Coal India Recruitment 2023 Notification Out For 1764 Executive Cadre Post, Apply Online @www.coalindia.in

Coal India Recruitment 2023 : नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत आपके अपने हिंदी ब्लॉग BiharHelp.in में ! आज के इस आर्टिकल के माध्यम से बात करेंगे Coal India Recruitment 2023  के बारे में ! Coal India Limited (CIL) के द्वारा बहुत हीं अच्छी भर्ती निकाली गई है | CIL के तरफ से यह भर्ती Executive Cadre के कुल 1764 पदों के लिए निकाली गई है | जिसमे कुल 16 अलग अलग केटेगरी के पदों को शमिल किया गया है |

BiharHelp App

आपको बता दूँ , कि Coal India Limited Vacancy 2023 Apply के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से मांगी गई है | जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 04 Aug 2023 से शुरू कर दी गई है | इच्छुक एवं योग्य आवेदक 02 सितम्बर 2023 (ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि) तक नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं |

तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से इस भर्ती से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी जैसे_ पदों का विवरण, आवेदन की तिथि, आवेदन शुल्क, आवेदक का आयु सीमा, आवेदक का शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन कैसे करें आदि पुरे विस्तार से नीचे बताई गयी है | इस भर्ती से सम्बंधित वे तमाम जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें |

Coal India Recruitment 2023

Coal India Limited Recruitment 2023 : Overview

Article Name Coal India Recruitment 2023
Article Date 04 Aug 2023
Advt. No. NOTIFICATION- 01/2023
Organization Coal India Limited (CIL)
Category Recruitment
Post Name Non Executive Cadre to Executive Cadre (CBT-2023)
No. Of Post 1764
Start Date Of Application 04 Aug 2023
Last Date Of Application 02 Sep 2023
Application Mode Online
Official Website Click Here



कोल इंडिया लिमिटेड के पदों पर ऐसे करें आवेदन | | Coal India Recruitment 2023

इस आर्टिकल में, हम आप सभी आवेदकों का दिल से स्वागत करना चाहते हैं, जो कि Coal India Limited (CIL) में Non Executive Cadre to Executive Cadre के तौर पर कैरियर बनाना चाहते हैं और इसीलिए हम आपको Coal India Recruitment 2023 के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान करने वाले हैं |

इस भर्ती के लिए आवेदन हेतु युवाओं/ आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को अपनाना होगा | जिसमें आप कोई समस्या ना हो, इसलिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया नीचे विस्तार से बताई गई हैं |

वही आर्टिकल के अंत में हम आपको क्विक लिंक्स  प्रदान करेंगे, जिससे आप इस भर्ती के लिए आसानी से आवेदन कर अपना कैरियर बना पायें |

Also Read : 

Post Details For Coal India Recruitment 2023

  • Name Of Post : Non Executive Cadre to Executive Cadre (CBT-2023)
  • Total No. Of Post : 1764
Name of Post No. of Post
ELECTRICAL & MECHANICAL 477
ELECTRONICS & TELECOMMUNICATION 12
ENVIRONMENT 32
EXCAVATION 341
FINANCE 25
HINDI 4
LEGAL 22
MARKETING & SALES 89
MATERIALS MANAGEMENT 125
PERSONNEL 114
PUBLIC RELATIONS 3
SECRETARIAL 32
SECURITY 83
SYSTEM 72
CIVIL 331
COMPANY SECRETARY 2
GRAND TOTAL 1,764

Coal India Limited Vacancy 2023 Important Date 

Notification Released Date 01 Aug 2023
Start Date for Application 04 Aug 2023
Last Date for Application 02 Sep 2023

Application Fee For Coal India Executive Vacancy 2023

  • Gen/ OBC/ EWS : 0/-
  • ST/ SC / PWD : 0/- 
  • All Female Candidates : 0/-



Educational Qualification For Coal India Limited Vacancy 2023

Name of Post Educational Qualification 
ELECTRICAL & MECHANICAL a. Matriculation or equivalent 

b. Recognized diploma of 3 years duration in the relevant branch of Engg.

ELECTRONICS & TELECOMMUNICATION a. Matriculation

b. Advance Diploma in Mining Electronics of Atleast one year duration for those
having 3 yrs Diploma in Electronics/
Telecommunication/ Instrumentation

ENVIRONMENT B.Sc with 8 weeks training at ISM, Dhanbad or IICM, Ranchi or any course on Management/ Environment i.e. PG Degree/ Diploma awarded by the recognized Universities/ Instt. like IITs, some NITs/ RECs, BHU, BE College NEERIE, IISWBM, etc. approved by AICTE
EXCAVATION a. Matriculation or equivalent

b. Recognized diploma of 3 yrs duration in the relevant branch of Engg.

FINANCE a. Final Exam of CA/ ICWA

b. Inter Cost/ Chartered and CIL Accounts exam Pt. I

HINDI MA (Hindi) minimum 2nd Class or 55% marks from a recognized University
LEGAL Law Graduate
MARKETING & SALES Matriculation / Graduate
MATERIALS MANAGEMENT Graduate in Arts/ Science/ Commerce or recognized Dip. in Engg. (3 yrs duration) or 2nd/1st Class Mine Manager’s Certificate or MBA
PERSONNEL Graduate with Post Graduate Diploma or post graduate degree in Social Science or Labour Welfare as recognized by Labour Ministry for the post of Welfare Officer in Mines
PUBLIC RELATIONS Post graduate degree/ Post graduate diploma (full time course) in Journalism/ Mass Communication/ Public Relation from a recognized Institute/ University.
SECRETARIAL a. Matriculation / Intermediate or equivalent

b. Graduate in Arts/ Science /Commerce

SECURITY Matriculation / Intermediate / Graduate
SYSTEM a. 1st class or High 2nd class degree in Engg/ Computer Science or PG Degree in
Mathematics/ Electronics/ Science/ Management /ICWA/ CA
b. Graduate in Arts/ Science/ Commerce.
CIVIL a. Matriculation or equivalent

b. Recognized degree in relevant branch of Engg.

COMPANY SECRETARY Graduate in any discipline from a recognized University/ Institute having acquired Company Secretary qualification with Associate/ Fellow membership of ICSI

How To Apply Coal India Limited Vacancy 2023 Online

यदि आप भी Coal India Limited के द्वारा निकली इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं | आवेदन कैसे करें की पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप पूरे विस्तार से बताई गई है | नीचे बताई गई एक एक स्टेप्स को फॉलो कर बहुत ही आसानी से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं |

  • इस भर्ती के लिए आवेदन हेतु सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा | वैसे ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है |

Coal India Recruitment 2023

  • इसके बाद आपको Career के टैब में APPLY HERE for filling the application form के विकल्प पर क्लिक करना होगा | अब आपके सामने इस प्रकार का पेज खुल जायेगा |

Coal India Recruitment 2023

  • जिसमे To Register के Click Here पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही सही भरकर Submit पर क्लिक करना होगा |

Coal India Recruitment 2023

  • जिसके बाद आपके दिए गये मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा, इसकी मदद से इसके पोर्टल को Login कर लेना है |

Coal India Recruitment 2023

  • लॉग इन करते हीं आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा, जिसमे पूछी गयी सभी जानकारी को सही सही भरना है |
  • फिर माँगी गयी सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना है |
  • इसके बाद भरे गए आवेदन फॉर्म को एक बार ध्यान पूर्वक चेक कर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है |
  • भविष्य की जरुरत के लिए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं |
  • इस प्रकार से आपका आवेदन इस भर्ती के लिए पूरा हो जायेगा |

Coal India Recruitment 2023 : Important Links



For Apply Online Click HereArmy MES Vacancy 2023
Check Short Notification Click HereUPSSSC Enforcement Constable Vacancy 2023
Home Page Click HereUPSSSC Enforcement Constable Vacancy 2023
Official Website Click HereUPSSSC Enforcement Constable Vacancy 2023

सारांश

मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो आप इस  like जरुर करें साथ हीं साथ अपने दोस्त, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करें | ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके |

Also Read :

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Ajit Kumar

अजीत कुमार Digital Creator: Blogger | YouTuber Founder & CEO: Www.BiharHelp.iN मैं बिहार का रहने वाला हूँ और मेरी पहचान एक डिजिटल क्रिएटर, ब्लॉगर, और यूट्यूबर के रूप में है। मैंने www.BiharHelp.in की स्थापना की है, जो लोगों को इंटरनेट से संबंधित सभी प्रकार की ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है। मेरा मकसद है कि हर व्यक्ति को डिजिटल जानकारी और संसाधनों का लाभ मिल सके, चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो। मैंने इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से बिहार और अन्य जगहों के लोगों को सरकारी योजनाओं, शिक्षा, नौकरियों, और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सही और सटीक जानकारी प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं अपने राज्य और देश के विकास में इस छोटे से योगदान के माध्यम से मदद कर पा रहा हूँ। धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *