BEL Recruitment 2025: Apply Online for 14 EAT & Technician ‘C’ Vacancies – Eligibility, Age Limit, Salary & Selection Process

BEL Recruitment 2025: अगर आप भी सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं, और इलेक्ट्रॉनिक्स या इंजीनियरिंग की फील्ड में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर आ गई है। आपको बता दें कि Bharat Electronics Limited (BEL), Kotdwara Unit ने हाल ही में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक अधिसूचना जारी की है। जिसमें BEL ने Engineering Assistant Trainee (EAT) और Technician ‘C’ के लिए कुल 14 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।

BiharHelp App

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह भर्ती Electronics, Mechanical, Machinist, Fitter और Electrical जैसे अलग-अलग ट्रेड्स के लिए हो रही है। और इन पदों के लिए आवेदन आज यानि 2 दिसंबर 2025 से भरना शुरू हो गए हैं। जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हैं, वे 23 दिसंबर 2025 तक BEL की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यह उन लोगों के लिए अच्छा मौका है जो एक प्रतिष्ठित PSU (पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग) कंपनी में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

BEL Recruitment 2025

इस लेख में हम आपको BEL Recruitment 2025 की पूरी जानकारी देंगे, जैसे पात्रता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, वेतन, चयन प्रक्रिया आदि। आवेदन की पूरी जानकारी आपको आगे लेख में मिल जाएगी। इसलिए लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें। और लेख के अंत में हम आपको आवेदन का डायरेक्ट लिंक भी देंगे। जिससे आप सीधे आवेदन कर सकते हैं।

BEL Recruitment 2025: Overview

Details Information
Recruitment Name BEL Kotdwara Unit Engineering Assistant Trainee (EAT) and Technician ‘C’ Recruitment 2025
Organization Bharat Electronics Limited (BEL), Kotdwara Unit
Post Name
  • Engineering Assistant Trainee (EAT) – Electronics/Mechanical/Electrical
  • Technician ‘C’ – Electronic Mechanic/Fitter/Machinist
Total Posts 14
Advertisement Number 21000/KOT/HR/2025-26 /01
Application Start Date 02 December 2025
Last Date to Apply 23 December 2025
Selection Process Computer Based Test + Document Verification
Application Mode Online
Official Website bel-india.in

BEL Recruitment 2025: Notification Details

अगर आप भी BEL Recruitment 2025 के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, और इस भर्ती की पूरी जानकारी लेना चाहते हैं, तो आपका हमारे इस लेख में स्वागत है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Bharat Electronics Limited (BEL) भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के तहत आता है। BEL ने 2 दिसंबर 2025 को इन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। और आवेदन भी आज यानि 2 दिसंबर 2025 से ही शुरू कर दिए हैं। नोटिफिकेशन Advt No. 21000/KOT/HR/2025-26 /01 के अनुसार यह भर्तियां कुल 14 रिक्त पदों के लिए होने जा रही हैं। जिसमें Engineering Assistant Trainee (EAT) के 10 और Technician ‘C’ के 4 पद शामिल हैं।

इस लेख में हम आपको इस भर्ती की पूरी जानकारी हिंदी में देंगे। जिससे आप आसानी से भर्ती की पूरी जानकारी लेकर आवेदन कर सकें। आप इन पदों के लिए 23 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं अगर आपने डिप्लोमा या ITI किया है तो आप इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी आपको आगे लेख में मिल जाएगी।

official notitfication image of BEL Recruitment 2025

Also Read…

Important Dates of BEL Recruitment 2025

Events Dates
Notification Release Date 02 December 2025
Online Apply Start Date 02 December 2025
Online Apply Last Date 23 December 2025
Fee Payment Last Date 23 December 2025
Age & Qualification Cut-off 01 December 2025
Computer Based Test Date January/February 2026 (Tentative)
Admit Card Date Before Exam
Result Date To be notified later

BEL Vacancy Details

BEL Recruitment 2025 के तहत कुल 14 पदों की घोषणा की है। इन पदों की जानकारी नीचे दी गई है:

Post Name

Discipline/Trade

Vacancies

Engineering Assistant Trainee (EAT)

Electronics

06

Mechanical

03

Electrical

01

Total EAT

10

Technician ‘C’

Electronic Mechanic

02

Fitter

01

Machinist

01

Total Technician ‘C’

04

Grand Total

14

BEL Non-Executive Application Fee

Category

Application Fee

GEN/OBC-NCL/EWS

₹500 + 18% GST = ₹590

SC/ST/PwBD/Ex-Servicemen

Nil

Payment Mode

Online (SBI Collect)

नोट:

  • फीस केवल ऑनलाइन मोड (SBI Collect) के जरिए भरी जाएगी।

  • एक बार भरी गई फीस वापस नहीं होगी।

  • SC/ST/PwBD/Ex-Servicemen को फीस में छूट है।

BEL Eligibility Criteria 2025

BEL की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पात्रता मानदंड नीचे दिए गए हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ये योग्यताएं होनी चाहिए:

Educational Qualification

Post

Educational Qualification

Minimum Percentage of Marks

Engineering Assistant Trainee (EAT)

3 years Diploma in Engineering (Electronics/Mechanical/Electrical) from recognized institution

General/EWS/OBC: 60%
SC/ST/PwBD: 50%

Technician ‘C’

SSLC + ITI + 1 year Apprenticeship (NAC) in relevant trade (Electronic Mechanic/Fitter/Machinist)

General/EWS/OBC: 60%
SC/ST/PwBD: 50%

नोट:

  • डिप्लोमा/ITI/NAC किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से होना चाहिए।

  • CGPA/SGPA वाले उम्मीदवारों को परसेंटेज में कन्वर्जन का प्रमाण देना होगा।

Age Limit

इन पदों के लिए age limit 1 दिसंबर 2025 के अनुसार होगी। न्यूनतम 18 साल।

Post Upper Age Limit (UR/EWS)
EAT & Technician ‘C’ 28 Years

Age Relaxation

Category Age Relaxation
OBC-NCL 3 years
SC/ST 5 years
PwBD (40%+) 10 years
Ex-Servicemen As per Govt rules
नोट: जन्म तिथि के लिए केवल 10वीं का सर्टिफिकेट या जन्म प्रमाण पत्र मान्य।

BEL Selection Process 2025

BEL Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के आधार पर होगा:

  • कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT):

    • अवधि: 2.5 घंटे (अनुमानित)।

    • न्यूनतम अंक:

      • General/OBC/EWS: 35%

      • SC/ST/PwBD: 30%

पेपर पैटर्न:

Parts

Subjects

Number of Questions

Marks

Part I

General Aptitude (Mental Ability, Reasoning, Numeracy, General Knowledge)

50 50

Part II

Technical/Trade Aptitude (Discipline-specific Questions)

100 100

Total

150 150

Note: CBT परीक्षा नवंबर या दिसंबर 2025 तक हो सकती है।

  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन:
    • अगर आप CBT में पास होते हैं तो ही आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
    • डॉक्यूमेंट चेक वाले दिन आपको सभी मूल दस्तावेज और सेल्फ-अटेस्टेड कॉपी जमा करनी होंगी।
    • फाइनल सिलेक्शन दस्तावेज सत्यापन के बाद ही होगा।
  • मेडिकल टेस्ट:
    • अगर आप डॉक्यूमेंट चेक और CBT में पास होते है तो सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों मेडिकल टेस्ट होगा।

BEL Salary

चयन पर पे स्केल के साथ DA, HRA, मेडिकल, PF, ग्रेच्युटी आदि मिलेंगे। EAT को 6 महीने ट्रेनिंग में Rs.24,000 स्टाइपेंड।

Post Pay Scale
EAT Rs.24,500 – 3% – 90,000 (Level WG-VII/CP-VI)
Technician ‘C’ Rs.21,500 – 3% – 82,000 (Level WG-IV/CP-V)

Documents Required for BEL Recruitment 2025

  • हाल की कलर पासपोर्ट साइज फोटो
  • SSLC/10th मार्कशीट (DOB प्रूफ)
  • डिप्लोमा/ITI/अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट और मार्कशीट
  • CGPA कन्वर्शन प्रूफ (अगर लागू)
  • कास्ट सर्टिफिकेट (SC/ST/OBC-NCL/EWS)
  • PwBD सर्टिफिकेट (40%+, मेडिकल बोर्ड से)
  • NOC (सरकारी जॉब में हैं तो)
  • उत्तराखंड एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज रजिस्ट्रेशन कार्ड (वैलिड)
  • ESM डिस्चार्ज बुक (अगर लागू)

How to Apply Online for BEL Recruitment 2025?

अगर आप भी BEL Recruitment 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इन पदों के लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा, आवेदन 2 दिसंबर 2025 से शुरू हो गए हैं। आवेदन के लिए नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको BEL की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर आना होगा।

  • होमपेज पर आने के बाद navbar में ‘Career’ की ऑप्शन पर क्लिक करें। dropdown में आपको ‘Job Notifications’ ऑप्शन क्लिक करें।

BEL website homepage for BEL Recruitment 2025

  • नया पेज ओपन होगा, popup पर ‘I CONFIRM THAT I HAVE READ AND UNDERSTOOD THE ABOVE CONTENTS’ क्लिक करें।
  • फिर आपको इस पेज में ‘RECRUITMENT FOR THE POST ENGINEERING ASSISTANT TRAINEE (EAT) AND TECHNICIAN – C FOR BEL-KOTDWARA’ सेक्शन में ‘Click here to apply online’ की ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Apply option for BEL Recruitment 2025

  • नई वेबसाइट ओपन हो जाएगी, यहाँ आपको ‘Fresh Candidate (CLICK HERE) to Create Log In’ पर क्लिक करके पहले रजिस्ट्रेशन करनी होगी।

registration and login option for BEL Recruitment 2025

  • Application फॉर्म को भरे। डिटेल्स को अच्छे से भर कर पासवर्ड create करके ‘Submit’ करें।

registration form for BEL Recruitment 2025

  • अब ‘Already Logged In Candidate(CLICK HERE) to Complete Process’ पर क्लिक और अपनी ईमेल और password डाल कर login करें।

login option for BEL Recruitment 2025

  • फॉर्म में पर्सनल डिटेल्स, एजुकेशनल डिटेल्स, ट्रेड चुनें। और अपने दस्तावेज अपलोड करें जैसे फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक सर्टिफिकेट, और अन्य जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • आपना आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें। General/OBC/EWS के लिए ₹590 SBI Collect के जरिए pay करें। पेमेंट रसीद का स्क्रीनशॉट सेव करें और SBI Collect Reference Number फॉर्म में डालें।
  • सभी जानकारी चेक करके फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट ले लें।

क्विक लिंक्स

Direct Apply Click Here
BEL Official Website Click Here
Direct Link To Download Official Notification Download Now
Biharhelp Official Website Link Visit Now
Join Our Telegram Channel Join Now

BEL Recruitment 2025: FAQ

इन पदों के लिए योग्यता क्या है?

EAT के लिए 3 साल डिप्लोमा (इलेक्ट्रॉनिक्स/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल)। Technician ‘C’ के लिए SSLC + ITI + 1 साल अप्रेंटिसशिप।

आयु सीमा और छूट क्या है?

18-28 साल (UR) 1 दिसंबर 2025 तक। छूट: OBC-3 साल, SC/ST-5 साल, PwBD-10 साल।

आवेदन फीस कितनी है?

GEN/OBC-NCL/EWS: Rs.590। SC/ST/PwBD/ESM: फ्री।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *