RRB Technician Syllabus 2025 PDF Download: Railway Technician Grade 1 and Grade 3 Exam Pattern and Official Syllabus, Selection Process

RRB Technician Syllabus 2025: Railway Recruitment Board (RRB) ने CEN 02/2025 ऑफिसियल नोटिफिकेशन के तहत 6238 पदों के लिए RRB Technician Exam 2025 की घोषणा की है। इन पदों में Technician Grade 1 Signal और Technician Grade 3 शामिल हैं। यह परीक्षा देशभर में आयोजित की जाएगी, इसलिए इस परीक्षा में प्रतियोगिता अत्यंत कठिन होने वाली है। ऐसे में परीक्षा में उत्तीर्ण होने और उच्च अंक प्राप्त करने के लिए Syllabus और Exam Pattern की पूरी जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है।

BiharHelp App

RRB Technician Syllabus 2025

आज के इस आर्टिकल में हम RRB Technician Syllabus 2025 के बारे में बताने वाले है। यदि आप भी इस रेलवे टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले है, तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत ही खास है। इसलिए आप इसे पूरे अंत तक और ध्यान से अवश्य ही पढ़ें।

RRB Technician Syllabus 2025: Overview

Recruitment Board Railway Recruitment Board (RRB)
Post Name Technician Grade 1 & Grade 3
No. of Post 6238
ADVT No. CEN 02/2025
Article Name RRB Technician Syllabus 2025
Article Category Syllabus
Selection Process (i) Computer Based Test
(ii) Document Verification (DV) and
(iii) Medical Examination (ME)
Syllabus Download Mode Online
Official Website www.rrbcdg.gov.in

RRB Technician Grade 1 and Grade 3 Syllabus 2025

आज के इस आर्टिकल में हम उन सभी उम्मीदवारों जो Railway Technician Grade 1 & Grade 3 भर्ती परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले है, उन सभी को इस लेख में बहुत-बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से RRB Technician Grade 1 and Grade 3 Syllabus 2025 के बारे में बताएंगे। जिससे आप सभी इस भर्ती परीक्षा के सिलेबस प्राप्त करके परीक्षा के तैयारी अच्छे से कर पाएंगे।

Read Also…

यदि आप RRB Technician Syllabus Pdf Download करना चाहते है, तो आप इस लेख को पूरे ध्यान पूर्वक और अंत तक अवश्य ही पढ़ें। क्योंकि इस लेख में हम आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा के सिलेबस के बारे में पूरे विस्तृत में बताए हुए है। इसलिए आप इसे अंत तक जरूर ही पढ़ें।

Railway Technician Selection Process 2025

रेलवे टेक्नीशियन भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया तीन चरणों कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), दस्तावेज़ सत्यापन (DV) और चिकित्सा परीक्षण (Medical Examination) में होगी।

RRB Technician पदों के लिए चयन निम्न चरणों में होगा:

  1. Computer Based Test (CBT)
  2. Document Verification (DV) and
  3. Medical Examination (ME

Railway Technician Exam Pattern 2025

RRB द्वारा आयोजित टेक्नीशियन परीक्षा 2025 देशभर के विभिन्न केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के माध्यम से टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल और टेक्नीशियन ग्रेड 3 पदों पर चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में मुख्य रूप से तीन चरण होंगे। और इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन (Negative Marking) का प्रावधान भी रहेगा।

इस परीक्षा के सही तैयारी के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है ताकि वे अपने अध्ययन की दिशा को सही रूप से निर्धारित कर सकें। इसलिए हम RRB Technician Exam Pattern को पूरे विस्तृत से नीचे में बताए हुए है:

RRB Technician Grade 1 Exam Pattern

RRB द्वारा Technician Grade 1 Signal पद के लिए आयोजित की जाने वाली कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) कुल 100 अंकों की होगी, जिसमें 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQ) के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

आप सभी को बता दे की यदि यह परीक्षा कई पालियों में आयोजित की जाती है, तो अंकों का सामान्यीकरण (Normalization) किया जाएगा। इस परीक्षा में न्यूनतम योग्यता अंक श्रेणीवार निर्धारित हैं: UR & EWS के लिए 40%, OBC (NCL) और SC के लिए 30%, ST के लिए 25% और PwBD उम्मीदवारों के लिए आरक्षित पदों की स्थिति में 2% की छूट दी जा सकती है।

  • Mode of Exam: Computer Based Test (CBT)
  • Total Duration: 90 minutes
  • No. of Questions: 100
  • Total Marks: 100
  • Type of Questions: Multiple Choice Questions (MCQs)
  • Negative Marking: 1/3 mark deducted for each wrong answer
  • Normalization of Marks: Applicable for multi-shift exams
  • Qualifying Marks (Minimum %):
    • UR/EWS: 40%
    • OBC (NCL)/SC: 30%
    • ST: 25%
    • PwBD: 2% relaxation where applicable
Subject No. of Questions Marks
General Awareness 10 10
General Intelligence and Reasoning 15 15
Basics of Computers and Applications 20 20
Mathematics 20 20
Basic Science and Engineering 35 35
Total 100 100

RRB Technician Grade 3 Exam Pattern

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित RRB Technician Grade 3 पद के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) कुल 100 अंकों की होगी, जिसमें 100 वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 90 मिनट निर्धारित है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

यदि यह परीक्षा कई पालियों में होती है, तो इसमें भी Normalization लागू होगा। इस परीक्षा का न्यूनतम योग्यता अंक इस प्रकार हैं: UR और EWS के लिए 40%, OBC (NCL) और SC के लिए 30%, ST के लिए 25% और PwBD उम्मीदवारों के लिए आवश्यकतानुसार इन न्यूनतम अंकों में 2% की छूट दी जा सकती है। CBT में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को आगे की भर्ती प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

  • Mode of Exam: Computer Based Test (CBT)
  • Total Duration: 90 minutes
  • No. of Questions: 100
  • Total Marks: 100
  • Type of Questions: Multiple Choice Questions (MCQs)
  • Negative Marking: 1/3 mark deducted for each wrong answer
  • Normalization of Marks: Applicable for multi-shift exams
  • Qualifying Marks (Minimum Percentage):
    • UR / EWS: 40%
    • OBC (Non-Creamy Layer) / SC: 30%
    • ST: 25%
    • PwBD: 2% relaxation (if required for reserved vacancies)
Subject No. of Questions Marks
Mathematics 25 25
General Intelligence & Reasoning 25 25
General Science 40 40
General Awareness 10 10
Total 100 100

Railway Technician Syllabus 2025

RRB द्वारा आयोजित Technician Recruitment Exam 2025 के लिए विस्तृत सिलेबस जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा के माध्यम से टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल और ग्रेड 3 पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों को सफलता प्राप्त करने के लिए सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है, जिससे वे प्रत्येक विषय पर केंद्रित तैयारी कर सकें। रेलवे टेक्नीशियन Subject-wise सिलेबस के बारे में हम नीचे विस्तृत से जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

RRB Technician Grade 1 Syllabus 2025

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित Technician Grade 1 Signal परीक्षा के लिए सिलेबस को ध्यानपूर्वक तैयार किया गया है, जिसमें गणित, सामान्य बुद्धिमत्ता, कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य विज्ञान, इंजीनियरिंग तथा सामान्य जागरूकता जैसे विषयों से प्रश्न शामिल है। इस सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी नीचे के टेबल में उपलब्ध है:

Subject Topics Covered
General Awareness
  • Current Affairs
  • Indian Geography
  • Culture & History (Freedom Struggle)
  • Indian Polity & Constitution
  • Indian Economy
  • Environmental Issues (India & World)
  • Sports
  • Scientific & Technological Developments
General Intelligence & Reasoning
  • Analogies
  • Alphabetical & Number Series
  • Coding-Decoding
  • Mathematical Operations
  • Relationships
  • Syllogism
  • Jumbling
  • Venn Diagram
  • Data Interpretation & Sufficiency
  • Conclusions & Decision Making
  • Similarities & Differences
  • Analytical Reasoning
  • Classification
  • Directions
  • Statement
  • Arguments & Assumptions
Basics of Computers and Applications
  • Computer Architecture
  • Input & Output Devices
  • Storage Devices
  • Networking
  • Operating Systems (Windows, Unix, Linux)
  • MS Office
  • Data Representation
  • Internet & Email
  •  Websites & Web Browsers
  • Computer Virus
Mathematics
  • Number System
  • Rational & Irrational Numbers
  • BODMAS Rule
  • Quadratic Equations
  • Arithmetic Progression
  • Similar Triangles
  • Pythagoras Theorem
  • Coordinate Geometry
  • Trigonometric Ratios
  • Heights & Distances
  • Surface Area & Volume
  • Sets & Venn Diagrams
  • Statistics (Range, Mean Deviation, Variance, Standard Deviation)
  • Probability (Event Types)
Basic Science and Engineering
  • Physics: – Units & Measurements – Mass, Weight, Density – Work, Power, Energy – Speed, Velocity – Heat & Temperature
  • Electricity & Magnetism: – Electric Charge, Field, Potential – Circuits, Conductors, Insulators – Ohm’s Law, Resistance (Series & Parallel) – Power, Ampere’s Law – Magnetic Force, Induction, Faraday’s Law
  • Electronics & Measurements: – Basic & Digital Electronics – Microprocessor, Microcontroller – Measuring Systems & CRO – LCD, LED, Transducers

RRB Technician Grade 3 Syllabus 2025

RRB द्वारा आयोजित Technician Grade 3 Exam 2025 के लिए सिलेबस को इस प्रकार तैयार किया गया है कि इसमें गणित, सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति, सामान्य विज्ञान तथा सामयिक सामान्य जागरूकता से संबंधित प्रश्न शामिल है। इस परीक्षा के सम्पूर्ण सिलेबस कुछ इस प्रकार से है:

Subject Topics Covered
Mathematics
  • Number System
  • BODMAS
  • Decimals
  • Fractions
  • LCM & HCF
  • Ratio and Proportion
  • Percentages
  • Mensuration
  • Time and Work
  • Time and Distance
  • Simple and Compound Interest
  • Profit and Loss
  • Algebra
  • Geometry and Trigonometry
  • Elementary Statistics
  • Square Root
  • Age Calculations
  • Calendar and Clock
  • Pipes and Cistern
General Intelligence & Reasoning
  • Analogies
  • Alphabetical and Number Series
  • Coding and Decoding
  • Mathematical Operations
  • Relationships
  • Syllogism
  • Jumbling
  • Venn Diagram
  • Data Interpretation and Sufficiency
  • Conclusions and Decision Making
  • Similarities and Differences
  • Analytical Reasoning
  • Classification
  • Directions
  • Statement
  • Arguments and Assumptions
General Science
  • Physics (10th standard level)
  • Chemistry (10th standard level)
  • Life Sciences (10th standard level)
General Awareness
  • Current Affairs
  • Science & Technology
  • Sports
  • Culture
  • Notable Personalities
  • Economics
  • Politics
  • Other topics of national and international importance

Basic Science and Engineering (Part B) – Trade Based Syllabus

यदि अभ्यर्थी डिप्लोमा या डिग्री धारक हैं, तो उन्हें निम्न ट्रेड के अनुसार प्रश्न पूछे जाएंगे:

Engineering Branch Related Trades
Electrical Electrician, Wireman, Instrument Mechanic
Electronics Electronics Mechanic, Radio & TV Mechanic
Mechanical Fitter, Diesel Mechanic, Turner, Machinist
Automobile Motor Vehicle Mechanic, Heat Engine Mechanic
10+2 (Physics & Maths) Electrician, Electronics Mechanic, Wireman

How To Download RRB Technician Syllabus 2025?

आप अगर Railway Technician Syllabus 2025 Pdf Download करना चाहते है, तो आप नीचे में बताए गये आसान स्टेप्स को फॉलो करके इस भर्ती परीक्षा के ऑफिसियल सिलेबस डाउनलोड कर सकते है-

  • RRB Technician Syllabus 2025 PDF Download करने के लिए आपको सबसे पहले अपने ज़ोन के आधिकारिक RRB वेबसाईट पर आना है।

How To Download RRB Technician Syllabus 2025?

  • ऑफिसियल वेबसाईट के होमपेज पर आने के बाद आप मेनू के सेक्शन में से Recruitment Notices के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे।
  • आपके द्वारा क्लिक करने के बाद एक नया नोटिस का पेज आयेगा, जिसमें से आप CEN 02/2025: Technician के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे।
  • आपके द्वारा क्लिक करने के बाद इस भर्ती परीक्षा का ऑफिसियल नोटिफिकेशन प्रदर्शित हो जाएगा। जिसे आप Download के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेंगे।
  • भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के बाद आप इसे ओपन करेंगे, और स्क्रॉल करके नीचे में आएंगे।

RRB Technician Syllabus 2025 PDF Download

  • उसके बाद आपको इसमें Technician Grade 1 and Grade 3 परीक्षा के पैटर्न और ऑफिसियल सिलेबस मिल जाएगा।
  • अब आप आगामी रेलवे तकनीशियन भर्ती परीक्षा 2025 की तैयारी इस सिलेबस के अनुसार कर सकते है।

Conclusion

हम आप सभी को इस लेख में RRB Technician Syllabus 2025 से जुड़ी हर एक जानकारी को सही-सही और पूरे विस्तार से आप सभी उम्मीदवारों के बीच में साझा किए है। RRB Technician 2025 की तैयारी के लिए पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को गहराई से समझना बहुत आवश्यक है। इसके आधार पर एक मजबूत और विषयवार अध्ययन योजना बनाकर, अभ्यर्थी इस परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण कर सकते हैं। आप इस परीक्षा के नियमित मॉक टेस्ट, टाइम टेबल और रिवीजन के साथ तैयारी करें, ताकि आपको सफलता जरूर मिले। अधिक जानकारी के लिए आप अपने ज़ोन के आधिकारिक RRB पोर्टल विज़िट करें।

आपको अगर आज के यह लेख पसंद आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ में शेयर अवश्य ही करें, ताकि वह भी इस रेलवे टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा के सिलेबस डाउनलोड करके परीक्षा की तैयारी अच्छे ढंग से कर पाएं। इस पोस्ट से संबधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे डायरेक्ट नीचे के कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Note: हमारा यह लेख RRB Technician Exam 2025 से संबंधित पूरी और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करने के लिए लिखा गया है। यहां दी गई जानकारी पूरी तरह से आधिकारिक स्रोतों और नवीनतम अधिसूचनाओं के आधार पर तैयार की गई है ताकि परीक्षार्थियों को सही और सटीक जानकारी मिल सके। हमारा उद्देश्य केवल उम्मीदवारों की सहायता करना और उन्हें परीक्षा की तैयारी में मदद करना है।

हम किसी भी प्रकार की गलत या नकली जानकारी को बढ़ावा नहीं देते। कृपया सुनिश्चित करें कि आप केवल आधिकारिक वेबसाइटों और विश्वसनीय स्रोतों से ही जानकारी लें। यदि हमारे द्वारा लिखे गये किसी कंटेन्ट में कोई त्रुटि पाई जाती है, तो हम उसे तुरंत सुधारने का प्रयास करते हैं।

Important Links

Syllabus PDF Download Link Download Syllabus
Official Notification Download Notification
Official Website Visit Here
Telegram Channel Join Channel
Homepage BiharHelp

FAQs’ – RRB Technician 2025

RRB Technician परीक्षा किस अधिसूचना के अंतर्गत है?

यह परीक्षा CEN 02/2025 के अंतर्गत आयोजित की जा रही है।

रेलवे टेक्नीशियन भर्ती 2025 में कुल कितनी रिक्तियाँ हैं?

कुल 6238 पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया है।

रेलवे टेक्नीशियन भर्ती में कौन‑कौन से पद शामिल हैं?

Technician Grade 1 Signal और Technician Grade 3 पद शामिल हैं।

रेलवे टेक्नीशियन परीक्षा का प्रारूप क्या है?

परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के माध्यम से होगी।

आरआरबी टेक्नीशियन चयन प्रक्रिया में कौन‑से चरण होंगे?

तीन चरण — CBT, दस्तावेज़ सत्यापन (DV) और चिकित्सा परीक्षण (ME)।

रेलवे टेक्नीशियन परीक्षा में कुल प्रश्न और अंक कितने होंगे?

प्रत्येक ग्रेड के लिए 100 प्रश्न, कुल 100 अंक होंगे।

रेलवे टेक्नीशियन परीक्षा की अवधि क्या है?

दोनों ग्रेड के लिए अवधि 90 मिनट तय है।

रेलवे टेक्नीशियन गलत उत्तर पर क्या अंक काटे जाएँगे?

प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक नेगेटिव मार्किंग कटेगा।

RRB Technician शिफ्ट आधारित परीक्षा में अंक सामान्य कैसे होंगे?

मल्टी‑शिफ्ट परीक्षा में अंक Normalization प्रक्रिया से सामान्य किए जाएँगे।

RRB Technician पात्रता के लिए न्यूनतम अंक प्रतिशत क्या हैं?

UR/EWS — 40%, OBC/SC — 30%, ST — 25%, PwBD — +2% की छूट।

RRB Technician Grade 1 Signal में कौन‑से विषय शामिल हैं?

सामान्य जागरूकता, बुद्धिमत्ता, कंप्यूटर, गणित, बेसिक साइंस/इंजीनियरिंग।

RRB Technician Grade 3 में विषय कौन‑से हैं?

गणित, तर्कशक्ति, सामान्य विज्ञान, सामान्य जागरूकता।

RRB Technician भर्ती परीक्षा में बेसिक कंप्यूटर सिलेबस में क्या-क्या आता है?

कंप्यूटर आर्किटेक्चर, OS, नेटवर्क, MS Office, इंटरनेट, वायरस आदि।

RRB Technician परीक्षा के सामान्य बुद्धिमत्ता के अंतर्गत कौन‑से टॉपिक्स हैं?

एनालॉजी, श्रृंखला, कोडिंग, वेन आरेख, डेटा व्याख्या आदि।

Railway Technician परीक्षा 2025 में सामान्य विज्ञान का स्तर कैसा होगा?

10वीं स्तर का विज्ञान जिसमें भौतिक, रसायन और जीवन विज्ञान शामिल हैं।

Railway Technician परीक्षा के गणित में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएँगे?

संख्या पद्धति, बीजगणित, त्रिकोणमिति, क्षेत्रमिति, प्राथमिक सांख्यिकी, आदि।

DV (Document Verification) के लिए आवश्यक दस्तावेज़ कौन‑से?

शैक्षिक प्रमाणपत्र, पहचान पत्र, जाति/आरक्षण, जन्म तिथि, आय प्रमाण पत्र आदि।

Railway Technician मेडिकल परीक्षा कैसी होगी?

शारीरिक स्वास्थ्य, दृष्टि आदि की फिटनेस के आधार पर मेडिकल जांच होगी।

आरआरबी टेक्नीशियन परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

सिलेबस के विषयों पर मॉक टेस्ट, समय प्रबंधन, नियमित रिवीजन और प्रश्नों का अभ्यास करें।

आरआरबी टेक्नीशियन ऑफिसियल सिलेबस पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें?

अपने संबंधित RRB जोन की वेबसाइट पर जाएँ → Recruitment Notices → CEN 02/2025 → नोटिफिकेशन डाउनलोड करें → सिलेबस मील जाएगा।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Ankit Aman

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses. @iankitaman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *