10 Most Common Mistakes of Income Tax Return: यदि आप भी एक आयकर दाता है तो कहीं ये गलतियां आपसे भी तो नहीं हो जाती है? यदि हां तो हमार यह आर्टिकल केवल आपके लिए है जिसमे हम, आपको विस्तार से 10 Most Common Mistakes of Income Tax Return के बारे में बतायेगे िजसके लिए आपको ध्यानपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा।
इस लेख मे, हम आपको ITR FIle करते समय की जाने वाली कुल 10 सामान्य गलतियों अर्थात् Top 10 mistakes to avoid when filing your ITR के बारे मे बतायेगे ताकि आप इन गलतियों को ना दोहरायें तथा
⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)
लेख के अन्त में हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।
Read Also – DBT Link Status Check Online करने के लिए नया पोर्टल हुआ जारी, घऱ बैठे ऐसे चेक करें अपना स्टेट्स?
10 Most Common Mistakes of Income Tax Return – Overview
Name of the Article | 10 Most Common Mistakes of Income Tax Return |
Type of Article | Latest Update |
Last Date To File Your ITR | 31st July, 2023 |
Detailed Information of 10 Most Common Mistakes of Income Tax Return? | Please Read The Article Completely. |
ITR भरने से जुड़ी टॉप 10 गलतियां जो हर टेक्सपेयर्स से हो ही जाती है, जानिऐ कैसे करे इन गलतियों से – 10 Most Common Mistakes of Income Tax Return?
आप सभी टेक्सपेयर्स जो कि, नियमित तौर पर ITR File करते है उन्हें हम, 10 Most Common Mistakes of Income Tax Return के बारे में बताना चाहते है ताकि आप इन गलतियो को दोहराने से बच सकें जो कि, इस प्रकार से हैं –
Top 01 Mistake – समय से ITR File ना करना
- आपको बता दें कि, टॉप नंबर – 01 गलती तो आमतौर पर आप सभी टेक्सपेयर्स करते है वो ये है कि, हम हर पर अपनी लापरवाही की गलती को दोहराते हुए ITR को समय पर फाईल नहीं करते है जिसकी वजह से हमें, कई समस्याओं का समाना करना पड़ता है और इसिलए हमें, सदैव अपना ITR File समय से करना चाहिए ताकि भविष्य में कोई समस्या ना हो।
Top 02 Mistake – ITR File ना करना
- हमारे कई टेक्सपेयर्स जो कि, आयकर से बचने के लिए ITR File नहीं करते है उन्हें हम, बता दें कि, ITR File ना करना आपके लिए बहुत बड़ी समस्या बन सकती है और इसीलिए आपको सदैव अपना ITR File करना चाहिए।
Top 03 Mistake – गलत तरीके से ITR File करना
- कई बार हम, पूरी जानकारी ना होने या फिर अज्ञानता के अभाव मे गलत तरीके से ITR File कर देते है जिसकी वजह से हमें, कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है और इसीलिए हमें, सदैव किसी अनुभवी या विशेषज्ञ के मार्ग – दर्शन मे ही ITR File करना चाहिए।
Top 04 Mistake – ITR File करते समय बैंक अकाउंट को वेरिफाई ना करना
- कई बार ऐसा भी होता है कि, हमारे आयकर दाता जल्दी – जल्दी मे ITR File करते समय Bank Account Verification करना भूल जाते है जिसकी वजह से ITR File होने के बाद आपका पैसा रुक जाता है जिसे निकालने मे आपको काफी समस्या होती है औऱ इसीलिए आपको सदैव ITR FIie करते समय बैंक खाते को वेरिफाई कर लेना चाहिए।
Top 05 Mistake – ITR को बिनाी वेरिफाई किये ही File कर देना
- साथ ही साथ यह भी देखा जाता है कि, आमतौर पर हमारे सभी टैक्सपेयर्स द्धारा बिना ITR को वेरिफाई किये ही File कर दिया जाता है जिसका पता तब चलता है जब आयकर विभाग द्धारा नोटिस जारी किया जाता है और इसीलिए आपको चाहिए कि,हमेशा अपना ITR FIle करने से पहले उसे वेरिफाई कर लें ताकि आपको कोई समस्या ना हो।
Top 06 Mistake – ITR File करते समय अपनी गलती पर्सनल जानकारी देना
- आमतौर पर हमारे सभी टैक्सपेयर्स जो कि, अपने कुछ निजी हितो को पूरा करने के लिए ITR FIle करते समय अपने कुछ निजी जानकारीयों को छुपा लेते है या फिर गलत जानकारी दर्ज करते है जिसकी वजह से उन्हें भारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और इसीलिए आपको इन गलतियो को करने से बचना चाहिए।
Top 07 Mistake – ITR File में गलत Assessment Year का चयन करना
- जल्दबाजी मे की गई एक गलती यह भी होती है कि, हम, ITR FIle करते समय गलत Assessment Year का चयन कर लेते है जिसकी वजह से आपको आगे समस्याओं का सामना करना पड़ता है और इसीलिए आपको इन छोटी – छोटी गलतियो को दोहराने से बचना चाहिए।
Top 08 Mistake – ITR File मे अपनी आय के सभी स्रोतों की जानकारी ना देना
- हमारे अनेको आयकर दाता जो कि, आयकर विभाग से अपनी असल आमदनी को छुपाना चाहते है वे ITR File मे अपनी आय के सभी स्रोतों की जानकारी नहीं देते है जिसकी वजह से उन्हें Income Tax Raid के दौरान गंभीर समस्याओ का सामनाक करना पड़ता है।
Top 09 Mistake – ITR File मे नौकरी बदलने की जानकारी ना देना
- साथ ही साथ कई बार हमारे आयकर दाता ,किसी वित्तीय वर्ष मे नौकरी बदलते है लेकिन वे इसकी जानकारी ITR File मे नहीं देते है जिसकी वजह से आपको गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
Top 10 Mistake – ITR File में अपनी पूंजीगत लाभ / हानि की जानकारी ना देना
- अन्त में, हम, आपको बता दें कि, आमतौर पर हमारे कई आयकर दाताओं द्धारा अपने ITR FIle मे पू्ंजीगत लाभ / हानि की जानकारी नहीं दी जाती है जो कि, आगे चलकर आपके लिए समस्या बन जाती है और इसीलिए आपको ये गलती नहीं करनीा चाहिए आदि।
अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से ITR File करते समय टॉप 10 सामान्य गलतियों के बारे में बताया ताकि आप इन गलतियों को ना दोहरायें।
सारांश
इस लेख में हमने आपको विस्तार से ना केवल 10 Most Common Mistakes of Income Tax Return के बारे में बताया बल्कि हमने आपको इन गलतियों को ना दोहरातने को लेकर अपील भी किया ताकि आप सभी आयकर दाताओं के योगदान से आयकर व्यवस्था को स्वस्थ व पारदर्शी बनाया जा सकें।
अन्त, हमे उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगे।
क्विक लिंक्स
Join Our Telegram Group | Click Here |
FAQ’s – 10 Most Common Mistakes of Income Tax Return
What if there is a mistake in income tax return?
A request for rectification can be submitted on the e-Filing portal if there is any mistake apparent from record, in an Intimation issued u/s 143(1) or order u/s 154 by the CPC or by the Assessing Officer (where rectification rights are transferred by CPC) .
Is it compulsory to show all bank accounts in ITR?
In order to process your refund, the Income-tax Department used to need at least one bank account number. The Income-tax Department has mandated since 2015 that all taxpayers must disclose all of their bank accounts in their tax returns. Joint accounts are also included in this. Dormant accounts are excluded.