ONGC Salary in India 2023 – ओएनजीसी के साथ काम करने पर कितनी सैलरी मिलती है?

ONGC Salary in India – इस संस्था के साथ होने वाली कमाई को समझने से पहले आपको, ONGC का फूल फॉर्म Oil and Natural Gas Corporation होता है। देश के सभी पेट्रोल, डीजल और गैस से जुड़े सारे मार्केट को ये कंट्रोल करता है।

BiharHelp App

ONGC एक अर्ध सरकारी संस्था है और आपको इस संस्था के साथ जुड़ कर अगर अच्छा पैसा कमान है आटो आपको पता होना चाहिए की किस पद पर कार्य करने वाले को कितनी तनख्वा दी जाती है। इसलिए आज के लेख मे ONGC Salary in India के बारे मे बताने जा रहे है। आप ONGC Salary in 7th pay commission और इस पद पर नौकरी के साथ मिलने वाली सारी अन्य सुविधा के बारे मे भी अच्छे से समझेंगे। 

ONGC हर साल इकछुक और काबिल लोगों को अलग अलग पद लाखों लोगों को नौकरी देता है। जिसके लिए आप अनलाइन इनकी आधिकारिक वेबसाईट से आवेदन कर सकते है। इसके अलावा ONGC Salary in India को अच्छे से समझने के लिए सारे इंजीनियर और अन्य पद की salary को नीचे सूचीबद्ध किया गया है। 

ONGC Salary in India 2023

ONGC Salary in India 2023 – Overview

Name of Article  ONGC Salary in India
Name of Post  All Posts of ONGC
Job Location  All India 
Average Salary  Rs. 1,00,000 to Rs. 20,00,000 (Annually)
Eligibility 
  • Degree according to job post
  • Clear Recruitment Exam 
Apply Date  Not Known 

Must Read



Oil and Natural Gas Corporation

भारत में पेट्रोल और डीजल की आवश्यकता की पूर्ति करने के लिए ओएनजीसी को 14 अगस्त 1956 में स्थापित किया गया था। भारत की एक अर्धसरकारी पीएसयू कंपनी (PSU) है। पब्लिक सेक्टर कंपनी में सभी कर्मचारियों को बिल्कुल सरकारी नौकरी जैसी सुविधा दी जाती है। 

ONGC संस्था में नौकरी पाने के लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा उसके बाद में प्रीलिम्स और मेंस की परीक्षा पास करते हुए इंटरव्यू पास करना होगा। हर साल लाखों लोग क्षेत्र में नौकरी प्राप्त कर पाते हैं। चुने गए लोगों को अच्छी तनख्वाह के साथ अलग-अलग प्रकार की सुविधा दी जाती है। सातवां वेतन आयोग के बाद तो ओएनजीसी के सभी कर्मचारियों की तनख्वाह को रिवाइज किया गया है।

Latest ONGC Salary in India [New Revised]

Name of Post  ONGC Annual Salary
Executive Director  Rs. 1,50,000 to Rs. 3,00,000
Group General Manager  Rs. 1,20,000 to Rs. 2,80,000
ONGC Salary of General Manager  Rs. 1,20,000 to Rs. 2,80,000
Chief Manager  Rs. 1,20,000 to Rs. 2,60,000
Deputy Manager  Rs. 1,20,000 to Rs. 2,80,000
Assistant Engineer  Rs. 50,000 to Rs. 1,60,000
Senior Foreman  Rs. 28,000 to Rs. 4,85,000
Assistant Foreman  Rs. 20,000 to Rs. 45,000
Junior Engineer  Rs. 16,000 to Rs. 36,000 
Assistant Technician  Rs. 12,000 to Rs. 27,000
Junior Assistant  Rs. 11,000 to Rs. 24,000
Head Worker  Rs. 20,000 to Rs. 45,000
Senior Worker  Rs. 13,500 to Rs. 31,000
Assistant Grade 1 Rs. 12,000 to Rs. 27,000



Online Check Revised ONGC Salary in India

वर्तमान समय में इस संस्था के द्वारा कितनी तनख्वाह दी जा रही है इसकी जानकारी अगर आपको विस्तार पूर्वक तरीके से प्राप्त करनी है तो आपको नीचे बताए गए निर्देशों का पालन करना होगा –

  • सबसे पहले आपको ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद होम पेज पर आपको Citizen के विकल्प मे RTI का विकल्प दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है इसके बाद आपको Monthly remuneration (Pay scales) के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अलग अलग पीडीएफ़ फाइल देखने को मिलेगा और आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी पीडीएफ़ फाइल को डाउनलोड कर के सैलरी से जुड़ी जानकारी पा सकते है। 

ONGC Salary in India [Salary Structure]

Perks  Amount 
Dearness Allowance  2% of basic salary, increase per 6 month
House Rent  7% to 11% of Basic Salary, according to city
Medical Treatment  Reimbursement
Other Allowance  47% of basic salary 

ONGC Salary and Other Perks Benefits

इस पद पर कार्य करते हुए आपको तहखवा के साथ कुछ अन्य सुविधा भी मिलेगी जिसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है, इसके लिए आपको नीचे बताए गए जानकारियों के बारे मे मालूम होना चाहिए – 

  • Dearness Allowance – महंगाई भत्ता 
  • Medical Reimbursement – आपको और परिवार को मेडिकल सुविधा 
  • Gratuity – रेटाइरमेंट के बाद आपको अच्छा पैसा मिलेगा
  • House Rent Allowance
  • Provident Fund

इन सबके साथ साथ आपको और अन्य सुविधा आपके कार्य के अनुसार दी जा सकती है। 



निष्कर्ष 

आज इस लेख मे हमने आपको ONGC Salary in India 2023 के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी है, जिसे पढ़ कर आप आसानी से इस नौकरी मे मिलने वाली सभी तनख्वा के बारे मे अच्छे से समझ सकते है और अपने इस नौकरी से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है। अतः अगर यह लेख लाभदायक लगा है तो इसे अपने मित्रों के साथ जरूर साझा करे।

Quick Links

Join Our Telegram Group Click Here

 

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *