प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम लोन योजना आवेदन- ₹25 लाख तक लोन योजना | PM Rojgar Srijan Yojana

PM Rojgar Srijan Yojana: क्या आप भी 8वीं पास है, बेरोजगार है और अपना कोई स्व – रोजगार करना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए है जिसमे हम आपको विस्तार से PM Rojgar Srijan Yojana की पूरी जानकारी प्रदान करेगे।

BiharHelp App

हम, आपको बता दें कि, इस योजना के तहत ना केवल आपको नये स्व – रोजगारो की स्थापना हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी बल्कि आको सामाजिक – आर्थिक विकास करते हुए आपके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण भी किया जायेगा  जिसकी पूरी जानकारी हम आपको अपने इस आर्टिकल में प्रदान करेगे।

अन्त, हमारे सभी बेरोजगार युवा सीधे इस लिंक – https://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal/jsp/pmegponline.jsp  पर क्लिक करके इस योजना में आवेदन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

PM Rojgar Srijan Yojana

PM Rojgar Srijan Yojana

PM Rojgar Srijan Yojana – Overview

Name of the Ministry Ministr of Micro, Small and Medium Enterprise, Govt. of India
Name of the Programme? PM Employment Generation Programme
Name of the Article PM Rojgar Srijan Yojana
Type  of Article Latest Job
Who Can Apply? Every Eligible Appicant of India Can Apply.
Benefit  of The Scheme? प्रधानमंत्री रोजगार योजना ऑनलाइन फॉर्म के तहत सभी युवाओँ को विनिर्माण क्षेत्र मे स्व – रोजगार की स्थापना हेतु कुल 25 लाख रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी
Official Website ClicK Here



PM Rojgar Srijan Yojana

हम, अपने इस आर्टिकल में, अपने सभी 8 वीं पास बेरोजगार युवाओं का स्वागत करते हुए आपको विस्तार से PM Rojgar Srijan Yojana के बारे में बताना चाहते है ताकि आप सभी जल्द से जल्द इस योजना में, आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

हम, आपको बता दें कि, इस योजना के तहत ना केवल आपको नये स्व – रोजगारो की स्थापना हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी बल्कि आपको सामाजिक – आर्थिक विकास करते हुए आपके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण भी किया जायेगा  जिसकी पूरी जानकारी हम आपको अपने इस आर्टिकल में प्रदान करेगे।

अन्त, हमारे सभी बेरोजगार युवा सीधे इस लिंक – https://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal/jsp/pmegponline.jsp  पर क्लिक करके इस योजना में आवेदन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

Read Also – किसानों को बड़ी राहत – PM Kisan EKYC Last Date बढ़ गया, जाने आखिर क्या है लास्ट डेट



PM Rojgar Srijan Yojana- मौलिक लक्ष्य

देश में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए भारत सरकार द्धारा, ग्रामीण भारत में, रोजगार सृजन करने व ग्रामीण क्षेत्रो के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देकर उनका आत्मनिर्भर विकास के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 2022 को लांच किया गया है।

इस योजना के तहत ना केवल ग्रामीण क्षेत्रो के बेरोजगार युवाओं को अपना – अपना स्व – रोजगार स्थापित करने के आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी बल्कि उन्हें भारी मात्रा में सब्सिडी अर्थात् योजना लात का 15 से लेकर 35 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान की जायेगी।

इस योजना की मदद से ग्रामीण भारत में, बेरोजगारी की समस्या का समाधान होगा, ग्रामीण क्षेत्रो के बेरोजगार युवा अपना – अपना स्व – रोजगार स्थापित करके अपना – अपना आत्मनिर्भर विकास कर पायेगे और अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें और यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य है।

Major Features and Benefits of प्रधानमंत्री रोजगार योजना ऑनलाइन फॉर्म??

इस रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत प्राप्त होने वाले सभी प्रकार के लाभो की जानकारी कुछ इस प्रकार से हैं –

  • PM Rojgar Srijan Yojana ऑनलाइन फॉर्म के तहत सभी युवाओँ को विनिर्माण क्षेत्र मे स्व – रोजगार की स्थापना हेतु कुल 25 लाख रुयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी,
  • वही अगर आप सेवा क्षेत्र में अपना स्व – रोजगार स्थापित करना चाहते है तो आपके लिए योजना के अन्तर्गत कुल 10 लाख रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी,
  • हम, आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 2022  के तहत आपको योजना लागत का 15 से लेकर 35 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान की जायेगी,
  • इस योजना के तहत लाभार्थी को अपने स्व – रोजगार की स्थापना में, केवल 5 से लेकर 10 प्रतित रुपयो की तक का  ही योगदान देना होगा,
  • साथ ही साथ हम आपको बता दें कि, इस योजना के सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाली इकाईयों को दूसरी बार लोन के तौर पर विनिर्माण क्षेत्र हेतु 1 करोड़, सेवा क्षेत्र हेतु 25 लाख व 15 से लेकर 20 प्रतिशत तक की सब्सिडी राशि प्रदान की जायेगी आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको इस योजना के तहत प्राप्त होने वाले सभी प्रकार के लाभों व विशेषताओं की पूरी – पूरी जानकारी प्रदान की  ताकि आप सभी इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।



Required Eligibility For प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 2022??

इस रोजगार सृजन कार्यक्रम में आवेदन करने के लिए हमारे सभी आवेदको व युवाओं को कुछ पात्रताओं व योग्यताओँ की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • प्रधामंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 2022 में, आवेदन करने के लिए सभी युवाओं की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए,
  • आवेदक, स्वयं सहायता समूह का सदस्य होना चाहिए और
  • आवेदक कम से कम 8वीं कक्षा पा होना चाहिए आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से बताया कि, आपको इस योजना मे आवेदन करने के लिए किन – किन पात्रताओं व योग्यताओँ की पूर्ति करनी होगी।

How to Apply Online in PM Rojgar Srijan Yojana??

देश के हमारे सभी स्व – रोजगार की शुरुआत करने वाले युवा व उम्मीदवार इस योजना में, ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं –

  • PM Rojgar Srijan Yojana में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हमारे सभी युवा व उम्मीदवारो को सबसे पहले PM Rojgar Srijan Yojana की आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • अब इस पेज पर आपको Online Application form for Individual का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके  सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसका पूरा ब्लू – प्रिंट कुछ इस प्रकार का होगा –

    PMEGP ONLINE APPLICATION FOR INDIVIDUAL APPLICANT/व्यक्तिगत आवेदन के लिए पीएमईजीपी ऑनलाइन आवेदन

    (1)Aadhaar Card No /आधार नंबर:(2)Name of Applicant/आवेदक का नाम:*  (Name as Per Aadhaar Card/आधार कार्ड के अनुसार नाम)  

    (3)Sponsoring Agency/प्रायोजक एजेंसी*:(4)State/राज्य*:(5)District/जिला*:(6)Sponsoring Office/प्रायोजक कार्यालय*: To get Office Select Agency, State and District/कार्यालय प्राप्त करने के लिए एजेंसी, राज्य और जिला का चयन करें(7)Legal Type/कानूनी प्रकार*INDIVIDUAL(8)Gender/लिंग:*(9)Date of Birth/जन्म तिथि (dd-mm-yyyy) :* Age/आयु: (10)Social Category/सामाजिक श्रेणी : *Special Category (if any)/विशेष श्रेणी (यदि कोई हो):(11)Qualification/शैक्षणिक योग्यता:*(12)Communication Address/पत्राचार हेतु पता: * Taluk/Block/तालुक / ब्लॉक*: District/जिला*:  Pin/पिन कोड*: Mobile No/मोबाइल नंबर:*:(1)  (2)  eMail/ई-मेल: PAN NO/पैन नंबर:(13)Unit Location/इकाई का स्थान(14)Proposed Unit Address/प्रस्तावित इकाई पता : Address/पता* Taluk/Block/तालुक / ब्लॉक* District/जिला* Pin/पिन *(15)Type of Activity/गतिविधि का प्रकार : * (16)Industry / Activity Name/गतिविधि का नाम : Product Description/उत्पाद विवरण:(17)EDP Training Undergone/क्या ईडीपी प्रशिक्षण लिया है:*(18)EDP Training Instn. Name/प्रशिक्षण संस्था का नाम(19)Project Cost/परियोजना की लागतण :Capital Expenditure/ पूंजीगत व्ययWorking Capital/कार्यशील पूंजीTotal/कुलEmployment/रोज़गार  

      (20)1st Financing Bank/ बैंक विवरण*:

    -Select Bank Name- IFS/Bank Code  Branch Name/शाखा का नाम*: Address/पता*: District:/जिला(21)Alternate Financing Bank Name /दूसरा फ़ाइनेंशियल बैंक(21)2nd Financing Branch IFS Code/दूसरी फाइनेंसिंग ब्रांच का IFSC कोड (22)Want To avail CGTMSE/सीजीटीएमएसई का लाभ उठाना चाहते हैं : *(23)Where did you hear about PMEGP/आपने पीएमईजीपी के बारे में कहां सुना : * I hereby declare that information given above is true to the best of my knowledge. Any information to be found incorrect /false / wrong , I shall be liable for suitable Action/
      मैं एतद घोषणा करता हूं कि ऊपर दी गई जानकारी मेरे सर्वोत्तम ज्ञान के लिए सही है | किसी भी जानकारी के गलत/त्रुटिपूर्ण/असत्य पाए जाने कि स्थिति में, मैं उचित कार्रवाई के लिए स्वयं उत्तरदायी रहूँगा | .
                Home EMI Calculator
  • अब आपको यहां पर सभी मांगी जाने वाली जानकारीयो को दर्ज करना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा और
  • अन्त में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

अन्त, इस प्रकार हमारे सभी अपने स्व – रोजगार की स्थापना के लिए इस योजना में, ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

PM Rojgar Srijan Yojana

निष्कर्ष

देश के सभी बेरोजगार युवाओं को समर्पित अपने इस आर्टिकल में, हमने आपको विस्तार से अपना – अपना स्व – रोजगार स्थापित करके अपना सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित करने के लिए PM Rojgar Srijan Yojana की पूरी जानकारी व पूरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की जानकारी आपको प्रदान की ताकि आप सभी जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

अन्त, हम उम्मीद व आशा करते है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक करेगे, शेयर करेगे और कमेंट करके अपने विचार व सुझाव भी सांक्षा करेगे।

PM Rojgar Srijan Yojana – महत्वपूर्ण लिंक्स



Quick Links Online Application form for Individual

Login form for Registered Applicant

Feedback form for Applicant

Join Our Telegram Group Click Here
Official Website ClicK Here

FAQ’s – PM Rojgar Srijan Yojana

PMEGP योजना का उद्देश्य क्या है ?

योजना का उद्देश्य नागरिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है जिसके लिए नागरिकों को लोन उपलब्ध कराया जाता है और लिए गए लोन पर सब्सिडी दी जाती है।

PMEGP योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

पीएमईजीपी योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.kviconline.gov.in है। इस वेबसाइट पर आप योजना से जुडी समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना क्या है?

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना 2022 के अंतर्गत देश के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रो के बेरोजगार युवाओ को लोन मुहैया कराया जायेगा । शहरी इलाके में PMEGP के लिए नोडल एजेंसी जिला उद्योग केंद्र (DIC) है, जबकि ग्रामीण इलाके में इसके लिए खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड (KVIC) से संपर्क किया जा सकता है।

ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम क्या है?

ग्रामीण रोज़गार सृजन कार्यक्रम (REGP) की विशेषताएं ग्रामीण स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना। गाँव के युवाओं को गाँव के पास ही रोजगार सुनिश्चित करना। स्वरोजगार शुरु करने के लिए बेहद कम ब्याज दर पर लोन की उपलब्धता सुनिश्चित करना। यह सुनिश्चित करना कि गाँवों से युवाओं का पलायन कम हो सके या रुक जाए।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम कब प्रारंभ हुआ?

शिक्षित बेरोजगारों को स्वनियोजन उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री योजना भारत सरकार द्वारा 2 अक्टूबर 1993 से प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत बेरोजगार युवक/यूवातियोँ को बैंकों से ऋण उपलब्ध कराकर स्वनियोजन का अवसर उपलब्ध कराया जा सकता है।

3 Comments

Add a Comment
  1. Mr Dakxeshbhai rajubhai thakare

    Bike loan 30,000/-Rs

  2. Mujhe loan chahie

  3. Ji mujehe Bhi loan chahie

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *