Bihar MBBS Vacancy 2021 : बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग वैकेंसी Online Apply

Bihar MBBS Vacancy 2021 : बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग वैकेंसी Online Apply

Bihar MBBS Vacancy 2021 : बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य के चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालो में जूनियर रेजिडेंट के रिक्त पदों पर टेन्योर के आधार पर नियुक्ति हेतु सूचना जारी किया गया है पोस्ट में हम आपको सभी जानकारी मिलेगा !Bihar MBBS Vacancy 2021

BiharHelp App

टन्योर पद पर नियुक्त हेतु मापदंड / शर्तें :- जूनियर रेजिडेंट के के रिक्त पदों पर यह नियुक्ति 1 वर्ष तक की टन्योर के लिए की जाएगी

  • न्यूनतम योग्यता / Minimum qualification

  • भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त अनुमति प्राप्त M.B.B.S डिग्री
  • राज्य स्वास्थ्य सेवा में कार्यरत नियमित चिकित्सक आवेदक पात्र नहीं होंगे

Bihar MBBS Vacancy 2021

Bihar MBBS Vacancy 2021 चयन का आधार एवं मापदंड

शैक्षणिक योग्यताअधिकतम अंक
  • सभी एमबीबीएस परीक्षाओं के प्राप्तांक के कुल योग के प्रतिशत के आधार पर प्रत्येक पूर्ण प्रतिशत के लिए 0.8 अंक दिया जाएगा ( खून प्रतिशत 0.5 किया उसके ऊपर को माना जाएगा )
  • स्नातकोत्तर डिग्री या डिप्लोमा
  • 80
  • 20/10
कुल अधिकतम अंक100




उम्र सीमा ( 01.08.2020 को अधिकतम )

कोटिउम्र 
अनारक्षित (पुरुष)37 वर्ष
अनारक्षित (महिला)40 वर्ष
पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला)40 वर्ष
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला)42 वर्ष
  • वेतन – जूनियर रेजिडेंट 65000/- प्रतिमा

    ➡ टेन्योर नियुक्ति में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण का पालन किया जाएगा ! आरक्षण श्रेणी के आवेदक सक्षम प्राधिकार से निर्गत जाति प्रमाण पत्र अवश्य संलग्न करेंगे ! आरक्षण का लाभ केवल बिहार के मूल निवासी को क्रीमी लेयर रहित का प्रमाण पत्र समर्पित करने पर ही दे होगा ! क्रीमी लेयर का प्रमाण पत्र समर्पित नहीं करने पर वे आरक्षित कोटि में माने जाएंगे ! महिला आवेदक को नियमानुसार सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा निर्धारित आरक्षण दे होगा !

  1. ➡ आवेदक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय अपने साथ सभी प्रमाण पत्रों को स्वभिप्रमाणित प्रति आवश्यकतानुसार जमा करना होगा

➡ उपरोक्त चयन हेतु डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का आयोजन की तिथि एवं स्थल से संबंधित सूचना के बाद में विभागीय वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी एवं ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा |

Bihar MBBS Vacancy 2021

चयन प्रक्रिया :

  • चयन का आधार मेघा क्रमांक होगा जो विभिन्न मापदंडों के अनुसार प्राप्त अंक, उत्तीर्णता वर्ष एवं आयु के आधार पर तैयार होगा
  • चयनोपरांत पदस्थापन संबंधित विभाग का निर्णय अंतिम होगा ! अभ्यर्थियों द्वारा पदस्थापन संबंधित कोई भी दवा माने नहीं होगा
  • जो विस्तृत विज्ञापन स्थापन विभाग के वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/health/CitizenHome.html के Requirement Section पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है

महत्वपूर्ण तिथि : Bihar MBBS Vacancy 2021

Apply Date :-15-05-2021 को सुबह 10 बजे

last date :-24-5-2021 को 11.59 बजे तक

रिक्तियों की सूची निम्न प्रकार से हैं:-Bihar MBBS Vacancy 2021

क्रम संख्याकोटीरिक्तिमहिला आरक्षण 35 %
1अनारक्षित572200
2अत्यंत पिछड़ा वर्ग25794
3पिछड़ा वर्ग17157
4अनुसूचित जाति22986
5अनुसूचित जनजाति1505
6आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग14343
7पिछड़े वर्गों की महिला4300
कुल-1430

नोट- आरक्षण हेतु

  1. स्वतंत्रता सेनानियों के पोता/ पोती/ नातिन के लिए आरक्षित 2% कुल पदों की संख्या 29 है
  2. विकलांग उम्मीदवार के लिए आरक्षित कुल पदों की संख्या 58(दृष्टि-15, मूक बधिर-15, चलन-14, मनो0-14)


आवेदन प्रक्रिया : 

  • आवेदन पत्र विहित प्रपत्र के ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे तथा निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा इसके लिए विभाग के वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/health/recurtimentsection पर जाकर दिनांक-15-05-2021 के पूर्वाहन10.00 बजे यह दिनांक 24-5 -2021 के अपराहन 11.59 बजे तक अपलोड किया जा सकता है आवेदक वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों के अनुसार आईडी जनरेट करने के उपरांत फॉर्म पूरी तरह से भरकर कमेंट करेंगे
  • आवेदक ऑनलाइन आवेदन समर्पित करने के पश्चात आवेदन का ईमेल आईडी फॉर्म प्रिंट आउट के साथ सभी प्रमाण पत्रों की स्वाभिमानी प्रमाण पत्र एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र काउंसलिंग के समय अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करेंगे|

अगर किन्ही आवेदक को किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो आप विस्तृत जानकारी के लिए इनके अधिकारी वेबसाइट पर https://state.bihar.gov.in/prd से प्राप्त कर सकते हैं

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Ajit Kumar

मेरा नाम अजीत कुमार है (Digital Creator: Blogger | YouTuber (2 Lakh+ Sub.), founder and CEO:- Www.BiharHelp.iN ) और मैं बिहार का रहने वाला हूं | मेरा सिर्फ एक ही मकसद है | लोगों को इंटरनेट से संबंधित सभी प्रकार के ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराना 'धन्यवाद'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *