Credit Card Hidden Charges: यदि आप भी क्रेडिट कार्ड लेने जा रहे है या फिर आपने क्रेडिट कार्ड लिया हुआ है तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए है जिसमें हम, आपको विस्तार से Credit Card Hidden Charges को लेकर तेैयार अपनी रिपोर्ट के बारे में बतायेगे जिसके लिए आपको ध्यानपूर्वक इस लेख को पढ़ना होगा।
इसके साथ ही साथ हम, आपको उन रुपो व तरीकों के बारे मे बतायेगे जिनकी मदद से बैंक आपसे क्रेडिट कार्ड पर हिडन चार्जेस की वसूली करते है ताकि आप इन तरीकों को पहचान सकें तथा इन हिडन चार्सेज से बच सकें तथा अपने क्रेडिट कार्ड का सुरक्षित व किफायती उपयोगी कर सके तथा
लेख के अन्त में हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।
Credit Card Hidden Charges : Overview
Name of the Article | Credit Card Hidden Charges |
Type of Article | Latest Update |
Type of Charges | Hidden Charges |
Detailed Information of Credit Card Hidden Charges? | Please Read The Article Completely. |
लेने जा रहे है क्रेडिट कार्ड तो जाने ये बातें नहीं तो बात में पछताते रह जायेगें, जाने कैसे करती है बैंक हिडन चार्जेस की वसूली – Credit Card Hidden Charges?
इस लेख में हम, आप भी युवाओं सहित पाठकों का स्वागत करना चाहते है जो कि, क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है और इसीलिए हम, आपको क्रेडिट कार्ड को लेकर तैयार अपनी इस Credit Card Hidden Charges के मुख्य बिंदुओं के बारे में बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
Read Also –
- Dak Vibhag Scholarship: हर महिने 500 रुपये की स्कॉलरशिप के साथ पाये पूरे 50,000 रुपये जीतने का सुनहरा मौका, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट?
- Adhaar Update Documents: आधार कार्ड में करवाना चाहते है अपडेट तो जाने किन दस्तावेजों की पडेगी जरुरत और किन तरीकों से करवा पायेगे आधार अपडेट?
- PM Kisan Yojana: अब घर बैठे अपने मोबाइल से करें पी.एम किसान योजना मे आवेदन और पाये सालाना ₹6,000 रुपयों का लाभ
- PMFBY Portal: किसानों को तोहफा देने की तैयारी कर रही केंद्र सरकार,अब तालाब, ट्रैक्टर, मवेशियों पर भी फसल बीमा का मिलेगा लाभ
Credit Card क्या होता है?
- सरल भाषा मे क्रेडिट कार्ड वो कार्ड होता है जिसकी मदद से आप जीरो बैकं बैलेंस पर भी मनचाही खरीददारी कर सकते है क्योंकि आपकी खरीददारी का सारा खर्च बैंक देती है और इस पूरी राशि को आपको ब्याज सहित निर्धारित समयावधि मे वापस करना होता है,
- क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग या खऱीददारी करने पर आपको कई प्रकार के लाभ, कैशबैक ऑफर्स, रिवार्ड प्वाईंट्स आदि दिये जाते है जिससे आप दिल खोलकर खरीददारी कर पाते है आदि।
क्रेडिट कार्ड का सही तरह से नहीं किया इस्तेमाल तो बैंक वसूलेगी कई प्रकार के हिंडन चार्जेस – Credit Card Hidden Charges
आपको बता देना चाहते है कि, आकर्षक ऑफर्स व लाभों के लिए आप क्रेडिट कार्ड लेते है लेकिन यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड का दुरुपयोग करते है और विवेक के साथ क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नही करते है तो आपको बैंक को कई प्रकार हिंडन चार्सेज देने पड़ेत है जिससे ना केवल आपका नुकसान होता है बल्कि आपका क्रेडिट स्कोर भी गिरता चला जाता है लेकिन और इसीलिए हम, आपको Credit Card Hidden Charges के कुछ मुख्य बिंदुओं के बारे में बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
Annual Maintainance Charegs
- आपको बता देना चाहते है कि, आप किसी भी बैंक या फिर वित्तीय संस्था का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते है तो आपको सालाना Annual Maintainance Charegs देना ही होता है जो कि, हर क्रेडिट कार्ड पर लागू होता है और यह भी एक प्रकार का हिंडन चार्ज होता है।
Cash Advance Fees
- क्रेडिट कार्ड का एक हिंडन चार्ज यह भी होता है कि, जब क्रेडिट कार्ड की मदद से अपने ATM Machine से से पैसा निकालते है तो इस पर भी बैंक द्धारा सामान्य से कुछ अधिक शुल्क लिया जाता है और आमतौर पर बैंकों द्धारा क्रेडिट कार्ड से Cash Advance Fees निकालने की सलाह नहीं दी जाती है।
Interest Rate ( APR )
- आप सभी जानते है कि, समय – समय पर आपके क्रेडिट कार्ड का बिल जारी होता है जिसमें आपको Total Amount Due and Minimum Amount Due देखने को मिलता है,
- लेकिन हमारे अधिकतर क्रेडिट कार्ड धारक केवल Minimum Amount Due का पेमेंट करते है और Total Amount Due का पेमेट नहीं करते है जिसकी वजह से क्रेडिट कार्ड कमपनी आपको अपने Debt Trap मे फंसा लेती है और बची हुई राशि पर हर महिने आपसे 2 से लेकर 4% का ब्याज वसूलती है लेकिन
- यदि आप विवेकपूर्ण व जागरुकता पूर्वक अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो आपको आप इस प्रकार के हिंडन चार्जेस से बच सकते है।
Late Payment Charges
- यहां पर हम, आपको बता देना चाहते है कि, यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड के Minimum Amount Due का पेमेंट भी निर्धारित तिथि के बाद करते है तो इसके लिए भी बैंक आप पर Late Payment Charges वसूलती है जो कि, हिंडन चार्ज होता है लेकिन यदि आप सावधानी के साथ अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें तो आप इस प्रकार के चार्जेस से बच सकते है आदि।
अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से क्रेडिट कार्ड पर वसूले जाने वाले हिडन चार्जेस के बारे में बताया ताकि आप अपने क्रेडिट कार्ड का सावधानपूर्वक इस्तेमाल कर सके और इन हिडन चार्जेस से बच सकें।
सारांश
इस लेख में हमने आपको विस्तार से ना केवल Late Payment Charges के बारे में बताया बल्कि हिडन चार्जेस के अलग – अलग रुपों के बारे में बताया जिनके तहत आपसे हिंडन चार्जेस वसूला जाता है लेकिन यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड का सुरक्षित व विवेकपूर्ण उपयोग करे तो आप आसानी से इन अतिरिक्त शुल्क से बच सकते है तथा इनका लाभ प्राप्त कर सकते है तथा
लेख के अन्त मे हमें, उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हारे इस आर्टिकल को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।
क्विक लिंक्स
Join Our Telegram Group | Click Here |
FAQ’s – Credit Card Hidden Charges
Is there any charges for using credit card?
Do I get charged for using my credit card? No, there are no direct fee which is charged for using your credit card. However, a credit card might come with annual fees.
What are the hidden charges in lifetime free credit card?
Are there any other hidden charges if I use a Lifetime Free credit card? No, there are no hidden charges if you use a lifetime free credit card. The bank is very clear about the charges associated with the card. You pay only what you spend.