Rajasthan ITI Online Form 2022: यदि आप भी 8वीं व 10वीं पास और राजस्थान राज्य के रहने वाले है तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होगा क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल में, विस्तार से Rajasthan ITI Online Form 2022 के बारे में बतायेगे।
आपको बता दें कि, Rajasthan ITI Online Form 2022 के तहत आवेदन करने के लिए आप सभी आवेदको को sso.rajasthan.gov.in अथवा E-mitra Kiosk पर ही जाना होगा और आवेदन प्रक्रिया को सम्पन्न करना होगा।
अन्त, आप सभी सीधे इस लिंक – https://hteapp.hte.rajasthan.gov.in/iti_admission/ पर क्लिक करके इसमे अपना आवेदन कर सकते है और इसमें दाखिला ले सकते है।
Rajasthan ITI Online Form 2022 – Overview
Name of the Department | |
Name of the Article | Rajasthan ITI Online Form 2022 |
Type of Article | Admission |
Mode of Application? | Online |
Online Application Starts From? | 31st May, 2022 |
Last Date of Online Application? | 8th July, 2022 |
Application Fees? | UR / OBC – 200 Rs
SC / ST – 175 |
Required Age Limit? | Minimum 14 Yr |
Educational Qualification? | 8th and 10th Passed. |
Official Website | Click Here |
Rajasthan ITI Online Form 2022
आप सभी युवाओं व विद्यार्थियो को समर्पित अपने इस आर्टिकल में, हमने आप सभी का स्वागत करते हुए आपको प्रथम प्राथमिकता के तौर पर Rajasthan ITI Online Form 2022 के बारे में बताना चाहते है जिसके लिए आपको अन्त तक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा।
आपको बता दे कि, Rajasthan ITI Online Form 2022 में दाखिले हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है और आप सभी विद्यार्थी आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकें इसके लिए हम आपको इस आर्टिकल मे, विस्तार से स्टेप बाय स्टेप करके आपको पूरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में बतायेगे ताकि आप सभी आवेदन कर सकें।
अन्त, आप सभी सीधे इस लिंक – https://hteapp.hte.rajasthan.gov.in/iti_admission/ पर क्लिक करके इसमे अपना आवेदन कर सकते है और इसमें दाखिला ले सकते है।
Read Also – TMBU UG First Merit List 2022 Release Date & Link Part 1 BA B.Sc B.Com First Cut Off
Required Documents For iti admission online registration?
आप सभी आवेदको व विद्यार्थियो को iti admission online registration हेतु कुछ दस्तावेजो की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –
- पासपोर्ट साईज फोटो एवं सादा कागज पर सामान्य हस्ताक्षर,
- आठवीं/दसवीं की अंकतालिका,
- मूल निवास सम्बन्धित दस्तावेज (यदि आठवीं/दसवीं राजस्थान के बाहर से की गई हो)
- आरक्षण श्रेणी से सम्बन्धित प्रमाणपत्र और
- आधार कार्ड की प्रति आदि।
उपरोक्त सभी दस्तावेजो को आपको स्कैन करके अपलोड करना होगा ताकि आप सफलतापूर्वक आवेदन कर सकें।
Step By Step Process of Rajasthan ITI Online Form 2022?
हमारे सभी उम्मीदवार व विद्यार्थी जो कि, इस कोर्स मे, आवेदन करना चाहते इन स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं –
Step 1 – Register Your Self On SSO Portal
- Rajasthan ITI Online Form 2022 मे, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप सभी अभ्यर्थियो को SSO Portal पर अपना – अपना रजिस्ट्रैशन करना होगा जिसके लिए आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
- होम – पेज पर आने के बाद आपको Registration के विकल्प पर क्लिक करके अपना – अपना रजिस्ट्रैशन करना होगा और
- अन्त में, आपको रजिस्ट्रैशन नंबर प्राप्त कर लेना होगा आदि।
Step 2 – Apply Online
- SSO Portal पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रैशन करने के बाद आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- होम – पेज पर आने के बाद आपको ऑनलाइन आवेदन करें (Apply Online) का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका SSO Portal वाला पेज खुलेगा जहां पर आपको Login का विकल्प मिलगेा जिसमे आपको सभी जानकारीयो को दर्ज करके पोर्टल मे, लॉगिन करना होगा,
- प्रथम चरणः पंजीयन प्रक्रिया (Registration Process):-
- आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी को अपना पंजीयन करवाना आवश्यक हैं अतः यह प्रक्रिया अत्यन्तमहत्वपूर्ण है। आवेदक द्वारा दी गई सूचना सम्पूर्ण प्रवेश के दौरान काम में ली जाएगी, अतः यह चरण सावधानी से पूर्णकरे।
- आवेदक अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, 8वीं/10वीं परीक्षा की अंक तालिका के आधार पर ही भरें।
- अपना वही यूनीक मोबाईल नम्बर लिखें जिस पर आप प्रवेश सम्बन्धित सूचनाओं का आदान प्रदान चाहते है। चुकी प्रवेश से सम्बंधित सूचनाओ का SMS इसी मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा|
- आवेदक जिस व्यवसाय में प्रवेश लेना चाहता है उन व्यवसायो की न्यूनतम योग्यता का अवलोकन करने के पश्चात जिन व्यवसायों में प्रवेश लेना चाहते है उनकी योग्यता का चयन करे यथा आठवीं/दसवीं के अनुसार|
- रजिस्ट्रेशन के उपरांत यही सुचना काम में ली जाएगी तथा बाद में परिवर्तन संभव नहीं होगा अतः यह चरण सावधानी से पूर्णकरे।
TAB – Qualification Details (शैक्षणिक योग्यता)
-
- 8th/10th qualified – स्वयं की शैक्षणिक योग्यता के अनुसार 8 वी अथवा 10 वी के अंक भरने के लिए सिलेक्ट करे तथा fill marks बटन पे क्लिक करे इसके नीचे अंक भरने का बॉक्स मिलेगा।
- मार्क शीट के अनुसार रोल नंबर तथा बाकी अंकों का विवरण भरे। यदि maths/sci के अंक नहीं है तो खाली छोड़े (maths/sci खाली छोड़ने पर व्यवसाय जिनमे यह विषय जरूरी है ऑप्शन फोरम में दिखाई नहीं देंगे व्यवसाय की न्यूनतम योगियता का विवरण जानने के लिए विवरणिका/prospectus मे देखे या यहाँ क्लिक करे
- TAB – Personal Details (व्यक्तिगत विवरण)
- Applicant’s name – पंजीयन पेज से प्राप्त होगा, नहीं भरना है।
- Father\’s name -पंजीयन पेज से प्राप्त होगा, नहीं भरना है। दसवीं की अंकतालिका के अनुसार भरना है।
- Mother\’s name – पंजीयन पेज से प्राप्त होगा, नहीं भरना है। (हिन्दी में प्रविष्टियां आवेदक द्वारा Type करनी होगी। अंग्रेजी में spelling typeकरके space देने पर वह स्वतः ही हिन्दी में परिवर्तित हो जायेगी। नाम व उपनाम के बीच में space रखें।)
- जन्मतिथि एवं लिंग की प्रविष्टियां पंजीयन पेज से प्राप्त होगी।
- धर्म, राष्ट्रीयता एवं वैवाहिक स्थिति की dropdown menuद्वारा अंकित करें।
- Category A- आरक्षण श्रेणी General/OBC/SC/ST की स्थिति dropdown menuद्वारा अंकित करें।
- Category B- आरक्षण श्रेणी Ex Serviceman: Ex-S(A)/ Ex-S(B)/ Ex-S(B)/ Ex-S(B)/none की स्थिति dropdown menuद्वारा अंकित करें।
- Category C- आरक्षण श्रेणी PH(Physically handicapped) की स्थिति dropdown menuद्वारा अंकित करें।तथा व्यवसाय चयन के लिए विकलांग पुनर्वास केंद्र जयपुर से उपयुक्ता प्रमाण पत्र में अंकित व्यवसायों का चयन करे।
- Category D- आरक्षण Widow/Divorcee/None की स्थिति dropdown menuद्वारा अंकित करें।
- Domicile of Rajasthan- प्राथमिकता श्रेणी हेतु राजस्थान के मूल निवासी
Passed8th and 10th from Rajasthan
Domicile of Rajasthan
Ward of Rajasthan Govt. Employee or its Undertaking
Wards of Central Govt. employee and its Undertaking employee posted in Rajasthan भरे।
अन्य राज्य के अभ्यर्थी non resident of Rajasthanभरें। - Are you Tribal Area Resident? -STआरक्षण श्रेणी के अभ्यर्थी यदि TSP Areaसे हैं तो Yesअंकित करें। साथ ही जिले, तहसील एवं गांव का नाम भी भरे।
- TAB – Address Details (पत्ते का विवरण)
- आवेदक अपने निवास का पूर्ण पता, गांव का नाम, तहसील, जिला, राज्य एवं पिन कोड की प्रविष्टियां पूर्ण करें एवं जानकारी save करें।
- TAB – Documents required (दस्तावेज)
- Photograph -आवेदक अपनी पासपोर्ट साईज नवीनतम रंगीन फोटो तथा हस्ताक्षर को *.jpg, *.gif, *.pngफाईल फॉर्मेट तथा अधिकतम 50 KBसाईज तक स्कैन कर अपलोड करे।
- Signature – आवेदक अपनी पासपोर्ट साईज नवीनतम रंगीन फोटो तथा हस्ताक्षर को *.jpg, *.gif, *.pngफाईल फॉर्मेट तथा अधिकतम 50 KBसाईज तक स्कैन कर अपलोड करे।
- Category A/B/C/D/E or Domicile हेतु आवश्यक दस्तावेज *.jpg, *.gif, *.png, *.pdf फाईल फार्मेट में अधिकतम 150 KBसाईज तक स्कैन कर अपलोड करे।
- Category B (Ex-Serviceman) के लिये पीपीओ, डिस्चार्ज डायरी, इत्यादि अन्य 3-4 कागज एक साथ एक फाईल में पी.डी.एफ. फार्मेट में अधिकतम 150KB तक अपलोड करें।
- सैकण्डरी परीक्षा की अंक तालिका को अपलोड करें। यदि पूरक परीक्षा उत्तीर्ण /अंक सुधार में एक से अधिक अंक तालिकाएं हो तो सभी को अपलोड करें।
- TAB – Option form (विकल्प प्रपत्र)
- आवेदन में यह अत्यन्त महत्वपूर्ण चरण है, अतः सावधानी पूर्वक भरा जावे। आवेदक सीट आवंटन के लिये अधिक से अधिक ऑप्शन भरे। आवश्यकता होने पर नजदीकी राजकीय आईटीआई से गाईडेन्स भी प्राप्त की जा सकती है।
- ऑप्शन फार्म में जिन स्थानों पर अभ्यर्थी प्रवेश लेना चाहता हैं उन स्थानों का वरीयता क्रम (Choice Order) में विवरण भरना होगा। अतः ऑप्शन फार्म भरने के लिये अभ्यर्थी सीट मैट्रिक्स का अध्ययन कर Name of Institute एवं Name of Trade को अलग पेपर पर लिख कर पहले से तैयार रखें।
- कॉलम Institute में इच्छित Instituteएवं कॉलम Programमें Tradeका चयन करें।
- Add more बटन का उपयोग करके एक से अधिक Choicesभरें।
- किसी Option को ऊपर या नीचे करने के लिये sIncrease priority or decrease priorityबटन का उपयोग करें। एक बार में क्रम से ऑप्शन को एक प्रायोरिटी उपर अथवा नीचे किया जा सकेगा। क्रास के निशान से ऑप्शन हटाया (remove) जा सकता है।
- सभी Options को प्राथमिकता के अनुसार जमा लेने के बाद ही Save and lockकरें। एक बार आवेदन lock करने के बाद भरी हुई प्राथमिकताओं में कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा।
- TAB – Preview (समीक्षा)
- आवेदक द्वारा भरी गई सभी प्रविष्टियां यहां दिखाई देगी। आवेदक इन्हें भलीभांति जांच लेवे। यदि आवेदक किसी प्रविष्टि को बदलना चाहता है तो वह संबंधित Tabमें जाकर उसे बदल सकता है। Form Submit होने के पश्चात आवेदक किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं कर सकता है।
- सभी तरह से संतुष्ट होने के बाद आवेदक को Undertaking बटन के चेकबाक्स को क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आवेदक Submit बटन पर क्लिक करे।
- आवेदन शुल्क जमा कराने की प्रक्रियाः-
- आवेदन पत्र Submit करने के पश्चात आवेदक चालान download करके e-mitra पर अथवा online फीस जमा करवा सकता है| फीस जमा के पश्चात ही आवेदन पत्र को आवंटन की प्रक्रिया में समलित किया जायेगा|
- Form download
- आवेदन पत्र submit and lock होने के उपरान्त आवेदक इसका प्रिन्ट ले सकता हैं तथा डाउनलोड भी कर सकेगा। अपने यूजरनेम व पासवर्ड की सहायता से वह कभी भी अपने फार्म का प्रिव्यू देख सकेगा एवं प्रिन्ट भी कर सकेगा।
- आवेदन पत्र के प्रिंट को भलीभांति जाँच ले कोई नाम, पिता का नाम, लिंग, अंको में संशोधन हो तो निर्धारित तिथि को संशोधन करवा सकते है।
- आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी प्रवेश कार्यालय को नहीं भेजी जानी है।
- आवेदक एक प्रिन्ट आउट निकाल कर एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखे।
- Seat आवंटन के पश्चात् सम्बंदित संस्थान में reporting के समय फॉर्म का प्रिंट आउट प्रस्तुत करे।
अन्त, उपरोक्त सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद आप सभी इसमें आसानी से आवेदन कर सकते है और इसमें अपना करियर बना सकते है।
सारांश
राजस्थान के अपने सभी युवाओं व विद्यार्थियो को समर्पित अपने इस आर्टिकल में, हमने आपको विस्तार से ना केवल Rajasthan ITI Online Form 2022 के बारे में बताया ब्लिक आपको विस्तारपूर्वक पूरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की जानकारी आपको प्रदान की ताक आप सभी योग्य यवा जल्द से जल्द आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
अन्त, आर्टिकल पसंद आने पर इसे लाइक व कमेंट करें और अपने जैसे अन्य युवाओं के साथ शेयर करें।
महत्वपूर्ण लिंक्स
APPLY LINK | Click Here |
TRADE AVAILABLE | Click Here |
OFFICIAL NOTIFICATION | Click Here |
Join Our Telegram Group | Click Here |
Official Website | Click Here |
FAQ’s – Rajasthan ITI Online Form 2022
राजस्थान में आईटीआई के फॉर्म कब भरे जायेंगे 2022?
Rajasthan ITI Admission 2022:कौशल विकास और उधमिता विभाग द्वारा प्रतिवर्ष राजस्थान राज्य के सभी सरकारी/निजी आईटीआई संस्थानों में प्रवेश के लिए एडमिशन फॉर्म की प्रक्रिया 07 अगस्त 2022 से शुरू हो रही है। राजकीय और निजी आईटीआई संस्थानों में प्रवेश के लिए छात्र अपना एडमिशन फॉर्म 15 September 2022 तक भर सकते है।
आईटीआई का फॉर्म कब भरा जाएगा 2022 में?
यूपी आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म 2022 यूपी आईटीआई 2022 के लिए छात्र अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते है। छात्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं। up iti admission 2022 के लिए छात्रों को आवेदन शुल्क भरना होगा। up iti 2022 के लिए आवेदन शुल्क भरने के बाद वापस नहीं किया जायेगा।
राजस्थान आईटीआई की लास्ट डेट कब है?
राजस्थान राजकीय/ प्राइवेट आईटीआई प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 2 अगस्त से 14 अगस्त 2021 तक किए जा सकते हैं. अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन अधिकारिक वेबसाइट या एसएसओ आईडी के माध्यम से करना होगा. Rajasthan ITI Application Form 2021 भरने की प्रक्रिया हमने आपको नीचे बताई हुई है.
सरकारी आईटीआई के फॉर्म कब निकलेंगे?
UP ITI online form 2022 आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. आवेदन फॉर्म जुलाई 2022 में शुरू हो जायेंगे. अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन नहीं कर सकता. जो भी उम्मीदवार UP ITI online form 2022 भरने जा रहें हैं वे लोग पहले पात्रता मापदंड की जांच अवश्य कर लें
Pushakar302@gmai.com