Parenting Tips – आज के समय में मां-बाप के पास बच्चों के लिए अधिक समय नहीं होता है। यह बच्चों के मनोबल और मानसिक विकास के लिए बहुत बुरी बात होती है। हर मां-बाप को अपने बच्चों से अधिक से अधिक बात करना चाहिए और उनके व्यवहार पर पूरा ध्यान देना चाहिए। बहुत सारे मां-बाप को यह मालूम नहीं होता है कि बच्चा स्कूल से आए तो उसे किस तरह का सवाल पूछना चाहिए।
याद रखिए बच्चा स्कूल में पूरा दिन अपने दोस्तों के साथ रहता है और दोस्तों के साथ अलग-अलग तरह की बदमाशी सोचता है। इसमें कुछ ऐसी बात होती है जो मां-बाप को पता होनी चाहिए वरना आगे चलकर बच्चा गलत संगति के कारण बिगड़ जाता है। याद रखिए बच्चों से बात करने का केवल मकसद यह नहीं होना चाहिए कि उसके बुरे दोस्तों के बारे में पता करना। बल्कि आपके बच्चों से कुछ अलग-अलग प्रकार के सवाल पूछने चाहिए जो आपके बच्चे के मस्तिष्क को ओवरऑल डेवलप करेगा और बच्चे और माता-पिता के बीच के रिश्ते को मजबूत बनाएगा।
Parenting Tips
Name of Post | Parenting Tips for Good Relation |
Category | Parenting Tips |
Benefits | Strong Relationship Between Child and Parents |
Year | 2023 |
Must Read
- Parenting Tips: अगर आपके बच्चे भी मोबाइल में डूबे रहते है, तो पढ़िए
- Some Modern Parenting Tips: अब बच्चों की परवरिश का तरीका भी मॉर्डन
Parenting Tips – स्कूल से लौटने पर बच्चों से पूछे यह सवाल
Parenting मे कुछ ऐसे सवाल है जो आपको अपने बच्चों से पूछना चाहिए। स्कूल एक ऐसी जगह होती है जहां बच्चे अपने मां-बाप से दूर रहते हैं और ऐसे में आपको पूरी जानकारी लेनी चाहिए कि बच्चों के साथ किसी प्रकार की बुरी घटनाएं तो नहीं घट रही है।
बच्चों से खुलकर करें बातें
जब बच्चे स्कूल से वापस लौटे तो आपको उनसे खुलकर बातें करनी है। इसमें हर तरह की बात शामिल हो सकती है आपका मकसद यह पता करना है कि वह स्कूल में किस तरह के दोस्तों के साथ रहता है और किस तरह की चीजें करता है।
इसके अलावा जब वह आपसे खुलकर बात करने लगेगा तब वह आसानी से किसी भी प्रकार की चीज आपके साथ साझा करेगा। यह भी याद रखें कि जब कोई बहुत बुरी घटना होती है तो बिल्कुल आप ही की तरह आपका बच्चा तुरंत तपाक से आपको नहीं बताया।
लंच कैसा था
अगर आपको नहीं मालूम कि बच्चों के स्कूल से आने के बाद बात कैसे शुरू करें तो हमेशा लंच से बात को शुरू करें। अपने बच्चों से पूछे कि लंच कैसा था वह कल लंच में क्या ले जाना चाहता है और क्या उसने अपना लंच अपने दोस्तों के साथ शेयर किया।
इस तरह की बातें दिखती है कि आप अपने बच्चों के लिए केयर करते है। इसके बाद आपके करियर के बारे में भी पूछना है कि स्कूल में क्या पढ़ाई हुई उसमें होमवर्क किया था या नहीं किया था। इसी के साथ उसने किसके साथ मारपीट की किसके साथ किस तरह का खेल खेल और टीचर के साथ उसका व्यवहार कैसा रहा।
अपने बच्चों से दोस्त के बारे में पूछे
स्कूल वह जगह होती है जहां सभी बच्चे एक जगह जुड़ते हैं और खूब दोस्ती यारी होती है। आपको यह जानना है कि आपका बच्चा किस तरह के दोस्तों के साथ दोस्ती कर रहा है और उनके साथ किस तरह की मस्ती कर रहा है। इसके लिए आप अपने स्कूल में किस तरह की मस्ती करते थे इसके बारे में अपने बच्चों के साथ जरूर बातें करनी चाहिए।
प्राऊड मोमेंट कैसा था
अपने बच्चों से रोजाना पूछे कि स्कूल में उसके लिए प्राऊड मोमेंट कौन सा था। सरल शब्दों में कौन सा ऐसा समय था जो स्कूल में उसे बहुत अच्छा लगा। आमतौर पर ऐसा तब होता है जब टीचर बच्चों की तारीफ करते है, या फिर बच्चा किसी खेल में सिलेक्ट होता है या फिर किसी टेस्ट में बहुत अच्छे मार्क्स आते है।
आप अपने स्कूल के प्राऊड मोमेंट के बारे में साझा करें और बच्चे से भी उसके प्राऊड मोमेंट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें। इससे बच्चे और आपके बीच का रिश्ता मजबूत होगा और उसे स्कूल में कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरणा मिलेगी।
जब बच्चा अपनी अच्छी परफॉर्मेंस के बारे में बताएं तो आप करें तारीफ
अगर बच्चा आपको कुछ बेहतरीन परफॉर्मेंस के बारे में बता रहा है तो आप उसकी तारीफ जरुर करें। आप अपने बच्चों को बताएं कि वह कितना अच्छा काम कर रहा है और इसके लिए आप उससे कितना प्यार करते है। याद रखें बच्चों का हमेशा अच्छा परफॉर्मेंस का तारीफ करना और उन्हें कुछ अच्छा करने के लिए प्रेशर देना बहुत बुरी बात होती है।
यह बात पूरी तरह से सच है कि हर बच्चा अपनी स्थिति के अनुसार तरक्की पता है। आप अपना सपना अपने बच्चों पर थोप नहीं सकते है। लेकिन फिर भी अपने बच्चों की तारीफ करने से पीछे ना रहे।
क्लास में सबसे बड़ा कौन है और क्लास में सबसे फनी कौन है
अपने बच्चों से इस तरह की जानकारी भी हासिल करें कि उसके क्लास का सबसे फनी बच्चा या फिर सबसे फनी टीचर कौन है। इसके साथ ही यह भी पता करें कि उसके क्लास का सबसे स्ट्रिक्ट टीचर कौन है और स्कूल में आपका बच्चा किससे डरता है।
आपके बच्चे के क्लास में सबसे ज्यादा हंसने खेलने वाला बच्चा कौन है और सबसे मायूस बच्चा कौन है आपको इसके बारे में मालूम होना चाहिए। अगर आपका बच्चा क्लास में मायूस रहता है तो इसमें घबराने की जरूरत नहीं है आपको केवल अपने बच्चों के मनोबल को बढ़ाना है।
सबसे अच्छे दोस्त कौन है?
आपके बच्चे का सबसे अच्छा दोस्त कौन है और क्लास में आपका बच्चा किसके साथ खूब दोस्ती यारी निभाता है। अपने बच्चे के सबसे अच्छे दोस्त के बारे में आपको मालूम होना चाहिए क्योंकि इसकी जरूरत पड़ती है। इसके अलावा कभी भी अपने बच्चों को दोस्ती यारी करने से ना रोके। स्कूल और कॉलेज ही वह समय होता है जब दोस्ती और यारी कर पाते हैं इसके बाद जीवन में दोस्त बनाने का मौका कभी नहीं मिलता है।
अगर इस तरह के सवाल आप अपने बच्चों से पूछते हैं और स्कूल से आने के बाद कुछ देर अपने बच्चों के साथ बैठकर बातें करते है। तो धीरे-धीरे आपका और आपके बच्चे का रिलेशन सुधरता जाता है और आपके बच्चे का मनोबल और मानसिक विकास अच्छे से हो पता है जो जीवन में आगे चलकर उसे एक अच्छा इंसान बनाता है।
निष्कर्ष
हमने आपको कुछ Parenting Tips के बारे में जानकारी दी है जिसे पढ़कर आप आसानी से समझ सकते हैं कि बच्चों को जीवन में बेहतर कैसे बनाया जाता है और किस प्रकार आप अपने बच्चों का वास्तविक मानसिक विकास कर पाएंगे। इसके अलावा बच्चों के विकास और उनकी खुशी से जुड़ी कुछ अन्य रोचक जानकारी को भी हमने सरल शब्दों में साझा करने का प्रयास किया है।