BNMU 3rd Semester Exam Routine 2025 (Released): नमस्कार दोस्तों, भूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी ने स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा का नया तिथि जारी किया हैं, इस नए तिथि के अनुसार स्नातक सत्र 2023-27 वाले बच्चों का तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 27 फरवरी से 4 मार्च – 2025 तक ली जाएगी। इस परीक्षा से संबंधित सारी जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगा, इसलिए लेख को ध्यान पूर्वक शुरू से अंत तक पढ़े…..
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

BNMU 3rd Semester Exam Routine 2025 ~ OverAll
Name Of The University | Bhupendra Narayan Mandal University, Lalunagar – Madhepura 852113 (Bihar) |
Name Of The Article | BNMU 3rd Semester Exam Routine 2025 (Released): स्नातक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा शुरू, जाने Routine & Time Table, Best Info. |
Exam Date | 23 January 2025 to 5 Feb 2025 |
Back Exam New Date | 27 Feb to 4 March 2025 |
Session | 2023-27 |
Semester | 3rd Semester |
Official Website | https://bnmu.ac.in/ |
BNMU UG 3rd Semester Exam Date – संपूर्ण जानकारी
नमस्कार दोस्तों, भूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी ने स्नातक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा – 2024 का आधारिक रूटीन जारी किया था। जिसके अनुसार से परीक्षा 23 जनवरी से 5 फरवरी तक लेना था। परंतु मैट्रिक व इंटर वार्षिक परीक्षा के कारण इस परीक्षा को 28 तारीख तक ही आयोजित किया गया था। बाकी बचे हुए परीक्षा को यूनिवर्सिटी के द्वारा स्थगित कर दिया गया था।
लेकिन यूनिवर्सिटी ने उसी टाइम बताया था, कि बच्चे हुए परीक्षा का आयोजन इंटर तथा मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के बाद होगी। इसलिए यूनिवर्सिटी ने नया परीक्षा तिथि भी जारी कर दिया हैं, आइए अब बचे हुए परीक्षा की नई तिथि को देखते हैं।
हालांकि, नए परीक्षा की तिथि को समझने से पहले हमें एक बार पुरानी परीक्षा की तिथि पर नजर दौरानी होगी, जिससे आपको यह समझ में आ जाएगा कि आखिर हमारा कौन कौन से विषय की परीक्षा बाकी रह गया था।
BNMU UG 3rd Semester Revised Exam Routine 2025
दोस्तों, इंटर-मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2025 के कारण जिस भी विषय की परीक्षा नहीं हो पाई थी। उस सभी विषय की परीक्षा भूपेन्द्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी, मधेपुरा के द्वारा 27 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित की जाएगी। जहां परीक्षा केंद्र था वहीं पे। नीचे नई रूटीन दी जा रही हैं, आप सभी विद्यार्थी अपने रूटीन के हिसाब से परीक्षा में शामिल होंगे।
ध्यान दे –
- विद्यार्थियों को नए परीक्षा रूटीन के अनुसार ही परीक्षा देने होंगे।
- परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश लेने अनिवार्य हैं।
- प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 1 बजे तक वही द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक ली जाएगी।
- विद्यार्थियों को निर्देश दिया गया हैं, परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार का इलेट्रॉनिक वस्तु नहीं लेकर जाएंगे।
- परीक्षा केंद्र के अंदर विद्यार्थी चिट पुर्जा से लिखते हुए पकड़े गए तो अगले आदेश तक उनको परीक्षा से वंचित रखा जाएगा।
- विद्यार्थी एडमिट कार्ड के साथ एक अन्य पहचान पत्र अवश्य लाए।
- विद्यार्थी यदि अन्य पहचान पत्र नहीं लाते हैं, तो उनको परीक्षा से वंचित रखा जा सकता हैं।
- किसी भी प्रकार का यदि विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर परेशानी होती हैं, तो तुरन्त परीक्षा कंट्रोल रूम से संपर्क करें एवं सहायता मांगे।
How To Download BNMU UG CBCS 3rd Semester Exam Routine 2024
इस परीक्षा की आधिकारिक परीक्षा रूटीन डाऊनलोड करने के लिए विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी के अधिकारिक लिंक https://bnmu.ac.in/notices/announcement-notices?category=Examination&page=1 पे क्लिक करने होंगे। फिर वहां पे रूटीन दिख जाएगा, जिसे विद्यार्थी Pdf Formet में डाऊनलोड कर सकते हैं।
Some Important Links
Exam Routine | Download |
Revised Exam Routine | Download |
Official Website | Click Here |
Our Telegram | Website |
सारांश –
अतः इस लेख के माध्यम से मैंने आप सभी को भूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी, लालूनगर , मधेपुरा द्वारा आयोजित होने वाली स्नातक सत्र 2023-27 के तृतीय खंड की परीक्षा के रूटीन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दिया हूं। उम्मीद करते हैं, आपको यह लेख पसंद आया होगा। शुक्रिया।
BiharHelp App :
आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।