Bihar Paramedical Counselling 2025 Online Registration (Start) : DCECE PMM/ PM Choice Filling Process, Required Documents

Bihar Paramedical Counselling 2025: Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB) द्वारा Diploma Certificate Entrance Competitive Examination (DCECE) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अब इस परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के बाद सफल अभ्यार्थी Para Medical (Matric Level) / Para Medical (Intermediate Level) Course के लिए Counselling प्रक्रिया में भाग लेंगे। पैरामेडिकल काउंसलिंग के जरिए DCECE परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को राज्य के सरकारी एवं निजी पैरामेडिकल संस्थानों में प्रवेश मिलता है।

BiharHelp App

BIHAR PARAMEDICAL COUNSELLING 2025

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Bihar Paramedical Counselling 2025 के बारे में बताने वाले है। यदि आप भी बिहार डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा में सफल हुए है, तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए आप इसे पूरे अंत तक अवश्य पढ़ें।

Bihar Paramedical Counselling 2025: Overview

Name of Board Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB)
Examination Name Diploma Certificate Entrance Competitive Examination (DCECE) 2025
Course Para Medical (Matric Level) / Para Medical (Intermediate Level)
Article Name Bihar Paramedical Counselling 2025
Article Category Counselling Process
Counselling Start Date 14 July 2025
Counselling Last Date 20 July 2025
Counselling Mode Online
Official Website bceceboard.bihar.gov.in

DCECE Bihar Paramedical Counselling 2025 (PMM/ PM)

आज के इस आर्टिकल में हम उन सभी उम्मीदवारों जो बीसीईसीईबी द्वारा आयोजित किए गये Diploma Certificate Entrance Competitive Examination 2025 में उपस्थित हुए थे, उन सभी को इस लेख में बहुत-ही-बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से DCECE Bihar Paramedical Counselling 2025 (PMM/ PM) के बारे में बताएंगे। जिससे आप सभी अपने घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले पाएंगे।

Read Also…

यदि आप भी बिहार पैरामेडिकल काउंसलिंग 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो आप इस लेख को पूरे ध्यान से और अंत तक पढ़ें। क्योंकि इस लेख में हम DCECE Paramedical Counselling के बारे मे पूरी विस्तृत विवरण को बताए हुए है। इसलिए आप इसे अंत तक अवश्य ही पढ़ें।

Important Dates of DCECE Paramedical Counselling 2025

Event Tentative Date
Online Registration Start April 2, 2025
Last Date to Apply May 12, 2025
Correction Window May 13 – May 14, 2025
Admit Card Release 22 May, 2025
DCECE PM/PMM Exam Date 01 June, 2025 
Result Declaration June 23, 2025
Seat Matrix posting on website 10 July 2025
Starting date of Online Choice filling for Seat Allotment 14 July 2025
Last date of Online Choice filling & locking 20 July 2025
1st Round Provisional Seat Allotment Result publication 25 July 2025
Objection submission on Round-1 Provisional Result (via registered email) 26 July 2025
Publication of Round-1 Final Seat Allotment Result 28 July 2025
Downloading of Allotment Order (1st Round) 28 July to 05 August 2025
Document Verification and Admission (1st Round) 30 July to 05 August 2025

Bihar Paramedical Counselling Date 2025

बिहार पैरामेडिकल काउंसलिंग 2025 की प्रक्रिया 14 July 2025  से शुरू हो चुका है, जिसमें सबसे पहले उम्मीदवारों को अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स भरने का अवसर मिलेगा। आपको बता दे की पैरमेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए Online Choice Filling की प्रारंभिक तिथि 14 जुलाई 2025 है और अंतिम तिथि 20 जुलाई 2025 को निर्धारित की गई है। काउंसलिंग की ऑफिसियल तिथि BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द जारी की जाएगी, इसलिए नियमित अपडेट देखते रहें।

Documents Required for Paramedical Counselling Verification

बिहार पैरामेडिकल काउंसलिंग 2025 के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करना होता है, जिसमें अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक, पहचान संबंधी और आरक्षण से जुड़े प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने होते हैं। इसलिए काउंसलिंग में भाग लेने से पहले आप सभी आवश्यक दस्तावेजों को मूल दस्तावेजों को तैयारी रखें। जिसकी सूची निम्नलिखित है-

  • 10th Class Marksheet
  • 12th Class (Intermediate) Marksheet
  • DCECE 2025 Admit Card
  • DCECE 2025 Rank Card/Scorecard
  • Caste Certificate (Applicable only if claimed reservation)
  • Residential Certificate
  • Income Certificate (for EWS/Others)
  • Disability Certificate (if applicable)
  • Copy of Aadhar Card
  • Mobile Number and Email Id, etc.

Step-by-Step Process to Bihar Paramedical Counselling 2025

यदि आप Bihar Paramedical Choice Filling करना चाहते है, तो आप नीचे में बताए गये स्टेप्स को फॉलो करके पैरामेडिकल काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते है। आप सभी के सुविधा के लिए पैरामेडिकल काउंसलिंग रेजिस्ट्रेशन का ऑफिसियल लिंक नीचे के टेबल में उपलब्ध है-

  • Bihar Paramedical Counselling Registration करने के लिए आपको सबसे पहले BCECEB के आधिकारिक वेबसाईट पर आना है।

Bihar Paramedical Counselling Registration

  • ऑफिसियल वेबसाईट के होमपेज पर आने के बाद आप Examinations के सेक्शन में से DCECE के ऑप्शन का चयन कर लेंगे
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा, जिसमें से आप Online Counselling DCECE (PMM/ PM)- 2025 के लिंक पर क्लिक कर देंगे।

Bihar Paramedical Choice Filling

  • आपके द्वारा क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक लॉगिन पेज आएगा, जिसमें आप अपना Application Number and Password को दर्ज करके Login कर लेंगे।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने Counselling Form आएगा, अब आप इसमें मांगे गये सभी जानकारी को सही-सही ध्यान पूर्वक भर लेंगे।
  • उसके बाद आप अपने पसंद अनुसार Colleges & Branches का चयन करके लॉक करेंगे।
  • फिर आप मांगे गये सभी आवश्यक दस्तावेजों के स्कैन कॉपी को अपलोड कर लेंगे।
  • अब आप Submit के बटन पर क्लिक करके अपना Choice Filling प्रक्रिया पूरा कर लेंगे।
  • और अंत में प्राप्त Counselling Form के पावती के प्रिन्ट आउट लेकर रख लेंगे।

Conclusion

हम आप सभी को इस लेख में Bihar Paramedical Counselling 2025 से संबधित हर एक जानकारी को सही-सही और पूरे विस्तृत में आप सभी के साथ में साझा किए है। आप सभी हमारे द्वारा ऊपर में बताए गये आसान प्रक्रिया के जरिए बिहार पैरामेडिकल काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते है। DCECE Paramedical Counselling से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप इसके आधिकारिक वेबसाईट विज़िट करें। जिसका लिंक नीचे के टेबल में उपलब्ध है।

अगर आपको आज के यह लेख पसंद आया है, तो आप इसे अपने उन सभी दोस्तों और उम्मीदवारों के साथ में शेयर कर दे, जो DCECE परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है। इस लेख से जुड़ी अन्य कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें नीचे के कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Note: इस लेख में Bihar Paramedical Counselling 2025 से संबंधित सभी जानकारी केवल शैक्षणिक उद्देश्य से प्रस्तुत की गई है। इसमें दिए गए सभी जानकारी, तिथियाँ और प्रक्रियाएँ विभिन्न आधिकारिक स्रोतों जैसे BCECEB की वेबसाइट एवं अधिसूचनाओं पर आधारित हैं। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि इस लेख का उद्देश्य केवल विद्यार्थियों को सही जानकारी देना है, न कि किसी भी प्रकार की आधिकारिक घोषणा करना।

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि किसी भी निर्णय से पहले संबंधित बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर नवीनतम जानकारी अवश्य जांच लें।

Important Links

Choice Filling Link
Download Link Seat Matrix of DCECE[PM/PMM]-2025
Download Notification Click Here For Notification
Download Prospectus Click Here For Prospectus
Official Website Open Official Website
Telegram Channel Join Channel
Homepage BiharHelp

FAQs’ – Bihar Paramedical Choice Filling 2025

बिहार पैरामेडिकल काउंसलिंग 2025 कब शुरू होगी?

बिहार पैरामेडिकाल कोर्स के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 14 जुलाई 2025 से शुरू किए जाएंगे।

Bihar Paramedical काउंसलिंग के लिए आवेदन कैसे करें?

BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।

DCECE परीक्षा किन कोर्सेस के लिए होती है?

Para Medical (PM - Intermediate) और PMM (Matric Level) कोर्सेस के लिए।

Bihar Paramedical काउंसलिंग में भाग लेने के लिए परीक्षा पास करना जरूरी है क्या?

हाँ, DCECE 2025 परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

Bihar Paramedical कोर्स के लिए ऑनलाइन चॉइस फिलिंग कब से शुरू होगी?

चॉइस फिलिंग जून 2025 से शुरू हो सकती है (अनुमानित)।

बिहार पैरामेडिकल काउंसलिंग शुल्क कितना है?

बिहार पैरामेडिकल काउंसलिंग के लिए कोई निर्धारित शुल्क नहीं है, यह निःशुल्क हो होता है।

क्या बिहार पैरामेडिकल काउंसलिंग पूरी तरह ऑनलाइन होगी?

हाँ, काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी।

DCECE परीक्षा का रिजल्ट कब आया था?

DCECE 2025 का रिजल्ट 23 जून 2025 को जारी किया गया था।

बिहार पैरामेडिकल काउंसलिंग के लिए क्या दस्तावेज़ जरूरी हैं?

10वीं, 12वीं मार्कशीट, DCECE एडमिट कार्ड, रैंक कार्ड, आधार, जाति प्रमाण पत्र आदि।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कब होगा?

अगस्त 2025 में दस्तावेज़ सत्यापन की संभावना है।

क्या रिज़र्वेशन का लाभ सभी को मिलता है?

नहीं, केवल आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/EWS) को नियमानुसार लाभ मिलता है।

बिहार पैरामेडिकल चॉइस फिलिंग के बाद सीट कैसे मिलेगी?

मेरिट रैंक, चॉइस और सीट की उपलब्धता के आधार पर सीट आवंटित होगी।

बिहार पैरामेडिकल में कौन-कौन से कोर्स शामिल हैं?

ANM, GNM, Lab Technician, X-ray Technician, OT Assistant आदि।

क्या बिहार के बाहर के छात्र पैरामेडिकल काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं?

नहीं, केवल बिहार डोमिसाइल वाले छात्र ही पात्र हैं।

बिहार पैरामेडिकाल में रैंक कम होने पर सरकारी कॉलेज मिल सकता है क्या?

कम रैंक पर सरकारी कॉलेज मिलना मुश्किल हो सकता है, लेकिन विकल्प भरने का ऑप्शन रहेगा।

आधिकारिक वेबसाइट क्या है पैरामेडिकल काउंसलिंग के लिए?

https://bceceboard.bihar.gov.in

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Ankit Aman

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses. @iankitaman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *