
Last Date to Apply
06 February 2026 (05:00 PM)
Exam Date To be notified

CSIR NML MTS Vacancy 2026 Detail

Post Code
Post Name No. of Posts Reservation
M 01
Multi Tasking Staff 14 UR:03; EWS:03; OBC(NCL):01; ST:07 (including 02 PwBD and 02 Ex-Servicemen within total MTS vacancies)
M 02
Multi Tasking Staff (Electrician Trade) 02 UR:01; OBC(NCL):01
M 03
Multi Tasking Staff (Carpenter Trade) 01 UR:01
M 04
Multi Tasking Staff (Fitter Trade) 01 UR:01
M 05
Multi Tasking Staff (Plumber Trade) 01 EWS:01
M 06
Multi Tasking Staff (AC & Refrigeration Trade) 01 UR:01
M 07 Multi Tasking Staff (COPA Trade) 02 OBC(NCL):01; ST:01

पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)

CSIR नेशनल मेटलर्जिकल लेबोरेटरी (CSIR-NML) द्वारा जारी Multi Tasking Staff (MTS) Recruitment 2026 के अंतर्गत विभिन्न पोस्ट कोड के लिए शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार निर्धारित की गई है—

  1. पोस्ट कोड M-01:
    अभ्यर्थी का 10वीं / मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, जैसा कि समय-समय पर DoPT (Department of Personnel & Training) द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार हो।
  2. पोस्ट कोड M-02:
    उम्मीदवार का Electrician ट्रेड में ITI पास होना आवश्यक है।
  3. पोस्ट कोड M-03:
    उम्मीदवार का Carpenter ट्रेड में ITI पास होना आवश्यक है।
  4. पोस्ट कोड M-04:
    उम्मीदवार का Fitter ट्रेड में ITI पास होना अनिवार्य है।
  5. पोस्ट कोड M-05:
    उम्मीदवार का Plumber ट्रेड में ITI पास होना चाहिए।
  6. पोस्ट कोड M-06:
    उम्मीदवार का Air Conditioner (AC) & Refrigeration ट्रेड में ITI पास होना आवश्यक है।
  7. पोस्ट कोड M-07:
    उम्मीदवार का Computer Operator and Programming Assistant (COPA) ट्रेड में ITI पास होना अनिवार्य है।

आयु सीमा (Age Limit)

CSIR NML MTS Recruitment 2026 के अंतर्गत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा निम्न प्रकार निर्धारित की गई है—

  1. न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  2. अधिकतम आयु: 25 वर्ष

आयु में छूट (Age Relaxation):

  1. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (SC/ST): अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट
  2. अन्य पिछड़ा वर्ग – नॉन क्रीमी लेयर (OBC-NCL): अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट
  3. दिव्यांग उम्मीदवार (PwBD):
    1. सामान्य वर्ग: 10 वर्ष
    2. SC/ST: 15 वर्ष
    3. OBC (NCL): 13 वर्ष
  4. भूतपूर्व सैनिक (Ex-Servicemen): आयु में छूट भारत सरकार के Ex-Servicemen (Re-employment in Civil Services and Posts) नियमों एवं संबंधित सरकारी निर्देशों के अनुसार दी जाएगी।

नोट: आयु की गणना एवं छूट से संबंधित सभी नियम भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार लागू होंगे।

चयन प्रक्रिया

CSIR-NML द्वारा गठित एक समिति, जो कि निदेशक, CSIR-NML द्वारा नियुक्त की जाएगी, उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता, विज्ञापन में निर्धारित नियमों एवं शर्तों के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग करेगी। केवल वही अभ्यर्थी प्रतियोगी लिखित परीक्षा (Competitive Written Examination) में शामिल होने के लिए पात्र होंगे, जिन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

अंतिम चयन केवल प्रतियोगी लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा।

प्रतियोगी लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type Multiple Choice) की होगी। प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में होगा (अंग्रेज़ी भाषा अनुभाग को छोड़कर)। परीक्षा का स्तर कक्षा 10वीं का होगा। इसमें कुल 150 प्रश्न होंगे और परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी। (स्क्राइब की सुविधा प्राप्त उम्मीदवारों के लिए 2 घंटे 40 मिनट का समय दिया जाएगा।)

प्रश्न पत्र चार भागों में विभाजित होगा—

  • भाग-I: सामान्य बुद्धिमत्ता – 25 प्रश्न (75 अंक)
  • भाग-II: मात्रात्मक अभिरुचि – 25 प्रश्न (75 अंक)
  • भाग-III: सामान्य जागरूकता – 50 प्रश्न (150 अंक)
  • भाग-IV: अंग्रेज़ी भाषा – 50 प्रश्न (150 अंक)

प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जाएंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की नकारात्मक अंकन (Negative Marking) की जाएगी।

मेरिट सूची प्रतियोगी लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। यदि दो या अधिक उम्मीदवारों के अंक समान होते हैं, तो टाई का निपटारा निम्न क्रम में किया जाएगा—

  1. कम नकारात्मक अंक प्राप्त करने वाला उम्मीदवार
  2. आयु में अधिक उम्मीदवार
  3. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पहले प्राप्त करने वाला उम्मीदवार
  4. उम्मीदवार के प्रथम नाम के वर्णक्रमानुसार क्रम

CSIR NML MTS Recruitment 2026 – ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

CSIR–नेशनल मेटलर्जिकल लैबोरेटरी (CSIR-NML) द्वारा जारी CSIR NML MTS Recruitment 2026 के अंतर्गत 22 मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ

सबसे पहले CSIR-NML की आधिकारिक वेबसाइट https://nml.res.in पर जाएँ और “Recruitment / Advertisement No. 10/2025” से संबंधित लिंक खोलें।

CSIR NML MTS Recruitment 2026 – ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

स्टेप 2: ऑनलाइन आवेदन लिंक खोलें

वेबसाइट पर उपलब्ध “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें। आवेदन लिंक 05 जनवरी 2026 (11:00 AM) से 06 फरवरी 2026 (05:00 PM) तक सक्रिय रहेगा।

CSIR NML MTS Recruitment 2026 – ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

स्टेप 3: ई-मेल आईडी और आवश्यक जानकारी तैयार रखें

आवेदन से पहले एक मान्य और सक्रिय ई-मेल आईडी सुनिश्चित करें, जिसे भर्ती प्रक्रिया पूरी होने तक चालू रखना होगा।

स्टेप 4: आवेदन फॉर्म भरें

  1. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता, पोस्ट कोड आदि को सावधानीपूर्वक भरें।
  2. ध्यान रखें: एक पोस्ट कोड के लिए केवल एक ही आवेदन करें।

स्टेप 5: फोटो, हस्ताक्षर और दस्तावेज अपलोड करें

निर्धारित साइज और फॉर्मेट में निम्न दस्तावेज अपलोड करें:

  1. पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
  2. हस्ताक्षर
  3. शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  4. जाति / PwBD / पूर्व सैनिक प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  5. NOC (यदि सरकारी कर्मचारी हैं)
  6. स्वहस्तलिखित घोषणा पत्र (प्रत्येक PDF फाइल अधिकतम 4 MB)

स्टेप 6: आवेदन शुल्क का भुगतान करें

  1. यदि लागू हो, तो ₹500/- आवेदन शुल्क SBI Collect के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करें।
  2. शुल्क एक बार जमा होने के बाद वापस नहीं किया जाएगा।

स्टेप 7: आवेदन फॉर्म सबमिट करें

सभी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदन फॉर्म को अंतिम रूप से Submit करें।

स्टेप 8: प्रिंटआउट सुरक्षित रखें

आवेदन सफलतापूर्वक जमा होने के बाद उसका प्रिंटआउट / PDF कॉपी डाउनलोड करके भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

CSIR NML MTS Recruitment 2026 – Direct Links

Direct Apply
Click Here (Link Active on 05-01-2026)
Official Website
Click Here
Direct Link To Download Official Advertisement
Download Now
Biharhelp Official Website Link
Visit Now
Join Our Telegram Channel Join Now

CSIR NML MTS Recruitment 2026 – FAQs

Q1. CSIR NML MTS Recruitment 2026 में कुल कितने पद हैं?

इस भर्ती के तहत कुल 22 मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पदों पर भर्ती की जा रही है।

Q2. CSIR NML MTS भर्ती 2026 के लिए आवेदन कब से कब तक किए जा सकते हैं?

ऑनलाइन आवेदन 05 जनवरी 2026 (सुबह 11:00 बजे) से 06 फरवरी 2026 (शाम 05:00 बजे) तक किए जा सकते हैं।

Q3. CSIR NML MTS Recruitment 2026 के लिए आवेदन का माध्यम क्या है?

आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से CSIR-NML की आधिकारिक वेबसाइट https://nml.res.in के जरिए ही किए जाएंगे।

Q4. CSIR NML MTS पद के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

सामान्य MTS पद के लिए: 10वीं / मैट्रिक पास ट्रेड आधारित पदों के लिए: संबंधित ट्रेड में ITI पास

Q5. CSIR NML MTS भर्ती 2026 के लिए आयु सीमा क्या है?

न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष है। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Mayank kumar

मैं एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर और सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) से जुड़ी जानकारी देने वाला लेखक हूँ। मेरा उद्देश्य छात्रों और युवाओं तक सरकारी भर्तियों, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, योजनाओं और शिक्षा से जुड़ी सही, सरल और अपडेटेड जानकारी पहुँचाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *