Public Speaking Practice Platform – Students के लिए Best Options (2025)

Public Speaking Practice Platform – अगर आप Public Speaking Practise करना चाहते हैं तो आज के समय में बहुत सारे platform आ चुके हैं। बोलने की कला एक ऐसी skill है जो सिर्फ स्कूल में नहीं बल्कि कॉलेज इंटरव्यू और आगे career में भी आपके साथ चलती है। लेकिन student के पास अक्सर प्रैक्टिस का मंच नहीं होता है जिससे वह कॉन्फिडेंट नहीं बन पाते हैं। आज इस लेख में हम देखेंगे ऐसे ऑनलाइन ऑफलाइन पब्लिक स्पीकिंग प्लेटफार्म के बारे में जहां स्टूडेंट्स अपनी बोलने की eligibility बॉडी लैंग्वेज और कंटेंट डिलीवरी को प्रैक्टिस कर सकते हैं। 

BiharHelp App

Public Speaking Practice Platform – Students के लिए Best Options (2025)

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

Public Speaking Practice Platform – Overview

Platform Type Live Feedback Free? Best For
Toastmasters Youth Offline/Online Yes Paid Formal Speech, Confidence
YuvaSpeak by NCERT Government Online Yes Free Hindi/English School Speech
VirtualSpeech.com VR/Simulated Self-check Limited Stage Fright & Eye Contact
YouTube Channel (Private) DIY Platform Peer-based Free Self Review, Script Testing
DebateNiti (Student Club) Online Discord Peer Panel Free Debating, Argument Practice
Speechify Meet-Ups Zoom/Open Mic Public Mostly Free Poetry, Talks, Presentation

Also Read

Public Speaking क्यों जरूरी है छात्रों के लिए? 

Public Speaking सीखना छात्रों के लिए क्यों जरूरी है इसे नीचे सूचीबद्ध तरीके से समझाया गया है –

  • Interview और Internship के लिए Public Speaking बहुत काम की चीज है। 
  • Group Discussion में लीड लाने के लिए पब्लिक स्पीकिंग बेहतरीन है। 
  • स्टेज फीयर दूर करने के लिए पब्लिक स्पीकिंग बेहतर है। 
  • आइडिया सेलिंग और प्रेजेंटेशन स्किल में सुधार करने के लिए पब्लिक स्पीकिंग जरूरी है। 
  • कंपटीशन और ओलंपियाड के लिए भी पब्लिक स्पीकिंग बहुत जरूरी है।

Public Speaking की Practise कहां करें 

कौन-कौन से ऐसा जगह है जहां आप पब्लिक स्पीकिंग की प्रैक्टिस कर सकते हैं इसकी जानकारी नीचे दी गई है –

  • Toastmasters Youth 

यह international regognization platform है। यहां पर साप्ताहिक मीटिंग होती है जहां आपको अलग-अलग फीडबैक दिया जाता है। यहां आपके स्पीक स्ट्रक्चर कॉन्फिडेंस और डिलीवरी टाइमिंग पर फोकस किया जाता है। अगर आपकी उम्र 13 वर्ष से 18 वर्ष के बीच है तो आप आसानी से यहां का मेंबरशिप लेकर के ग्लोबल सर्टिफिकेट ले सकते हैं और पूरी दुनिया के साथ जुड़कर पब्लिक स्पीकिंग को बेहतर बना सकते हैं। 

  • YuvaSpeak by NCERT & MyGov 

बच्चों के public speaking को बेहतर बनाने के लिए यह सरकारी कम है। इसके speach video portal पर सरकार काफी योगदान करती है। यहां आप अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं और उसे लोगों के द्वारा रिव्यू किया जाएगा और बताया जाएगा कि आपका public speaking में कहां गलती है और आपको कैसे बोलना चाहिए। यह हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में उपलब्ध है यहां पर टॉपिक पहले से दिया गया है या फिर आप युवाओं के जीवन में आने वाली परेशानी या राष्ट्रीय परेशानी के ऊपर वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं। यह पूरी तरह से फ्री है और भारत के सरकार द्वारा प्रमाणित है। 

  • VirtualSpeech 

यहां पर आपको simulator audience मिलती है जहां आप बोलने के प्रैक्टिस कर सकते हैं। यहां आपको आई कॉन्टेक्ट, शब्द को सही से बोलने, और time tracking जैसी सुविधा मिल जाती है। अपने वीडियो को देखकर खुद से भी feedback दे सकते हैं इसके अलावा सिस्टम के तरफ से भी आपके सुझाव दिया जाता है। इसका इस्तेमाल आप मोबाइल में कर सकते हैं और घर पर आसानी से अपने पब्लिक स्पीकिंग को बेहतर बनाने के लिए काम कर सकते हैं। 

  • Private YouTube channel practice 

खुद का एक private youtube channel शुरू करें उसे पर आप खुद से camera के आगे बात करते हुए कुछ वीडियो को अपलोड करें। रोजाना एक से 2 मिनट स्क्रिप्ट बोले और रिकॉर्ड करें यह आपके यूट्यूब पर वीडियो को अपलोड करेगा जो ज्यादा से ज्यादा लोग देखेंगे और अपने सुझाव को देंगे। अगर कोई इसे नहीं देखेगा तो भी इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि आप कैमरा के सामने बैठकर बोलने की प्रैक्टिस कर चुके हैं। यह आपके बोलने के प्रेक्टिस को और बेहतर बनाएगा सेल्फ कॉन्फिडेंस आपके अंदर डेवलप करेगा जो आपकी पर्सनालिटी को बेहतर बनाएगा। 

  • Speechify Meet Ups

यह एक Online लोकल event platform है जहां पर आप शायरी, talks, या स्टोरी बोल सकते हैं। यह बहुत ही काम फॉर्मल है यहां पर आप आसानी से जाकर अपनी बात कह सकते हैं कुछ लोगों के बीच आप यहां पर जब कहेंगे तो आपका कॉन्फिडेंस डेवलप होगा और साथ ही कुछ लोगों के साथ बात करने का मौका मिलेगा। यह आपका सोशल कॉन्फिडेंस को बेहतर बनाएगा और आपके speach को और भी ज्यादा creative करने में मदद करेगा। यहां पर ज्यादातर इवेंट कम से कम ₹50 entery fees से शुरू होती है। 

Student कैसे करें Speaking Practise Plan 

अगर आप अपने Public Speaking को बेहतर बनाना चाहते हैं तो आपकी Speaking Practise Plan की सूची एक टेबल के रूप में नीचे दी गई है –

Days Task Platform
सोमवार 1-Min Script Video YouTube Channel
मंगलवार Join Open Mic / Group Call Speechify, Discord
बुधवार Watch & Review Great Speakers TED, Josh Talks
गुरुवार Practice “Elevator Pitch” Zoom Practice
शुक्रवार Participate in Mock Debate DebateNiti
शनिवार Record & Self Evaluate VirtualSpeech
रविवार Rest + Reflect + Journal Self-written Tips

बोलने के Skills सुधारने के लिए जरूरी बातें 

आप अपने बोलने के skills को कैसे बेहतर कर सकते हैं इसकी जानकारी एक टेबल के रूप में नीचेदी गई है –

Section Process
Voice Modulation Loud–Soft Practice, Emphasis Drills
Eye Contact Mirror Practice या VirtualSpeech Tool
Filler Words (uh, um) Toastmasters Timer Technique
Body Language Video Record और Hand Position Control
Confidence Low-stakes Repetition + Friendly Audience

Extra Resources For Students

Public Speaking को बेहतर बनाने के लिए अन्य कौन-कौन से platform मौजूद है और उनका इस्तेमाल आप कहां कर सकते हैं इसकी जानकारी नीचे दी गई है –

Resources Use case
TED Ed Club Toolkit School-level Speech Planner
Josh Skills App Hindi-English Speaking Course
Grammarly + ChatGPT Speech Draft Writing + Feedback
Canva / Visme Slides & Visuals for Speaking
PromptGenerator.ai Speaking Prompts + Debate Starters

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको public speaking को बेहतर बनाने के बारे में जानकारी दी है (Public Speaking Practice Platform)। अब यह केवल मंच की चीज नहीं है यह आपके career व्यक्तित्व और confidence का आधार बन चुका है। अगर आप सही platform पर धीरे-धीरे प्रैक्टिस करते हैं तो 30 से 40 दिनों के अंदर आपके बोलने के तरीके में गजब का बदलाव आ जाएगा। सिर्फ सोचिए मत बोलिए और धीरे-धीरे दुनिया आपकी बात सुनाने लगेगी. 

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *