BSF HC RO RM New Vacancy 2025: Apply Online for 1121 Posts, Eligibility, Exam Pattern & Full Details

BSF HC RO RM New Vacancy 2025: Border Security Force (BSF) ने वर्ष 2025 के लिए Head Constable (Radio Operator – RO and Radio Mechanic – RM) के कुल 1,121 पदों पर सीधी और विभागीय भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती BSF कम्युनिकेशन सेटअप के अंतर्गत होगी। इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी रोजगार समाचार पत्र (Employment News) 16-22 अगस्त 2025 में प्रकाशित की गई है। इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 24 अगस्त 2025 से 23 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन BSF की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in के माध्यम से किए जाएंगे।

BiharHelp App

आज के इस आर्टिकल में हम BSF HC RO RM Vacancy 2025 के बारे में बताने वाले है। यदि आप भी इस बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स हेड कॉन्स्टेबल रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो आप इस लेख को पूरे ध्यान पूर्वक और अंत तक अवश्य ही पढ़ें।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

BSF HC RO RM New Vacancy 2025

BSF HC RO RM New Vacancy 2025: Overview

Recruiting Organization Border Security Force (BSF)
Post Name Head Constable (Radio Operator & Radio Mechanic)
Total Vacancies 1121 (RO: 910, RM: 211)
Advertisement No. BSF RO RM Recruitment 2025
Job Location All India
Salary / Pay Scale ₹25,500 – ₹81,100 (Level-4, 7th CPC)
Application Start Date 24 August 2025 (11:00 AM)
Application Last Date 23 September 2025 (11:59 PM)
Exam Date To be notified later
Age Limit 18 – 25 Years (as on 23.09.2025)
Qualification Required 12th with PCM (60%) OR 10th + ITI in relevant trade
Selection Process PST, PET, Written Test, Dictation/Reading (for RO), Document Verification, Medical
Application Fee ₹100 (Gen/OBC/EWS), Free for others
Official Website rectt.bsf.gov.in

BSF Head Constable Recruitment 2025

आज के इस आर्टिकल में हम उन सभी उम्मीदवारों जो बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स हेड कॉन्स्टेबल रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, उन सभी को इस लेख में बहुत-बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख में BSF Head Constable Recruitment 2025 के बारे में बताएंगे। जिससे आप सभी इस भर्ती के बारे में जानकारी प्राप्त करके अपने घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

Read Also…

यदि आप BSF Recruitment 2025 Online Apply करना चाहते है, तो आप इस लेख को पूरे ध्यान पूर्वक और अंत तक अवश्य ही पढ़ें। क्योंकि इस लेख में हम बीएसएफ़ हेड कॉन्स्टेबल आरओ आरएम भर्ती के बारे में सम्पूर्ण जानकारी को विस्तृत में बताए हुए है। इसलिए आप इसे पूरा जरूर ही पढ़ें।

Important Dates of BSF New Vacancy 2025

Event Date
Notification Release Date 16–22 August 2025 (Published in Employment News)
Online Application Start Date 24 August 2025 (from 11:00 AM)
Last Date to Apply Online 23 September 2025 (up to 11:59 PM)
Exam Date To be notified later

BSF RO RM Vacancy 2025 Details

Head Constable No. of Post
Radio Operator (RO) 910
Radio Mechanic (RM) 211
Total Post 1121

BSF Recruitment 2025 Application Fee

Category Application Fee
General / OBC / EWS ₹100/-
SC / ST / Ex-Servicemen / Departmental Candidates / Female ₹0/- (No Fee)
Mode of Payment Online (Credit Card / Debit Card / Net Banking / UPI)

BSF RO RM Eligibility Criteria 2025

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स द्वारा हैड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर – RO) और रेडियो मैकेनिक – RM पदों पर भर्ती के लिए कुछ आवश्यक पात्रता शर्तें निर्धारित की गई हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, राष्ट्रीयता और शारीरिक मानकों जैसे मापदंडों को पूरा करना अनिवार्य है।

केवल वही उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं जो सभी निर्धारित BSF RO RM Eligibility Criteria 2025 को पूरा करते हों। नीचे सभी पात्रता मानदंड विस्तारपूर्वक दिए गए हैं।

Educational Qualifications

Post Name Educational Qualification
Head Constable (Radio Operator – RO)
  • 12th Pass with Physics, Chemistry, and Mathematics (PCM) and at least 60% marks in aggregate OR
  • 10th Pass + ITI in one of the following trades: – Radio & Television – Electronics – Computer Operator & Programming Assistant – Data Preparation & Computer Software – General Electronics – Data Entry Operator
Head Constable (Radio Mechanic – RM)
  • 12th Pass with PCM (60% marks) OR
  • 10th Pass + ITI in trades such as: – Fitter – Electrician – Electronics Mechanic – Information Technology & Electronics System Maintenance – Mechanic Radio & TV – Other relevant electronic/mechanical trades

BSF Head Constable Bharti 2025 Age Limit

Category Age Limit
General / UR 18 to 25 years
OBC 18 to 28 years (3 years age relaxation)
SC / ST 18 to 30 years (5 years age relaxation)
Ex-Servicemen As per Government of India rules
Departmental Candidates Upper age relaxation as per BSF norms

BSF Head Constable Salary 2025

BSF Head Constable (RO/RM) पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-4 (7वां वेतन आयोग) के अनुसार वेतन दिया जाएगा। इनका मासिक वेतनमान ₹25,500 से ₹81,100 तक होता है। इसके साथ ही उन्हें विभिन्न सरकारी भत्ते जैसे DA (महंगाई भत्ता), HRA (मकान किराया भत्ता), TA (यात्रा भत्ता) आदि भी दिए जाते हैं। इसके अलावा, BSF कर्मियों को मेडिकल सुविधा, राशन, वर्दी भत्ता, पेंशन, और अन्य सेवा लाभ भी मिलते हैं।

  • Pay Level: Level-4 (As per 7th CPC)
  • Basic Pay Scale: ₹25,500 – ₹81,100 per month

BSF RO RM Selection Process 2025

BSF Head Constable (Radio Operator और Radio Mechanic) भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया कई चरणों में पूरी की जाएगी। सबसे पहले अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) में शामिल होना होगा, जो केवल Qualifying होंगे। इसके बाद कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT) होगी, जो 200 अंकों की होगी। Radio Operator (RO) पद के लिए अभ्यर्थियों को डिक्टेशन टेस्ट और पैरा रीडिंग टेस्ट भी देना होगा। सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन और अंत में मेडिकल परीक्षण से गुजरना होगा।

  1. Physical Standards Test (PST) & Physical Efficiency Test (PET) – Qualifying
  2. Computer Based Test (CBT) – 200 Marks
  3. (RO Only): Dictation Test & Paragraph Reading – 50 Marks
  4. Document Verification
  5. Medical Examination

BSF RO RM Physical Test Details 2025

BSF RO RM Physical Test Details 2025 के अंतर्गत अभ्यर्थियों को दो चरणों शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) से गुजरना होगा। आप सभी उम्मीदवारों के लिए PST और PET की पूरी जानकारी को नीचे में विस्तार से बताया गया है-

Physical Standard Test (PST) Details

Components Male Female
ऊंचाई 168 से.मी. 157 से.मी.
छाती 80 से.मी. + 5 से.मी. फुलाव लागू नहीं
वजन ऊंचाई के अनुसार ऊंचाई के अनुसार

Physical Efficiency Test (PET)

परीक्षा पुरुष महिला
दौड़ 1.6 किमी 6.5 मिनट में 800 मीटर 4 मिनट में
लंबी कूद 11 फीट (3 प्रयासों में) 9 फीट (3 प्रयासों में)
ऊँची कूद 3.5 फीट (3 प्रयासों में) 3 फीट (3 प्रयासों में)

BSF HC RO RM Exam Pattern 2025

BSF HC RO RM Exam Pattern 2025 के अनुसार लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी, जिसकी अवधि 2 घंटे की होगी। यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी और इसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी। इस परीक्षा में विज्ञान विषय 10+2 स्तर (CBSE/राज्य बोर्ड) के होंगे।

  • Duration: 2 Hours
  • Negative Marking: 0.25 Marks (1/8th per question)
  • Qualifying Marks:
    • General/OBC/EWS: 38%
    • SC/ST: 33%
    • CA (Compassionate Appointment): 20%
Subject Questions Marks
Physics 40 80
Mathematics 20 40
Chemistry 20 40
English & GK 20 40
Total 100 200

Note:

  • Physics, Chemistry & Maths are based on 10+2 level (CBSE/State Boards).
  • GK includes Current Affairs, History, Geography & General Science.

Documents Required for BSF Head Constable Apply Online 2025

BSF Head Constable (RO/RM) भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय उम्मीदवारों को कुछ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। ये दस्तावेज पहचान प्रमाण, शैक्षणिक योग्यता, फोटोग्राफ, और हस्ताक्षर से जुड़े होते हैं। सभी दस्तावेज स्पष्ट और सही प्रारूप में होने चाहिए। गलत या अधूरे दस्तावेज के कारण आवेदन रद्द किया जा सकता है।

BSF Head Constable RO RM Recruitment 2025 में आवेदन करते समय लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों की सूची निम्न है-

  • Recent passport-size photograph
  • Scanned signature
  • Class 10th certificate (for age proof)
  • 12th mark sheet or ITI certificate (for educational qualification)
  • Caste certificate (if applicable – SC/ST/OBC)
  • EWS certificate (if claiming under EWS category)
  • Domicile certificate (if required)
  • ID proof (Aadhaar Card / PAN Card / Voter ID)
  • Ex-Serviceman certificate (if applicable)
  • Departmental/NOC certificate (for departmental candidates)

How To Apply Online for BSF Head Constable Vacancy 2025?

BSF Head Constable RO/RM भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं:

STEP 1: New Candidate Registration

  • BSF Recruitment Online Apply करने के लिए आपको सबसे पहले उम्मीदवारों को BSF की भर्ती पोर्टल पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाईट के होमपेज पर आने के बाद यदि आपने पहले कभी BSF की किसी भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, तो पहले New Candidate Registration करना अनिवार्य है।
  • इसके लिए आप “New Registration” पर क्लिक करें और अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि और अन्य
  • बेसिक डिटेल्स भरें।
  • एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर, आपके ईमेल और मोबाइल पर User ID और Password भेजा जाएगा।

STEP 2: Login and Apply Online

  • फिर आप प्राप्त User ID और Password का उपयोग करके पोर्टल में लॉगिन करें।
  • उसके बाद आप डैशबोर्ड पर जाकर “Apply Online for HC (RO/RM) Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप मांगी गई सभी जानकारियां जैसे कि व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता, पता आदि सही-सही भरें।
  • उसके बाद आप मांगे गये सभी दस्तावेज निर्धारित फ़ॉर्मेट और साइज में अपलोड करें।
  • फिर आप अपने श्रेणी अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से करें।
  • अब आप अपने द्वारा दिए गये सभी जानकारी और दस्तावेज़ एक बार फिर से चेक करें। और दिए गये जानकारी सही पाए जाने पर “Final Submit” पर क्लिक करें।
  • फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट होने के बाद एक Acknowledgement Slip प्राप्त होगी।
  • अंतिम रूप से सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें, और भविष्य की जरूरतों के लिए इसे सुरक्षित रखें।

Important Links

Apply Online Apply Now
Official Notification Download Here
Official Website Visit Website
Telegram Channel Join Channel
Homepage BiharHelp

FAQs’ – BSF RO RM 2025

BSF HC RO RM भर्ती 2025 में कितने पदों पर भर्ती निकली है?

BSF ने कुल 1121 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें 910 पद रेडियो ऑपरेटर (RO) और 211 पद रेडियो मैकेनिक (RM) के लिए हैं।

BSF HC RO RM भर्ती के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 24 अगस्त 2025 से सुबह 11 बजे होगी।

BSF HC RO RM भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2025 रात 11:59 बजे तक है।

BSF HC RO RM भर्ती 2025 के लिए आवेदन कहां से करें?

उम्मीदवार BSF की आधिकारिक भर्ती वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?

उम्मीदवारों को या तो 12वीं PCM (Physics, Chemistry, Math) के साथ 60% अंकों के साथ पास होना चाहिए या 10वीं पास + संबंधित ट्रेड में ITI किया होना चाहिए।

क्या RO और RM दोनों के लिए योग्यता एक जैसी है?

हाँ, दोनों पदों के लिए योग्यता लगभग समान है: 12वीं PCM के साथ 60% अंक या 10वीं + ITI (Radio, Electronics, Fitter, ITESM आदि में)

BSF HC RO RM भर्ती में आयु सीमा क्या है?

उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए (23 सितंबर 2025 तक) साथ मे OBC को 3 साल और SC/ST को 5 साल की छूट मिलेगी।

क्या महिला उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकती हैं?

हाँ, महिला उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए पात्र हैं और वे भी आवेदन कर सकती हैं।

बीएसएफ़ हेड कांस्टेबल भर्ती आवेदन शुल्क कितना है?

General/OBC/EWS के लिए ₹100/- और SC/ST/Female/ ESM/Departmental Candidates के लिए निःशुल्क है।

बीएसएफ़ हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान कैसे करना होगा?

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड (UPI, Net Banking, Debit/Credit Card) के माध्यम से किया जाएगा।

BSF Head Constable RO RM भर्ती के चयन प्रक्रिया में कौन-कौन से चरण शामिल हैं?

चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण होंगे: PST (Physical Standards Test), PET (Physical Efficiency Test), Written Exam (CBT) और RO पद के लिए Dictation और Paragraph Reading, Document Verification और Medical Test

BSF Head Constable लिखित परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाएंगे और कितने अंक के होंगे?

लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे, जो कि 200 अंकों के होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी और 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।

BSF HC RO RM की सैलरी कितनी होगी?

चयनित उम्मीदवारों को लेवल-4 (7वें वेतन आयोग) के अनुसार ₹25,500 – ₹81,100/- प्रति माह वेतन मिलेगा। इसके अलावा, DA, HRA, TA आदि भत्ते भी मिलेंगे।

क्या एक उम्मीदवार दोनों पदों (RO और RM) के लिए आवेदन कर सकता है?

नहीं, उम्मीदवार केवल एक पद के लिए ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के समय सही पद का चुनाव करें।

BSF Head Constable भर्ती के लिखित परीक्षा कब होगी?

लिखित परीक्षा की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। यह जानकारी जल्द ही BSF की वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी।

BSF Head Constable भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को कहां तैनाती मिलेगी?

चयनित उम्मीदवारों को अखिल भारतीय स्तर पर (All India Posting) तैनात किया जाएगा, यानी देशभर में कहीं भी पोस्टिंग हो सकती है।

BSF HC RO RM भर्ती 2025 की तैयारी कैसे करें?

इस भर्ती की तैयारी के लिए उम्मीदवारों को 12वीं स्तर की Physics, Chemistry, Math, तथा GK और English की तैयारी करनी चाहिए। साथ ही शारीरिक परीक्षा की तैयारी के लिए दौड़, कूद और फिटनेस पर विशेष ध्यान दें।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Ankit Aman

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses. @iankitaman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *