BSEB Crossword Competition 2020-21 | BSEB CROSSWORD App

BSEB Crossword Competition 2020-21

बिहार में पहली बार विद्यार्थियों के बौद्धिक क्षमता एवं भाषाई ज्ञान को विकसित करने के उद्देश्य से बिहार बोर्ड आयोजित करने जा रहा है ( BSEB Crossword Competition 2020-21 ) BSEB क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता 2020-21 | बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में पढ़ रहे वर्ग 9 से 12 के विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। BSEB CROSSWORD App

BSEB Crossword Competition 2020-21 ( क्रॉस वर्ड प्रतियोगिता ) का आयोजन सरकारी विद्यालयों के सभी छात्र छात्रा के लिए एक के नवीनतम प्रयोग है, . विभिन्न स्तरों पर दिनांक 15 जनवरी 2021 से जिला स्तरीय प्रतियोगिता प्रारंभ करने के पूर्व बिहार विद्यालय समिति द्वारा उस अवधि में क्रॉस वर्ड अभ्यास सत्र चलाया जा रहा है।

BiharHelp App








दिनांक 12 दिसंबर 2020 से 15 दिसंबर 2020 (चार दिन) का अभ्यास सत्र केवल अभ्यास करने के लिए तथा क्रॉसवर्ड की जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जाएगा।
इस अवधि में किए गए अभ्यास को कोई असर नहीं दिया जाएगा।

दिनांक 16 दिसंबर 2020 से दिनांक 12 जनवरी 2021 तक किए जाने वाले सभी अभ्यास हेतु छात्र छात्राओं को स्कोर प्रदान किया जाएगा एवं उसके प्राप्त स्कोर के आधार पर उन्हें प्रीतेश प्रदान किया जाएगा।

कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थी अपने मोबाइल  से लगातार 12 जनवरी 2021 तक (रविवार मिलाकर) प्रतिदिन BSEB CROSSWORD App पर




इस अभ्यास को पूर्ण करेंगे। :-

प्रतियोगिता प्रारंभ करने के पूर्व सभी छात्र छात्राओं को क्रॉसवर्ड से पूर्ण रूप से अवगत कराने के उद्देश्य से दिनांक 12 दिसंबर . 2020 से 12 जनवरी 2021 तक प्रतिदिन ऑनलाइन अभ्यास सत्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के वेबसाइट या  गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल पर बिहार विद्यालय समिति का BSEB CROSSWORD App डाउनलोड कर छात्राओं द्वारा अपना पंजीकरण करा करके लॉगिन लॉग इन करने के बाद क्रॉस वर्ड में भाग लिया जा सकता है।
BSEB CROSSWORD App या वेबसाइट पर प्रतिदिन 3:45 अपराहन पर एक नया फसल प्रदर्शित किया जाएगा सबसे कम समय में क्रॉसवर्ड फसल का सही उत्तर सबमिट करने वाले प्रथम 10.  प्रतिभागी छात्राओं को जिला बार प्राप्त रैंकिंग के आधार. पर प्रत्येक सप्ताह परितेशिक प्रदान किया जाएगा। तथा साथ ही प्रथम 30 छात्र-छात्राओं को अभ्यास सत्र की समाप्ति के बाद पूरे राज्य में रैंकिंग के आधार पर बिहार विद्यालय समिति द्वारा निम्नलिखित रूप से पुरस्कृत किया जाएगा।

BSEB Crossword Competition 2020-21

अभ्यास सत्र हेतु पुरुस्कार का स्वरूप :-

  • सभी जिलों को सप्ताहिक पुरुस्कार 

दिनांक 16 दिसंबर 2020 से 12 जनवरी 2021 तक पूरे 28 दिन की अवधि में सप्ताहिक प्राप्तांक के आधार पर प्रत्येक जिला के 10 छात्र छात्राओं को –
Back Pack (Bag) एवं Crossword Book set.

  • बिहार राज्य में अभ्यास सत्र की समाप्ति के बाद छात्र छात्राओं को पुरुस्कार 

01 से 10 रैंक लाने वाले छात्र/छात्रा- Teblet एवं Crossword Book का सेट

11 से 20 रैंक लाने वाले छात्र/छात्रा- Smart Phone एवं Crossword Book का सेट

21 से 30 रैंक लाने वाले छात्र/छात्रा- Smart Wach एवं Crossword Book का सेट

  • बिहार राज्य में अभ्यास सत्र की समाप्ति के बाद शिक्षक व जिला पदा° को पुरुस्कार 

प्रत्येक जिला के सर्वश्रेष्ठ पांच विद्यालय के शिक्षक कॉर्डिनेटर को-Smart Wach एवं Crossword Book का सेट

सबसे अच्छे प्रदर्शन करने वाले पांच जिला के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जिला नोडल पदाधिकारी को भी पुरस्कृत किया जाएगा- Smart Wach एवं Crossword Book का सेट

अभ्यास सत्र की समाप्ति के बाद निर्धारित तिथि के अनुसार जिला स्तरीय प्रमंडल स्तरीय और राज्य स्तरीय क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।




प्रतियोगिता का स्तर निर्धारित तिथि

  • जिला स्तरीय क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता – 15 जनवरी 2021 से 24 जनवरी 2030 तक
  • प्रमंडल स्तरीय क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता- 28 फरवरी 2021 से 11 मार्च 2021 तक
  • राजस्थानी एक्रॉस वर्ल्ड प्रतियोगिता- 15 मार्च 2021 (सोमवार)

BSEB Crossword Competition 2020-21

BSEB Crossword Competition 2020-21 Registration Process

1. Bihar Crossword App को Google Play Store अथवा वेबसाइट http://www.b3c.biharboardonline.com पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है |

2. “Bihar Crossword App” को डाउनलोड करने के बाद Homepage पर निम्नवत तीन खंड प्रदर्शित होंगे –

Information About Crossword – Crossword के सम्बन्ध में विस्तार से विभिन्न प्रकार की सुचना

Existing User Login here – पूर्व से पंजीकृत छात्र / छात्रा हेतु

New User Register – छात्र / छात्रा के नए पंजीकरण हेतु

3. उसके बाद इस App में “New Registration Here” पर क्लिक करने के बाद छात्र छात्रा को अपने मोबाइल स्क्रीन पर वांछित सुचना (Required .  Information) प्रदान करने के लिए उसे Save करना होगा |

4. इस प्रक्रिया के बाद नए पंजीकरण हेतु छात्र/ छात्रा के मोबाइल पर SMS के रूप में Registration Number के साथ-साथ 4 अंको का Password प्रदर्शित होगा जिसके माध्यम से “BSEB Crossword App” में लोग-इन किया जा सकता है |

BSEB CROSSWORD App

Important Link

Important Link




Online Apply 

BSEB CROSSWORD App

Click Here
Official Notification Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *