BIS Scientist-B Recruitment 2025:- आज के अपने इस लेख में हम देश के उन सभी युवाओं के लिए एक अच्छी सरकारी नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा मौका लेकर आ चुके हैं जिन्होंने Civil Engineering, Computer Engineering, Electrical Engineering, Electronics and Telecommunication Engineering, Environment Engineering कर रखी है।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

आज के इस लेख में हम आप सभी लोगों को भारत सरकार के एक प्रतिष्ठित संस्थान भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के तहत सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में बताने वाले हैं। क्योंकि अभी कुछ ही दिनों पहले भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने कुल 20 पदों पर भर्ती करने के लिए एक आधिकारिक नोटिफ़िकेशन जारी किया था, Civil, Computer, Electrical, Electronics and Telecommunication और Environment के विषयों में Engineering कर चुके युवाओं के भर्ती किए जाने की बात की थी।
इस भर्ती की आधिकारिक नोटिफ़िकेशन को BIS के द्वारा 03 मई 2025 को आधिकारिक वैबसाइट www.bis.gov.in पर जारी कर दिया था। हमारे जो भी इच्छुक युवा नागरिक इस भर्ती के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए आज का हमारा यह लेख बहुत ही महत्त्वपूर्ण होने वाला है।
इसलिए मेरा सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की वह आज के हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें जिससे वह इस भर्ती से जिडी हुई प्रत्येक जानकारी को विस्तारपूर्वक प्राप्त कर सकें।
BIS Scientist Group-B Recruitment 2025 Notification Overview:-
Name of Article | BIS Scientist-B Recruitment 2025 |
Article Type | All India Job Notification |
Organization Name | Bureau of Indian Standards (BIS) |
Post Name | Lecturers in various subjects (Group B) |
Pay Scale | ₹1,14,945/- Per Month |
Total Post | 20 |
Application Mode | Online |
Online Application Begins | 3 May 2025 |
Last Date for Application Submission | 23 May 2025 |
Application Fee | NA |
Official Notification | Hindi || English |
Official Website | https://www.bis.gov.in/ |
BIS Scientist-B Vacancy 2025:-
अभी हाल ही में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने Scientist-B पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है, जो इंजीनियरिंग और साइंस के विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा मौका है। इस भर्ती में कुल 20 पद भरे जाएंगे। इसमें Civil Engineering, Computer Engineering, Electrical Engineering, Electronics and Telecommunication Engineering, Environment Engineering और Chemistry विषयों से डिग्रीधारी युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों के पास इन विषयों में बैचलर डिग्री (या Chemistry के लिए मास्टर्स) में 60% अंक (SC/ST के लिए 50%) और 2023, 2024 या 2025 के GATE परीक्षा का वैध स्कोर होना चाहिए।
इस भर्ती के लिए अधिकतम उम्र सीमा 30 साल रखी गई है, लेकिन SC/ST को 5 साल, OBC को 3 साल और PwBD को 10-15 साल की छूट मिलेगी। इस भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक से किसी भी प्रकार का कोई भी आवेदन शुल नहीं लिया जाएगा जो की एक अच्छी बात है। भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को ₹1,14,945 प्रति माह वेतन मिलेगा जो की उम्मीदवारों के लिए नौकरी के तहत आवेदन करने के लिए एक अच्छा मोटिवेशन हो सकता है।
इच्छुक युवाओं के लिए यह भर्ती एक शानदार अवसर है सरकारी नौकरी प्राप्त करने का। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आपको तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए, ताकि इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। ध्यान रखें, आवेदन की अंतिम तारीख के बाद कोई मौका नहीं मिलेगा, इसलिए समय रहते अपना आवेदन ज़रूर कर दें।
BIS Group B Scientist Post Details:-
Eligibility Criteria:-
हमारे देश के जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उनको BIS के द्वारा निर्धारित की गई कुछ आवश्यक पात्रताओं को पूरा करना होगा इस प्रकार हैं –
Educational Qualification:-
Post Discipline | Required Essential Qualification | Corresponding GATE Paper and its Code |
Civil Engineering | 1. Bachelor’s Degree in Engineering or Technology or equivalent with not less than sixty per cent marks in aggregate [fifty per cent for Scheduled Castes and Scheduled Tribes] 2. Having a valid GATE* score of 2023/2024/2025 |
Civil Engineering (CE) |
Computer Engineering | Computer Science & Information Technology (CS) | |
Electrical Engineering | Electrical Engineering (EE) | |
Electronics and Telecommunication Engineering | Electronics & Communication Engineering (EC) | |
Environment Engineering | Environmental Science & Engineering (ES) | |
Chemistry | 1. Master’s Degree in Natural Sciences or equivalent [in Chemistry discipline only, with not less than sixty per cent marks in aggregate [fifty per cent for Scheduled Castes and Scheduled Tribes]. 2. Having a valid GATE* score of 2023/2024/2025. |
Chemistry (CY) |
Age Limit:-
- Maximum Age: 30 Years
Age Relaxation:-
- SC / ST: 5 Years
- OBC: 3 Years
- PwBD (UR): 10 Years
- PwBD (SC/ST): 15 Years
- PwBD (OBC): 13 Years
Selection Procedure:-
हमारे जो भी आवेदक इस भर्ती के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन करेंगे उनका चयन इस भर्ती के तहत चार चरणों में पूरा होगा-
1. Shortlisting:- उम्मीदवारों को उनके GATE (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसका मतलब है कि जिन उम्मीदवारों के GATE स्कोर अधिक होंगे, उन्हें आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।
2. Personal Interview:- शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसमें उनकी तकनीकी जानकारी, समस्या हल करने की क्षमता, बातचीत का तरीका देखा जाएगा।
3. Document Verification:- इंटरव्यू के बाद, आपके सभी जरूरी दस्तावेज़ जैसे डिग्री, मार्कशीट, पहचान पत्र की जांच की जाएगी और सब कुछ सही होने पर आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।
4. Medical Examination:- अंत में, मेडिकल टेस्ट किया जाएगा ताकि यह देखा जा सके कि आप शारीरिक और मानसिक रूप से फिट हैं या नहीं। मेडिकल में फिट होने पर ही फाइनल सिलेक्शन होगा।
How to Apply Online for the BIS Scientist-B Recruitment 2025:-
हमारे देश के जो भी इच्छुक युवा नागरिक Bureau of Indian Standards (BIS) के द्वारा Group-B के तहत निकाली गई भर्ती के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उनको हमारे द्वारा नीचे बताई गई स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –
- भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले हमारे द्वारा दिये गए Direct Link पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जो कुछ इस प्रकार का होगा।
- यहाँ पर आपको नीचे दिये गए Create Your BIS Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपके सामने एक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा जहां पर आपको आपकी कुछ आवश्यक जानकारी दर्ज करके अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लेना है और अपने Login Credentials को प्राप्त कर लेना है।
- इसके बाद आपको अपना एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए पोर्टल पर लॉगिन करना होगा जिसके लिए आपको एक बार फिर से होम पेज पर आ जाना है और अबकी बार आपको यहाँ पर अपनी Email ID / User ID / Mobile No. एंटर करके continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने Password एंटर करने का ऑप्शन आएगा आपको यहाँ पर अपने Login Credential का Password एंटर करके पोर्टल में लॉगिन कर लेना है।
- इसके बाद आपके सामने BIS Scientist Group-B Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन फोरम खुलकर आएगा आपको इस एप्लिकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक सही से भरना है।
- एप्लिकेशन फॉर्म को भरने के बाद आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना है।
- अंत में आपको अपने इस एप्लिकेशन फॉर्म को सबमिट करके एक फ़ाइनल प्रिंटआउट प्राप्त कर लेनी है।
- इस प्रकार आपका ऑनलाइन आवेदन सफलता पूर्वक हो जाएगा।
Important Dates:-
Events | Dates |
Application Begins | 3 May 2025 |
Last Date for Registration | 23 May 2025 |
Important Links:-
Apply Now | Direct Links |
Official Notification | Hindi || English |
Official Website | https://www.bis.gov.in/ |
आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।