Voter ID Card Online Application Form Bihar 2021 Apply Rights Now

नमस्कार दोस्तों स्वागत हमारे वेबसाइट biharhelp.in आज के इस लेख में हम बात करने वाले Voter ID Card Online Application Form के बारे में Voter ID Card बहुत ही अहम डॉक्यूमेंट होता है’ जिसका इस्तेमाल अनेकों प्रकार के सरकारी योजनाओं ऐसेे में में लाभ लेनेे के करते हैं I ऐसे में आपकेेेे पास वोटर कार्ड का होना अति आवश्यक है I अगर आप भी वोटर कार्ड बनाना चाहते हैं लेकिन उसके तरीके के बारेे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो मैंं आपसे अनुरोध करूंगाा कि आप इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े-

BiharHelp App

Voter id card क्या होता है-

Voter id card भारत सरकार के द्वारा जारी किया जाने वाला एक सरकारी डॉक्यूमेंट है जिसका इस्तेमाल आप अनेकों प्रकार के सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कर सकते हैं और यह इस बात को प्रमाणित करता है कि आप भारत के निवासी हैं I इसके अलावा आपको वोटर कार्ड के द्वारा वोट देने का अधिकार भी मिल जाता है I

Voter ID Card Online Application Form Bihar 2021

voter id card online application form Bihar मे बनाने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे-

  •  कार्ड और फोटो.
  • पासबुक या राशन कार्ड.
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी.
  • घर के किसी सदस्य का वोटर आईडी कार्ड
  • बर्थ सर्टिफिकेट आयु प्रमाण पत्र के लिए
  • निवास प्रमाण पत्र के लिए ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट या आधार कार्ड भी दे सकते हैं I



Voter id card बनाने के क्या फायदे हैं-

  • वोटर कार्ड का इस्तेमाल पहचान और निवास प्रमाण पत्र के तौर पर किया जाता है I
  • अनेकों प्रकार के डॉक्यूमेंट को बनाने में भी वोटर कार्ड का इस्तेमाल होता है I
  • अगर आपका कोई भी डॉक्यूमेंट गलत है तो उसमें सुधार करने के लिए आप वोटर कार्ड को प्रयोग में ला सकते हैं I

Voter id card रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया क्या है

  • सबसे पहले आपको voter id card के ऑफिशल वेबसाइट https://nvsp.in/
  • जिसके बाद आपके सामने इस वेबसाइट का होम  page जाएगा जहां पर आपको Forms के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे जिसके बाद आपके सामने “Register as a new user” का ऑप्शन आएगा इस पर क्लिक करना है I
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा I Voter id card
  • जहां पर पूछे गए सभी प्रकार की जानकारी को अच्छी तरह से आप डालेंगे I
  • सबसे आखिर में आप Register के बटन पर क्लिक करेंगे इस प्रकार आप आसानी से ऑनलाइन voter id card में रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे I

Voter id card online login होने की प्रक्रिया क्या है-

  • पहले आप इसके ऑफिशल वेबसाइट https://nvsp.in/ पर visit करेंगे
  • अब आप इस के होम पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको Login करने का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करना है I
  • अब आपके सामने एक नया page जाएगा जहां अपना यूज़र और पासवर्ड डालना है I
  • ध्यान रहे कि यूजरनेम में आप अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डाल सकते हैं और पासवर्ड में आपको जो आपने पंजीकरण करते समय पासवर्ड बनाया था उस पासवर्ड को डालना
  • फिर आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है I
  • जिसके बाद आपके सामने आपने जो पंजीकरण करते समय  डिटेल जानकारी दी थी उसका पूरा विवरण आ जाएगा I
  • इस प्रकार आप आसानी से ऑनलाइन voter id card online Portal मे  login कर पाएंगे I

इसे भी पढ़ें: बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना ऑनलाइन 2021

Voter id card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें-

  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट https://nvsp.in/
  • जिसके बाद आपके सामने इस वेबसाइट का होम page आ जाएगा I
  •  जब आप यहाँ आएंगे तो आपको वोटर पोर्टल का एक ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें

Voter id card

  • 3 अब आपके सामने एक स्क्रीन खुलकर आ जाएगी। यहाँ पर आपको लॉगइन/ रजिस्टर करना होगा। अगर आप पहली बार इस वेबसाइट पर आ रहे हैं तो आप रजिस्टर करें। अगर आप रजिस्टर नहीं करना चाहते हैं तो आपको Login करना होगा I Voter id card
  • यहाँ पर आपके सामने एक स्क्रीन ओपन हो जाएगा। इसमें लिखा हुआ है कि आपने सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर लिया है। अब आगे बढ़ने के लिए टर्म्स एंड कंडीशन के चेकबॉक्स पर मार्क कर दें और उसके नीचे welcom वाले बटन पर क्लिक करें।
  • पके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। यहाँ पर आपको अपना नाम, सरनेम, जेंडर और स्टेट भरकर सबमिट पर क्लिक कर देना है
  • आपके सामने एक important जानकारी जाएगी जहां लिखा होगा कि एक व्यक्ति के द्वारा एक बारे में वोटर कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया जा सकता है I उसके बाद आपको नीचे में let start का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करना है I
  • अगर आप पहली बार अप्लाई कर रहे हैं तो “Yes, I am applying for the first time” पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करने के बाद नीचे save and continue के ऑप्शन आएगा। उस पर क्लिक करें I
  • अब आपको वहां पर अपनी citizenship होगी अगर आप भारतीय नागरिक और निवासी हैं तो आपको पहला ऑप्शन चुनना होगा और अगर भारत के नागरिक हैं पर निवासी नहीं है  तो दूसरा ऑप्शन पर क्लिक करेंगे भारत के निवासी और नागरिक भी नहीं है तो तीसरा ऑप्शन का चयन करेंगे I
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा जिस पर 6 अंको का ओटीपी आएगा I
  •  आपके नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। उसे यहाँ खाली स्थान पर भर दें और verify  क्लिक करें I
  • अब आपके सामने एक नया Tab आएगा जहां आपको birth certificate ID card डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे I सबसे महत्वपूर्ण बात की जवाब आईडी प्रूफ को यहां पर अपलोड करेंगे तो उसका यूनिक नंबर यहां पर जरुर डालेंगे I सर आपकी उम्र है 30 साल से कम है तो आपको अपने age का डिक्लेरेशन फॉर्म भी यहां पर भरकर अपलोड करना होगा I



  • अब आप save and continue  ऑप्शन पर क्लिक करे
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा। यहाँ पर आपका नाम, सरनेम और लिंग अंग्रेजी और हिंदी भाषा में लिखे हुए दिखाई देंगे। इसके बाद यहाँ पर अपना photo अपलोड करे। फोटो अपलोड करने के बाद नीचे आपको हैंडीकैप या डिसेबिलिटी का ऑप्शन दिखाई का एक ऑप्शन मिलेगा अगर आपको किसी प्रकार की डिसेबिलिटी है तो उस पर चिन्ह लगा ले। इसके बाद save and continue पर क्लिक करें I
  • आपके स्क्रीन पर एक नया page आ जाएगा जहां आप अपने फैमिली के किसी भी नंबर का वोटर आईडी कार्ड का नंबर वहां डालेंगे I यहां पर आपको अपने फैमिली मेंबर के साथ क्या संबंध है उसके ऑप्शन का भी आपको यहां पर चुनाव करना होगाVoter id card online application form bihar
  • अब आपको अपना presents एड्रेस जहां पर आप अभी रहते हैं उसके बारे में आप यहां पर अच्छी तरह से जानकारी डालेंगे
  • फिर आपको अपना एड्रेस प्रूफ का डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा एड्रेस प्रूफ के डॉक्यूमेंट के तौर पर –
  • Bank/ post office current passbook
  • Ration card
  • Driving licence
  • Indian passport
  • Income tax return filed
  • Latest Rental Agreement
  • Telephone bill
  • Rental bill
  • इनमें से किसी एक का चयन कर कर आप डॉक्यूमेंट अपलोड करेंगे और उसके अलावा जो आपने डॉक्यूमेंट डाला है उसका यूनिक नंबर भी यहां पर आपको डालना पड़ेगा फिर आप save and continue  ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे I
  • अब आपको डिक्लेरेशन फॉर्म के अंदर इस बात का विवरण आपको देना होगा कि आप जहां पर आप रह रहे हैं कितने साल से वहां पर आप कितने साल से रह रहे हैं इसके अलावा आप अपना नाम और शहर के नाम को भी वहां पर अच्छी तरह से लिखेंगे I इसके बाद save and continue पर क्लिक करें।Voter id card online application form bihar
  • इस प्रकार आपका फॉर्म संख्या 6 ऑटोमेटिक बनकर आ जाएगाााा और इस प्रकार आप आसानी से voter id card घर बैठेे बना सकते है I

Read also- अप्लाई ऑनलाइन इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक CSP

Voter id card आवेदन पत्र की जांच कैसे करें-

  • इसके लिए सबसे पहले आप इसके ऑफिशल वेबसाइट https://nvsp.in/ पर विजिट करेंगे
  • इसके बाद आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • अब आपको अपने मोबाइल नंबर एंटर करना है और रजिस्ट्रेशन करते समय जो पासवर्ड बनाया था वह Type करना है |
  • इसके बाद आपको लॉगइन के बटन पर क्लिक करना है |
  • आप सफलतापूर्वक लॉगिन कर पाएंगे इसके बाद आपके सामने dashboard ओपन हो जाएगा|
  • लॉग इन करने के बाद आपको अपने वोटर आईडी कार्ड की स्थिति जानने के लिए Application Status पर जाना है|
  • इसके बाद आपको अपने रेफरेंस नंबर को डालना है| यह रेफरेंस नंबर आपको आवेदन करते समय प्राप्त होते हैं|
  • रेफरेंस नंबर डालने के बाद आपको सर्च पर क्लिक कर देना है|
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने आपके वोटर आईडी कार्ड के आवेदन की स्थिति ओपन हो जाएगी I



Voter Id Apply App Link Click Here
Website Link Click Here

Voter id card Bihar helpline number-

अगर आप बिहार राज्य के निवासी हैं तो आपको बता दें कि बिहार निर्वाचन आयोग ने बिहार के मतदाताओं की समस्याओं के समाधान के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है | तो अगर आप बिहार राज्य के निवासी हैं और आपको वोटर आईडी कार्ड के आवेदन करने या वोटर आईडी कार्ड से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या आती है तो इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं|

Bihar -1905

इसे भी पढ़ें: Indian Navy (SSR & AA) Recruitment 2021 Feb 2022 Batch Form Online Apply Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *