AAI Apprentice Recruitment 2025: Apply Online for Graduate & Diploma Apprentices Vacancy – Check Eligibility, Stipend and Last Date

AAI Apprentice Recruitment 2025: अगर आपने भी ग्रेजुएट और डिप्लोमा किया है और अब एक अच्छी Apprentice ट्रेनिंग करना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर आ गई है। Airports Authority of India (AAI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक अधिसूचना जारी की है। जिसमें AAI ने सफदरजंग (Safdarjung) एयरपोर्ट, नई दिल्ली में RCDU/FIU/CRSD और E&M वर्कशॉप और अन्य यूनिट्स के लिए ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर उम्मीदवारों को अप्रेंटिस ट्रेनिंग के पदों के लिए आमंत्रित किया है।

BiharHelp App

आपको बता दें कि यह AAI अप्रेंटिस भर्ती कुल 20 पदों के जा रही है। जिसमें मेरिट के आधार पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती में ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 10 पद और टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के भी 10 पद शामिल हैं। जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हैं उनको बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन 7 नवंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं और आप इन पदों को 24 नवंबर 2025 तक भर सकते हैं। आवेदन की पूरी जानकारी आपको आगे मिल जाएगी।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

इस लेख में हम आपको AAI Apprentice Recruitment 2025 भर्ती की पूरी जानकरी देंगे। जिससे आप आसानी से इसकी जानकारी जान सके और आवेदन कर पाए, इस भर्ती के लिए आपको NATS पोर्टल के जरिए ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा। और नॉन टेक्निकल (जैसे B.Com, BA) के उम्मीदवारों को ईमेल से आवेदन भेजना होगा। आवेदन की पूरी प्रक्रिया और अन्य जानकारी इस लेख में आगे मिलेगी। तो लेख को पूरा जरूर पढ़े।

AAI Apprentice Recruitment 2025

AAI Apprentice Recruitment 2025: Overview

Particulars Details
Organization Airports Authority of India (AAI)
Department RCDU/FIU/CRSD & E&M Workshop, Safdarjung Airport, New Delhi
Post Name
  • Graduate Apprentice,
  • Technician (Diploma) Apprentice
Advertisement No. 01/IAU/RCDU-2025-26
Notification Date 07 November 2025
Total Slots 20
Application Start Date 07 November 2025
Last Date to Apply 24 November 2025
Selection Process Merit-Based followed by Document Verification and Interaction
Application Mode Online via NATS Portal (General Stream via Email)
Official Website nats.education.gov.in (NATS Portal ID: NDLNDC000087)

AAI Apprentices Notification 2025: Details

अगर आप भी AAI Apprentice Recruitment 2025 के इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं और इस भर्ती की पूरी जानकारी लेना चाहते हैं, तो आपका हमारे इस लेख में स्वागत है। AAI यानि Airports Authority of India जो भारत सरकार के अंडर आती है, इसका काम एयरपोर्ट्स का निर्माण, रखरखाव और एयरपोर्ट्स की देख भाल करना है। AAI ने 7 नवंबर 2025 को इस अपरेंटिस भर्ती नोटिफिकेशन जारी की है, जिसमें सफदरजंग एयरपोर्ट, नई दिल्ली में एक साल की अप्रेंटिस ट्रेनिंग के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह भर्ती सिर्फ भारतीय नागरिकों के लिए हैं। जिसमें दिल्ली/एनसीआर के उम्मीदवारों को पहले प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन करने के लिए डिग्री या डिप्लोमा 2021 या उसके बाद का होना चाहिए।आवेदन NATS पोर्टल से करना होगा, जिसकी पूरी जानकारी आपको आगे मिल जाएगी।

Official Notification of AAI Apprentice Recruitment 2025

Also Read…

Important Dates of AAI Apprentice Recruitment 2025

Events Dates
Notification Release Date 07 November 2025
Application Start Date 07 November 2025
Last Date to Apply 24 November 2025 (up to 6:00 PM)
Document Verification/Interaction (Tentative) After 24 November 2025 (via Email)
Joining Date (Tentative) December 2025 onwards

AAI Apprentice Vacancy 2025

Category of Apprentices Total No. of Posts
Graduate Apprentice 10
Technician (Diploma) Apprentice 10
Total 20

AAI Apprentice Vacancy List 2025 – Category Wise

Graduate Apprentice

Branch Total
Mechanical / Automobile Engineering 1
Electronics & Communication / Electronics & Instrumentation / EEE 2
Aeronautical / Aircraft Maintenance Engineering 1
B.Com / BA / BSc / BBA (General Stream) 5
Computer Science / IT / BCA 1
Total 10

Technician Apprentice (Diploma)

Branch Total
Mechanical / Automobile Engineering 1
Material Management 2
Electronics & Communication / Electronics & Instrumentation / EEE 7
Total 10
Application Fee for AAI Apprentice 2025

इस भर्ती में कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा। सभी श्रेणियों के लिए यह मुफ्त है।

Category Application Fee
All Categories ₹0/-

AAI Apprentice 2025 Eligibility Criteria

फॉर्म भरने से पहले यह जरूर जांच लें कि आप इस ट्रेनिंग के लिए योग्य हैं या नहीं। नीचे आपकी पढ़ाई, उम्र और अन्य शर्तों की पूरी जानकारी दी गई है।

Educational Qualification

आवेदन के लिए आपके पास नीचे बताई गई योग्यता होनी चाहिए। उम्मीदवारों ने रेगुलर डिग्री या डिप्लोमा किया होना चाहिए और AICTE या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से क्या हो, जिसमें Engineering क्व लियु 4 साल रेगुलर और अन्य के लिए 3 साल रेगुलर चाहिए:

Category Educational Qualification
Graduate Apprentice (Engineering Streams) BE/BTech in Mechanical/Automobile, Electronics & Communication/E&I/EEE, Aeronautical/Aircraft Maintenance, Computer Science/IT/BCA (Passed in 2021 or after).
Graduate Apprentice (General Stream) B.Com/BA/BSc/BBA Degree from recognized university (Passed in 2021 or after).
Technician Apprentice (Diploma) 3-Year Diploma in Mechanical/Automobile, Material Management, Electronics & Communication/E&I/EEE from recognized polytechnic (Passed in 2021 or after).

Age Limit

  • न्यूनतम उम्र: 18 साल (नहीं बताई गई, लेकिन सामान्यतः)।
  • अधिकतम उम्र: 27 साल (24 नवंबर 2025 तक)। SC/ST/OBC/EWS के लिए उम्र में छूट लागू होगी, जैसा कि नियमों में है।

अन्य शर्तें: सिर्फ भारतीय नागरिक होने चाहिए। दिल्ली/एनसीआर वालों को पहले प्राथमिकता दी जाएगी। पहले कभी अप्रेंटिसशिप न की हो। क्वालिफिकेशन के बाद 1 साल से ज्यादा काम का अनुभव न हो। आरक्षण SC/ST/OBC/EWS के लिए लागू, लेकिन अगर आरक्षित उम्मीदवार न मिलें तो सामान्य से भरा जाएगा।

AAI Apprentice 2025 Stipend

अगर आप चुने जाते हैं, तो ट्रेनिंग के दौरान आपको मासिक स्टाइपेंड मिलेगा। यह सरकार और AAI के शेयर से बंटा होगा:

Category Monthly Stipend
Graduate Apprentice ₹15,000/- (₹10,500 AAI Share + ₹4,500 Govt Share via DBT)
Technician Apprentice ₹12,000/- (₹8,000 AAI Share + ₹4,000 Govt Share via DBT)

Selection Process for AAI Apprentice 2025

इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। सिलेक्शन इस तरह होगा:

  • मेरिट लिस्ट: आपकी डिग्री/डिप्लोमा के अंकों के आधार पर मेरिट list बनेगी। AAI का फैसला अंतिम होगा।
  • इंटरैक्शन और वेरिफिकेशन: शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को ईमेल से बुलाया जाएगा। वहां सर्टिफिकेट चेक होंगे और मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट जमा करना होगा (सरकारी डॉक्टर से)।
  • अंतिम चरण: वेरिफिकेशन के बाद जॉइनिंग। ट्रेनिंग सफदरजंग एयरपोर्ट, नई दिल्ली में होगी।

नोट: ट्रेनिंग खत्म होने पर नौकरी की कोई गारंटी नहीं। AAI को सिलेक्शन रद्द करने या पद बदलने का पूरा अधिकार है। कोई TA/DA नहीं मिलेगा।

Required Documents

NATS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और आवेदन के समय ये दस्तावेज तैयार रखें। इन्हें स्कैन करके अपलोड करना होगा (PDF/JPEG, 1MB से कम):

  • विश्वविद्यालय/संस्थान रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर
  • अंतिम डिग्री/डिप्लोमा सर्टिफिकेट या कंसोलिडेटेड मार्कशीट
  • कॉलेज/विश्वविद्यालय का नाम, प्रतिशत/सीजीपीए, ब्रांच, पासिंग का महीना-वर्ष
  • आधार कार्ड नंबर
  • बैंक डिटेल्स (खाता संख्या, IFSC)
  • वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर (OTP के लिए)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आरक्षण के लिए जाति/ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट (अगर लागू)
  • मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट (जॉइनिंग पर)

How to Apply for AAI Apprentice Recruitment 2025?

AAI Apprentice Recruitment 2025 के लिए आपको आवेदन NATS पोर्टल से करना होगा। सामान्य डिग्री जैसे B.Com आदि के लिए ईमेल से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए नीचे स्टेप को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको NATS वेबसाइट nats.education.gov.in पर जान होगा। अगर आपने पहले रजिस्टर नहीं किया है तो रजिस्टर करना होगा।

Home page of NATS website for AAI Apprentice Recruitment 2025

  • रेजिस्टशन के लिए को सबसे पहले इसकी nats.education.gov.in के होम – पेज पर आना होगा।
  • होम पेज पर आपको ‘Student’ की ऑप्शन दिखेगी उस पर क्लिक करें। अपनी कैटेगेरी चुने। और ‘Student Registration’ पर क्लिक करें।

Student registration option for AAI Apprentice Recruitment 2025

  • नेक्स्ट पेज पर जो भी डॉक्युमनेट लिखे हैं वे आपके पास होने चाहिए। फिर ‘Do you have above data to Enroll ?’ के निचे ‘Yes’ पर क्लिक करें।

Need document for register in NATS for AAI Apprentice Recruitment 2025

  • अब आपको इस एनरोलमेंट फॉर्म को ध्यान से भरना होगा और सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा जिससे आपको लॉगिन आई.डी व पासवर्ड मिलेगा जिसकी मदद से आपको पोर्टल मे, लॉगिन करना होगा,
  • पोर्टल में, लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा, यहाँ ‘Find Establishment’ सर्च करें:
    Airports Authority of India – RCDU/FIU & E&M/Workshop, Safdarjung Airport, New Delhi (NATS ID: NDLNDC000087)।
  • ‘Apply’ बटन पर क्लिक करें। सभी डिटेल्स भरें, दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें। संदेश आएगा: “Successfully applied… you will be contacted.”
  • सामान्य धारा (B.Com/BA आदि) के लिए आपको अपने सभी दस्तावेज एक ही PDF में डाल कर ipaggarwal@aai.aero पर ईमेल से भेजने होंगे।

नोट: पहले NATS पर रजिस्टर जरूरी। एक से ज्यादा ब्रांच में आवेदन न करें, वरना सभी आवेदन रिजेक्ट हो सकते हैं।

Important Links

Direct Registration For NATS Portal Click Here
Download Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Our Telegram Channel Join Now

FAQs – AAI Apprentice Recruitment 2025

AAI Apprentice Recruitment 2025 में कुल कितने पद हैं?

कुल 20 पद: 10 ग्रेजुएट और 10 डिप्लोमा अप्रेंटिस।

सिलेक्शन कैसे होगा?

मेरिट के आधार पर, फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरैक्शन। कोई परीक्षा नहीं।

क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए?

डिग्री/डिप्लोमा 2021 या उसके बाद पास। AICTE मान्यता प्राप्त।

क्या कोई फीस है?

नहीं, पूरी भर्ती मुफ्त है। कोई शुल्क नहीं।

क्या सिर्फ दिल्ली वाले आवेदन कर सकते हैं?

सभी भारतीय नागरिक कर सकते हैं, लेकिन दिल्ली/एनसीआर को प्राथमिकता मिलेगी। NATS पर पहले रजिस्टर करें।

ट्रेनिंग कहां होगी?

सफदरजंग एयरपोर्ट, नई दिल्ली में RCDU/FIU/CRSD और E&M वर्कशॉप में।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *