BTSC Dental Hygienist Recruitment 2025 (Apply Start): Apply Online for 702 Vacancies — Check Eligibility, Salary, Experience Marks, Exam Pattern, and Step-by-Step Application Process

BTSC Dental Hygienist Recruitment 2025: अगर आप भी बिहार के स्वास्थ्य विभाग में नौकरी पाना चाहते हैं और आपने डेंटल हाइजीन का कोर्स किया है, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। Bihar Technical Service Commission (BTSC) ने हालही में एक नोटफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार बिहार स्वास्थ्य विभाग में Dental Hygienist यानि दन्त स्वास्थ्य विज्ञानी के पदों पर आवेदन मांगे हैं।

BiharHelp App

आपको बता दें कि Dental Hygienist के कुल 702 पदों के लिए 10 अक्टूबर 2025 से आवेदन शुरू हो गए हैं। और एक आप इन पदों के लिए 10 नवंबर 2025 तक BTSC की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की पूरी जानकारी आपको आगे लेख में मिल जाएगी।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

BTSC Dental Hygienist Recruitment 2025

इस लेख में हम आपको BTSC Dental Hygienist Recruitment 2025 की सारी जरूरी जानकारी देंगे, जैसे वैकेंसी डिटेल्स, आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज आदि। और लेख के अंत में डायरेक्ट लिंक भी देंगे जिससे आप सीधे आवेदन कर सके। तो लेख को पूरा अंत तक पढ़े।

Bihar BTSC Dental Hygienist Recruitment 2025: Overview

Particulars Details
Organization Bihar Technical Service Commission (BTSC)
Post Name Dental Hygienist
Advertisement No. 26/2025
Total Posts 702
Application Start Date 10 October 2025
Last Date to Apply 10 November 2025
Application Mode Online
Application Fee ₹100 (for all categories)
Selection Process
  • Written Exam (CBT),
  • Experience Marks,
  • Document Verification
Official Website btsc.bihar.gov.in

पहले Dental Hygienist के लिए आवेदन 10 अक्टूबर 2025 से शुरू हो गए थे। पर अब आवेदन प्रक्रिया कुछ दिनों के लिए बंद कर दी गई है। 14 अक्टूबर 2025 को BTSC ने एक नोटिस जारी किया है। जिसके अनुसार Software की तकनीकी खराबी के कारण आवेदन प्रक्रिया कुछ दिनों के लिए बंद रहेगी। और नई तिथियों की जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी।

Bihar BTSC Dental Hygienist Recruitment 2025: Notification Details

वे सभी युवा जो बिहार स्वास्थ्य विभाग में Dental Hygienist के पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। उनका हमारे इस लेख में स्वागत है। आपको बता दें कि बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने 4 अक्टूबर 2025 को एक शार्ट नोटिस जारी किया था जिसमे Dental Hygienist के 702 रिक्त पदों की घोषणा की थी। और अब BTSC ने 10 अक्टूबर 2025 को पूरा नोटिफिकेशन जारी की है। जिसमे कैटेगेरी वाइज पोस्ट और अन्य जरुरी जानकरियाँ बताई है।

यह भर्तीयाँ बिहार स्वास्थ्य विभाग के लिए होने जा रही है। इस भर्ती में SC/ST/OBC/EWS/PwD सभी कैटेगेरी को आरक्षण मिलेगा। कुल 702 पदों में से 35% पद महिलाओं के लिए हैं। इन वैकेंसी को बाद में बढ़ाया या कम किया जा सकता है, आवेदन प्रक्रिया और अन्य इम्पोर्टेन्ट जानकरी आपको आगे इस लेख में मिल जाएगी।

Official Notification pdf image of BTSC Dental Hygienist Recruitment 2025

Also Read…

Important Dates of Bihar BTSC Dental Hygienist Recruitment 2025

Events Dates
Short Notification Release Date 04 October 2025
Official Notification Release Date 10 October 2025
Application Start Date 10 October 2025
Last Date to Apply 10 November 2025
Exam Date To be notified later
Admit Card Release Date To be notified later
Result Declaration After Exam

Bihar BTSC Dental Hygienist Vacancy Details

श्रेणी (Category) कुल पद (Total Posts) महिला आरक्षण सहित (With 35% Female Reservation)
अनारक्षित (UR) 281 98
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 70 25
अनुसूचित जाति (SC) 112 39
अनुसूचित जनजाति (ST) 7 2
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) 127 44
पिछड़ा वर्ग (BC) 84 29
पिछड़े वर्गों की महिला (WBC) 21 0
कुल (Total) 702 237 (35% आरक्षण सहित)

अतिरिक्त कोटे (Additional Quotas)

श्रेणी (Category) पद (Vacancies)
दृष्टि दिव्यांग / निम्न दृष्टि (VH) 7
बधिर और श्रवण शक्ति ह्रास (HH) 7
चलन दिव्यांग (OH) 7
स्वपरायणता, बौद्धिक, विशिष्ट अधिगम, मानसिक रुग्णता / बहुदिव्यांग (MH) 7
स्वतंत्रता सेनानी के पोता/पोती/नाती/नतिनी 14

Note: इन वैकेंसी को बाद में BTSC द्वारा बढ़ाया या कम किया जा सकता है। दिव्यांगता में प्रमस्तिष्क घात, रोगमुक्त कुष्ठ, बौनापन, तेजाब हमले के शिकार, पेशीय दुष्पोषण शामिल है।

Bihar BTSC Dental Hygienist Application Fee

सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹100 देना होगा। इसका भुगतान ऑनलाइन (नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, UPI) के जरिए करना होगा।

Category

Fee

General/OBC/EWS/SC/ST/PwD

₹100

Payment Mode

Online

Bihar BTSC Eligibility Criteria 2025

आवेदन से पहले अपनी योग्यता देखें।

Educational Qualifications

Post Name Qualification
Dental Health Hygienist (Dental Hygienist) Educational Qualification:

  • (i) Candidate must have passed 10+2 (Intermediate) with Science (Biology as one subject) from a recognized Board/University.
  • (ii) Must possess a 2-year Diploma in Dental Health (Dental Hygienist) from a recognized institution under the Government of Bihar or any other state government.
  • (iii) The candidate must be registered as a Dental Hygienist from the Bihar State Dental Council.

Age Limit

age limit 01 अगस्त 2025 के अनुसार पूरी होनी चाहिए:

Category Minimum Age Maximum Age
General (Male) 18 Years 37 Years
General (Female) / OBC / EBC 18 Years 40 Years
SC/ST 18 Years 42 Years

नोट: दिव्यांगों को 10 साल छूट। सरकारी कर्मचारियों (3 साल सेवा वाले) को 5 साल छूट। आयु मैट्रिक प्रमाण पत्र से मानी जाएगी।

Bihar BTSC Dental Hygienist  Selection Process 2025

BTSC भर्ती की चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में होगी:

चरण 1 – Written Exam / CBT

चरण विवरण
लिखित परीक्षा (CBT) 100 प्रश्न (बहुविकल्पी), 2 घंटे, 100 अंक (मेरिट के लिए 75)। नेगेटिव मार्किंग: -0.25 प्रति गलत उत्तर। प्रतिशत को 0.75 से गुणा कर अंक निकालें (जैसे 60% = 45 अंक)।
सिलेबस डिप्लोमा इन डेंटल हाइजीनिस्ट स्तर। हिंदी-अंग्रेजी में। पाठ्यक्रम वेबसाइट पर।
कार्यानुभव सरकारी/गैर-निजी अस्पतालों में समान पद पर: प्रति वर्ष 5 अंक, अधिकतम 25 (अनुपातिक गणना)। 10.10.2025 तक। सिविल सर्जन/प्राचार्य से प्रमाण-पत्र (परिशिष्ट-1 फॉर्मेट में)।
न्यूनतम अंक सामान्य 40%, पिछड़ा वर्ग 36.5%, अत्यंत पिछड़ा 34%, SC/ST/महिला/PwD 32%।
अन्य मल्टीपल शिफ्ट हो तो नॉर्मलाइजेशन। परिणाम घोषित होगा।
अगला चरण योग्य उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट से दस्तावेज सत्यापन।

चरण 2 – Experience Marks

अगर आपने सरकारी या किसी मान्यता प्राप्त निजी अस्पताल/संस्थान में डेंटल हाइजीनिस्ट (Dental Hygienist) के तौर पर काम किया है, तो उसके अनुभव के अनुसार आपको अतिरिक्त नंबर दिए जाएंगे।

इन experience नम्बरों को केवल तभी जोड़ा जाएगा जब आप लिखित परीक्षा (CBT) में पास होंगे।

  • हर एक पुरे साल के अनुभव के लिए 5 अंक दिए जाएंगे।
  • अधिकतम 25 अंक तक का अनुभव जोड़ा जा सकता है।
  • अनुभव 10 अक्टूबर 2025 तक गिना जाएगा।
  • आपका अनुभव प्रमाण पत्र सिविल सर्जन / प्राचार्य / सक्षम अधिकारी द्वारा जारी होना चाहिए।

चरण 3 – Document Verification

Written Exam / CBT परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों के सभी जरूरी दस्तावेजों की जांच होगी।

BTSC Dental Health Hygienist Salary Details

जो उम्मीदवार Dental Health Hygienist के पद पर सेलेक्ट होते हैं उनको सरकार की तरफ से Pay Scale Level–4 के अनुसार सैलरी मिलेगी।

Post Name Pay Scale / Salary
Dental Health Hygienist ₹5200 – ₹20200 (Grade Pay ₹2400) — Revised Pay Level–4

Note: और इस basic pay के साथ – साथ आपको DA, HRA, और अन्य सरकार की तरफ से benefits भी मिलेंगे।

Documents Required for Bihar BTSC Dental Hygienist Recruitment 2025

  • मैट्रिक (10वीं) सर्टिफिकेट
  • इंटर (10+2) सर्टिफिकेट और मार्कशीट
  • डेंटल हाइजीनिस्ट डिप्लोमा सर्टिफिकेट और मार्कशीट
  • बिहार राज्य दंत परिषद पंजीकरण प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC/EWS अगर हो)
  • क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र (OBC/EBC के लिए)
  • आय एवं परिसंपत्ति प्रमाण पत्र (EWS के लिए)
  • बिहार डोमिसाइल (स्थायी निवास) प्रमाण पत्र
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (अगर हो)
  • कार्यानुभव प्रमाण पत्र (परिशिष्ट-1 फॉर्मेट में, अगर हो)
  • स्वतंत्रता सेनानी पोता/पोती प्रमाण पत्र (अगर हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर (हिंदी और अंग्रेजी में)

How to Apply Online for BTSC Dental Hygienist Recruitment 2025?

जो भी उम्मीदवार BTSC Dental Hygienist Recruitment 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे BTSC की वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी। फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर Menu सेक्शन में आपको ‘Recruitments’ की ऑप्शन मिलेगी उस पर क्लिक करें।

BTSC website homepage image for BTSC Dental Hygienist Recruitment 2025

  • नया पेज ओपन होगा, यहाँ पर आपको ‘Advertisement for Regular Appointment to the post of Dental Hygienist’ की पोस्ट दिखेगी, उसके सामने ‘Apply Online’ पर क्लिक करें।

BTSC Dental Hygienist Recruitment 2025 apply online option image

  • क्लिक करते ही नई वेबसाइट ओपन होगी, इसमें आपको ‘Online Application’ सेक्शन में ‘All Notifications/Advertisements या Candidate Registration’ दोनों में से किसी एक पर क्लिक करना होगा।

BTSC Pariksha website homepage and All Notifications/Advertisements & Candidate Registration option for BTSC Dental Hygienist Recruitment 2025

  • नया पेज ओपन होगा, अब Dental Hygienist पोस्ट के सामने ‘Apply’ पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही निचे पोस्ट की डिटेल दिख जाएगी। आप अप्लाई से पहले sample apply form भी देख सकते हैं। उसके बाद ‘Registration’ ऑप्शन पर क्लिक करे।

Apply and registration option for BTSC Dental Hygienist Recruitment 2025

  • जैसे ही आप ‘Registration’ ऑप्शन पर क्लिक करेंगे नया पेज ओपन होगा इस भर्ती की डिटेल्स आपको दिखेगी, थोड़ा सा नीचे करने पर declaration पर टीक करें और ‘I Accept’ पर क्लिक करें।

regisrtation details and decleration option for BTSC Dental Hygienist Recruitment 2025

  • अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा, इसे अच्छे से भरें और मांगी गई जानकारी जैसे नाम, जन्म तारीख, और अन्य डिटेल्स को ध्यान से भरें।

Registration form add detils here for BTSC Recruitment 2025/ BTSC Dental Hygienist Recruitment 2025

  • जरूरी दस्तावेज (फोटो, हस्ताक्षर, डॉक्यूमेंट) अपलोड करें।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद आपको नया ‘Registration No.’ मिल जाएगा।
  • फिर ‘Fee Deposition/Reconciliation’ सेक्शन में आकर ₹100 आवेदन शुल्क ऑनलाइन (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI) से जमा करें।

Login form for Fees payment for BTSC Recruitment 2025

  • और लास्ट में ‘Submit Application Form’ सेक्शन में आकर आपने फॉर्म सब्मिट कर दें। ये सभी ऑप्शन आपको btsc.pariksha.nic.in की वेबसाइट के होमपेज पर मिल जाएगें।

Submit your form login image for submit form for BTSC Recruitment 2025

  • फॉर्म सबमिट करें और Application Form प्रिंट करके सुरक्षित रखें।

Conclusion

इस लेख में हमने आपको BTSC Dental Hygienist Recruitment 2025 की पूरी जानकरी सरल हिंदी में दी है। यह भर्ती बिहार के स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदों के लिए निकाली गई है। जिसमे 702 रिक्तियों को भरा जाने वाला है। यह उन उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन मौका है जिन्होंने Dental Hygienist में डिप्लोमा किया है और जो बिहार में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 नवम्बर 2025 तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। डायरेक्ट अप्लाई करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें अगर आपको यहाँ लेख पसंद आया हो तो इससे आपके दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना।

क्विक लिंक्स

Direct Apply Click Here (Apply Start)
BTSC Official Website Click Here
BTSC Pariksha Website Click Here
Direct Link To Download Official Notification Download Now
Short Notification Download Now
Biharhelp Official Website Link Visit Now
Join Our Telegram Channel Join Now

FAQs – BTSC Dental Hygienist Recruitment 2025

BTSC Dental Hygienist Recruitment 2025 में कुल कितने पद जारी हुए हैं?

इस भर्ती में बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने कुल 702 पद जारी किए हैं। इनमें सभी श्रेणियों के लिए आरक्षण भी लागू है, साथ ही 35% पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। उम्मीदवार अपने वर्ग के अनुसार विस्तृत सीट डिटेल्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

BTSC Dental Hygienist पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

BTSC डेंटल हाइजीनिस्ट भर्ती के लिए आवेदन 10 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुके हैं। उम्मीदवार 10 नवंबर 2025 (रात 11:59 बजे तक) ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन समय पर पूरा करें क्योंकि आखिरी तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

BTSC Dental Hygienist के लिए क्या योग्यता आवश्यक है?

इस पद के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (जीव विज्ञान विषय सहित) पास होना चाहिए और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डेंटल हाइजीनिस्ट में 2 साल का डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवार का बिहार राज्य दंत परिषद में पंजीकरण अनिवार्य है।

BTSC Dental Hygienist भर्ती में चयन प्रक्रिया क्या होगी?

चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी — पहले लिखित परीक्षा (CBT) आयोजित की जाएगी, जिसके बाद योग्य उम्मीदवारों को अनुभव अंक (Experience Marks) जोड़े जाएंगे। अंतिम मेरिट लिस्ट CBT और अनुभव अंकों के आधार पर बनेगी, और उसके बाद दस्तावेज सत्यापन होगा।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *