Bihar Polytechnic Counselling 2021 Check Details Now | बिहार पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2021

Bihar Polytechnic Counselling 2021: आज हम इस आर्टिकल की सहायता से जानेंगे की Bihar Polytechnic Counselling 2021 कैसे कर सकतें है। उसकी पुरी प्रोसेस कैसे होगी। उसके लिए आपको इंटरव्यू कैसे देना होगा। और आप उसका allomenet लेटर कैसे ले सकतें है।

BiharHelp App

Bihar Polytechnic Counselling 2021

आपको कोनसे डॉक्युमेट की जरुरत पड़ेगी यह सारी जानकारी आज हम इस आर्टिकल की सहायता से बताएंगे तो आप इस आर्टिकल की सहायता से जानेंगे।

Bihar Polytechnic Counselling क्या है?

जो छात्रों Bihar Polytechnic की परीक्षा में उत्तीर्ण आने वाले छात्रों को Bihar Polytechnic Counselling 2021 के लिए बुलाते है।

जो भी छात्रों counselling के लिए select होते है। उनके लिए बिहार Board एक Alloment Latter जारी करता है। जिसे आप इसकी Official Website से भी ले सकतें हो।

उसके बाद जो भी allotment लेटर के जरिए उस selected candidates का Board के जरिए उसका Interview होगा।

आप Allotment Latter कैसे ले सकतें हो उसकी सारी जानाकारी भी हमने इसी आर्टिकल में दी है तो इस आर्टिकल को पुरा पढे।

Bihar Polytechnic Counselling 2021 Basic info

Board Name Bihar polytechnic counselling
Location Bihar
Fees No
Bihar Polytechnic Counselling 2021 Date 13.11.2021
Bihar Polytechnic Counselling Notification Click Here
Vacancy 10752
Exam Mode Offline
Total Round of Counselling 3
Result Mode Online



Bihar Polytechnic Counselling 2021 कैसे होता है?

अगर आप भी Bihar Polytechnic Exam में उत्तीर्ण आए हो तो आपको भी Bihar Polytechnic Counselling 2021 के लिए call आयेगा या आप सिलेक्ट हो गए है। लेकीन क्या आपको उसके बाद की प्रोसेस पता है उसके बाद क्या होता है।

अगर कोई परीक्षार्थी काउंसलिंग या डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की निर्धारित तारिख पर किसी कारण वश नही जा पाया तो। उसके नाम का नया Allotment later नही जारी किया जाएगा। उसकी seat को खाली या Absent मान लिया जाएगा। और उसकी सारी काउंसलिंग प्रोसेस को रोक लिया जाएगा। अगर आप पहले चरण में नही जा पाए तो आपको दुसरे चरण की राह देखनी होगी।

तो आपको पता चल गया होगा की काउंसलिंग कैसे किया जाता है।

Bihar Polytechnic Counselling 2021 जरूरी डॉक्यूमेंट

जब आपका polytechnic counselling होगा तब आपको कुछ डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवाने होंगे और वह सारे डॉक्यूमेंट उस समय आपके पास हार्डकॉपी और softcopy दोनो तरह से available होने चाहीए। तभी आपको Document Verification के समय किसी भी तरह की कोई परेशानी नही होगी। वो सारे दस्तावेज इस प्रकार है।

  • Printout of choice filling at the time of registration of counseling
  •  valid id proof
  •  Photo
  •  polytechnic admit card
  •  polytechnic merit list
  •  date of birth certificate
  •  10th mark sheet
  •  Caste certificate (for OBC, SC, ST candidates)
  •  Disability certificate (for disabled candidates)

 

Bihar Polytechnic Counselling 2021 Registration Fees

अगर आपका सिलेक्शन Bihar polytechnic counselling में है, तो इसका मतलब है, की आपने polytechnic Exam पास कर ली है। आपको हम बता दे की Bihar polytechnic counselling 2021 की कोइ fees नही है आप इसे फ्री कर सकते है।



Bihar Polytechnic Counselling 2021 Registration process

 

Step 1

सबसे पहले आपको Bihar Polytechnic Counselling 2021 की official website पर जाना है।

इसके लिए आप निचे दी गई लिंक के ज़रिए भी इसकी official  Home Page पर जा सकते है। जो निचे दी गई फोटो में भी देख सकतें हो।

Bihar Polytechnic Counselling 2021

Step 2

उसके बाद आपको उसी होम पेज पर Click here for new registration का option मिल जाएगा उस पर क्लीक कर दीजिए।

bihar polytechnic counselling 2021

Step 3

उसके बाद आपके सामने एक नया पेज open हो जाएगा। आपके सामने रजिस्ट्रेशन का Form खूल जाएगा। वह form पूरा भर कर आपको submit कर देना होगा।

तो इस तरह से आप रजिस्ट्रेशन कर सकतें है।

इसे भी पढ़े:

Bihar Polytechnic Result 2021 | How to check Bihar Polytechnic Result 2021

Counseling process

हमने bihar polytechnic counselling 2021 की सारी जानकारी देखी जैसे की इसके Counselling में document कोन कोन से वेरीफाई करवाने होंगे। उसका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस क्या होगा यह सब अब हम जानेंगे की इसका Counseling process क्या होगा। जो निचे step by step बताया गया है।



1st Step Registration process

आवेदक को पाठ्यक्रम का चुनाव करके और फिर अपना नाम, रजिस्टर संख्या और जन्म तिथि दर्ज करके डीसीईसीई 2021 की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर आवेदन पत्र में अन्य विवरण भरने के लिए आगे बढ़ें।

Step 2 choice filing

आवेदन पुरा होने के बाद होने के बाद, आवेदक को अपनी पसंद के अनुसार अपनी पसंद को लॉक करना होगा। उनसे अनुरोध है कि वे अपनी पसंद सावधानी से चुनें क्योंकि Seat Allotment उनके द्वारा लॉक किए गए option के आधार पर किया जाएगा। वे आगामी राउंड में सीट अपग्रेडेशन के लिए भी पात्र होंगे। संस्थानों का क्रम सावधानी से चुना जाना चाहिए।

Step 3 Locking of Filled Choices

Option भरने के बाद, उम्मीदवारों को अपनी पसंद को लॉक करके इसकी पुष्टि करनी होगी।

Step 4 Seat Allotment

इसके बाद, उम्मीदवारों को मेरिट सूची, श्रेणी, उम्मीदवार द्वारा लॉक किए गए विकल्प और सीटों की उपलब्धता के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी। उम्मीदवारों के सीट Allotment  later DCECE counselling 2021 के प्रत्येक दौर के बाद डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे।

Step 5 Payment of Admission Fee

Admission शुल्क का भुगतान करने के लिए उम्मीदवारों को आवंटित पॉलिटेक्निक में संबंधित संस्थान के प्रिंसिपल के पक्ष में 1000 रुपये के डिमांड ड्राफ्ट(DD)  के साथ रिपोर्ट करना होगा।

Bihar Polytechnic Seat Reservation Policy 2021

जैसा कि Bihar सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है, पिछड़े वर्गों के लिए कुछ सीटें आरक्षित हैं। सीट आरक्षण नीति के आधार पर, उम्मीदवारों को सीट alloment प्रक्रिया में सीटें आवंटित की जाएंगी।  के लिए डीसीईसीई पीई (पॉलिटेक्निक) काउंसलिंग सीट आरक्षण 2021 नीचे दिया गया है। इसके अलावा bihar polytechnic counselling 2021 Reservation के हर category के बारेमे सारी जानकारी दी है।

  • Scheduled Caste (SC): 16%
  • Scheduled Tribes (ST): 1%
  • Extremely Backward Class (EBC): 18%
  • Backward Class (BC): 12%
  • Reserved Category Girls (RCG):3%
  • General:50%
  • Disabled Quota (Minimum disability 40%): 5%

Important link



Official website Visit now
Registration link Click Here
notificatiuon Click here
Admit card Visit now
Join Us Telegram Click Here

FAQ..

Bihar Polytechnic Counselling Process?

Results Registration for Counselling Choice Filling Seat allotment Reporting to College

Bihar polytechnic counselling 2021 कब शुरु होगा?

October 2021

Bihar Polytechnic Counselling 2021 Documents?

Class 10 Marksheet Domicile Certificate Category Certificate( if applicable) Income Certificate Character Certificate Transfer Certificate Class 12 Marksheet( for intermediate level) Migration Certificate

Conclusion

आज हमने इस आर्टिकल की सहायता से जाना की कैसे Bihar polytechnic counselling 2021 करवा सकतें हो। इसके लिए कोन कोन से दस्तावेज वेरिफिकेशन के समय चाहीए। इसकी काउंसिलग प्रोसेस किस तरह की है। इसके अलावा आप इसमें Registration कैसे कर सकतें हो उसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी इसी आर्टिकल में बताई है।

दोस्तों अगर आपको हमारे ज़रिए दी गई जानकारी अच्छी लगी हों तो इसे अपनें दोस्तों और फैमिली मेंबर तथा सोशल मीडिया पर भी शेयर करे जिससे लोगो को इसके बारेमे अधीक से अधीक जानकारी प्राप्त हो सकेगी

3 Comments

Add a Comment
  1. Sir councilling kab hoga 2021ka

  2. Avinandan gupta

    Sir councilling kb hoga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *