Bank Salary in India – भारत मे बैंक करमचारी को कितनी सैलरी मिलती है?

Bank Salary in India – जब हम भारत में एक सुरक्षित और अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी की तलाश करते है, तो इसमें पहला नाम बैंक का आता है। Bank Job के लिए IBPS द्वारा हर साल बड़े पैमाने पर रिक्रूटमेंट निकाला जाता है। आप अपने घर बैठे इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं मगर उससे पहले आपको मालूम होना चाहिए कि एक बैंक कर्मचारी को कितनी तनख्वाह दी जाती है। 

BiharHelp App

इस वजह से आज के लेख में हम आपको Bank Salary के बारे में जानकारी देने जा रहे है। एक बैंक कर्मचारी की तनख्वाह उसके पद और उसके अनुभव पर निर्भर करती है। इसके अलावा अलग-अलग कर्मचारी अलग-अलग बैंकिंग संस्था के साथ जोड़कर अच्छा पैसा कमाते है। एक अच्छी Bank Organization भारत में अपने कर्मचारी को कितनी तनख्वाह देती है इसकी जानकारी नीचे बताई गई है। हर तरह के Bank Job salary के बारे में बताया गया है। जैसे – Bank PO Salary, Bank Clerk Salary, इसके अलावा Bank Salary after 7th pay commission के ऊपर भी चर्चा की गई है।

Bank Salary in India

Bank Salary in India – Overview 

Name of Article  Bank Salary in India 
Name of Post  Banker  
Job Location  All India 
Average Salary  Rs. 5,00,000 to Rs. 10,00,000 (Annually)
Eligibility 
  • Graduation from any Board 
  • Clear IBPS Recruitment Exam 
Apply Date  Not Known 


Must Read



Bank Salary in India 2023

भारत में बैंक कि नौकरी एक बेहतरीन नौकरी के रूप में देखी जाती है। आज के समय में अगर हम Bank Employee Average Monthly and Annually Salary की बात करें तो वह है 6 लाख सालाना से 10 लाख सालाना तक हो सकता है। Bank Employee Salary इस बात पर निर्भर करती है कि वह किस बैंक के साथ जुड़ा हुआ है और किस पद पर कार्य कर रहा है। 

वर्तमान समय में इस नौकरी को प्राप्त करने के लिए आपको तीन चरण में परीक्षा पास करनी होती है – Prelims, Mains, और Interview

बैंक की परीक्षा थोड़ी कठिन होती है मगर अच्छे से मेहनत करने के बाद जब अभ्यर्थी इस परीक्षा को पास करता है तो उसे काफी अच्छी तनख्वाह दी जाती है। अलग-अलग बैंक में आमतौर पर एक कर्मचारी को कितनी तनख्वाह की जाती है उसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है।

Average Banker Salary in India for Different Banks

भारत के सभी प्रचलित और नामी बैंक में मिलने वाली सैलरी को नीचे सूचीबद्ध किया गया है – 

Bank Name Average Salary
Bank of Baroda Salary Rs, 7 Lakhs Per Annum 
Bank of India Salary Rs. 3 Lakhs to Rs. 10 Lakhs Per Annum 
Deutsche Bank Salary Rs. 4 Lakhs to Rs. 10 Lakhs Per Annum
Axis Bank Salary Rs. 4 Lakhs Per Annum
HDFC Bank Salary Rs. 5 Lakhs Per Annum
SBI Bank Salary Rs. 2 Lakhs to Rs. 10 Lakhs Per Annum



Bank Salary of Different Employee Post Wise

बैंक के अलग-अलग पदों पर बैठे व्यक्ति को आमतौर पर कितनी सैलरी दी जाती है उसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है –  

Designation  Average Bank Salary 
Assistant Manager  Rs. 5 Lakhs to 10 Lakhs 
Senior Manager  Rs. 10 Lakhs to Rs. 20 Lakhs 
Branch Manager  Rs. 6 Lakhs to Rs. 12 Lakhs 
Banking Officer Rs. 2 Lakhs to Rs. 7.5 Lakhs 
Chief Manager  Rs. 6 Lakhs to Rs. 25 Lakhs 
Credit Manager  Rs. 7 Lakhs to Rs. 14 Lakhs 
Bank Officer  Rs. 2 Lakhs to Rs. 7.5 Lakhs 
Senior Branch Manager  Rs. 6 Lakhs to Rs. 16 Lakhs 
Credit Officer  Rs. 4.8 Lakhs to Rs. 11 Lakhs 
Bank Clerk  Rs. 3 Lakhs to Rs. 4 Lakhs 

Bank PO Salary [Top Post Salary]

बैंक के सभी कर्मचारियों में Bank PO एक वरिष्ठ अधिकारी होता है। इस पद पर बैठने वाले व्यक्ति को साल की सारी छुट्टियां मिलती है और हफ्ते में 5 दिन ऑफिस में बैठकर काम करना होता है और तनख्वाह की काफी अधिक दी जाती है।

Name of Post  Average Bank Salary in Hand 
Bank Po Salary  Rs. 30,000 per month 
Bank Senior Clerk Salary  Rs. 20,000 per month 
Bank SO Salary  Rs. 35,000 to Rs. 40,000



Bank Jobs in India and Their Benefits

बैंक जॉब करने के दौरान आपको अच्छी तनख्वाह के साथ और कौन-कौन सी सुविधा दी जाती है उसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है – 

  • बैंक में आपको एक निर्धारित समय तक काम करना होता है।
  • आपको हर रविवार छुट्टी हो जाती है और महीने में दो शनिवार की छुट्टी होती है।
  • साल में आने वाले सभी त्योहारों की छुट्टी आपको मिलती है।
  • बैंक की तरफ से आपके बच्चों के पढ़ाई के लिए बेनिफिट मिलता है और आपके परिवार के लिए मेडिकल बेनिफिट मिलता है।
  • रिटायरमेंट के बाद आपको अच्छा पैसा दिया जाता है।
  • बैंक में काम करने का बहुत ही अच्छा माहौल होता है साथ ही कुछ बैंक में ट्रैवल करने की सुविधा भी बैंक की तरफ से दी जाती है।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको सरल शब्दों में यह समझाने का प्रयास किया है की Bank Salary in India क्या है और आप बैंक में रहकर कितना पैसा कमा सकते है। अगर हमारी तरफ से रखी गई जानकारियों को पढ़ने के बाद आप बैंक से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी को अच्छे से समझ पाए हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें। 

Join Our Telegram Group Click Here

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *