Waiter Salary in India | अलग अलग होटल मे वेटर की तनख्वा कितनी है?

Waiter Salary in India – बड़े-बड़े होटल में वेटर के पद पर काम करने के लिए भी आपको होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई पास करनी होती है। भारत में नामी और प्रचलित होटल में वेटर के रूप में कार्य करना एक अच्छा करियर विकल्प भी बन सकता है। वर्तमान समय में भारत के अलग-अलग होटल में वेटर की तनख्वाह क्या चल रही है इसे किस प्रकार निर्धारित किया गया है और इस पद के साथ-साथ आपको कौन-कौन सी सुविधा मिलती है इसकी जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है।

BiharHelp App

अगर आपको होटल मैनेजमेंट या होटल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए वेटर का पद एक अच्छा पद हो सकता है। इसके लिए आपको नीचे बताए गए कुछ दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।

Waiter Salary in India

Waiter Salary –  Overview

Name of Article Waiter Salary in India
Name of Post Waiter 
Type of Article  Salary 
Avg Salary  Rs. 10 LPA to Rs. 15 LPA
Educational Qualification Graduation in Hotel Managment  
Job Location India
Apply Process Online

Must Read



Waiter Job Profile

वेटर एक ऐसा पद होता है जो होटल में खाना खाने आए लोगों को खाना परोसने का कार्य करता है। बड़े-बड़े होटल में वेटर एक प्रतिष्ठित पद के रूप में देखा जाता है। कुछ बड़ी-बड़ी कंपनियों के द्वारा सेलिब्रिटी को भी वेटर के तौर पर प्रस्तुत किया गया है।

आपको बता दें किसी बड़े होटल में वेटर बहुत ही इज्जत अदब के साथ अपना कार्य करता है और उस पद के लिए उसे काफी अच्छी तनख्वाह भी दी जाती है। वर्तमान समय में भारत के सबसे प्रचलित होटल में किस वेटर को कितनी तनख्वाह दी जाती है इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है।

Duty of Waiter

ऑडिटर का खाना देने के अलावा और क्या-क्या काम होता है इसके बारे में नीचे सूचीबद्ध जानकारी दी गई है – 

  • वेटर का काम होटल में आए सभी कस्टमर को ग्रीटिंग देना और उनका वेलकम करना होता है।
  • कस्टमर के ऑर्डर के अनुसार उन्हें अच्छा खाना सही तरीके से परोसना।
  • होटल में आए किसी भी कस्टमर को किसी प्रकार की परेशानी होने पर मीटर उसकी सहायता करता है।
  • कस्टमर के लिए खाना और अन्य सुविधा की उचित व्यवस्था देखते हुए पेमेंट प्रक्रिया पर नजर रखना उसका काम होता है।
  • अगर टेबल गंदा हो या कुछ परेशानी कस्टमर को आ रही हो तो उसका तुरंत समाधान करना वेटर का काम होता है।



Waiter Salary in India

भारत में वेटर की तनख्वाह ₹200000 से लेकर ₹1000000 सालाना तक हो सकती है। होटल में अलग-अलग पद पर काम करने वाले वेटर की तनख्वाह अलग-अलग होती है। यह तनख्वाह भारत के कुछ प्रमुख होटल द्वारा निर्धारित की गई है इसमें कुछ कम ज्यादा हो सकता है मगर वर्तमान समय में किस होटल में कितनी तनख्वाह मिल रही है इसे भी नीचे सूचीबद्ध किया गया है।

इसके अलावा एक छोटे-मोटे होटल में 20,000 से ₹30000 प्रति माह की तनख्वाह मिलती है मगर बड़े होटल में इस पद पर कार्य करने वाले व्यक्ति को काफी अच्छी तनख्वाह दी जाती है जिसके बारे में नीचे जानकारी बताई गई है।

Waiter Salary in India in Different Hotels

 

Top Hotels of India Average Waiter Salary Per Month 
Taj Hotel  Rs. 15,000 to Rs. 25,000
The Indian Hotels  Rs. 12,000 to Rs. 20,000
Hyatt Hotels  Rs. 18,000 to Rs. 25,000
YES Hotel  Rs. 25,000 to Rs. 35,000
Hard Rock International  Rs. 15,000 to Rs. 25,000
Waiter.com  Rs. 10,000 to Rs. 15,000
Self Opportunity  Rs. 200 to Rs. 300 (Hourly)
Indian Railway  Rs. 15,000 to Rs. 25,000
Oberois Hotel Rs. 20,000 to Rs. 25,000
Rambagh Palace  Rs. 23,000 to Rs. 30,000
Mc Donald  Rs. 10,000 to Rs. 15, 000
ITC Hotel  Rs. 25,000 to Rs. 30,000
Citco Rs. 12,000 to Rs. 15,000
Subway  Rs. 8,000 to Rs. 10,000
Fortune Park Hotel  Rs. 15,000 to Rs. 20,000
B V Raju Institute of Technology  Rs. 5,000 to Rs. 8,000
Barbeque Nation  Rs. 8,000 to Rs. 23,000

 

Salary Structure of Waiter 

एक वेटर की तनख्वाह में क्या-क्या जुड़ता है और किस तरह उसका पूरा तनख्वाह निर्धारित होता है इसकी जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है – 

Average Salary Per Month  Rs. 25,000 to Rs. 70,000
Bonus  Rs. 2,000 to Rs. 10,000
Profit Sharing  Rs. 500 to Rs. 5000
Average Tip Rs. 3,000 to Rs. 10,000
Commission  Rs. 3,000 to Rs. 10,000

 

Waiter Salary for Different Position

Job Position  Average Salary per Year 
Cruise Ship Waiter  Rs. 3,00,000 to Rs. 5,00,000
Head Waiter of Group  Rs. 2,00,000 to Rs. 3,00,000
5 Star Hotel Waiter in India  Rs. 3,00,000 to Rs. 5,00,000
Restaurant Hotel Waiter  Rs. 2,00,000



Direct Links

Join Our Telegram Group Click HereBank of Baroda CSC Point Kaise Le

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको Waiter Salary in India के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी है जिसे पढ़ने के बाद आप आसानी से समझ सकते हैं कि वेटर का काम करने वाले व्यक्ति को कितनी तनख्वाह मिलती है और उसे किस प्रकार की जिम्मेदारियों को निभाना पड़ता है अगर हमारे द्वारा साझा की गई जानकारियों को समझने के बाद आप वेटर के बारे में अच्छे से जानते हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *