Bihar Jamin Ka Khatiyan Kaise Nikale? जानिए नाम, खाता नंबर और खेसरा नंबर से देखने की पूरी प्रक्रिया

Bihar jamin ka khatiyan kaise nikale: वह व्यक्ति जिनके पास बिहार में जमीन है, लेकिन उन्हें अपनी जमीन के खतियान की जानकारी नहीं है, तो वे किस तरह से ऑनलाइन खतियान निकाल सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस लेख के माध्यम से देने वाले हैं। साथ ही हम आपको यह भी बताने वाले हैं कि खतियान निकालते समय आपको कुछ समस्याएं आ सकती हैं, तो उनका समाधान भी हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे—कि वे कौन-सी समस्याएं होंगी और उनका क्या समाधान होगा। इसलिए यदि आप घर बैठे अपनी Bihar jamin ka khatiyan kaise nikale जानना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़िए

BiharHelp App

Bihar Jamin Ka Khatiyan Kaise Nikale

Bihar jamin ka khatiyan kaise nikale – Overview 

लेख का नाम Bihar jamin ka khatiyan kaise nikale 
उदेश्य ऑनलाइन खतियान निकलाने की जानकारी देना।
प्रकिया पूरी तरह से ऑनलाइन
शुल्क कोई शुल्क नहीं
कैसे निकाले जानकारी लेख में पढ़िए
राज्य बिहार के लिए

Bihar online jamin ka khatiyan nikalne se pahle dhyan rakhen- 

यदि आप अपनी जमीन का खतियान निकालना चाहते हैं, तो आपको अपने पास अपनी जमीन का खाता नंबर या खेसरा नंबर रख लेना है ताकि आपको जमीन आसानी से मिल सके। लेकिन यदि आपके पास खाता नंबर या खेसरा नंबर उपलब्ध नहीं है, तो भी आप अपनी जमीन का खतियान निकाल सकेंगे। इसकी जानकारी भी हम आपको देने वाले हैं।

Khata no/ khesra no se jamin ka khatiyan kaise nikale

  • जमीन का खतियान निकालने के लिए आपको बिहार भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के official वेबसाइट पर जाना है। इस वेबसाइट की direct link हम आपको नीचे Quick Links क्षेत्र में दे देंगे, जहां से आप बहुत आसानी से click करके direct इस वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने बिहार का map open हो जाएगा, और इसमें आपको बिहार के सभी जिले दिखेंगे। इसमें से आपको अपना जिला select करना है, जहां पर आपकी जमीन है।

Bihar jamin ka khatiyan kaise nikale

  • अब आपके सामने उस जिले में जितने भी आंचल हैं, वे सभी दिखेंगे। इसमें से आपको अपना आंचल select कर लेना है। ध्यान रखें कि जहां पर आपकी जमीन है, उसी आंचल को select करना है।

Bihar jamin ka khatiyan kaise nikale

  • अब आपके सामने मुख्य page open हो जाएगा, जहां से आप खतियान निकाल सकते हैं।

Bihar jamin ka khatiyan kaise nikale

  • इस page पर आपको मौजा का नाम चुनने का एक option दिखेगा। इसमें जितने भी उस आंचल में Mouza होंगे, वे सभी दिख जाएंगे। इसमें से आपको अपना Mouza select कर लेना है, जहां पर आपकी जमीन है।

Bihar jamin ka khatiyan kaise nikale

  • अब आपको नीचे की तरफ आना है, जहां पर आपको जमीन खोजने के बहुत सारे options दिखेंगे। इसमें से आपको दो options मिलेंगे— खाता नंबर से खोजें और खेसरा नंबर से खोजें। जो भी आपके पास उपलब्ध है, उसके left side में आपको एक छोटा सा circle box दिखेगा, उस पर आपको click कर देना है।

Bihar jamin ka khatiyan kaise nikale

  • जो भी आपने select किया है, उसके सामने एक box आएगा, जिसमें आपको अपना नंबर दर्ज कर देना है।
  • खाता खोजें वाले विकल्प पर आपको click कर देना है।
  • अब आपके सामने जिस भी व्यक्ति के नाम से वह खाता होगा, उनका नाम, पिता का नाम, खाता संख्या और उस खाता से जुड़े जितने भी खेसरा होंगे, वे सभी आ जाएंगे। साथ ही, एक देखें का button मिलेगा, उस पर आपको click कर देना है।

Bihar jamin ka khatiyan kaise nikale

  • इसके बाद आपके सामने आपका खतियान open हो जाएगा और उसमें पूरी जानकारी मिल जाएगी—आपके पास कितनी जमीन है, किसके पास कितना share है, जमीन कहां पर है और उसकी चौहद्दी क्या है। सारी जानकारी आपको दिख जाएगी।

नाम से खतियान कैसे निकाले

  • नाम से खतियान निकालने के लिए आपको फिर से बिहार राजस्व विभाग एवं भूमि सुधार के website पर जाना है।

Bihar jamin ka khatiyan kaise nikale

  • जिस तरह से आपने खाता नंबर खोजने की प्रक्रिया अपनाई थी, उसी तरह आपको करना है। सबसे पहले अपना जिला select करना है और फिर आंचल select करना है।
  • आपके सामने नया page open होगा। इसमें आपको मौजा का नाम चुनने का एक option मिलेगा, जिसमें बहुत सारे मौजा दिखेंगे। आपको अपना मौजा दिखेगा, उस पर आपको click करना है।
  • नाम के द्वारा खतियान देखने के लिए, आपको खाताधारी के नाम से देखें के left side में दिख रहे छोटे से circle पर click करना है। इसके बाद, बगल में एक box open होगा, जिसमें आपको रैयत का नाम दर्ज कर देना है।
  • नाम आपको हिंदी में लिखना होगा। यदि आपको हिंदी में नाम लिखना नहीं आता है, तो आप Google Play Store से कोई हिंदी keyboard अपने मोबाइल में install कर सकते हैं।
  • अब खाता खोजें वाले विकल्प पर आपको click करना है। इसके बाद, जितने भी रैयत आपके मौजा में उस नाम से होंगे, उन सभी के नाम आपको दिख जाएंगे। आपके सामने देखें का button मिलेगा, उस पर आपको click करना है, और आपके सामने खतियान open हो जाएगा।
  • अब आपको एक-एक करके check कर लेना है कि इनमें से कौन-सा आपका खतियान है। क्योंकि खतियान के अंदर आपकी जाति, कितनी जमीन है, चौहद्दी और सारी जानकारी होती है, जिससे आप स्पष्ट रूप से पता कर सकेंगे कि यह आपकी जमीन का खतियान है।

Bihar jamin ka khatiyan Download kaise karen

  • खतियान को download करने के लिए, आपके ऊपर side की तरफ आंचल के ऊपर एक printer का logo मिलेगा, उस पर आपको click कर देना है।
  • फिर आपके सामने नया page open होगा, जिसमें आपको एक button मिलेगा, जिस पर PDF लिखा होगा। उस पर आपको click करना है।

Bihar jamin ka khatiyan kaise nikale

  • फिर आपका file manager open होगा, जहां पर आपको Save का button दिखेगा। उस पर आपको click कर देना है। इस तरह से आप successfully अपना खतियान download कर सकेंगे।

 खतियान नहीं मिल रहा है तो क्या करें – 

यदि आपने अपना खतियान नाम से, खाता नंबर से और खेसरा नंबर से खोजा है और फिर भी आपका खतियान नहीं मिल रहा है, तो कुछ बातें हैं जिनका ध्यान रखिए और फिर से search करने की कोशिश करिए। इससे आपको आपका खतियान मिल जाएगा।

  • जब आप रैयत का नाम से search कर रहे हैं, तो जो आपका title है, यानी कि जो आपका last name है, उसे रैयत के नाम में दर्ज करिए और फिर search करिए।
  • हो सकता है कि आपकी जमीन जिस नाम से आप search कर रहे हैं, उस नाम से न हो। ऐसी स्थिति में, आपको अपने परिवार के जिस भी व्यक्ति के नाम से search कर रहे हैं, उनके भाइयों के नाम से भी search करना चाहिए।
  • कई बार ऐसा होता है कि मुख्य नाम में बड़े भाई का नाम दर्ज होता है। यदि आपके बाबा के भाई थे, तो सबसे बड़े वाले के नाम से search करिए। जब आप खतियान देखें पर click करेंगे, तो जितने भी भाई होंगे, सभी की जानकारी आपको खतियान के अंदर मिल जाएगी। सभी को बराबर अंश में बांट दिया जाता है।
  • फिर भी अगर आपको खतियान नहीं मिल रहा है, तो आपको जमीन खोजने का एक और option मिलता है— मौजा के समस्त खातों को नामानुसार देखें। इस option को select करना है और खाता खोजें पर click कर देना है। इसके बाद जितने भी मौजा में आपका नाम होगा, वे सभी दिख जाएंगे। आपको एक-एक करके check करना होगा, लेकिन इसमें आपको अधिक समय लग सकता है।

इन बातों का ध्यान रखकर यदि आप अपनी जमीन का खतियान search करते हैं, तो बहुत आसानी से आपको आपकी जमीन का खतियान मिल जाएगा और आपको कोई भी समस्या नहीं होगी।

मौजा क्या होता हैं- 

हमारे कई भाइयों को तो यह पता ही नहीं है कि मौजा क्या होता है, और इसी वजह से वे अपनी जमीन का खतियान नहीं खोज पाते हैं। मैं उन्हें बता दूं कि मौजा आपके गांव को कहा जाता है, और हर एक मौजा का अपना number होता है। इसलिए, जिस गांव में आपकी जमीन है, आपको उसी मौजा को select करना है ताकि आपको जमीन का खतियान मिल सके।

महत्वपूर्ण लिंक्स

Direct Link Website
Join Our Telegram Group Website
Official Website Website

निष्कर्ष

यदि आप अपनी जमीन का खतियान खोजना चाहते थे, लेकिन आपको सही जानकारी नहीं थी या जमीन खोजने में कोई समस्या हो रही थी, तो आपके लिए यह लेख बहुत उपयोगी रहा होगा

इस लेख में मैंने सभी जानकारी दी है कि किस तरह से जमीन का खतियान निकाला जा सकता है और खतियान निकालने में क्या-क्या समस्याएं हो सकती हैं। इसकी भी जानकारी मैंने दी है।

मुझे उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। यदि पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों से भी share करिए।धन्यवाद!

FAQs

बिहार में खतियान ऑनलाइन कैसे देखें?

बिहार में ऑनलाइन खतियान देखने के लिए आपको बिहार राजस्व विभाग एवं भूमि सुधार के official वेबसाइट पर जाना होता है। वहाँ पर आपको अपनी जमीन संबंधित जानकारी जैसे कि अपना नाम, खेसरा नंबर या खाता नंबर—इनमें से कोई एक चुनकर आप अपनी जमीन का खतियान देख सकते हैं।

क्या नाम से जमीन का खतियान निकाला जा सकता है?

हाँ, नाम से आप जमीन का खतियान निकाल सकते हैं। कई राज्यों के द्वारा ऑनलाइन आपके सभी जमीन के कागजों को upload कर दिया गया है। आप राजस्व विभाग के website पर जाकर check कर सकते हैं।

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Golioffical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *